Back
पिंजौर में 32 व मैंगो मेले का धमाकेदार आगाज!
DRDivya Rani
FollowJul 04, 2025 15:33:10
Panchkula, Haryana
कृषि मंत्री श्याम सिंह राणा ने जी मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि आज पिंजौर में 32 व मैंगो मेले का आगाज हुआ है । उन्होंने कहा कि किसानों के द्वारा भिन्न-भिन्न प्रकारों के स्टाल लगाए गए हैं जिसमें लोग काफी आनंद ले रहे हैं और बागवानी को भी बढ़ावा मिल रहा है।
0
Share
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement
Anupshahar, Uttar Pradesh:
अनूपशहर स्थित डी.पी.बी.एस. महाविद्यालय के भौतिकी विभाग में 19 जुलाई 2025 को सोलर एस्ट्रोनॉमी विषय पर एकदिवसीय शैक्षणिक सेमिनार आयोजित किया गया। प्राचार्य प्रो. जी.के. सिंह के नेतृत्व में आयोजित इस सेमिनार में इंटर यूनिवर्सिटी सेंटर फॉर एस्ट्रोनॉमी एंड एस्ट्रोफिजिक्स, पुणे के प्रो. निशांत सिंह मुख्य वक्ता रहे।
प्रो. सिंह ने सौर भौतिकी, सूर्य की गतिविधियों और अंतरिक्ष अन्वेषण में सूर्य की भूमिका पर विस्तृत जानकारी दी। जेपी विश्वविद्यालय से आईं डॉ. सोनाली सचदेवा ने सोलर रेडिएशन और पृथ्वी पर इसके प्रभाव के बारे में बताया। उन्होंने खगोल भौतिकी के प्रति छात्रों में रुचि जगाने के लिए महत्वपूर्ण सुझाव भी दिए।
भौतिकी विभागाध्यक्ष डॉ. यजवेन्द्र कुमार ने सेमिनार के उद्देश्यों पर प्रकाश डाला।
2
Share
Report
Chandausi, Uttar Pradesh:
संभल जिले के बहजोई थाना इलाके अजीनाबाद गांव में रास्ते में गाय बांधने के विवाद को लेकर दो सगे भाइयों के बीच झगड़ा हो गया ..,झगड़े के दौरान एक भाई की हार्ट फेल होने से मौत हो गई , शख्स की मौत से परिवार में कोहराम मच गया घटना की सूचना पर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई , पुलिस मृतक का शव पोस्ट मार्टम जांच को भेजने के बाद घटना की जांच में जुट गई है ।
4
Share
Report
JCJitendra Chaudhary
FollowJul 19, 2025 10:41:36Begusarai, Bihar:
जितेन्द्र कुमार बेगूसराय
एंकर बेगूसराय में लगातार रफ्तार का कहर देखने को मिल रहा है। इसी कड़ी में एक बार फिर तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने मोटरसाइकिल सवार साला और बहनोई को कुचल दिया। इस हादसे में साला की घटनास्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई। जबकि बहनोई गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल अवस्था में उसे युवक को इलाज के लिए की निजी अस्पताल में भर्ती कराया जहां इलाज चल रहा है। घटना साहेवपुर कमाल थाना क्षेत्र के फुलमलिक के पास की है। मृतक युवक की पहचान खगड़िया जिले के रहने वाले सोनू कुमार के रूप में की गई है।जबकि घायल व्यक्ति मृतक के बहनोई कुलदीप कुमार के रूप में हुई है। इस घटना के संबंध में परिजनों बताया है कि सोनू कुमार अपनी नानी के घर फूल मलिक गांव गया हुआ था। उन्होंने बताया है कि सोनू कुमार अपने नानी घर से वापस खगड़िया लौट रहा था। तभी फुल मलिक के पास तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने मोटरसाइकिल में जबरदस्त धक्का मार दिया। हादसा इतना जबरदस्त था कि सोनू कुमार की घटनास्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई जबकि बहनोई कुलदीप कुमार गंभीर रूप से घायल हो गया है।फिलहाल इस घटना की सूचना स्थानीय लोगों ने साहेवपुर कमाल थाना पुलिस को दी। मौके पर साहेवपुर कमाल थाने की पुलिस पहुंचकर शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बेगूसराय सदर अस्पताल भेज दिया है और आगे की कार्रवाई में जुट गई है।
बाइट परिजन
2
Share
Report
RKRishikesh Kumar
FollowJul 19, 2025 10:41:29CHANDI, Harnaut, Bihar:
स्लग। एसपी एंड पॉइजन केस न्यूज
लोकेशन।नालंदा
मोबाइल:9304231471
डेस्क।बिहार
एंकर: पावापुरी थाना क्षेत्र के पावापुरी जलमंदिर के पास कर्ज के बोझ तले दबे एक ही परिवार द्वारा जहर खाकर आत्महत्या करने की घटना में नालंदा के पुलिस अधीक्षक भारत सोनी ने घटनास्थल का निरीक्षण किया। इस दौरान एफएसएल की टीम को भी जांच के लिए बुलाया गया, जो घटना के हर पहलू की जांच कर रही है। पुलिस अधीक्षक भारत सोनी ने बताया कि कपड़ा व्यवसायी धर्मेंद्र कुमार कर्ज में डूबा था और शेखपुरा में अपने गोतिया के साथ जमीन विवाद भी चल रहा था। दोनों पहलुओं पर पुलिस जांच कर रही है। यह भी पता लगाया जा रहा है कि सल्फास कहां से खरीदी गई और धर्मेंद्र ने किस महाजन से कितने प्रतिशत ब्याज पर कर्ज लिया था।धर्मेंद्र कुमार ने साड़ी व्यवसाय के लिए करीब 5 लाख रुपये का कर्ज लिया था, लेकिन व्यवसाय फेल हो जाने के कारण वह गहरे तनाव में था। इसी तनाव में उसने परिवार के साथ यह खौफनाक कदम उठाया।
घटना में धर्मेंद्र की पत्नी सोनी देवी और तीन बच्चे – पुत्री दीपा, अरीका और पुत्र शिवम की मौत हो चुकी है। सबसे छोटा बेटा सत्यम जहर पीने से बच गया क्योंकि उसने वक्त रहते जहर फेंक दिया। जबकि धर्मेंद्र कुमार की हालत नाजुक बनी हुई है और वह जिंदगी और मौत के बीच झूल रहा है। धर्मेंद्र कुमार ने मात्र पांच लाख कर्ज में दबे होने के कारण वह अपने घर से करीब ढाई किलोमीटर दूर जाकर यह कदम उठाया। फिलहाल पूरे मामले की जांच के लिए एक विशेष टीम गठित की गई है, जो जमीन विवाद सहित अन्य पहलुओं की भी जांच करेगी।
बाइट: भारत सोनी, एसपी नालंदा
ऋषिकेश संवाददाता नालंदा
0
Share
Report
JCJitendra Chaudhary
FollowJul 19, 2025 10:41:20Begusarai, Bihar:
बेगूसराय में करंट लगने से एक मजदूर की दर्दनाक मौत हो गई। मौत की खबर लगते ही परिजनों में कोहराम मचा हुआ है। घटना बीरपुर थाना क्षेत्र के फाजलपुर गांव की है। मृतक मजदूर की पहचान फाजलपुर गांव के रहने वाले भगवान चौधरी का पुत्र शैलेंद्र चौधरी के रूप में की गई है। इस घटना के संबंध में प्रजनन बताया है कि शैलेंद्र चौधरी अपने घर के सामने सुबह ब्रश कर रहा था। उन्होंने बताया है कि घर के बगल में बिजली का पोल कर हुआ है और उसे बिजली के पोल के अर्थिंग के चपेट में शैलेंद्र चौधरी आ गया। जिससे उनकी मौत हो गई। फिलहाल इस घटना के सूचना परिजनों के द्वारा वीरपुर थाना पुलिस को दी।मौके पर वीरपुर थाने के पुलिस पहुंचकर शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बेगूसराय सदर अस्पताल भेज दिया है और आगे की कार्रवाई में जुटी हुई है।
बाइट परिजन
0
Share
Report
RSRavikant Sahu
FollowJul 19, 2025 10:41:10Simdega, Jharkhand:
location-simdega
ravikant
सिमडेगा- कोलेबिरा पुलिस ने लूट के एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार किए गए आरोपी के पास से लूट के रुपए भी बरामद कर लिए गए।
कोलेबिरा थाना इलाके के बोम्बोटोली में एक निजी कंपनी में काम कर रही महिला ने रुपये कलेक्शन की थी। उक्त महिला से एक व्यक्ति ने 29150 रुपए लूट कर फरार हो गया था । महिला ने घटना की प्राथमिकी कोलेबिरा थाना में दर्ज कराई।
एसपी एम अर्शी के आदेश पर एसडीपीओ बैजू उरांव के नेतृत्व में छापामारी दल का गठन किया गया। पुलिस ने चोरी के मामले में त्वरित कार्यवाई करते हुए लूट के आरोपी दानिश खान को गिरफ्तार कर लिया। उसके पास से लूट के रुपये भी बरामद कर लिया गया। लूट कांड में प्रयुक्त बाइक को भी जप्त कर लिया गया।
एसपी एम अर्शी ने कहा कि इस मामले में और भी तहकीकात की जा रही है।
बाइट-1- एसपी एम अर्शी
0
Share
Report
VAVijay Ahuja
FollowJul 19, 2025 10:41:00Gauri Kala, Uttarakhand:
स्लग–
स्थान– उधम सिंह नगर
रिपोर्टर– विजय आहूजा
एंकर– रुद्रपुर में आयोजित उत्तराखंड निवेश उत्सव में पहुंचे योग गुरु बाबा रामदेव ने कहा कि उत्तराखंड में एक लाख करोड़ रुपए के निवेश के संकल्प की पूर्ति का यह उत्सव राज्य के स्वर्णिम भविष्य की एक नई आधार शिला रखेगा। उन्होंने कहा कि उत्तराखंड भारत ही नहीं दुनिया की सबसे बड़ी आध्यात्मिक राजधानी के रूप में विकसित हुआ है।यह जो विरासत मूलक विकास और संस्कृति मूलक समृद्धि का जी कीर्तिमान रचा जा रहा है ,उसमें धामी का कुशल नेतृत्व,प्रधानमंत्री का वरदहस्त और गृहमंत्री का इस राज्य को फोकस में रखना उत्तराखंड के लिए वरदान से कम नहीं है।
( बाइट 1,2 बाबा रामदेव योग गुरु)
0
Share
Report
AMAnkit Mittal
FollowJul 19, 2025 10:40:51Muzaffarnagar, Uttar Pradesh:
अखिलेश यादव के बयान को पूरा कर रहा है मुज़फ्फरनगर प्रशासन
DATE =19-07-2025
एंकर =मुज़फ्फरनगर कांवड़ यात्रा को लेकर सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने बयान देते हुए सूबे के मुखिया योगी आदित्यनाथ पर तंज कसा था. अखिलेश यादव ने बयान देते हुए कहा था की सरकार को कमिश्नर और डीएम एसपी को लगाए कांवड़ियों के लिए खाने की व्यवस्था के लिए और सीओ एसडीएम कांवड़ियों के पाँव दबाये उससे उनको आराम मिलेगा। अखिलेश यादव के इस बयान को मुज़फ्फरनगर प्रशासन पूरा कर रहा है. जहाँ फुगाना सर्किल की सीओ ऋषिका सिंह महिला कांवड़ियों के पाँव दबाती नजर आ रही है वही नई मंडी पुलिस द्वारा कांवड़ियों की सेवा के लिए लगाए गए कांवड़ सेवा शिविर मेँ सहारनपुर मंडल कमिश्नर अटल राय व डीएम उमेश मिश्रा और एसएसपी संजय वर्मा शिव भक्त कांवड़ियों को शिविर मेँ प्रसाद बाटते हुए दिखाई दे रहे है. अखिलेश यादव ने अपने ट्वीटर हेंडल व फेसबुक पर सीओ ऋषिका सिंह की पाँव दबाती वीडियो अपलोड करते हुए तंज कसा है. अखिलेश यादव ने तंज कसते हुए लिखा "सेवा का भाव अच्छा है अगर उसके पीछे का भाव अच्छा है "".
