Back
एमपी में अस्पताल के पेड़ पर लटकी खून की बोतल, क्या है सच?
PSPramod Sharma
Jul 13, 2025 13:03:13
Noida, Uttar Pradesh
MP (MORENA)
*एमपी में स्वास्थ्य सिस्टम पेड़ पर टंगा*
- मुरैना जिला अस्पताल में दिखा अजीबो गरीब मामला ....
- परिजनों ने अस्पताल परिसर में पेड़ से खून की बोतल टांगकर महिला पर चढ़ाई ...
- महिला के शरीर में दो ग्राम खून देख डॉक्टर भी हुए हैरान ...
- डॉक्टरों ने खून की बोतल लगाकर महिला को तत्काल किया था ग्वालियर रेफर ...
- बीमार महिला और परिजन ग्वालियर जाने को नहीं थे राजी ...
- सबलगढ़ पूंछरी गांव निवासी पुष्पा नामक महिला को है रक्त स्राव की बीमारी ...
- परिजन बीमार महिला का पहले भी मुरैना,ग्वालियर करा चुके है इलाज ...
- शरीर में खून बहुत कम होने से बीमार महिला पड़ रही थी अधिक पीली ...
- परिजनों ने महिला को ठीक कराने ओझा के पास जाकर झाड़ फूंक का भी लिया सहारा ...
(वीडियो)
14
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement
JSJitendra Soni
FollowAug 31, 2025 15:04:01Jalaun, Uttar Pradesh:
ब्रेकिंग जालौन
जालौन मे बुलडोजर एक्शन पर BJP विधायक गौरीशंकर वर्मा का बयान,
अराजकता फैलाने वालों पर की गई दंडात्मक कार्यवाही,
लोगों को डरा धमकाकर रकम वसूलते थे आरोपी,
जुए, सट्टे के अवैध व्यापार में संलिप्त थे आरोपी,
अवैध रूप से अर्जित सम्पत्ति को किया गया ध्वस्त,
व्यापार पर आधिपत्य जमाने व दहशत फैलाने के लिए आरोपियों ने दिया था घटना को अंजाम,
योगी राज में बक्शे नहीं जाएंगे अपराधी,
उरई कोतवाली क्षेत्र के कालपी रोड पर मारपीट, बवाल व आगजनी के बाद लिया गया एक्शन।
बाइट:- गौरीशंकर वर्मा--सदर बीजेपी विधायक, उरई
0
Report
PTPreeti Tanwar
FollowAug 31, 2025 15:03:46Jaipur, Rajasthan:
जयपुरप्रीति सैनी
जयपुर में मूसलाधार बारिश का दौर
आसमान में तेज बादलों की गड़गड़ाहट और सड़कों पर भरा पानी
दिनभर से रुक रुक कर बारिश का दौर जारी
मौसम विभाग ने जयपुर सहित 15 जिलों में ऑरेंज अलर्ट किया जारी
अगले 3 घंटे तेज बारिश के जताए आसार
जयपुर शहर, भरतपुर, दौसा, जयपुर, झुंझुनू, सीकर, करौली, धौलपुर, चूरू,
टोंक, बीकानेर, सिरोही, चित्तौड़गढ़, अलवर, सवाईमाधोपुर जिलों में ऑरेंज अलर्ट
वहीं 17 जिलों के लिए विभाग ने जारी किया येलो अलर्ट
नागौर, बूंदी, बारां, कोटा, उदयपुर, डूंगरपुर, बांसवाड़ा, बाडमेर,
भीलवाड़ा, राजसमंद, श्रीगंगानगर, प्रतापगढ़, पाली, अजमेर,
जालौर, झालावाड़, हनुमानगढ़ सहित आसपास के क्षेत्रों में येलो अलर्ट
0
Report
MSMAYUR SHUKLA
FollowAug 31, 2025 15:03:31Lucknow, Uttar Pradesh:
लखनऊ।
अपडेट
गुडंबा थाना क्षेत्र के बेहटा गांव में दोबारा हुआ ब्लास्ट
पटाखा बनाने वाले घर में हुआ ब्लास्ट
ब्लास्ट में किसी की मौत की खबर नहीं एक बुजुर्ग हुआ घायल
एक जानवर की मौत की खबर दो जानवर घायल
घर के पास से बुजुर्ग अपने मवेशियों को लेकर गुजर रहा था
बेहटा गांव के जिस स्थान पर सुबह हुआ था ब्लास्ट वहां से यह घर 2 किलोमीटर दूर
आसपास कोई भी घर मौजूद न होने के कारण अन्य कोई व्यक्ति नहीं हुआ हताहत
मौके पर पुलिस मौजूद घटना की कर रही जांच
0
Report
KBKuldeep Babele
FollowAug 31, 2025 15:03:20Jabalpur, Vehicle Fac. Jabalpur, Madhya Pradesh:
जबलपुर मध्य प्रदेश
एटीएम तोड़कर लूट काप्रयास
एंकर।जबलपुर के संजीवनी नगर इलाके में एटीएम तोड़कर लूट का प्रयास किया गया। मामले में एक महिला को गिरफ्तार किया गया है उसके साथ एक नाबालिग़ भी शामिल था बताया जाता है एसबीआई बैंक में तोड़फोड़ और एटीएम को लूटने की सूचना आई। इसके बाद बैंक मैनेजर की एफ आई आर पर संजीवनी नगर पुलिस ने मामले की जांच शुरू की। तो पता चला कि एक महिला और उसके साथ रहने वाले एक नाबालिग ने इस पूरी वारदात को अंजाम देने की कोशिश की है हालांकि वह एटीएम का लाकर नहीं तोड़ पाए जिसके चलते रुपयों की लूट नहीं हो पाई बताया जाता है कि आरोपी युवती चीचली गांव की रहने वाली है जिसका नाम भारती मेहरा है एक नाबालिग़ के साथ यूट्यूब पर एटीएम तोड़ने की जानकारी इकट्ठा की ओर इसके बाद इस वारदात को अंजाम देने की कोशिश की आरोपी युवती से तीन कैमरे और एटीएम तोड़ने में प्रयुक्त लोहे की रॉड और अन्य सामग्री जप्त की है फिलहाल उससे पूछताछ की जा रही है वहीं एक बार फिर से एटीएम में गार्ड ना होने के कारण बैंक की बड़ी लापरवाही सामने आई है गनीमत यह रही की एटीएम का लाकर नहीं टूटा नहीं तो एक बड़ी लूट हो सकती थी
बाइट बी डी द्विवेदी संजीवनी नगर थाना प्रभारी
0
Report
SDSurendra Dasila
FollowAug 31, 2025 15:03:03Dehradun, Uttarakhand:
उधम सिंह नगर में भारी बारिश के दृष्टिगत नानक सागर डैम का निरीक्षण और अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश
नानकमत्ता साहिब, उधम सिंह नगर (उत्तराखंड): उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने नानकमत्ता में नानक सागर बांध का निरीक्षण किया।
नानकमत्ता साहिब, उधम सिंह नगर (उत्तराखंड): उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा, "पूरे राज्य की समीक्षा हुई है और राज्य में हमारे कुछ जिले रेड और औरेंज अलर्ट पर है... इस क्षेत्र के चारों ओर से होने वाली बारिश का पानी यहां जमा किया जाता है... जहां-जहां जलभराव हो सकता है, वहां से लोगों को जो लोग आपदा से प्रभावित हुए हैं, हम उन्हें तत्काल सहायता भेजेंगे... ऊपर से आ रहे मलबे को हटाने का काम चल रहा है... सभी जिला अधिकारियों को आपदा की क्षति का अंदाजा लेने को कहा है... पुलिस और SDRF लगातार काम कर रहे हैं..."
0
Report
NSNeeraj Sharma
FollowAug 31, 2025 15:02:10Delhi, Delhi:
दिल्ली के रोहिणी सेक्टर 28 की झुग्गियों में लगी भीषण no आग फायर की कई गाड़ियां मौके पर कई झुग्गियों को आग ने लिया अपनी चपेट में फिलहाल लोकल पुलिस और कैट्स की गाड़ियां मौके पर
0
Report
RKRupesh Kumar
FollowAug 31, 2025 15:01:52Betul, Madhya Pradesh:
छिंदवाड़ा
शहर में भाजपा ने कांग्रेस भवन के सामने राहुल गांधी का पुतला दहन करने का ऐलान किया था। इसके चलते कांग्रेस भवन के आसपास पुलिस ने सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए। शहर के तीनों थानों का बल,लाइन का बल और वज्र वाहन मौके पर तैनात किए गए। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक खुद मौके पर रहकर सुरक्षा व्यवस्था की कमान संभाले रहे।
पुलिस प्रशासन ने कांग्रेस और भाजपा कार्यकर्ताओं को आमने-सामने होने से रोक दिया। इस दौरान कांग्रेस कार्यालय से कुछ दूरी पर ही भाजपा कार्यकर्ताओं ने राहुल गांधी और जीतू पटवारी का पुतला दहन किया।
0
Report
SDSurendra Dasila
FollowAug 31, 2025 15:01:43Dehradun, Uttarakhand:
तीन दिनों के लिए रेड एवं ऑरेंज एलर्ट
सीएम ने कहा-एलर्ट रहें अधिकारी
मौसम विभाग द्वारा जारी रेड तथा ऑरेंज अलर्ट को लेकर मुख्यमंत्री ने अधिकारियों के साथ की उच्च स्तरीय बैठक
कहा-आपदा प्रभावितों के साथ भावनाओं व संवेदनाओं से भी जुड़े हैं
मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने मौसम विभाग द्वारा अगले कुछ दिनों के लिए प्रदेश के अधिकांश जनपदों के लिए जारी रेड तथा ऑरेंज अलर्ट को देखते हुए शासन तथा जनपद स्तरीय अधिकारियों को अतिरिक्त सावधानी बरतने तथा 24×7 अलर्ट पर रहने के निर्देश दिए। इस दौरान उन्होंने कहा कि अत्यधिक वर्षा के कारण राज्य के सामने लगातार चुनौतियां बनी हुई हैं और मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार आने वाले कुछ दिन चुनौतीपूर्ण रहने वाले हैं। उन्होंने सभी अधिकारियों को निर्देश दिए कि आम नागरिकों की सुरक्षा के लिए समुचित कदम उठाए जाएं। भूस्खलन के दृष्टिगत मार्गों में विशेष सतर्कता बरती जाए तथा मैदानी क्षेत्रों में जल भराव की आशंका को देखते हुए सभी एहतियाती कदम उठाए जाएं। उन्होंने सचिव आपदा प्रबंधन एवं पुनर्वास श्री विनोद कुमार सुमन को निर्देश दिए कि राज्य आपातकालीन परिचालन केंद्र से हर स्थिति पर नजर रखी जाए।
रविवार को मुख्यमंत्री ने शासन तथा जिले के अधिकारियों के साथ बैठक कर राहत बचाव कार्यों का जायजा लिया तथा आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। मुख्यमंत्री ने कहा कि जो लोग आपदाओं में बेघर हो गए हैं, सरकार उनके साथ पूरी मजबूती से खड़ी है और उनके बेहतर से बेहतर पुनर्वास के लिए हर स्तर पर कार्य किए जा रहे हैं। उन्होंने दोनों मंडलायुक्तों को निर्देश दिए कि आपदा प्रभावितों के पुनर्वास के लिए शीघ्रता से कार्य करते हुए मैदानी जनपदों में पुनर्वास किए जाने के विकल्पों पर भी कार्य करें।
मुख्यमंत्री ने कहा कि आपदा की इस कठिन घड़ी में हम सभी प्रभावित भाइयों-बहनों की पीड़ा को गहराई से समझते हैं। राज्य सरकार केवल आर्थिक सहायता तक सीमित नहीं है, बल्कि हम उनकी भावनाओं और संवेदनाओं से भी जुड़े हुए हैं। उन्होंने अधिकारियों से भी अपेक्षा की कि उनके दुख को अपना दुख मानकर, उनके पुनर्वास और जीवन को सामान्य बनाने के लिए पूर्ण मनोयोग से कार्य करें।
इस दौरान मुख्यमंत्री ने निर्देश दिए कि जनपदों में अधिकारी फील्ड में रहें और राहत और बचाव कार्यों को युद्ध स्तर पर संचालित करें। राज्य आपातकालीन परिचालन केंद्र में सचिव गृह श्री शैलेश बगौली, सचिव आपदा प्रबंधन एवं पुनर्वास श्री विनोद कुमार सुमन, अपर सचिव श्री आंनद स्वरूप, एससीईओ क्रियान्वयन डीआईजी श्री राजकुमार नेगी, जेसीईओ मो0 ओबैदुल्लाह अंसारी, श्री हेमंत बिष्ट, रोहित कुमार आदि मौजूद रहे। वहीं प्रमुख सचिव श्री आरके सुधांशु, सचिव लोनिवि पंकज कुमार पाण्डेय, सचिव स्वास्थ्य डॉ. आर राजेश कुमार, मंडलायुक्त श्री विनय शंकर पाण्डेय, श्री दीपक रावत बैठक में वर्चुअल शामिल हुए।
तमक में बैली ब्रिज जल्द बनाने के निर्देश
मुख्यमंत्री ने ज्योतिर्मठ-मलारी नेशनल हाईवे में तमक नाले में बहे पुल को लेकर बीआरओ के अधिकारियों से जानकारी ली। उन्होंने कहा कि यह पुल राज्य के साथ ही देश के लिए भी सामरिक दृष्टि से भी अत्यंत महत्वपूर्ण है, इसलिए यहां जल्द से जल्द बैली ब्रिज बनाकर यातायात को सुचारु किया जाए। उन्होंने कहा बीआरओ को यदि राज्य के स्तर से किसी भी प्रकार की मदद की दरकार है तो वह तुरंत उपलब्ध कराई जाएगी। उन्होंने सचिव लोक निर्माण विभाग श्री पंकज कुमार पांडेय को बीआरओ के अधिकारियों के संपर्क में रहने के निर्देश दिए।
गंगोत्री हाइवे को यातायात के लिए सुरक्षित बनाया जाए
मुख्यमंत्री ने यात्रा प्रारंभ होने से पहले गंगोत्री हाइवे को सुरक्षित बनाने तथा बेहतर स्थिति में लाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि देश-विदेश से यात्री एक भरोसे के साथ चार धाम यात्रा के लिए आते हैं, उनकी यात्रा को सुरक्षित बनाना हमारा कर्तव्य है, इसमें ढिलाई की कोई गुंजाइश नहीं है। इस दौरान मुख्यमंत्री ने पुनः दोहराया कि बरसात समाप्त होने के बाद सभी सड़कों में पेचवर्क तथा नई सड़क बनाने का कार्य हर हाल में प्रारंभ हो जाए। इसमें किसी भी प्रकार की देरी नहीं होनी चाहिए। उन्होंने स्पष्ट निर्देश दिए कि टेंडर तथा अन्य जो भी औपचारिकताएं पूरी की जानी हैं, उन्हें इसी बीच पूरा कर लिया जाए।
हर्षिल तथा स्यानाचट्टी में रिवर चैनेलाइजेशन जरूरी
मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने उत्तरकाशी के हर्षिल तथा स्यानाचट्टी में बनी झीलों की स्थिति तथा जल निकासी के बारे में जानकारी ली। उन्होंने कहा कि स्यानाचट्टी में झील के जलस्तर में पुनः वृद्धि की सूचना मिली है, वहां 24×7 नजर रखी जाए तथा राहत एवं बचाव दल हर वक्त वहां तैनात रहें। यह भी सुनिश्चित किया जाए कि पुल को किसी प्रकार का खतरा न हो। उन्होंने जिलाधिकारी उत्तरकाशी को निर्देश दिए कि झील के जलस्तर को कम करने तथा अधिक मात्रा में झील से जल निकासी के लिए समुचित प्रयास किए जाएं। उन्होंने स्यानाचट्टी के लोगों की सभी आवश्यकताओं का ख्याल रखने तथा बिजली पानी की उपलब्धता हर समय सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। माननीय मुख्यमंत्री ने एक बार फिर दोहराया कि हर्षिल तथा स्यानाचट्टी में काफी मात्रा में मलबा जमा हो गया है, जिसे नदी से हटाया जाना बहुत जरूरी है। उन्होंने सुरक्षित स्थानों पर मड डिस्पोजेबल साइट्स बनाने तथा वहां मलबे को डंप करने के निर्देश दिए। उन्होंने इस संबंध में शासन को प्रस्ताव भेजने को भी कहा है।
नदियों के जलस्तर पर रात्रि में भी रखी जाए नजर
मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने अगले कुछ दिनों में नदियों के जलस्तर पर गहन निगरानी रखने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि रात्रि के समय भी पहाड़ी तथा मैदानी इलाकों में नदियों के जलस्तर पर निगरानी रखी जाए। लोगों को सचेत किया जाए और कोई भी खतरा महसूस होने पर तुरंत सुरक्षात्मक कदम उठाए जाएं।
देहरादून, टिहरी, पौड़ी, हरिद्वार के लिए रेड अलर्ट
दिनांक 01.09.2025 को राज्य के देहरादून, टिहरी, पौड़ी, तथा हरिद्वार जनपदों में कहीं-कहीं अत्यंत भारी वर्षा होने के साथ कुछ स्थानों में भारी से बहुत भारी वर्षा/गर्जन के साथ आकाशीय बिजली चमकने/वर्षा के अति तीव्र से अत्यंत तीव्र दौर होने की संभावना है (रेड अलर्ट)। साथ ही राज्य के शेष जनपदों में कहीं-कहीं भारी से बहुत भारी वर्षा / गर्जन के साथ आकाशीय बिजली चमकने /वर्षा के अति तीव्र से अत्यंत तीव्र दौर होने की संभावना है (ऑरेंज अलर्ट)। वहीं दिनांक 02.09.2025 को राज्य के देहरादून, उत्तरकाशी, रूद्रप्रयाग, चमोली एवं बागेश्वर जनपदों में कहीं-कहीं भारी से बहुत भारी वर्षा/गर्जन के साथ आकाशीय बिजली चमकने/ वर्षा के अति तीव्र से अत्यंत तीव्र दौर होने की संभावना है (ऑरेंज अलर्ट)।
0
Report
GZGAURAV ZEE
FollowAug 31, 2025 15:01:39Kasganj, Uttar Pradesh:
OPENING PTC
नैनीताल में नंदा देवी महोत्सव पूरे हर्षोल्लास के साथ मनाया जा रहा है.. यह महोत्सव ना केवल धार्मिक आस्था का प्रतीक है, बल्कि कुमाऊं की संस्कृति, लोक परंपराओं और सामाजिक एकता का भी अद्भुत संगम है...
CLSONG PTC
यानी नंदा देवी महोत्सव केवल एक धार्मिक कार्यक्रम नहीं, बल्कि कुमाऊं की सांस्कृतिक विरासत और सामाजिक एकता का प्रतीक भी है
0
Report
AMAbhishek Malviy
FollowAug 31, 2025 15:01:32Noida, Uttar Pradesh:
ANI EVE R37...ANI DEL VIJENDRA GUPTA BYTE
ANI EVE R36...ANI DEL KAPIL MISHRA BYTE
DELHI: VIJENDER GUPTA (DELHI LEGISLATIVE ASSEMBLY SPEAKER), KAPIL MISHRA (DELHI MINISTER), ACHARYA LOKESH (SPIRITUAL LEADER) & ANURAG MAIRAL (STANFORD UNIVERSITY PROFESSOR) ON INTERNATIONAL CONFERENCE OF WORLD PEACE CENTER
0
Report
APAvaj PANCHAL
FollowAug 31, 2025 15:01:27Jaipur, Rajasthan:
NOTE- बाईट विजुअल अटैच है
एवज पांचाल
जयपुर
गोविंदगढ़ के युवक की अंगदान से तीन मरीजों को मिलेगा नया जीवन।
एसएमएस ट्रोमा सेंटर में भर्ती युवक रोहन शर्मा ब्रेन डेड घोषित,
परिजनों ने लिया दो किडनी व एक लिवर डोनेट साहसिक फैसला।
चीथवाड़ी गांव के 18 वर्षीय रोहन शर्मा ने ब्रेन डेड के बाद किया जीवनदान,
एसएमएस अस्पताल में ब्रेन डेड युवक के अंगदान से तीन ज़िंदगियाँ रोशन,
मेडिकल कॉलेज प्रशासन व डॉक्टरों की टीम को बधाई।
एंकर
गोविंदगढ़ निवासी एक परिवार ने अपने 18 वर्षीय बेटे की मौत के बाद ऐसा साहसिक निर्णय लिया, जिसने तीन गंभीर रूप से बीमार मरीजों को नया जीवन देने की राह खोल दी। सड़क हादसे में घायल युवक रोहन शर्मा का इलाज एसएमएस अस्पताल के ट्रोमा सेंटर में चल रहा था, जहां उसे डॉक्टरों ने 27 अगस्त को ब्रेन डेड घोषित कर दिया। इस मुश्किल घड़ी में भी परिजनों ने भावुकता से ऊपर उठते हुए अंगदान का निर्णय लिया।
एसएमएस मेडिकल कॉलेज के अधिकारियों के अनुसार, 24 अगस्त को हुए सड़क हादसे में रोहन गंभीर रूप से घायल हो गया था। लगातार इलाज के बावजूद उसकी हालत में सुधार नहीं हुआ और अंततः डॉक्टरों ने उसे ब्रेन डेड घोषित कर दिया। इसके बाद परिवार ने अपने बेटे के अंग दान करने की सहमति दी।
अंगदान की पूरी प्रक्रिया एसएमएस मेडिकल कॉलेज के प्रधानाचार्य एवं नियंत्रक डॉ. दीपक माहेश्वरी के निर्देशन तथा चिकित्सा अधीक्षक डॉ. सुशील भाटी की निगरानी में सम्पन्न हुई। ट्रोमा सेंटर की टीम ने युवक की दोनों किडनी और लिवर को जरूरतमंद मरीजों के लिए सुरक्षित रूप से तैयार किया। अब ये अंग तीन अलग-अलग मरीजों के शरीर में प्रत्यारोपित किए जाएंगे, जिससे उन्हें एक नया जीवन मिलने की उम्मीद है।
डॉ. सुनील ने जानकारी दी कि आज सुबह अंगदान की पूरी प्रक्रिया सफलतापूर्वक पूरी कर ली गई है। अंगों को जल्द ही ट्रांसप्लांट यूनिट को सौंपा जाएगा। चिकित्सकों ने इस निर्णय को "महादान" की संज्ञा देते हुए कहा कि एक ब्रेन डेड व्यक्ति कई लोगों को जीवनदान दे सकता है।
बाइट- डॉ. सुशील भाटी, अधीक्षक, SMS
0
Report
SLSanjay Lohani
FollowAug 31, 2025 15:00:36Satna, Madhya Pradesh:
सतना। जिले के नागौद थाना क्षेत्र के वीरपुर गांव में रविवार शाम संबल कार्ड को लेकर ग्रामीणों ने जमकर हंगामा किया। नाराज ग्रामीण मृतक महेंद्र कुशवाहा (57) का शव लेकर पोड़ी चौराहे पर पहुंचे और सड़क पर रखकर प्रदर्शन शुरू कर दिया। गुस्साए ग्रामीणों ने सरपंच, सचिव और रोजगार सहायक के खिलाफ नारेबाजी की, क्योंकि मृतक का संबल कार्ड नहीं बना था। प्रदर्शन के दौरान ही सचिव तरुण मिश्रा ने आनन-फानन में मृतक का संबल कार्ड जनरेट कर दिया, जो शाम 4:29:20 बजे स्वीकृत हो गया। महेंद्र कुशवाहा लंबे समय से बीमार थे और रविवार सुबह उनका निधन हो गया। परिजनों ने अंत्येष्टि सहायता राशि के लिए सरपंच शिवेंद्र सिंह से संपर्क किया, लेकिन कार्ड न होने का हवाला देकर मदद से इनकार कर दिया गया। ग्रामीणों का आरोप है कि कई पात्र लोगों के संबल कार्ड बनवाने की मांग लंबे समय से की जा रही थी, लेकिन लापरवाही के कारण कार्ड नहीं बने। नाराज ग्रामीणों ने शव को 5 किमी दूर पोड़ी चौराहे पर ले जाकर चक्का जाम कर दिया। सूचना पर नागौद टीआई अशोक पांडेय पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और एसडीएम को सूचित किया। आधे घंटे बाद सरपंच ने परिजनों को 5,000 रुपये की सहायता राशि दी, तब जाकर ग्रामीण शांत हुए और शव लेकर लौटे। सरपंच ने बताया कि संबल कार्ड की शिकायतें जनपद और जिला स्तर पर की गईं, लेकिन सुनवाई नहीं हुई। प्रशासन ने सचिव तरुण मिश्रा को निलंबित कर दिया
BYTE
0
Report
BABASHIR AHMED MIR (Sagar)
FollowAug 31, 2025 15:00:31Gulmarg, :
Arms And Ammunition Recovered During Search Op In Reshwari Aawora Kupwara
Kupwara Security forces recovered a cache of arms and ammunition in Village Reshwari of North Kashmir's Kupwara district, sources said on Sunday.
that, acting on specific inputs, a joint team of Security forces launched a search operation in the village Reshwari area Kupwara.
They said that during the search operation a cache of arms and ammunition was
1. Pistol Chinese-01no
2. UBGL PAK -04 nos
3. Chinese Gren -04 nos
4. Snipper MAG-01 nos
5. Sniper Rds -26 nos
6. AK 47 MG -01 no
7. AK47 Rds - 144 nos
8. BAG - 01 no
9. Chinese Reading Leaf -02 nos.
A case has been registered under relevant sections at the Police Station and further investigation is underway,” sources added. —
0
Report
AMAjay Mehta
FollowAug 31, 2025 14:47:31Fatehabad, Haryana:
फतेहाबाद।
रतिया क्षेत्र के गांव सहनाल - गुरुसर के बीच रंगोई नाले के समीप युवक की हत्या
आपसी लेनदेन को लेकर आपसी रंजिश का बताया जा रहा है मामला
सिरसा के पनिहारी गाँव का रहने वाला बताया जा रहा है मृतक
घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस, शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया
गांव पंडरी में अपने रिश्तेदारी में आया हुआ था युवक
आज रतिया से गांव लौटते समय उस हमला कर कर दी गई हत्या
हत्या आरोपी मौके से फरार, पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी
5
Report
AGAbhishek Gour
FollowAug 31, 2025 14:47:20Narmadapuram, Madhya Pradesh:
नर्मदापुरम- नर्मदापुरम में 1 घंटे हुई झमाझम बारिश ने जिला अस्पताल की खोली पोल।
बारिश के पानी से जिला अस्पताल बना तालाब।
अस्पताल के मैटरनिटी वार्ड के प्रवेश द्वार से भराया बारिश का पानी।
मरीजों के परिजनों को उठाना पड़ रही परेशानी।
बारिश से अस्पताल व्यवस्था की खुली पोल वीडियो सोशल मीडिया पर हुए वायरल।
2
Report