Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Palwal121102

पलवल पुलिस ने दिल्ली में साइबर ठगों का किया भंडाफोड़!

Amit Chaudhary
Jul 04, 2025 09:36:22
Palwal, Haryana
पलवल पलवल पुलिस की साइबर अपराधियों पर दिल्ली में सर्जिकल स्ट्राइक, पलवल पुलिस ने किया साइबर ठगी गिरोह का पर्दाफाश दिल्ली में कॉल सेंटर से चल रहा था फर्जीवाड़ा | क्रेडिट कार्ड लिमिट के नाम पर करते थे ठगी 3 महिला सहित गैंग के 11 साईबर ठगों पर कसा शिकंजा एंकर:पलवल पुलिस ने दिल्ली में काल सेंटर चलाकर देशभर में की जा रही साइबर ठगी का भंडाफोड़ करते हुए तीन युवतियों समेत 11 ठगों को गिरफ्तार किया है। शुरुआती जांच में आरोपितों के विरुद्ध देशभर के अलग-अलग राज्यों में 100 के करीब शिकायतें दर्ज मिली हैं। मामले के बारे में जानकारी देते हुए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शुभम सिंह ने बताया कि साइबर थाना पलवल में एक शिकायतकर्ता ने शिकायत दी थी कि उसके साथ 33 हजार की ठगी की गई है। यह ठगी क्रेडिट कार्ड की लिमिट बढ़ाने के नाम पर की गई है। इसके बाद पुलिस ने अपनी जांच शुरू की। पुलिस को पता चला कि यह ठगी दिल्ली के उत्तम नगर से की जा रही है। उन्होंने साइबर तकनीक के आधार पर बुधवार को दिल्ली के उत्तम नगर में साइबर ठगों के ठिकाने पर छापेमारी की। उन्हें एक फ़्लैट में कॉल सेंटर चलता हुआ मिला। मौके से तीन युवतियों समेत कुल 11 ठग मिले। इस काल सेंटर को उत्तम नगर का रहने वाला प्रदीप चला रहा था, जिसे मौके से ही गिरफ्तार कर लिया गया। पहचान में सभी आरोपित दिल्ली के रहने वाले मिले। पलवल पुलिस को मिली इस सफलता का खुलासा करते हुए प्रेस वार्ता में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पलवल शुभम् सिंह ने बताया कि पलवल पुलिस लगातार अपराधियो पर शिकंजा कस रही है। इसी कड़ी में साईबर क्राईम थाना पलवल प्रभारी ने साईबर ठगी पर प्रहार करते हुये बैंक कस्टमर अधिकारी बनकर ग्राहको के CREDIT CARD से ठगी करने वाले कॉल सेन्टर का भंडा फोड करते हुए गैंग के 11 सदस्यो को गिरफ्तार किया है जिनमें तीन लड़की भी शामिल है। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पलवल शुभम् सिंह ने बताया कि अपराधी बैंक अधिकारी बनकर ग्राहको को कॉल करते और क्रेडिट कार्ड की लिमिट बढ़वाने के नाम पर OTP प्राप्त करके क्रेडिट कार्ड से निकालकर अलग अलग वालेट में प्राप्त करके साथी आरोपियो द्वारा CSC से निकलवाते थे। साथ ही जानकारी देते हुए बताया कि आरोपियों से 20 मोबाईल फोन वा बैंक 'खाते के बारे में जानकारी मिली है। आसाथी उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि पुछताछ में इनके खिलाफ देशभर के अलग-अलग राज्यो मे 100 से उपर शिकायत दर्ज होनी पाई गई है जिनमे करीब 40 लाख से उपर की राशी की धोखाधड़ी पाई गई है। जिनके बारे में संबंधित थाना प्रभारियो को सुधित किया जा रहा है। फिलहाल आरोपियों से इस नेटवर्क अपराध में संलिप्त अन्य साथी आरोपियो बारे गहन पुछताछ की जा रही है तथा धोखाधडी पुर्वक हासिल की गई रकम को बरामद करने के प्रयास किए जा रहे है। इस नेटवर्क का पूर्णतया सफाया करने हेतु आरोपियों को पुलिस रिमांड पर लेने की तैयारी की जा रही है।। बाइट अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पलवल शुभम् सिंह
0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
Advertisement