अखिलेश यादव के इस ट्विट के बाद अब राजनीती शुरू हो गयी है अखिलेश के बयान पर योगी के मंत्री व मुज़फ्फरनगर के प्रभारी मंत्री सोमेन्द्र तोमर ने कहा की देखिये मुझे लगता हैँ की 2012 से 2017 तक जब अखिलेश जी की सरकार थी और अखिलेश जी को जिस तरह से उत्तर प्रदेश को चलना चाइये था उत्तर प्रदेश को जिस स्थिति मे उन्होंने पंहुचाया उत्तर प्रदेश के देवतुल्य कार्यकर्ताओ ने नागरिकों ने उन्हें सही जहगा बैठा दिया हैँ अब वो तंज ही कसने का काम करते हैँ या तो वो ट्वीटर पर हैँ एक्स पर हैँ या सोशल मिडिया पर हैँ वो कही भी धरातल पर नहीं हैँ ऒर शिव भक्तो की सेवा मे देखिये आस्था सभी की होती हैँ अधिकारी हों या समान्य हों वो आस्था के साथ सैवा कर रहे हैँ ये ख़ुशी की बात हैँ मैंने कहा वो अपने समय को भूल गए हैँ जिस तरह से उनके कार्यकाल मे अव्यवस्थाएं देखने को मिलती थी ये पूज्य योगी आदित्यनाथ जी की सरकार हैँ महाराज जी के स्पष्ट निर्देश हैँ की किसी भी शिव भक्त को कोई असुविधा नहीं होनी चाहिये मैंने कहा देखिये यदि सबसे बड़ा बेरोजगार कोई हैँ तो वो समाजवादी पार्टी के लोग हैँ ऒर ये जो शिव भक्त है शिव भक्तो के बारे मे उन्हें पहले समझ लेना चाहिये जो इस देश की संस्कृति को नहीं जानते उन्हें इस तरह के स्टेटमेंट देने का कोई अधिकार नहीं हैँ देखिये कही ना कही कुछ लोगो को खुश करने के लिए इस तरह की टिप्पणी करी जाती हैँ लेकिन पूरा देश ऒर प्रदेश अच्छी तरह से जानता हैँ की इन लोगो की सोच ऒर कार्यशेली कैसी हैँ मैंने कहा रास्ता तो अलग हैँ ही देखिये अनिरुद्धाचार्य जी का जो रास्ता हैँ वो संस्कृति को आगे बढ़ाने का हैँ ऒर अखिलेश जी का जो रास्ता हैँ वो अच्छी तरह से सब जानते हैँ..
बाइट =सोमेन्द्र तोमर (मंत्री यूपी सरकार )
0
Share
Report
AKAtul Kumar
FollowJul 19, 2025 10:40:45Mainpuri, Uttar Pradesh:
ब्रेकिंग - मैनपुरी
मैनपुरी पहुचे यूपी सरकार के केबिनेट मंत्री जयवीर सिंह का बयान
विपक्ष के बयान कि कावड़ियों का वेरिफिकेशन होना चाहिए पर बोले जयवीर सिंह
जिन कांग्रेसियों का देश भर में एक छत्र राज रहा उनका कांग्रेसियों ने इसी तुष्टीकरण के बल पर पूरी सनातन संस्कृति को तहस नहस कर दिया, वह क्या इन बातों को जानेंगे और क्या टिप्पणी करेंगे उनकी इसी नीति के चलते जनता ने उन्हें सत्ता से बेदखल करने का काम किया।
महाराष्ट्र में भाषा को लेकर विवाद पर बोले जयवीर सिंह
देखिए सही बात यह है कि मुंबई में महापालिका के चुनाव सर पर हैं, महापालिका के चुनाव जीतने के लिए दोनों भाई सारे प्रयास और बयान बाजी कर रहे हैं, आधार भी वहीं हैं हिंदी का विरोध हो या अन्य बातें। महापालिका चुनाव को लेकर हो रहा है।
बिहार में चुनाव को लेकर भाजपा के लोग हर विधानसभा जाएंगे और फीडबैक लेंगे
