Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Koderma825410

कोडरमा पुलिस ने प्रचार वाहन लूट का मामला सुलझाया, तीन आरोपी गिरफ्तार!

GSGajendra Sinha
Jul 13, 2025 13:02:25
Koderma, Jharkhand
सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के प्रचार वाहन के लूट के मामले का पुलिस ने खुलासा कर लिया है और इस मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार करते हुए लूट गए प्रचार वाहन को रामगढ़ से बरामद कर लिया है। शनिवार को ही प्रचार के दौरान चार अज्ञात अपराधियों ने जनसंपर्क विभाग के प्रचार वाहन के चालक और खलासी को डराते धमकाते हुए उनसे मारपीट की और प्रचार वाहन लूटकर फरार हो गए। तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर कोडरमा पुलिस की टीम रामगढ़ के मांडू पहुंची और प्रचार वाहन को बरामद करते हुए कोडरमा थाना क्षेत्र के लखीबागी के रहने वाले तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। इस मामले में एक अपराधी पुलिस की पकड़ से बाहर है, जिसकी गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी की जा रही है। एसपी अनुदीप सिंह ने बताया कि प्रचार वाहन लुटे जाने की सूचना मिलने के बाद एक विशेष टीम का गठन किया गया और तकनीकी साक्ष्य के आधार पर पुलिस अपराधी तक पहुंचने में सफलता पाई है। बाइट :- अनुदीप सिंह, एसपी, कोडरमा
14
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
AJAvinash Jagnawat
Aug 30, 2025 10:36:57
Udaipur, Rajasthan:
प्रवेंद्र शर्मा लोकेशन-झल्लारा,सलूंबर कोड-411784 mob-9928157095 एक्स-@pravendras55618 झल्लारा थाना क्षेत्र में नहीं थम रही मंदिरों में चोरी की वारदात नौकली गांव के कालिका माता मंदिर को बनाया निशाना, बदमाशों ने मंदिर परिसर में लगी दानपेटी तोड़ते हुए चुराई नकदी सूचना पर बड़ी संख्या में ग्रामीण पहुंचे मौके पर जताया घटना पर रोष करीब तीस हज़ार की नकदी चुरा भागे बदमाश भटवाड़ा में भी महादेव मंदिर व माता जी मंदिर में कर चुके है वारदात पूर्व की वारदातों का खुलासा होने से पहले एक और मंदिर को निशाना बना बदमाश दे रहे चुनौती,
1
comment0
Report
RSRavikant Sahu
Aug 30, 2025 10:36:52
Simdega, Jharkhand:
location-simdega ravikant सिमडेगा- पूरे झारखंड में पहली बार सिमडेगा जिला पुलिस विभाग की ओर से पुलिस मैन ऑफ द वीक सिमडेगा पुलिस के द्वारा पुरस्कार अभियान शुरू किया गया है। इस अभियान के तहत जिले के वैसे पुलिसकर्मी जो हर क्षेत्र में बेहतर काम कर रहे हैं उन्हें प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित करने का काम किया जा रहा है । पुलिस मैन ऑफ द वीक सिमडेगा पुलिस पुरस्कार के तहत 2 महीने में 9 पुलिस कर्मियों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया है । इतना ही नहीं सम्मानित पुलिसकर्मियों की तस्वीर हर थाना व ओपी परिसर के सूचना पट पर फोटो लगाकर लगातार एक सप्ताह तक सम्मान दिया जाता है। सिमडेगा एसपी एम अर्शी ने बताया कि झारखंड में सिमडेगा पहला जिला है जहां हर क्षेत्र में बेहतर काम करने वाले पुलिसकर्मियों को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित करने का काम किया जा रहा है। एसपी नहीं कहा कि इससे पुलिस कर्मियों में गुणात्मक सुधार देखने को मिल रहा है । हर पुलिसकर्मी बेहतर कार्य कर सम्मानित होना चाहते है। बाइट- एसपी- एम अर्शी
