Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Varanasi221001

फर्जी आर्मी अधिकारी ने लड़कियों को प्रेमजाल में फंसाया, करोड़ों का ठगी!

DMDinesh Mishra
Jul 13, 2025 13:05:44
Varanasi, Uttar Pradesh
वाराणसी-मैट्रीमोनियम साइट के माध्यम से अपने को आर्मी अधिकारी बताते हुए लड़कियो को प्रेमजाल में फंसाकर उनसे धन उगाही करने वाला फर्जी आर्मी अधिकारी गिरफ्तार। कब्जे से आर्मी की वर्दी मेडल फर्जी आई कार्ड बरामद। चितईपुर पुलिस नेफर्जी आर्मी अधिकारी दलाई उपप्ल निवासी जिला पोड्‌डीपल्ली राज्य तेलंगाना उम्र को दिनांक 13.07.2025 को मोहल्ला कन्दवा स्थित वादिनी के घर से गिरफ्तार किया है।कब्जे से फर्जी आई कार्ड, आर्मी की वर्दी, प्रिन्टर मशीन, मेडल, नेम प्लेट, आधार कार्ड, नकली पिस्टल बरामद हुआ है। आपको बता दे कि पीड़िता द्वारा थाना चितईपुर में मुकदमा दर्ज कराया था कि जोसफ नाम के व्यक्ति ने उसको आर्मी अधिकारी बताते हुए मैट्रीमोनियल साइट के माध्यम से अपने प्रेमजाल में फंसाकर शादी किया। शादी के कुछ समय बाद उसे जानकारी हुई कि वह व्यक्ति अन्य लड़कियों के भी सम्पर्क में है। जिसपर उसने जोसफ के समान को चेक किया तो उसके पास से कई अलग अलग नाम से फर्जी आई कार्ड मिले थे। जिसके सम्बन्ध में वादिनी ने पूछताछ की थी तो उसके साथ फर्जी नाम जोसफ ने मारपीट करते हुए जान से मारने की धमकी दिया गया। फर्जी आर्मी अधिकारी दलाई उपप्ल ने पूछने पर बताया कि मैं मैट्रीमोनियल साइट से अलग अलग लड़कियो को सम्पर्क कर अपने को आर्मी अधिकारी बताकर प्रेमजाल में फंसाता था और उनसे मोटी रकम लेता था मुकदमा वादिनी को भी मैने मैट्रीमोनियल साइट के माध्यम से अपने को जोसफ नाम से आर्मी अधिकारी बताकर प्रेमजाल में फंसाया था। उससे करीब पाँच वर्ष पूर्व शादी की थी। शादी के बाद मैं और वादिनी मुकदमा साथ में ही रहते थे मैं अबतक मुकदमा वादिनी से करीब छ लाख रूपये ले चुका हूँ। वादिनी मुकदमा बैंक में अधिकारी है। जब वह घर पर नहीं रहती तब मैं अन्य लड़कियो से बात करता था। अबतक मेरे सम्पर्क में अलग अलग राज्य की करीब पचीस लड़किया है और उनसे पैसा लेता हू। बाइट सरवण टी एडीसीपी काशी जोन
11
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
Advertisement
Back to top