Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Patna844508

नीतीश कुमार का अल्पसंख्यक संवाद: क्या मिलेगा मुस्लिम वोटरों का समर्थन?

RSRUPENDRA SHRIWASTVA
Aug 13, 2025 07:18:08
Patna, Bihar
रिपोर्टर---रूपेंद्र श्रीवास्तव लोकेशन---पटना लंबी अवधि के बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार अल्पसंख्यक समाज के लोगों से अल्पसंख्यक संवाद के जरिए  रूबरू होंगे अल्पसंख्यक संवाद 21 अगस्त को पटना के बापू सभागार में आयोजित हो रहा सभागार की क्षमता पांच हजार लोगों की है  आयोजन वैसे मदरसा बोर्ड के शताब्दी समारोह का है पर जदयू ने इस कार्यक्रम से अपने को जोड़ लिया है बीजेपी के साथ डेढ़ दशक तक सरकार चलाने के वावजूद बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कभी अपने सेक्युलर क्रेडेंशियल के साथ समझौता नहीं किया। महागठबंधन के द्वारा इसबार अल्पसंख्यक वोटरों की गोलबंदी के दावे के वावजूद उन्होंने मुस्लिम वोट बैंक का मोह नहीं छोड़ा है अब इसको लेकर राजनीति में शुरू हो गई है जेडयू के एमएलसी खालिद अनवर ने कहा की JDU और पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मुख्यमंत्री नीतीश कुमार लगातार अकलियतों से बात कर रहे हैं बिहार शहर जिलों में एक मुहीम चलाया गया और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के कार्यों के बारे में बताया गया पार्टी में काम करके दिया राजद ने मुसलमान को सिर्फ धोखा दिया है और डराने का काम किया है उनके पास कोई ऐसी बात नहीं है बताने के लिए पास वही कहते हैं कि बीजेपी मुसलमान की हितैसी नहीं है वह मस्जिदों को दरगाहों को और कब्रिस्तानों को ले लेगी विपक्ष भाजपा का नाम लेकर अल्पसंख्यकों को डराने का काम करता है और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार अल्पसंख्यकों के लिए  हमेशा काम करते हैं बाइट---- खालिद अनवर एमएलसी जेडयू Rjd के प्रवक्ता एजाज अहमद ने कहा कि अल्पसंख्यकों के साथ मुख्यमंत्री संवाद करके बरगलाना चाहते हैं लेकिन अकलियत समाज अच्छी तरह से जानता है वक्फ संशोधन विधेयक में भारतीय जनता पार्टी के साथ जेडयू खड़ा रहा  CAA या तीन तलाक का मामला हो चाहे अकलियतों के हक और अधिकार को छीनने का काम किया है जेडीयू दोहरी राजनीतिक किया है भारतीय जनता पार्टी के साथ खड़े होकर जो असलियत के खिलाफ कानून होते हैं उसको पास करने में भारतीय जनता पार्टी का सहायता करते हैं बाद में अकलियत संवाद करके घड़यली आंसू बहाना चाहते हैं बिहार में RSS और बीजेपी को आगे  बढ़ने का काम जेडीयू ने किया  बाइट--- एजाज अहमद प्रवक्ता RJD बीजेपी के प्रवक्ता दानिश इकबाल ने कहा कि नीतीश कुमार के विकास नीति बिहार में जो बदला हुआ है उसमें सभी समाज के लोग प्रभावित हुए हैं सभी समाज के लोगों के जीवन में बदलाव आया है जहां तक मुसलमान का सवाल है निश्चित तौर पर नीतीश कुमार ने काम किया नीतीश कुमार की कई ऐसी योजनाएं हैं जिससे अल्पसंख्यक समाज को मदद मिला है सहयोग मिला है नीतीश कुमार ने सभी समाज को लेकर चलने का काम किया है बाइट---- दानिश इकबाल बीजेपी प्रवक्ता कांग्रेस के प्रवक्ता राजेश राठौड़ ने कहा कि चुनाव का वक्त है और नीतीश कुमार अल्पसंख्यकों के साथ संवाद करेंगे पहले यह बताएं कि अल्पसंख्यकों के लिए 20 साल में क्या किया वक्फ बिल आया तो आप बीजेपी और आरएसएस के साथ हो गये इसलिए अल्पसंख्यक समाज ने आपके इफ्तार को इनकार किया था बाइट--- राजेश राठौर मुख्य प्रवक्ता कांग्रेस बिहार में मुसलमानों की आबादी करीब 17.7% है  2023 की जाति-जनगणना के मुताबिक, राज्य की कुल आबादी लगभग 13 करोड़ है जिसमें करीब 2 करोड़ 30 लाख मुसलमान हैं  करीब 87 विधानसभा सीटों पर मुस्लिम वोटर निर्णायक भूमिका में हैं  सीमांचल के किशनगंज में 68%, कटिहार में 43%, अररिया में 42% और पूर्णिया में 38% आबादी मुस्लिम है  इतनी बड़ी संख्या होने की वजह से हर चुनाव में मुस्लिम वोटर किंगमेकर की भूमिका में होते हैं हालांकि वे हमेशा एक ही पार्टी को वोट नहीं देते  लेकिन पिछले कई चुनावों में उनका बड़ा हिस्सा महागठबंधन RJD, कांग्रेस  के साथ  चला गया  AIMIM और NDA ने भी खासकर सीमांचल और पसमांदा मुसलमानों के बीच पकड़ बनाने की कोशिश की जिसकी वजह से कुछ सीटों पर वोट बंटा और RJD को नुकसान हुआ 2020 के बाद JDU के मुस्लिम वोटरों में समर्थन घटा है  खासकर वक्फ कानून को लेकर नाराज़गी और पार्टी में हुए बदलाव की वजह से फिर भी, नीतीश कुमार का रिकॉर्ड मुस्लिम समाज से जुड़े फैसलों—जैसे कब्रिस्तान की घेराबंदी, छात्रवृत्ति, आरक्षण और अल्पसंख्यकों के लिए योजनाओ,में मजबूत रहा है जब JDU का गठबंधन RJD से रहा, तब मुस्लिम वोटर उनके साथ आए, लेकिन NDA के साथ जाने पर दूरी बढ़ी अब नीतीश कुमार मुस्लिम नेताओं को आगे ला रहे हैं और अल्पसंख्यक संवाद जैसे कार्यक्रमों से भरोसा बहाल करने की कोशिश कर रहे हैं रूपेंद्र श्रीवास्तव जी मीडिया पटना
0
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
Dec 08, 2025 22:43:26
Mihinpurwa, Uttar Pradesh:बहराइच -थाना मोतीपुर क्षेत्र अंतर्गत जालिम नगर चौकी पर तैनात दरोगा राहुल गुप्ता अपनी बाइक से ड्यूटी पर जा रहे थे तभी अचानक सोमवार के शाम लगभग 5:00 नानपारा लखीमपुर हाईवे कुडवा चौराहा के पास तेज रफ्तार से आ रही अज्ञात पिकअप वाहन की चपेट में आने के कारण गंभीर रूप से घायल होकर वहीं गिर पड़े, इस सड़क दुर्घटना में दरोगा राहुल गुप्ता गंभीर रूप से घायल हो गए, आनन फानन में ग्रामीणों द्वारा उन्हें निजी साधन से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मोतीपुर भेजा गया जहां पर प्राथमिक उपचार के बाद हालत गंभीर होने की वजह से उन्हें मेडिकल कॉलेज बहराइच रेफर कर दिया गया। घटना की जानकारी उच्च अधिकारियों को दे दी गई है मोतीपुर पुलिस द्वारा जांच पड़ताल की जा रही है।
338
comment0
Report
Dec 08, 2025 19:31:02
Jalaun, Uttar Pradesh:ब्रेकिंग न्यूज़: जालौन ​ट्यूशन पढ़ने गया 11 साल का बच्चा लापता, परिजनों ने उरई कोतवाली में दी सूचना ​जालौन : जिले में एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। ट्यूशन पढ़ने के लिए घर से निकला एक 11 वर्षीय बालक रहस्यमय तरीके से गायब हो गया है। ​घटना: बताया जा रहा है कि बच्चा हमेशा की तरह ट्यूशन पढ़ने के लिए गया था, लेकिन शाम तक वापस नहीं लौटा। ​परिजनों में हड़कंप: बच्चे के देर तक घर न लौटने पर परिजनों ने उसकी तलाश शुरू की, लेकिन उसका कोई सुराग नहीं मिला। ​पुलिस को सूचना: निराश परिजनों ने तत्काल इसकी सूचना उरई कोतवाली पुलिस को दी है। ​पुलिस कार्रवाई: पुलिस ने परिजनों की तहरीर पर मामला दर्ज कर लिया है और बच्चे की तलाश में जुट गई है।
420
comment0
Report
Dec 08, 2025 18:45:43
193
comment0
Report
HBHemang Barua
Dec 08, 2025 18:45:19
Noida, Uttar Pradesh:Goa के नाइट क्लब में आग लगने से 25 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई.. अब इस मामले में गोवा पुलिस,दिल्ली भी जांच करने पहुंच गई Zee News की टीम दिल्ली के मुखर्जी नगर के वृंदावन सोआईटी में उस घर पर पहुंची जहाँ नाइट क्लब के मालिक सौरभ और गौरव लूथरा रहते हैं लेकिन अब इस आलीशान घर में कोई नहीं है गोवा पुलिस को जांच में पता चला है की नाईट क्लब के मालिक गौरव और सौरभ दोनों भाई हैं और इसके मालिक हैं... लेकिन आग लगने के बाद 7 दिसम्बर की सुबह दोनों विदेश फुकेट भाग गए हैं... गोवा पुलिस की एक टीम जांच करने के लिए इस घर पर भी आई थी...लेकिन दोनों नही मिले हैं... अब पुलिस यहां से सीसीटीवी भी साथ लेकर गई है...और मामले की जांच कर रही है
274
comment0
Report
Advertisement
Back to top