1
comment0
Report
RKRakesh Kumar Bhardwaj
Aug 30, 2025 10:36:43
Jodhpur, Rajasthan:
खबरा गांव री ओसियां जोधपुर विधानसभा क्षेत्र के रतनियों की ढाणी में बिजली लोड की समस्याओं को लेकर विधायक सियोल की अनुशंसा पर रखवाया गया अतिरिक्त ट्रांसफार्मर, ट्रांसफार्मर लगने के बाद लोगों के बिजली का हुआ समस्या का समाधान, ग्रामीणों ने विधायक भैराराम सियोल का जताया आभार।
0
comment0
Report
SKShrawan Kumar Soni
Aug 30, 2025 10:36:35
Barwadih, Jharkhand:
झारखंड के जेल आईजी IPS सुदर्शन मंडल ने शनिवार को पलामू के मेदिनीनगर सेंट्रल जेल का औचक निरीक्षण किया। सेंट्रल जेल परिसर पहुंचने पर कारा आरक्षियों ने जेल आईजी को सलामी दी। सलामी के बाद जेल आईजी ने जेल के अधिकारियों के साथ बैठक की और बंदियों से मुलाकात कर उनसे संवाद किया। निरीक्षण के दौरान मीडिया से बात करते हुए IPS सुदर्शन मंडल ने बताया कि मेदिनीनगर सेंट्रल जेल में अभी कई कुख्यात अपराधी बंद हैं, इस दौरान गुटबाजी न हो इसको रोकने के लिए अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए हैं। वहीं जेल के क्षमता को लेकर कहा कि मॉडर्न जेल मैनुअल के अनुसार मेदिनीनगर सेंट्रल जेल को 50 एकड़ भूमि चाहिए, इसको लेकर जेल के पीछे वाले हिस्से में जेल। परिसर का विस्तार किया जाएगा। इसके साथ ही जेल आईजी ने जेल की सफाई और खाने की गुणवत्ता पर अपनी संतुष्टता जाहिर की। बाइट - IPS सुदर्शन मंडल, जेल आईजी, झारखंड
0
comment0
Report
WMWaqar Manzoor
Aug 30, 2025 10:35:51
Ganderbal, :
Chief Minister chaired a meeting to review the condition of Jammu-Srinagar NH-44 and other National Highways/major roads damaged by the recent incessant rains. He directed the authorities to ensure swift restoration, smooth traffic movement, and uninterrupted supply of essentials, particularly to the Valley and remote areas. The Chief Minister emphasized the need for close coordination among departments to provide timely updates and respond promptly to public needs.
0
comment0
Report
RARAM ANUJ
Aug 30, 2025 10:35:35
Dehradun, Uttarakhand:
_R प्रदेश के मौसम के मिजाज को लेकर मौसम विभाग ने पूर्वानुमान जारी किया है 31अगस्त और 1 सितंबर को प्रदेश के ज्यादातर इलाकों में बारिश हो सकती है कई इलाकों में भारी से भारी बारिश का पूर्वानुमान जारी किया गया है मौसम विभाग के मुताबिक उत्तरकाशी रुद्राक्ष चमोली चंपावत पिथौरागढ़ बागेश्वर के साथ देहरादून में भी बारिश हो सकती है मौसम निदेशक चंद्र सिंह तोमर का कहना है कि कई इलाकों में भारी से भी भारी बारिश हो सकती है । मौसम विभाग के कार्यालय का जैयशालीय जी मीडिया की टीम ने
0
comment0
Report
RKRAJESH KUMAR
Aug 30, 2025 10:35:23
Noida, Uttar Pradesh:
भोजपुर, बिहार: सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने 'वोटर अधिकार यात्रा' को संबोधित करते हुए कहा, "...हमें, आपको और सभी को उम्मीद थी कि चुनाव आयोग निष्पक्ष काम करेगा। हमारे वोट के अधिकार का संरक्षण करेगा, संविधान को बचाएगा लेकिन आयोग जिस तरह से भाजपा के साथ मिलकर काम कर रहा है, ऐसा लगता है कि यह चुनाव आयोग नहीं है बल्कि भाजपा ने इसे 'जुगाड़ आयोग' बना दिया है… बिहार की जनता ने ये भी देखा है कि जहां पर युवा पलायन करते थे, उन्हें तेजस्वी यादव ने नौकरी और रोजगार देने का काम किया था। इस बार जब तेजस्वी यादव सत्ता में होंगे तो बेरोजगारों का पलायन नहीं होगा बल्कि भाजपा का पलायन होने वाला है।"
0
comment0
Report
PPPraveen Pandey
Aug 30, 2025 10:35:07
Kanpur, Uttar Pradesh:
कानपुर घाटमपुर थाने में तैनात दरोगा ने पीड़ित से चार्जशीट लगाने के नाम आधा लीटर दूध और डेढ़ हजार रुपये की मांग -पीड़ित से दूध और रुपये मांगने का ऑडियो हुआ वायरल -ऑडियो में दरोगा कह रहा हैं कि जो फाइल लिखवाई है, उसके हजार-डेढ़ हजार रुपए देने पड़ेंगे। एंकर-यह बातें पीड़ित और सजेती थाने में तैनात दरोगा राधाकांत शुक्ला के बीच मोबाइल पर हुई हैं। दरोगा मारपीट, छिनैती के मामले की जांच कर रहे हैं, जिसमें चार्जशीट लगाने के नाम पर वह पीड़ित से दूध और पैसा लेकर आने की डिमांड कर रहे हैं। ऑडियो के अनुसार दारोगा बोल रहे हैं कि सीओ के यहां जब फाइल जाती है और जांच होती है, तो वहां बेशर्मी से मुस्कुराना होता है। दुनिया भर की बातें होती हैं। तुम नहीं दोगे तो मैं दूंगा। मैं तुमसे और तुम्हारी मां से जुबान हार चुका हूं। आगे कहा कि मैं जान रहा हूं कि गोविंद बहुत ही खर्चा कर चुका है। बहनोई के साथ 10 मिनट तक के लिए चले आना। दूध रखा हो तो आधा किलो ले आना।
0
comment0
Report
SBShowket Beigh
Aug 30, 2025 10:34:22
Srinagar, :
The fruit industry in Kashmir is reeling under severe losses after the Srinagar-Jammu National Highway remained blocked for six consecutive days, leaving around 800 fruit-laden trucks stranded. President of Fruit Mandi Parimpora, Bashir Ahmad Bashir, warned that the losses already run into crores, as perishable fruits are stuck without market access. He said the consignment includes Bagh Gosha, Pear, Naag Pear, Gamalmus Apple, Red Gala, and other apple varieties, all of which are currently in peak season and have a short shelf life. “A prolonged delay will result in massive losses for growers and stakeholders, and the damage is already visible,” Bashir stressed. While the Mughal Road has been opened for six-tyre vehicles, most of the stranded trucks are heavy-load carriers ranging from 10 to 16 tyres, which are not permitted on that route. “We are aware that the government will not compensate us, but at least they should act swiftly to restore the national highway. The situation is highly sensitive and requires immediate attention,” Bashir appealed.
0
comment0
Report
RKRakesh Kumar Bhardwaj
Aug 30, 2025 10:34:18
Jodhpur, Rajasthan:
बालेसर : जोधपुर जिला रिपोर्टर: राकेश भारद्वाज इनफॉर्मर:लक्ष्मण दान चारण M : 9983952115 @LaxmanDanchara1 बालेसर जोधपुर कस्बे में चार दिन पूर्व महिला पर हमलें के आरोपी की हुई मौत, चार दिन पूर्व 55 वर्षिय महिला सायरा बानों के सिर पर काच के टुकड़े से किया था हमला,हमले में महिला हुई थी गंभीर घायल, आरोपी ने नशे में धुत होकर महिला के सिर पर किया था हमला, घायल महिला को एम्स जोधपुर और आरोपी युवक का एमडीएम जोधपुर में चल रहा था ईलाज, आरोपी युवक सिद्वान्त हरिजन उम्र 35 वर्ष निवासी राईकबाग जोधपुर की ईलाज के दौरान हुई मौत, मृतक का शव एमडीएम अस्पताल की मोर्चरी में, पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को किया जाएगा सुपुर्द।
