Back
बंगाल से भटके हिरण की दर्दनाक मौत, प्रशासन की लापरवाही पर उठे सवाल!
MMMRITYUNJAI MISHRA
FollowJul 05, 2025 12:31:20
Bokaro Steel City, Jharkhand
Bokaro,,
Mrityunjai Mishra -----
बंगाल से भटके हिरण पहुंचा बोकारो के चंदनकियारी जहां कुआं में गिरने की वजह से हिरण बुरी तरह से घायल हो गया। काफी मशक्कत के बाद हिरण को कुआं से बाहर निकाला गया और वन विभाग को सूचना दी गई। हिरण के सर में चोट लगने की वजह से मुंह से खून निकल रहा था जिसकी वजह से उसकी मौत हो गई जहां हिरण को वन विभाग के द्वारा जब्त कर उसका पोस्टमार्टम कराया गया जिसके बाद स्थानीय जनप्रतिनिधि और वन विभाग के मौजूदगी में उसका दाह संस्कार कर दिया गया।
बताते चले की बोकारो के चंदनकियारी में बंगाल के जंगलों से भटककर आया एक हिरण चंदनकियारी के फुसरो गांव के एक कुआं में गिर गया जिससे वो बुरी तरह से घायल हो गया। स्थानीय लोगों ने तत्परता दिखाते हुए हिरण को बचाने की पूरी कोशिश की, लेकिन प्रशासनिक लापरवाही के कारण अंततः उसकी मौत हो गई। प्राप्त जानकारी के अनुसार हिरण पश्चिम बंगाल की ओर से भागता हुआ फुसरो गांव की सीमा में दाखिल हुआ। ग्रामीणों ने बताया कि बंगाल के गांवों से आते समय लोगों ने हिरण को काफी दूर तक दौड़ाया। जिससे वह अत्यधिक थक गया। भागते-भागते हिरण फुसरो गांव के एक पुराने कुएं में गिर गया। हिरण की वजन लगभग डेड़ क्विंटल बताया जा रहा है।
घटना की सूचना पाकर स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे और कड़ी मशक्कत के बाद कुएं से हिरण को बाहर निकाला गया। ग्रामीणों ने घायल हिरण के पैरों पर मलहम लगाकर प्राथमिक उपचार भी किया। साथ ही पंचायत समिति सदस्य को सूचना दी गई। बुरी तरह से जख्मी हिरण की मौत हो गई जिसे पोस्ट मार्टम वन विभाग के तरफ से कराया गया और फिर आज उसका दाह संस्कार वन विभाग के अधिकारी और चंदनकियारी के पूर्व विधायक और मंत्री अमर कुमार बाउरी के साथ साथ ग्रामीणों के उपस्थिति और स्थानीय जनप्रतिनिधि के उपस्थिति में किया गया।
0
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement