Back
सरदारशहर में रोडवेज के खिलाफ अभ्यर्थियों का बड़ा प्रदर्शन
NPNavratan Prajapat
Sept 13, 2025 15:17:58
Churu, Rajasthan
चूरू
विधानसभा- सरदारशहर
लोकेशन-सरदारशहर
स्थानीय-संवाददाता- मनोज कुमार प्रजापत
मोबाइल-9024381575
@manoj98346
सरदारशहर।
रोडवेज बस स्टैंड पर बस का इंतजार कर रहे पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा के अभ्यर्थियों ने किया रोडवेज प्रशासन के खिलाफ प्रदर्शन, रोडवेज बसों में भेड़ बकरियों की तरह भरे गए अभ्यर्थी, निशुल्क यात्रा अभ्यर्थियों के लिए बनी परेशानी का सबब
सरदारशहर के पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा के अभ्यर्थियों को इस बार अनेकों परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। इस भर्ती परीक्षा के लिए बहुत से परीक्षार्थियों का परीक्षा केंद्र 600 से 700 किलोमीटर दूर आया है। जिसके चलते सबसे ज्यादा महिला अभ्यर्थी परेशान हो रही है। वही सरकार की ओर से अभ्यर्थियों के लिए रोडवेज बसों में निशुल्क यात्रा की व्यवस्था की गई है। लेकिन यह व्यवस्था अभ्यर्थियों के लिए परेशानी का सबब बनी हुई है। रोडवेज बसों में अभ्यर्थियों को भेड़ बकरियों की तरह भरकर ले जाया जा रहा है और अभ्यर्थी विभिन्न परेशानियों का सामना कर परीक्षा केंद्र तक पहुंच रहे हैं। रोडवेज प्रशासन की ओर से दावे किए जा रहे हैं कि हमारी ओर से अभ्यर्थियों को परीक्षा केंद्र तक पहुंचाने के लिए तमाम व्यवस्थाएं की गई है लेकिन तस्वीरे उन व्यवस्थाओं की पोल खोलती नजर आ रही है। जो अभ्यर्थी 10 से 15 घंटे तक खड़े होकर सफर तय कर परीक्षा के अंदर तक पहुंचेगा ऐसे में समझा जा सकता है कि वह किस तरह से आराम से परीक्षा दे पाएगा। सरदारशहर से अभ्यर्थी गंगानगर जयपुर और बीकानेर की ओर देने के लिए जा रहे हैं। सरदारशहर के अभ्यर्थियों का परीक्षा केंद्र हनुमानगढ़, गंगानगर, बीकानेर, उदयपुर, जयपुर, अलवर, झालावाड़, कोटा, दोसा, जोधपुर सहित कई जिलों में आया है। सबसे ज्यादा परेशान वह महिला अभ्यर्थी है जिनका परीक्षा केंद्र 600 से 700 किलोमीटर दूरी पर आया है। रोडवेज बस स्टैंड पर बसो का इंतजार कर रहे अभ्यर्थियों ने शनिवार शाम 6 बजे आखिरकार रोडवेज प्रशासन के खिलाफ प्रदर्शन करते हुए जमकर नारेबाजी की और उन्होंने कहा कि हम कई घंटे तक इंतजार करने के बाद भी परीक्षा केंद्र के लिए रवाना नहीं हुए हैं। उन्होंने कहा कि रोडवेज प्रशासन की ओर से सिर्फ आश्वासन दिया जा रहा है लेकिन पीछे से जो भी बस आ रही है वह पूरी तरह से भरी हुई आ रही है, उन बसों में भी भेड़ बकरियों की तरह पहले से अभ्यर्थी भरे हुए आ रहे हैं। रोडवेज प्रशासन की ओर से उन्हें बसों में चढ़ने के लिए कहा जा रहा है लेकिन अतिरिक्त बसों की व्यवस्था नहीं की जा रही है। उन्होंने कहा कि रविवार को सुबह पहली पारी में हमारा पेपर होना है और हमें समय से परीक्षा केंद्र तक पहुंचना है। सरदारशहर रोडवेज बस स्टैंड के यातायात प्रबंधक नगेंद्रसिंह ने बताया कि हमारी ओर से अभ्यर्थियों को परीक्षा केंद्र तक पहुंचाने के लिए तमाम प्रकार की व्यवस्थाएं की गई है, यात्रियों को किसी भी प्रकार की परेशानी ना हो इसके लिए अतिरिक्त बसों की भी व्यवस्था की गई है। लेकिन अभ्यर्थियों की संख्या इतनी ज्यादा है कि अभ्यर्थियों को बसों में खड़े होकर सफर तय करना पड़ रहा है। वही इस अवसर पर अभ्यर्थियों ने कहा कि सरकार की ओर से हमारे लिए निशुल्क यात्रा की व्यवस्था की गई है लेकिन यह व्यवस्था पर्याप्त नहीं है। हमें भेड़ बकरियों की तरह भरकर बसों में यात्रा करवाई जा रही है। वही आपको बता दे की जब जब बड़ी परीक्षाएं आयोजित होती है तब तक रोडवेज बस स्टैंड पर यही हालत देखने को मिलते हैं। रोडवेज प्रशासन की ओर से इन व्यवस्थाओं में किसी भी प्रकार का कोई सुधार नहीं किया जा रहा है। आगामी 19 से 21 सितंबर को भी चतुर्थ श्रेणी भर्ती परीक्षा आयोजित होनी है जिसमें बड़ी संख्या में अभ्यर्थी भाग लेंगे। देखने वाली बात होगी कि रोडवेज प्रशासन की ओर से कब इन व्यवस्थाओं में सुधार किया जाता है और कब परीक्षा देने वाले अभ्यर्थी आराम से सफर तय कर परीक्षा केंद्र तक पहुंच पाते हैं।
बाईट- नगेन्द्रसिंह, यातायात प्रबंधक
बाईट- 2 से 4 अभ्यर्थी
4
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement
GLGautam Lenin
FollowSept 13, 2025 17:22:010
Report
JKJitendra Kanwar
FollowSept 13, 2025 17:21:310
Report
ASAshok Singh Shekhawat
FollowSept 13, 2025 17:21:190
Report
DGDeepak Goyal
FollowSept 13, 2025 17:19:534
Report
CSChandrashekhar Solanki
FollowSept 13, 2025 17:19:180
Report
RSRahul shukla
FollowSept 13, 2025 17:18:390
Report
GPGaurav Patel
FollowSept 13, 2025 17:18:090
Report
DKDARSHAN KAIT
FollowSept 13, 2025 17:17:430
Report
AJAvinash Jagnawat
FollowSept 13, 2025 17:17:240
Report
BSBhanu Sharma
FollowSept 13, 2025 17:16:470
Report
NSNivedita Shukla
FollowSept 13, 2025 17:16:34Noida, Uttar Pradesh:NOT FOR SOCIAL MEDIA
1309ZN_porcupine
Size of a porcupine
0
Report
ANAbhishek Nirla
FollowSept 13, 2025 17:16:200
Report
APAshwini Pandey
FollowSept 13, 2025 17:16:020
Report
0
Report