0
comment0
Report
SASARIFUDDIN AHMED
Aug 30, 2025 10:34:09
Guwahati, Assam:
गुवाहाटी के धीरेनपारा में इंडीजीनस मुस्लिम असम गोरिया परिषद का जनसभा में SALAAM TV पहुंचे और ग्राउंड जीरो के रिपोर्ट ली वहां पर बुलडोजर की नोटिस पहुंचने वाले लोगों से भी की खास बातचीत लगातार असम में बुलडोजर action को लेकर हल्ला मच रहा है इसी बीच असम के मुख्यमंत्री ने कहा था कि असम के इंडीजीनस मुस्लिम गोरिया, मोरिया, देसी के घर में बुलडोजर नहीं चलेगी परंतु आखिर में गोलाघाट के ऊरियामघाट 84 और लखीमपुर के 16 परिवार के घर में बुलडोजर चल चुका है और गुवाहाटी के करीब 200 गोरिया समुदाय के घर में बुलडोजर का नोटिस पहुंच चुका है . और कुछ दिन बाद बुलडोजर चलने वाला है इसी को लेकर गुवाहाटी के धीरेनपारा इलाके में असम के इंडीजीनस मुस्लिम ऑर्गेनाइजेशन असम गोरिया परिषद के नेतृत्व में एक बड़ी जनसभा की गई इस जनसभा में हमने पहुंच कर ग्राउंड जीरो का हाल सुना. वहां पर असम गोरिया परिषद के प्रमुख मोइनुल हक ने कहा कि हम लोग आज एक जनरल मीटिंग का आयोजन किया और इसमें हमारे गोरिया और इंडीजीनस मुस्लिम समुदाय के लोग शामिल रहे और हमने आज फैसला लिया कि हम असम के मुख्यमंत्री को फिर से अपील करेंगे कि हमारे गोलाघाट तथा लखीमपुर के जिन गोरिया मुसलमान के घर में बुलडोजर चला उनको फिर से दूसरे जगह में जमीन देकर रहने की व्यवस्था कर दे. और गुवाहाटी के कोटाबारी, काला पानी ,धीरणपारा और मालीगांव के गोरिया परिवार को बुलडोजर नोटिस मिला है उनके बुलडोजर के नोटिस को कैंसिल किया जाए । उसी के साथ-साथ हमने स्थानीय जिन लोगों के घर में बुलडोजर का नोटिस पहुंचा है उनसे भी बातचीत की उन्होंने साफ तौर से कहा कि हमारे घर में बुलडोजर चलने का नोटिस पहुंच चुका है हम लोग अभी परेशान है और मुख्यमंत्री को अपील कर रहे हैं कि मुख्यमंत्री ने कहा था इंडीजीनस मुसलमान के घर में बुलडोजर नहीं चलेगा परंतु हमारे घरों में बुलडोजर चल चुका है गोलाघाट में और गुवाहाटी में रहने वाले हम लोगों के घर में नोटिस पहुंच चुका है हम यही अपील करते हैं हमारे नोटिस को कैंसिल किया जाए और जिनके घर में बुलडोजर चल चुका है उनको फिर से नई जगह पर रहने की व्यवस्था कर दे । क्योंकि देखा गया कि हमारे सिर्फ मुसलमान को ही नोटिस दिया गया हमारे पास में रहने वाले हिंदू समुदाय के लोगों को नोटिस नहीं दिया गया है परंतु हम लोग इंडीजीनस मुस्लिम है। हम लोग यही के भूमिपुत्र है हम लोगों को असम के मुख्यमंत्री जल्द से जल्द मदद करना चाहिए । देखा गया कि अभी सिर्फ मुसलमान पर ही हमला किया जा रहा है वह चाहे इंडीजीनस मुस्लिम हो या मियां मुसलमान। BYTE--- moinul Haque Assam Goriya Parishad ke Pramukh BYTE--- स्थानीय महिला जिनके घर में बुलडोजर का नोटिस पहुंचा है गुवाहाटी से शरीफ उद्दीन अहमद
0
comment0
Report
PSPritesh Sharda
Aug 30, 2025 10:33:51
Neemuch, Madhya Pradesh:
