Back
मुख्यमंत्री के निर्देश पर प्रशासन बटोली गाँव पहुँचा, जानें क्या हुआ!
MMMohammad Muzammil
FollowJul 10, 2025 13:00:51
Dehradun, Uttarakhand
Special report
रिपोर्ट :--- मोo मुजम्मिल ( विकासनगर )
स्लग :--- मुख्यमंत्री के निर्देश पर...प्रशासन पहुँचा जनता के द्वार।
एंकर :--- मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के निर्देश पर जिलाधिकारी देहरादून सविन बंसल के नेतृत्व में आज पूरा प्रशासनिक अमला बटोली गाँव में पहुँच गया।
Opening walk threw on ground Zero... 2:16 मिनिट वाली...
वि ओ :--- राजधानी देहरादून का ये वही बटोली गाँव है...जिसका रास्ता सैलाब की भेट चढ़कर पूरे गाँव के लोग गाँव में ही कैद होकर रह गए ।
हफ्ते भर पहले खबर मिलते ही Z मीडिया की टीम ने इस खबर को ग्राउंड जीरो पर जाकर प्रमुखता से दिखाया था ।
खबर उजागर होते ही मुख्यमंत्री ने संज्ञान लिया और प्रशासनिक अमला हरकत में आया...
PTO C 30 second वाली
वि ओ :--- तस्वीरो में देखिए कैसे जिलाधिकारी देहरादून सविन बंसल इस कठिन और जानलेवा सफऱ को तय करने के बाद अपने पूरे अमले को लेकर जनता के द्वार बटोली गाँव में ही पहुँच गए।
प्रशासनिक टीम के साथ स्थानीय विधायक सहदेव सिंह पुंडीर भी इस जानलेवा सफर को तय करने के बाद गांव में ग्रामीणों के बीच पहुंचे सहसपुर विधायक सहदेव सिंह पुंडीर भी बीते दिनों इस गंभीर मामले को लेकर मुख्यमंत्री से मुलाकात कर चुके हैं।
जिलाधिकारी ने ग्रामीणो के बीच जाकर जनता की फरियाद सुनते हुए मौके पर ही अधिकारियो को कुछ अहम निर्देश दिए।
जिलाधिकारी ने खाई से गुजरने वाले इस वैकल्पिक रास्ते पर मानसून सीजन के दौरान लोक निर्माण विभाग की टीम को तैनात रहने के निर्देश दिए है ... ये टीम भूसखलन होते ही मजदूरों और मशीनो के जरिये इस पगडंडी वाले रास्ते को तुरंत दुरुस्त करने का काम करेंगी।
गाँव के हर परिवार को मानसून सीजन में मदद के तौर पर 4 हजार रूपये हर महीने मदद भी दी जाएगी।
मेडिकल सहित अन्य इमरजेंसी सेवाओं के लिए प्रशासन जल्द गाँव में वेकल्पिक हेलीपेड भी तैयार करेगा।
जिलाधिकारी ने कहाँ की मानसून की चुनौती से निपटने के बाद इस बड़ी समस्या से निपटने के लिए ठोस कदम उठाए जाएंगे।
बाइट:--- सविन बंसल ( जिलाधिकारी देहरादून )
Closing final PTOC on ground zero 1:40 मिनट वाली...
13
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement