Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Maharajganj273303

उधर सूचना मिलते ही वन विभाग ने अजगर पकड़ा, जंगल में हलचल

ATAMIT TRIPATHI
Sept 13, 2025 13:34:41
Chowk, Uttar Pradesh
MID PTC- उधर सूचना मिलने ही वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और सावधानी बरतते हुए अजगर को किसी तरह पकड़ा
2
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
SSSHAILENDAR SINGH THAKUR
Sept 13, 2025 15:31:20
Bilaspur, Chhattisgarh:बिलासपुर। रतनपुर थाना क्षेत्र में सक्रिय पशु तस्करों के खिलाफ की जा रही सघन कार्यवाही के तहत पुलिस को एक बड़ी सफलता मिली है। ओडिशा के कोमना क्षेत्र, जिला नुआपाड़ा से फरार चल रहे पशु तस्कर और वाहन स्वामी गुरूवेन्द्र नागरची को रतनपुर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी के कब्जे से तीन वाहन एक पिकअप और दो माजदा जब्त किए गए हैं, जिनका उपयोग मवेशियों की अवैध तस्करी में किया जा रहा था। उल्लेखनीय है कि 10 सितंबर 2025 को रतनपुर पुलिस को सूचना मिली थी कि रायपुर-बिलासपुर राष्ट्रीय राजमार्ग पर एक आयशर वाहन में बिना चारा-पानी के मवेशियों को ठूंस-ठूंसकर कत्लखाने उत्तर प्रदेश ले जाया जा रहा है। तत्परता से कार्रवाई करते हुए पुलिस ने 17 मवेशियों को, जिनमें दो मृत अवस्था में थे, तथा एक आयशर वाहन को जब्त किया था। पुलिस मामले की कड़ी से कड़ी जोड़कर इण्ड-टू-इण्ड कार्रवाई की जा रही है। इसी क्रम में फरार आरोपी गुरूवेन्द्र नागरची के ओडिशा में छिपे होने की सूचना पर एसडीओपी कोटा के नेतृत्व में एक टीम भेजी गई, जिसने आरोपी को गिरफ्तार कर रतनपुर लाया और न्यायिक रिमांड पर भेजा। पुलिस अब अन्य फरार आरोपियों की तलाश में जुटी है। बिलासपुर पुलिस की बड़ी कार्रवाई ओडिशा से फरार पशु तस्कर गिरफ्तार। रतनपुर थाना क्षेत्र में सक्रिय था गिरोह, पुलिस ने दबोचा मुख्य आरोपी को गुरूवेन्द्र नागरची, ओडिशा के नुआपाड़ा जिले का निवासी।पुलिस ने तस्करी में उपयोग किए गए तीन वाहन किए जब्त।10 सितंबर को आयशर वाहन से 17 मवेशी पकड़े गए थे जिनमें दो की मौत हो चुकी थी।बिना चारा पानी के ठूंस-ठूंसकर यूपी के कत्लखाने ले जाए जा रहे थे मवेशी।एसडीओपी कोटा के नेतृत्व में ओडिशा जाकर पुलिस टीम ने आरोपी को किया गिरफ्तार।अन्य फरार तस्करों की तलाश में अब भी जुटी है पुलिस, जल्द हो सकती है और गिरफ्तारियां।
0
comment0
Report
WJWalmik Joshi
Sept 13, 2025 15:30:45
Jalgaon, Maharashtra:Jalgaon,Reporter-Walmik Joshi AVB FEED ON  2C SLUG- 13 09JALG MAHAJAN_MANTRA Assigned by - Date- 13-09-25 File _VDO2 Photo Byte -2 जामनेर आगामी निवडणुकांच्या तोंडावर जळगाव जिल्ह्यात भाजपमध्ये मोठ्या प्रमाणावर इन्कमिंग सुरू आहे त्यातच ज्यास्त त्रास देणाऱ्यांना लवकर आपल्यात घ्यावं म्हणजे आपला त्रास कमी होतो अस विधान मंत्री गिरीश महाजन यांनी केले आहे. जळगाव जिल्हा भाजप पूर्व च्या वतीने आयोजित जामनेर येथील कार्यशाळेत गिरीश महाजन हे कार्यकर्त्यांना संबोधित करत होते. आगामी निवडणुकां च्या पार्श्वभूमीवर भाजपमध्ये येणाऱ्यांना विरोध न करता जास्त त्रास देणाऱ्यांना लवकरात लवकर आपल्यात घ्यावे म्हणजे आपला त्रास कमी होईल, त्याचबरोबर आगामी निवडणुकीमध्ये महायुती म्हणून एकत्र लढू मात्र काही अडचण आल्यास स्वबळावर लढू आणि जिल्ह्यातील नगरपालिका आपल्याकडे आणू असं विधान गिरीश महाजन यांनी केले आहे साउंड बाईट: मंत्री गिरीश महाजन..
0
comment0
Report
PKPrakash Kumar Sinha
Sept 13, 2025 15:30:36
Patna, Bihar:रिपोर्टर--प्रकाश सिन्हा लोकेशन--पटना एंकर--पटना जिले के बिहटा प्रखंड स्थित आनंदपुर पंचायत में नल-जल योजना में बड़े घोटाले का मामला सामने आया है। पंचायत सचिव दीपक कुमार द्वारा की गई शिकायत पर मुखिया पति संजय कुमार, वार्ड सदस्य शंभू कुमार और वार्ड सचिव अमरनाथ सिंह पर गंभीर आरोप लगे थे। शिकायत के आधार पर मार्च 2024 में बिहटा थाना में मामला दर्ज हुआ था। अब पुलिस ने कार्रवाई करते हुए मुखिया पति संजय कुमार और वार्ड सदस्य शंभू कुमार को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। पुलिस जांच में सामने आया कि मुख्यमंत्री ग्रामीण पेयजल निश्चय योजना के तहत पंचायत को दो योजनाओं के लिए 1373600 और 841850 रुपये की राशि आवंटित की गई थी। वर्ष 2018 में योजना संख्या 01/2018-19 से संबंधित बड़ी राशि खुशी इंटरप्राइजेज को बिना सक्षम प्राधिकार की अनुमति के ट्रांसफर कर दी गई। वहीं 18 फरवरी 2021 को नियमों की अनदेखी करते हुए मुखिया पति संजय कुमार को सीधे 2 लाख रुपये जारी कर दिए गए। इस पूरे प्रकरण में करीब 5 लाख रुपये की गड़बड़ी सामने आई है। पटना SSP कार्तिकेय शर्मा ने पुष्टि करते हुए कहा कि प्रारंभिक जांच में गड़बड़ी पाई गई है और इसी आधार पर गिरफ्तारियां की गईं। फिलहाल वार्ड सचिव अमरनाथ सिंह की संलिप्तता की भी जांच चल रही है। पुलिस का कहना है कि पूरे मामले की विस्तृत जांच के बाद और भी खुलासे संभव हैं। बाइट--कार्तिकेय शर्मा एसएसपी पटना
0
comment0
Report
ASAmit Singh
Sept 13, 2025 15:30:26
Kishanganj, Bihar:ANCHOR : बिहार की सियासत में एक बार फिर हलचल मच गई है। जब एआईएमआईएम के बिहार प्रदेश अध्यक्ष अख्तरुल ईमान ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर तीखा हमला बोला है। उन्होंने नीतीश पर अल्पसंख्यकों के साथ दोहरा रवैया अपनाने का आरोप लगाया है। अख्तरुल ईमान ने आरोप लगाया है कि नीतीश कुमार अपनी सभाओं में दाढ़ी-टोपी वालों को मदरसों के नाम पर बुलाकर भीड़ तो जुटा लेते हैं, लेकिन मदरसा शिक्षकों के हितों की अनदेखी कर रहे हैं। ईमान का कहना है कि नीतीश खुद को अल्पसंख्यकों का हितैषी बताते हैं, लेकिन मदरसा शिक्षकों के वेतन बढ़ाने और समय पर भुगतान करने में उनकी सरकार पीछे हट रही है। अख्तरुल ईमान ने मदरसा शिक्षकों के आंदोलन को सही बताते हुए कहा कि मदरसा कर्मियों को स्कूली शिक्षकों के अनुसार समान वेतन और सुविधाएं दिया जाय। बाइट : अख्तरुल ईमान,बिहार प्रदेश अध्यक्ष AIMIM
0
comment0
Report
AYAMARJEET YADAV
Sept 13, 2025 15:30:12
Sasaram, Bihar:खबर सासाराम से है। आज सासाराम में भारतीय जनता युवा मोर्चा का युवा शंखनाद कार्यक्रम में दिल्ली की सांसद बांसुरी स्वराज पहुंची। बांसुरी स्वराज ने विपक्ष पर जोरदार हमला किया तथा कही कि आज का विपक्ष संस्कार विहीन हो गया है। तू तराक की भाषा पर उतर गया है। अपने मंचों से भद्दी भद्दी गलियों का प्रयोग करता है। लेकिन आगामी विधानसभा के चुनाव में सीता मैया की इस भूमि की जनता ऐसे गालिबाजों से चुन चुन कर बदला लेगी। उन्होंने कहा कि विपक्ष जो अभद्रता कर रही है यह लोकतंत्र नहीं कायरता है। बता दे की सासाराम के बाल विकास मैदान में भाजपा का युवा शंखनाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया। बाइट -- बांसुरी स्वराज (भाजपा सांसद) दिल्ली।
0
comment0
Report
Sept 13, 2025 15:28:51
Anupshahar, Uttar Pradesh:कार्यक्रम का शुभारंभ प्रधानाचार्या शशि बाला पंत ने फीता काटकर किया। उन्होंने कहा कि योग विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास, मानसिक एकाग्रता और शारीरिक क्षमता वृद्धि के लिए अनिवार्य है। प्रतियोगिता में एल डीएवी, जी डीएवी, रामस्वरूप आर्य कन्या इंटर कॉलेज और विवेकानंद इंटर कॉलेज ऊंचा गांव के छात्र-छात्राओं ने योगासन व मुद्राओं का प्रदर्शन किया। भूमिका सिंह, दिया, अनुष्का, अर्जुन, कवेंद्र, वीर सिंह आदि का चयन जनपदीय योग प्रतियोगिता के लिए हुआ। इस अवसर पर अखण्ड प्रताप सिंह, अनिरुद्ध सिंह, राजकुमार, इकरा, मिथिलेश, सुरेंद्र कुमार, ब्रजपाल, बहादुर सिंह सहित शिक्षकों का योगदान सराहनीय रहा।
3
comment0
Report
NCNITIN CHAWRE
Sept 13, 2025 15:18:09
Katni, Madhya Pradesh:कटनी पुलिस की सख़्ती, चोरी-आगजनी और अफवाहों पर लगाम, बढ़ाई गई गश्त। एंकर – कटनी जिले के एनकेजे थाना क्षेत्र स्थित रेलवे क्वार्टर में हुई चोरी और उसके बाद आगजनी की वारदात ने इलाके में सनसनी फैला दी। इसके साथ ही सोशल मीडिया पर लगातार वायरल हो रहे चोरियों के वीडियो और अफवाहों ने लोगों में दहशत का माहौल बना दिया। हालात को देखते हुए कटनी पुलिस ने मोर्चा संभाल लिया है और जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों में जनसंवाद आयोजित कर लोगों से अफवाहों पर ध्यान न देने और किसी भी घटना की सूचना सीधे पुलिस को देने की अपील की है। VO 01 - एडिशनल एसपी संतोष डेहरिया ने जानकारी देते हुए बताया कि पिछले दिनों एनकेजे इलाके में चोरी और आगजनी की घटना के बाद रेलवे कर्मचारियों ने रेलवे एरिया मैनेजर के बंगले के सामने धरना दिया था। इसी को देखते हुए पुलिस और प्रशासन ने रेलवे कॉलोनी में जनसंवाद का आयोजन किया, जहां लोगों ने अपराधियों के सक्रिय ठिकानों और कॉलोनी में बिजली की समस्याओं पर खुलकर अपनी बातें रखीं।एडिशनल एसपी ने बताया कि सोशल मीडिया पर भी चोरी और लूटपाट करने वाले गिरोह से जुड़े भ्रामक वीडियो और फर्जी खबरें वायरल की जा रही हैं। इन पर तुरंत संज्ञान लेते हुए पुलिस ने जिलेभर में रात्री गश्त तेज कर दी है। सभी थाना प्रभारियों को मुख्य मार्गों, बाजारों और संवेदनशील इलाकों में पेट्रोलिंग बढ़ाने के निर्देश दिए गए हैं। संदिग्ध व्यक्तियों की सघन जांच भी लगातार की जा रही है। कटनी पुलिस ने साफ संदेश दिया है कि अफवाहों पर ध्यान न दें, भीड़ से बचें और किसी भी संदिग्ध स्थिति की सूचना तुरंत पुलिस को दें। सुरक्षित माहौल बनाए रखना सभी की जिम्मेदारी है। बाइट – संतोष डेहरिया, एडिशनल एसपी कटनी
2
comment0
Report
NPNavratan Prajapat
Sept 13, 2025 15:17:58
Churu, Rajasthan:चूरू विधानसभा- सरदारशहर लोकेशन-सरदारशहर स्थानीय-संवाददाता- मनोज कुमार प्रजापत मोबाइल-9024381575 @manoj98346 सरदारशहर। रोडवेज बस स्टैंड पर बस का इंतजार कर रहे पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा के अभ्यर्थियों ने किया रोडवेज प्रशासन के खिलाफ प्रदर्शन, रोडवेज बसों में भेड़ बकरियों की तरह भरे गए अभ्यर्थी, निशुल्क यात्रा अभ्यर्थियों के लिए बनी परेशानी का सबब सरदारशहर के पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा के अभ्यर्थियों को इस बार अनेकों परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। इस भर्ती परीक्षा के लिए बहुत से परीक्षार्थियों का परीक्षा केंद्र 600 से 700 किलोमीटर दूर आया है। जिसके चलते सबसे ज्यादा महिला अभ्यर्थी परेशान हो रही है। वही सरकार की ओर से अभ्यर्थियों के लिए रोडवेज बसों में निशुल्क यात्रा की व्यवस्था की गई है। लेकिन यह व्यवस्था अभ्यर्थियों के लिए परेशानी का सबब बनी हुई है। रोडवेज बसों में अभ्यर्थियों को भेड़ बकरियों की तरह भरकर ले जाया जा रहा है और अभ्यर्थी विभिन्न परेशानियों का सामना कर परीक्षा केंद्र तक पहुंच रहे हैं। रोडवेज प्रशासन की ओर से दावे किए जा रहे हैं कि हमारी ओर से अभ्यर्थियों को परीक्षा केंद्र तक पहुंचाने के लिए तमाम व्यवस्थाएं की गई है लेकिन तस्वीरे उन व्यवस्थाओं की पोल खोलती नजर आ रही है। जो अभ्यर्थी 10 से 15 घंटे तक खड़े होकर सफर तय कर परीक्षा के अंदर तक पहुंचेगा ऐसे में समझा जा सकता है कि वह किस तरह से आराम से परीक्षा दे पाएगा। सरदारशहर से अभ्यर्थी गंगानगर जयपुर और बीकानेर की ओर देने के लिए जा रहे हैं। सरदारशहर के अभ्यर्थियों का परीक्षा केंद्र हनुमानगढ़, गंगानगर, बीकानेर, उदयपुर, जयपुर, अलवर, झालावाड़, कोटा, दोसा, जोधपुर सहित कई जिलों में आया है। सबसे ज्यादा परेशान वह महिला अभ्यर्थी है जिनका परीक्षा