निश्चित रूप से भारत निर्वाचन आयोग का प्रयास हैं वो केवल बिहार ही नहीं पूरे देश में लागू हो रहा है। उसका केवल उद्देश्य है कि किसी भी दिशा में घुसपैठिये या दोहरे और ठहरे वोट वाले हटकर वास्तविक पोर्ट वाले मताधिकार का प्रयोग करें। जितने भी गलत तरह के वोट है या अमान्य तरीके से वोट बना हुआ है वह किसी भी तरह मतदाता सूची में ना बचें। यह प्रयास भारत निर्वाचन आयोग का है। किसी को मताधिकार से वंचित न किया जा सके।
कांग्रेस ने विहार में ओवैसी के महागठबंधन में आने विरोध किया पर बोले जयवीर
हमारा जो वोटर गई वो राष्ट्रभक्त है, जो देश का विकास चाहता है उन्नति चाहता है, तरक्की चाहता है समझ में सामाजिक सौहार्द चाहता है वह बीजेपी वोट देता है। बाकी जो महागठबंधन के नाम पर टुकड़े-टुकड़े इखट्टे हो रहे हैं यह उनके विषय है।
अखिलेश और अनिरुद्ध आचार्य की वायरल वीडियो पर बोले जयवीर
सनातन संस्कृति के प्रतीक संत है, आदर्श पुरुष हैं, उनका निश्चित रूप से सम्मान होना ही चाहिए।
उद्धव ठाकरे ने कहा कि चुनाव आयोग पत्थर है जिस पर सिन्दूर लगाने से शिवसेना का चुनाव चिन्ह नहीं बदल जाता?
विपक्ष या शिवसेना के लोग क्या कह रहे हैं यह अलग बात है। लेकिन भारत निर्वाचन आयोग एक संवैधानिक संस्था है जो भारत में पारदर्शी चुनाव कराने की व्यवस्था करता है, आचार संहिता लगने के बाद उस स्टेट और देश में सारा प्रशासन उनके अधीन रहते हुए निष्पक्ष और पारदर्शी चुनाव की व्यवस्था सुनिश्चित कराता है। संवैधानिक संस्थाओं पर उंगली उठाना संविधान की व्यवस्थाओं को कमजोर करना है।
झांगूर बाबा का एक नया प्रकरण सामने आया जिसमें उत्तराखंड में 21 वर्षीय युवती का धर्मांतरण कराया गया।
झांगूर बाबा का विषय बहुत गंभीर विषय है, जिसने 15 से ज्यादा हिंदू लड़कियों का धर्मांतरण कराया गया। जिसका उद्देश्य ही राष्ट्र विरोधी ताकतों को बढ़ाना हो उस पर कार्यवाही हो रही है प्रदेश सरकार और भारत सरकार की एजेंसियां प्रशासनिक अधिकारी और पुलिस अन्य लोग कार्यवाही कर रहें हैं। आप आश्वस्त रहिए कि झांगूर बाबा जैसे लोगों पर कठोर कार्रवाई होगी और ऐसी नजीर बनेगी जो देशद्रोही कृत्य करने का कोई दूरसाहस न कर सके।
विधालय विलय को लेकर डिंपल यादव द्वारा लिखे गए पत्र पर बोले जयवीर सिंह
डिंपल जी अपने पतिदेव से पूछ ले और ससुर जो अब इस दुनिया में नहीं हैं तो ठीक हैं, नक़ल कि शुरुआत किसके करवाई, माफिया बनाने का किसने काम किया? नकल वाले नौकरी प्राप्त कर लिए और बुद्धिजीवी सड़क पर घूमे यह किसने किया। हम यह व्यवस्था खत्म करके पारदर्शी व्यवस्था ला रहे हैं।
अखिलेश यादव के बयान कि सरकार स्कूल बंद कर रही और शराब के ठेके खोले जा रहें हैं पर बोले जयवीर
अखिलेश जी क्या कह रहे हैं वह अपने बारे से 12 से 17 के कार्यकाल को झाँक लें और उस कार्यकाल को झाँक लें जहां शिक्षा व्यवस्था चौपाटी हुई, प्रदेश में जंगल राज स्थापित हुआ, जहां हम ODOP दे रहें हैं वहां उन्होंने वन डिस्ट्रीट वन माफिया दिया। उनके इसी परिणाम के तहत 2017 में जनता ने भाजपा की सरकार बनाने का काम किया, अखिलेश यादव आतुर हैं कि सत्ता कैसे मिले? दिनभर कुर्सी कुर्सी ही करते रहते हैं चाहे उन्हें जातीय संघर्ष करना पड़े, उन्हें एक लाइन और बढ़ानी चाहिए कि अगर उत्तर प्रदेश में समाजवादी पार्टी की सरकार बनेगी तो अगड़ों को बाहर कर दिया जाएगा।
बाईट - जयवीर सिंह, केबिनेट मंत्री, यूपी
0
Share
Report
STSATISH TAMBOLI
FollowJul 19, 2025 10:40:30Kawardha, Chhattisgarh:
कवर्धा सीजी दिनांक 19 जुलाई स्लग-बर्थडे, रिपोर्ट सतीश तंबोली
----
छत्तीसगढ़ के उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा ने मनाया जन्मदिन, जिले को दी करोड़ों की विकास कार्यो की सौगात –
नक्सलियों पर भी कसा शिकंजा कहा-जंगल नक्सलियों का घर जरूर है, लेकिन अब उन्हें जंगल के 10 फीट नीचे से भी खोज निकाला जाएगा।
एंकर
छत्तीसगढ़ शासन के उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा का आज जन्मदिन है। इस अवसर पर वे कवर्धा दौरे पर रहे, जहां उनके कार्यालय में जन्मोत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में क्षेत्रवासियों ने भारी संख्या में उपस्थित होकर उन्हें जन्मदिन की शुभकामनाएं दीं।
जन्मदिन के मौके पर उपमुख्यमंत्री ने कवर्धा जिले को करोड़ों रुपए की विकास योजनाओं की सौगात दी। उन्होंने बताया कि आने वाले समय में जिले में शिक्षा, स्वास्थ्य और बुनियादी ढांचे को और मजबूत किया जाएगा।
ईस दौरान उन्होंने हाल ही में हुई एक बड़ी नक्सल विरोधी कार्रवाई की जानकारी भी साझा की। उन्होंने बताया कि लगातार हो रही बारिश के बावजूद सुरक्षा बलों ने साहस दिखाते हुए एक सर्च ऑपरेशन को अंजाम दिया, जिसमें एक नक्सली कमांडर सहित पांच नक्सलियों को मार गिराया गया। इसे उन्होंने सुरक्षा बलों की बड़ी उपलब्धि बताया।
उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा ने कहा जवानों ने जिस बहादुरी से काम किया है, वह प्रशंसा के योग्य है। जंगल नक्सलियों का घर जरूर है, लेकिन अब उन्हें जंगल के 10 फीट नीचे से भी खोज निकाला जाएगा।
इस मौके पर जिले के अधिकारी, जनप्रतिनिधि और बड़ी संख्या में आम नागरिक मौजूद रहे।
बॉइट-विजय शर्मा, उपमुख्यमंत्री
0
Share
Report
ADAbhijeet Dave
FollowJul 19, 2025 10:39:55Ajmer, Rajasthan:
अजमेर
विधानसभा अजमेर सिटी
अभिजीत दवे 9829102621
एंकर - जिले में हो रही मूसलधार बारिश के बीच एक दर्दनाक हादसा सामने आया है। गेंगल थाना क्षेत्र के उतड़ा गांव में शनिवार को बकरियां चराने गई चार युवतियाँ नाड़ी में डूब गईं। हादसे में तीन युवतियों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक युवती को अचेत अवस्था में बचा लिया गया।जानकारी के अनुसार मृत युवतियों की पहचान सिमरन, बिलकिस और नाजिया के रूप में हुई है। तीनों आपस में चचेरी बहनें थीं। वहीं चौथी युवती, आशु, को ग्रामीणों की मदद से बाहर निकाला गया, जिसे गंभीर हालत में जवाहरलाल नेहरू अस्पताल में भर्ती कराया गया है।