- यातायात पुलिस ने बुलेट बाइक के 150 मॉडिफाइड सायलेंसर बुलडोजर से किए नष्ट ANCHOR : नीमच। यातायात पुलिस ने शहर में ध्वनि प्रदूषण के खिलाफ कड़ा अभियान चलाया है। पुलिस ने बुलेट मोटरसाइकिलों से 150 मॉडिफाइड सायलेंसर जब्त किए। शनिवार को पुलिस कंट्रोल रूम परिसर में इन सायलेंसरों को बुलडोजर से नष्ट किया गया। एडिशनल एसपी नवल सिंह सिसोदिया के अनुसार, शहर में कुछ युवक बुलेट बाइक में तेज आवाज वाले सायलेंसर लगाकर ध्वनि प्रदूषण फैला रहे थे। इससे विद्यार्थी, बुजुर्ग और मरीजों को परेशानी हो रही थी। लोगों की शिकायतों के बाद यह कार्रवाई की गई। यातायात थाना प्रभारी ने बताया कि अभियान के दौरान प्रेशर हार्न, सर्चिंग लाइट और काली फिल्म का उपयोग करने वाले वाहनों पर भी नजर रखी जा रही है। नियम तोड़ने वालों पर जुर्माना लगाया जाएगा और वाहन जब्त किए जाएंगे। पुलिस ने लोगों से अपील की है कि वे अपने वाहनों में अवैध बदलाव न करें। फर्राटेदार सायलेंसर, प्रेशर हार्न, काली फिल्म और तेज रौशनी वाली लाइट पर प्रतिबंध है। इस कार्रवाई से शहर में अनुशासन कायम होने की उम्मीद है। BITE 01 नवलसिंह सिसोदिया, एएसपी नीमच
0
comment0
Report
DSDurag singh Rajpurohit
Aug 30, 2025 10:33:38
Barmer, Rajasthan:
note: वेबसाइट के उपयोग के लिए भी लेवें। बाड़मेर में अधूरा ओवरब्रिज बना सिरदर्द, अंडरब्रिज में पानी भरने से जनता बेहाल बाड़मेर। शहर की जटिल समस्याओं में सबसे बड़ी समस्या आज अधूरे पड़े ओवरब्रिज और पानी से भरे अंडरब्रिज की हो गई है। मुनाबाव-बाड़मेर मार्ग पर चौहटन सर्किल से शुरू होने वाला यह ओवरब्रिज कई सालों से अधूरा पड़ा है। निर्माण कार्य आधा-अधूरा छोड़ देने के कारण यह ब्रिज शहरवासियों के लिए किसी लाभ के बजाय परेशानी का कारण बन चुका है। स्थानीय लोग इसे “दाद-खाज” की तरह लाइलाज समस्या बताने लगे हैं। शहर के यातायात को सुचारू बनाने के लिए बनाए गए अंडरब्रिज की हालत भी दयनीय है। बरसात के मौसम में यहाँ 4 से 5 फीट तक पानी भर जाता है। नतीजा यह होता है कि छोटे वाहन बीच पानी में फँस जाते हैं और लोगों को घंटों तक परेशान होना पड़ता है। कई बार तो हालात इतने बिगड़ जाते हैं कि वाहन मालिकों को अपनी गाड़ियाँ क्रेन की मदद से निकलवानी पड़ती हैं। स्थानीय नागरिकों का आरोप है कि प्रशासन और जनप्रतिनिधि दोनों ने इस गंभीर समस्या को नजरअंदाज कर रखा है। विधायक निर्दलीय होने के कारण राज्य सरकार से सीधी पकड़ नहीं बना पा रहे, वहीं सांसद का विपक्षी दल से होना भी बाड़मेर के लिए राजनीतिक संकट का कारण साबित हुआ है। नतीजा यह है कि जिले की अहम समस्याएँ न विधायक के एजेंडे में हैं, न सांसद के। निकाय प्रशासन और जिला प्रशासन की भूमिका पर भी सवाल उठाए जा रहे हैं। शहरवासियों का कहना है कि समस्याएँ सुनने वाला कोई नहीं है। हर बार शिकायत करने के बावजूद समाधान की दिशा में ठोस कदम नहीं उठाए जाते। यही वजह है कि शहर की जनता आज कंफ्यूज है कि आखिर अपनी समस्याएँ सुनाने जाए तो किसके पास जाए। विशेषज्ञों का कहना है कि अधूरा ओवरब्रिज और डूबता अंडरब्रिज केवल यातायात की समस्या नहीं हैं बल्कि यह शहर के विकास के ठप पड़ जाने का प्रतीक है। अगर समय रहते सरकार ने ठोस पहल नहीं की तो आने वाले वर्षों में बाड़मेर की स्थिति और भी खराब हो सकती है। फिलहाल, हालात यह हैं कि बाड़मेर का आम नागरिक रोजमर्रा की जिंदगी में इन समस्याओं का दंश झेलने को मजबूर है। सवाल यह है कि क्या कभी यह ओवरब्रिज पूरा होगा और अंडरब्रिज से पानी निकलने का स्थायी समाधान निकलेगा, या बाड़मेरवासियों को आने वाले वर्षों तक इसी लावारिस हालत का सामना करना पड़ेगा।
0
comment0
Report
RKRakesh Kumar Bhardwaj
Aug 30, 2025 10:33:31
Jodhpur, Rajasthan:
बालेसर : जोधपुर जिला रिपोर्टर: राकेश भारद्वाज इनफॉर्मर:लक्ष्मण दान चारण M : 9983952115 @LaxmanDanchara1 बालेसर जोधपुर "है नमन उनको" कार्यक्रम के तहत वीरांगना ने पाया सम्मान, Zee राजस्थान द्वारा आयोजित "है नमन उनको" कार्यक्रम के तहत वीरांगना पुष्पा कंवर गौड़ ने पाया सम्मान, राज्यपाल हरिभाऊ किशनराव बागड़े ने शॉल ओढ़ाकर एवं स्मृति चिन्ह भेंट कर किया सम्मान, ज्ञात रहे शेरगढ़ के तेना गांव के भैरूसिंह गौड़ 12 नवंबर 2011 को चाइना बॉर्डर पर द्रास सेक्टर में ग्लेशियर पर हुए थे शहीद, Zee राजस्थान ने देश के लिए बलिदान देने वाले वीर योद्धाओ की याद में "है नमन उनको" कार्यक्रम का आयोजन कर वीरांगनाओं को किया सम्मानित।
0
comment0
Report
NKNished Kumar
Aug 30, 2025 10:33:21
Patna, Bihar:
रिपोर्ट निषेद लोकेशन पटना अखिलेश यादव का बयान-आयोग जिस तरह से भाजपा के साथ मिलकर काम कर रहा है, ऐसा लगता है कि यह चुनाव आयोग नहीं है बल्कि भाजपा ने इसे 'जुगाड़ आयोग' बना दिया है। वही इसको लेकर बिहार बीजेपी प्रवक्ता प्रभाकर मिश्रा ने कहा चुनाव आयोग को जुगाड़ आयोग बता कर वो अपनी हताशा का परिचय दे रहे है ,क्या हताश आदमी किसी समूह का नेतृत्व कर सकता है क्या ? जनता को दिग्भ्रमित करने का काम अखिलेश यादव ना करें,तेजस्वी जंगलराज के युवराज है और उनपर जनता को विश्वास नहीं है …..अखिलेश यादव यूपी में अपनी खोई हुई राजनीतिक जमीन तलाशने का प्रयास करे । बाइट : प्रभाकर मिश्रा, प्रवक्ता , बिहार बीजेपी वही जेडीयू प्रवक्ता अभिषेक झा ने कहा सबने देखा की किस तरह से यूपी में दो युवराज घूम रहे थे और क्या हाल हुआ सबको मालूम है ,बिहार में भी दो युवराज घूम रहे है और उनका साथ देने के लिए यूपी वाले युवराज बिहार आ चुके है ….सब जानते है तीन टिगड़ा काम बिगाड़ा,इलेक्शन कमीशन पर सवाल उठा रहे है तो मेरा सवाल है की उसी इलेक्शन कमीशन के द्वारा कराए गए चुनाव से अखिलेश यादव सांसद, राहुल गांधी सांसद है,और तेजस्वी विधायक बने । अगर इतना ही दिक़्क़त है तोसांसदी और विधायक पद से इस्तीफ़ा क्यों नहीं दे देते। बाइट : अभिषेक झा , प्रवक्ता , जेडीयू वहीं RJD प्रवक्ता एजाज़ अहमद ने कहा अखिलेश यादव ने एक बात तो सही कहा है कि BJP ने चुनाव आयोग को जुगाड़ आयोग बना दिया था….. जुगाड़ के माध्यम से वोट किस प्रकार काटा जाता है और किस प्रकार से जोड़ा जाता है ये भारतीय जनता पार्टी करवाने का काम कर रही है…. बाइट : एजाज अहमद , प्रवक्ता , आरजेडी वही बिहार कांग्रेस प्रवक्ता डॉक्टर स्नेहाशीष वर्धन ने कहा चुनाव आयोग BJP के इशारे पर बिहार में काम करना चाह रही थी लेकिन समय रहते हुए इंडिया गठबंधन ने उसके इरादों को फेल किया …. BJP इलेक्शन कमिशन को आगे करके तरह तरह के हथकंडे अपना रही है। बाइट : डॉ स्नेहाशीष वर्धन , प्रवक्ता , बिहार कांग्रेस
0
comment0
Report
Independence Day
Advertisement
Back to top