Back
पटना में कार गंगा में गिरी, दंपती को बचाने का वीडियो वायरल!
Patna, Bihar
रिपोर्टर--प्रकाश सिन्हा
लोकेशन--पटना
एंकर--राजधानी पटना के दीघा थाना क्षेत्र स्थित जनार्दन घाट पर शुक्रवार को एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया। मिली जानकारी के मुताबिक, पाटलिपुत्र कॉलोनी के रहने वाले एक दंपती कार से किसी निजी कार्य से निकले थे। उनके साथ एक नया चालक था और गाड़ी भी नई थी। इसी दौरान घाट के पास चालक से बड़ी चूक हो गई।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, चालक ब्रेक की जगह गलती से एक्सलेरेटर पर पैर रख बैठा, जिससे कार अचानक रफ्तार पकड़ते हुए सीधे गंगा नदी में जा समाई। घाट किनारे मौजूद लोगों और नाविकों ने तुरंत सक्रियता दिखाई और बड़ी मशक्कत के बाद कार में सवार पति-पत्नी को सुरक्षित बाहर निकाल लिया। घटना का वीडियो भी तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें कार को नदी से बाहर निकालने की कोशिशें और लोगों की अफरा-तफरी साफ देखी जा सकती है।
स्थानीय प्रशासन ने भी मामले की पुष्टि की है। फिलहाल दोनों की स्थिति सुरक्षित बताई जा रही है। हादसे के बाद घाट पर काफी देर तक अफरातफरी का माहौल बना रहा।
0
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement