Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Gumla835207

निशा भगत की पदयात्रा: पेशा कानून के लिए राजभवन तक हुंकार!

RNRandhir Nidhi
Jul 13, 2025 05:00:50
Gumla, Jharkhand
*पेशा कानून की मांग को लेकर लिट्टा टोली से राजभवन तक पदयात्रा, निशा भगत के नेतृत्व में सरना समाज की हुंकार* गुमला - पेशा कानून (PESA Act) के पूर्ण व प्रभावी क्रियान्वयन की मांग को लेकर केन्द्रीय सरना समिति ने निशा भगत के नेतृत्व में लिट्टा टोली (गुमला) से राजभवन (रांची) तक पदयात्रा की शुरुआत की। यह यात्रा स्व. कार्तिक उरांव व स्व. सुमति उरांव की समाधि स्थल पर पूजा-अर्चना एवं श्रद्धांजलि के साथ आरंभ हुई। *यात्रा की शुरुआत और स्वागत समारोह* यात्रा के दौरान रेड़वा (सिसई) में स्व. तेलंगा खड़िया की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया गया। सिसई कुम्हार मोड़ पर सरना समिति के अध्यक्ष जलेश्वर उरांव, सचिव रोपना उरांव, कोषाध्यक्ष गन्दूर भगत, एवं आदिवासी विकास परिषद के अध्यक्ष कैप्टन लोहरा उरांव सहित दर्जनों पदाधिकारियों और महिलाओं ने पदयात्रियों का भव्य स्वागत माला पहनाकर किया। इसके बाद सिसई थाना चौक स्थित आदिवासी कला एवं सांस्कृतिक भवन में यात्रियों के लिए जलपान व विश्राम की व्यवस्था की गई। निशा भगत का तीखा प्रहार समारोह में निशा भगत ने राज्य सरकार पर आदिवासी समाज के साथ धोखा करने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा की राज्य सरकार हमें केवल वोट बैंक समझती है। हमारे जर-जंगल-जमीन को उजाड़ा जा रहा है। बालू तक लाने पर टैक्स देना पड़ रहा है।" उन्होंने कहा कि पेशा कानून लागू होने से सभी प्रकार की प्राकृतिक संसाधनों पर स्थानीय आदिवासियों का हक सुनिश्चित होगा। सरकार को हर उत्खनन या कटाई के लिए ग्रामसभा की अनुमति लेनी होगी और कोई भी आदिवासी अपनी जमीन से बेदखल नहीं होगा। *14 जुलाई को राजभवन का घेराव* निशा भगत ने स्पष्ट किया कि यह पदयात्रा स्व. कार्तिक बाबा के सपनों को साकार करने की दिशा में एक निर्णायक कदम है। 13 जुलाई की रात रांची में विश्राम के बाद, 14 जुलाई को राजभवन का घेराव किया जाएगा। इस मौके पर केन्द्रीय सरना समिति, आदिवासी विकास परिषद, और अन्य संगठनों के सैकड़ों सदस्य पदयात्रा में शामिल हुए। वाइट - 1- जलेश्वर उरांव अध्यक्ष केंद्रीय सरना समिति 2 रोपना उरांव सचिव केंद्रीय सरना समिति 3 गंदूर भगत कोषाध्यक्ष केंद्रीय सरना समिति 4 सोमेश उरांव 5 सच्चिदानंद उरांव सचिव आदिवासी विकास परिषद
3
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
Advertisement
Back to top