केंद्र 600 से 700 किलोमीटर दूरी पर आया है। रोडवेज बस स्टैंड पर बसो का इंतजार कर रहे अभ्यर्थियों ने शनिवार शाम 6 बजे आखिरकार रोडवेज प्रशासन के खिलाफ प्रदर्शन करते हुए जमकर नारेबाजी की और उन्होंने कहा कि हम कई घंटे तक इंतजार करने के बाद भी परीक्षा केंद्र के लिए रवाना नहीं हुए हैं। उन्होंने कहा कि रोडवेज प्रशासन की ओर से सिर्फ आश्वासन दिया जा रहा है लेकिन पीछे से जो भी बस आ रही है वह पूरी तरह से भरी हुई आ रही है, उन बसों में भी भेड़ बकरियों की तरह पहले से अभ्यर्थी भरे हुए आ रहे हैं। रोडवेज प्रशासन की ओर से उन्हें बसों में चढ़ने के लिए कहा जा रहा है लेकिन अतिरिक्त बसों की व्यवस्था नहीं की जा रही है। उन्होंने कहा कि रविवार को सुबह पहली पारी में हमारा पेपर होना है और हमें समय से परीक्षा केंद्र तक पहुंचना है। सरदारशहर रोडवेज बस स्टैंड के यातायात प्रबंधक नगेंद्रसिंह ने बताया कि हमारी ओर से अभ्यर्थियों को परीक्षा केंद्र तक पहुंचाने के लिए तमाम प्रकार की व्यवस्थाएं की गई है, यात्रियों को किसी भी प्रकार की परेशानी ना हो इसके लिए अतिरिक्त बसों की भी व्यवस्था की गई है। लेकिन अभ्यर्थियों की संख्या इतनी ज्यादा है कि अभ्यर्थियों को बसों में खड़े होकर सफर तय करना पड़ रहा है। वही इस अवसर पर अभ्यर्थियों ने कहा कि सरकार की ओर से हमारे लिए निशुल्क यात्रा की व्यवस्था की गई है लेकिन यह व्यवस्था पर्याप्त नहीं है। हमें भेड़ बकरियों की तरह भरकर बसों में यात्रा करवाई जा रही है। वही आपको बता दे की जब जब बड़ी परीक्षाएं आयोजित होती है तब तक रोडवेज बस स्टैंड पर यही हालत देखने को मिलते हैं। रोडवेज प्रशासन की ओर से इन व्यवस्थाओं में किसी भी प्रकार का कोई सुधार नहीं किया जा रहा है। आगामी 19 से 21 सितंबर को भी चतुर्थ श्रेणी भर्ती परीक्षा आयोजित होनी है जिसमें बड़ी संख्या में अभ्यर्थी भाग लेंगे। देखने वाली बात होगी कि रोडवेज प्रशासन की ओर से कब इन व्यवस्थाओं में सुधार किया जाता है और कब परीक्षा देने वाले अभ्यर्थी आराम से सफर तय कर परीक्षा केंद्र तक पहुंच पाते हैं। बाईट- नगेन्द्रसिंह, यातायात प्रबंधक बाईट- 2 से 4 अभ्यर्थी
2
comment0
Report
RKRakesh Kumar Bhardwaj
Sept 13, 2025 15:15:26
Jodhpur, Rajasthan:FEED BY TVU 79 केंद्रीय संस्कृति एवं पर्यटन मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत आज जोधपुर पहुंचे जोधपुर एयरपोर्ट पर मीडिया के पूछे गए सवाल पर उन्होंने जवाब देते हुए कहा कि मैंने पिछले बार भी कहा था कि जैसी जिसकी नियत होती है वैसी भाषा उपयोग की जा रही है भारत की सीमाएं सुरक्षित है और भारत की आंतरिक सुरक्षा विश्व के बेहतरीन देश के अनुरूप है और मजबूत है लोगों की लोकतंत्र में गहरी आस्था है और ऐसे लोग जो लोकतंत्र के रण में निरंतर नकार दिया गया वह अपनी खीज मिटाने के लिए देश में गलत बयान बाजी करके देश में अराजकता का माहौल पैदा कर रहे हैं और अपनी राजनीतिक रोटी सेखने का काम कर रही है लेकिन देश की जनता आने वाले चुनाव में भी इनको फिर सबक सिखाएगी वही बिहार के चुनाव में कांग्रेस AI जेनरेटेड प्रधानमंत्री के मां का वीडियो डालने के सवाल पर उन्होंने कहा कि यह दुर्भाग्यपूर्ण है और मुझे लगता है कि इसमें निश्चित रूप से कानून कार्रवाई होनी चाहिए वही गोविंद सिंह डोटासरा के द्वारा विधानसभा में सीसीटीवी लगाने और गोपनीयता भंग करने के आरोप के सवाल पर उन्होंने कहा कि फिर वही कहूंगा कि जिनकी जैसी सोच उनको वैसी ही दिखाई देती है इन लोगों की भावना हमेशा ऐसे ही रहती रही है और उनकी नियत भी ऐसी रहती रही है सुरक्षा को कहो बंद करने के लिए किसी भी तरह की तकनीकी का उपयोग करना वह गंभीरता और कठोरता के साथ किया जा सकता है राजस्थान में आए धर्मांतरण कानून देश का सबसे कठोर कानून है इस सवाल पर उन्होंने कहा कि उन्होंने कहा कि एक बार धरातल पर आने दीजिए और निश्चित ही राजस्थान के कानून को देखकर अन्य राज्य भी वैसे ही कानून अंगीकार करेंगे वहीं जिला बास्केट प्रतियोगिता के सवाल पर उन्होंने कहा कि जोधपुर में यह प्रतियोगिता आयोजित हो रही है देश की टॉप मांस और वूमेंस की टीम में भाग ले रही है मैं मानता हूं कि इसके चलते हुए निश्चित रूप से जोधपुर का बास्केटबॉल नए खिलाड़ियों को एक मजबूती प्रदान होगी बाइट- गजेंद्र सिंह शेखावत केंद्रीय संस्कृति एवं पर्यटन मंत्री
0
comment0
Report
Sept 13, 2025 15:11:12
0
comment0
Report
Sept 13, 2025 15:09:13
Arer, Bihar:CRIMINAL,MADHUBANI BINDU BHUSHAN THAKUR मधुबनी पुलिस ने साढ़े तीन लाख रुपया लूट कांड का किया खुलासा।लखनौर थाना पुलिस ने पांच लुटेरा को किया गिरफ्तार।पुलिस ने लूट का दो लाख रुपया,5 मोबाइल बाईक किया बरामद।कंपनी का पिकप चालक ही निकला मास्टर माइंड। 10 तारीख को निजी कंपनी के चालक ने साढ़े तीन लाख रुओया लूट मामले को लेकर लखनौर थाना में केस दर्ज कराया। पुलिस ने कांड संख्यां 105/25 धारा 309 (4)दर्ज कर मामले कि तफ्तीश में जुट गई। अनुसंधान के क्रम में तकनिकी टीम के सहयोग से पता चला कि गुणाकरपुर गांव के श्रवण महतो ने अपने अन्य साथी के साथ मिलकर लूट का रुपया बटवारा किया है।एसपी योगेंद्र कुमार के निर्देश पर लखनौर थाना पुलिस ने छापेमारी कर रुपया बरामद कर पांच लुटेरा को दरभंगा सहित कई ठिकानों से दबोचा।
1
comment0
Report
Sept 13, 2025 15:07:55
Arer, Bihar:DEATH,MADHUBANI,BINDU BHUSHAN THAKUR मधुबनी के जीबछ नदी में डूबने से बालिका की हुई मौत,घटना रहिका थाना के जीबछ चौक घाट की है।मिथिलांचल में जीतिया पर्व मनाया जा रहा है ,पर्व को लेकर बालिका नदी में नहाने गयी थी धीरे धीरे वह गहरे पानी मे चली गयी और डूब गयी। नदी के पास बच्चों ने शोर मचाया,आसपास के लोग पहुंचे और बालिका को नदी से निकाला गया।लोगों ने अस्पताल पहुंचाया जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया ।बालिका की पहचान 12 वर्षीय अर्चना के रूप में हुई है और बालिका ननिहाल आयी हुई थी।बालिका की मौत से परिजनों में मातम है।सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल मधुबनी भेज दिया है।बालिका की मौत से परिजनों में मातम है।
3
comment0
Report
RMRAHUL MISHRA
Sept 13, 2025 15:03:44
Noida, Uttar Pradesh:तंत्र मंत्र यंत्र का झांसा देकर लाखों ढोंगी और पाखंडी लोगों को लूटते हैं ऐसे में ही एक मनीषा देवी है जो पाथरी वाली माता के नाम से दरबार लगती है सुल्तानपुरी की रहने वाली है मनीषा देवी इनका कहना है कि जब यह सातवीं की कक्षा में ही थी तभी से इनको माता दिखाई देती है और अब यह लोगों को उपचार करती है मनीषा देवी के दरबार में हर मर्ज की दवा है किसी के ऊपर प्रेत बाधा हो तो उसका भी यह निवारण कर देती हैं किसी की नौकरी नहीं लगती है उसका भी निवारण तुरंत ही कर देती है जहां तक की किसी का बच्चा भी नहीं हो रहा है तो भी उनके दरबार में आन के बाद बच्चा होने का दावा करती है starting walk thru मनीषा देवी का कहना है कि उनके ऊपर माता का आशीर्वाद है जो दवा से हार जाता है उनका ये इलाज करती हैं , जब इनको इलाज करना होता है तो ये अपने ऊपर माता। को बुलाती हैं बाइट मनीषा देवी ब्रिज पीटीसी आई हैव लोगों से हम लोग बात करते हैं जो कि मनीषा देवी के दरबार में आए हुए हैं और उन लोगों का कहना है कि यहां पर आकर के ठीक हुए एक भक्त हैं जिनका कहना है कि उनको पर देवी आई थी लेकिन खुलकर के नहीं आती थी जब से यह मनीषा देवी के यहां आई है तब से देवी माता इनके ऊपर खुलकर आने लगी और उन्हें दर्शन भी देने लगी जिससे अब इनको परेशानी नहीं होती वैसे ही दूसरी भक्ति के ऊपर भी देवी मां आती है और यहां आने के बाद देवी माता शांत होगी इनका कहना है कि इनको मेडिकल साइंस पर कोई भी भरोसा नहीं है यह इलाज करने के लिए कई सालों से डॉक्टर के पास जा रही थी लेकिन डॉक्टर उनकी मर्ज की कोई दवा नहीं दे पा रही थी जब यहां पहुंची तो इनका इलाज संभव हो पाया तीसरे भक्ति का कहना है कि उनके पति का व्यापार सही से नहीं चल रहा था लेकिन जब से वह यहां पर पहुंची तब से उनका व्यापार सही से चलने लगा बाइट
0
comment0
Report
Advertisement
Back to top