हादसे की सूचना मिलते ही गांव में कोहराम मच गया। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। ग्रामीणों ने तुरंत चारों को बाहर निकालने की कोशिश की, लेकिन जब तक उन्हें बाहर लाया जाता, तीन बहनों की सांसें थम चुकी थीं।तीनों के शवों को JLN अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया है। पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी भी मौके पर पहुंचे और घटना की जानकारी जुटाई।यह हादसा एक बार फिर बारिश के दौरान सावधानी की आवश्यकता को रेखांकित करता है। ग्रामीणों और बच्चों को जलाशयों और नाड़ियों से दूर रहने की सलाह दी गई है।
बाइट -
2
Share
Report
Anupshahar, Uttar Pradesh:
अनूपशहर तहसील सभागार में शनिवार को डीएम श्रुति शर्मा की अध्यक्षता में संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया। एसडीएम प्रियंका गोयल ने कार्यक्रम का संचालन किया। इस दौरान कुल 34 शिकायतें प्राप्त हुईं, जिनमें से केवल एक का मौके पर निस्तारण किया गया।सीमा सुरक्षा बल के असिस्टेंट कमांडेंट नवीन कुमार गुप्ता ने जमीन पर अवैध कब्जे की शिकायत की। डीएम ने इस मामले में एसडीएम को जांच टीम गठित करने के निर्देश दिए।बार एसोसिएशन के सचिव दीपेंद्र राघव ने नवीन कोर्ट भवन में जलभराव की समस्या के समाधान हेतु ज्ञापन सौंपा। नेता नगर के ग्रामीणों ने गांव में स्थाई नाले की मांग की। स्थानीय विधायक संजय शर्मा, एसएसपी डीके सिंह, क्षेत्राधिकारी रामकरण सिंह आदि अधिकारी उपस्थित रहे।
0
Share
Report
NANasim Ahmad
FollowJul 19, 2025 10:39:41Delhi, Delhi:
एंकर
दिल्ली में सावन माह में कांवड़ यात्रा को लेकर खास तैयारियां की गई हैं इस बार कांवड़ियों का स्वागत और भी भव्य होगा. साथ ही अन्य त्योहार भी भव्य रूप से मनाए जाएंगे. दिल्ली के बाहरी रिंग रोड़ पर गोपालपुर गांव कावड़ सेवा समिति की तरफ से कावड़ियों को लेकर यहां तमाम पुख्ता इंतजाम की गई । कावड़ कैंप में एंट्री करते ही सबसे पहले शिव परिवार दरबार लगाया है जो की काफी मनमोहक है । साइड में कांवड़ियों के रुकने के तमाम भुगतान इंतजाम की है। वहीं सुरक्षा व्यवस्था की बात करें तो यहां पर सीसीटीवी कैमरा के साथ दिल्ली पुलिस का भी उसका इंतजाम किया गया है।
वाकथरु - नसीम अहमद
गोपालपुर गांव कावड़ सेवा समिति के आयोजक योगेंद्र लाल का कहना है कि हर साल दिल्ली सरकार की तरफ से उन्हें कुछ योगदान मिलता है। और कुछ गांव के लोग इकट्ठा होकर कावड़ कैंप को भव्य तरीके से लगते हैं। दिल्ली से हरिद्वार गए कावड़िया भोले के रूप में अब वापस अपने कस्बो की तरफ बढ़ रहे हैं। गोपाल पुर रिंग रोड पर लगे कावड़ कैंप में हर रोज 200 कावड़िया पहुंच रहे हैं। फिहलाल 23 तारीख को शिवरात्रि के दिन गंगाजल अभिषेक कर सभी कांवरिया अपनी यात्रा पूरी करेंगे।
बाईट / 121 आयोजक
रिपोर्ट / नसीम अहमद
Zee Media
0
Share
Report
ADASHISH DWIVEDI
FollowJul 19, 2025 10:39:31Hardoi, Uttar Pradesh:
स्लग- हरदोई में इम्तियाज और असगर फर्जी बाबा बनकर करते थे ठगी,पुलिस ने किया गिरफ्तार
-हरदोई में फर्जी बाबा बनकर ठगी करने वाले दो आरोपी पकड़े गए
-5 लाख रुपए,चांदी की पायल और मोटरसाइकिल बरामद
-दोनो शातिर है और दोनो दो महिलाओं को बना चुके हैं शिकार
-रायबरेली के बंछरावा थाना क्षेत्र के कुंदनगंज गांव के रहने वाले है इम्तियाज और असगर
-24 जून को पूर्वी पटेलनगर में एक महिला को अपनी बातों में उलझाकर उसके गहने और नकदी ले ली थी
-23 जून को केवटी ख्वाजगीपुर गांव में एक महिला से पायल लेकर फरार हो गए थे
एंकर-हरदोई की माधौगंज पुलिस ने इम्तियाज और असगर नाम के दो ऐसे शातिर चोरों को गिरफ्तार किया है जो फर्जी बाबा बनकर ठगी और चोरी की वारदातों को अंजाम देते थे। यह आरोपी रायबरेली के बंछरावा थाना क्षेत्र के कुंदनगंज गांव के रहने वाले हैं।पुलिस ने इनके पास से 5 लाख रुपए नकद,एक जोड़ी चांदी की पायल और एक चोरी की मोटरसाइकिल बरामद की है। पूछताछ में पता चला कि दोनों आरोपी एक संगठित गिरोह के सदस्य हैं। ये बाबा या फकीर का भेष बनाकर लोगों को ठगते थे।
वीओ-1
एएसपी नृपेंद्र कुमार ने मामले का खुलासा करते हुए बताया कि 24 जून 2025 को इन्होंने माधौगंज के पूर्वी पटेलनगर मोहल्ले में एक महिला को अपनी बातों में उलझाकर उसके गहने और नकदी ले ली थी। इसी तरह 23 जून को क्योंटी ख्वाजगीपुर गांव में एक महिला से पायल लेकर फरार हो गए थे। दोनों मामलों में माधौगंज थाने में मुकदमा दर्ज है।पुलिस अधीक्षक हरदोई के निर्देश पर जिले में चोरी और नकबजनी रोकने के लिए विशेष अभियान चलाया जा रहा है। इसी के तहत 19 जुलाई 2025 को मुखबिर की सूचना पर दोनों आरोपियों को गिरफ्तार किया गया। पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर अन्य वारदातों की जानकारी जुटा रही है।
बाईट-नृपेंद्र कुमार,एएसपी पूर्वी हरदोई
0
Share
Report
Kanpur, Uttar Pradesh:
घंटाघर से टाटमिल की ओर जाने के समय रास्ते में बन रही मेट्रो की बिल्डिंग में लगभग 100 मीटर तक कई जगह खतरनाक क्रैक आ चुके हैं,जिसको लेकर आम आदमी पार्टी के नेता और पूर्व पार्षद मदन लाल भाटिया ने आवाज उठाई है,मदनलाल भाटिया ने इस तरह के निर्माण को भविष्य के लिए असुरक्षित बताते हुए मांग की है कि मेट्रो प्रशासन और जिला प्रशासन इस मामले पर तत्काल ध्यान देकर इस असुरक्षित निर्माण पर प्रभावी कार्यवाही करें,जब मेट्रो लाइन की गाड़ियां कानपुर रेलवे स्टेशन से जुड़ेगी और गाड़ियों का आवा गमन होगा तो हजारों लोगों का आना-जाना इस स्थान पर होगा,जहां उनकी जान को बड़ा खतरा हो सकता है,उन्होंने कहा कि अगर जल्दी प्रशासन की ओर से कोई कार्यवाही नहीं होती है,तो आम आदमी पार्टी इसको मुद्दा बनाकर बड़े आंदोलन करेगी ।
0
Share
Report