Back
प्रशांत किशोर ने सहरसा में सरकार पर साधा निशाना, क्या होगा बिहार का भविष्य?
VKVishal Kumar
Jul 13, 2025 13:03:04
Saharsa, Bihar
LOCATION - SAHARSA
REPORT - VISHAL KUMAR
एंकर - बिहार बदलाव यात्रा के तहत जनसुराज प्रमुख प्रशान्त किशोर आज सहरसा पहुंचे इस दौरान सौरबाजार प्रखण्ड क्षेत्र के पुरानी हाई स्कूल मैदान में उन्होंने एक विशाल जनसभा को सम्बोधित. सभा को सम्बोधित करते हुए प्रशांत किशोर ने केन्द्र सरकार और बिहार सरकार सहित RJD सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने सभा को सम्बोधित करते हुए कहा कि बिहार का बदलाव तभी सम्भव है जब आप सही नेता को चुनोगे. वहीं उन्होंने मतदाता पुनिरक्षण को लेकर कहा कि इलेक्शन कमीशन रिवीजन की प्रक्रिया शुरू की है अगर वोटर लिस्ट में बंगलादेशी, नेपाली लोग शामिल हैं तो यह बड़े चिंता की बात है, क्योकि अभी डेढ़ साल पहले लोकसभा चुनाव हुआ है और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी उसी वोट से प्रधानमंत्री बने हैं, तो क्या इलेक्शन कमीशन यह मान रहा है कि इलेक्ट्रोल रूल से लोकसभा का चुनाव हुआ क्या उसमें बंगलादेशी या गैर कानूनी लोग इलेक्ट्रोल रूल में हैं और दूसरी बड़ी बात है की अगर ऐसे लोग बिहार में आकर रह रहे हैं तो बिहार में तो नीतीश और भाजपा की सरकार है आखिर ऐसे लोग कैसे रह रहे हैं पुलिस प्रशासन क्या कह रहा है, यह भी चिंता का बात है, इसपर सरकार को जवाब देना चाहिए.
बाइट - प्रशांत किशोर, जनसुराज पार्टी प्रमुख.
14
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement
PPPraveen Pandey
FollowAug 31, 2025 05:17:36Kanpur, Uttar Pradesh:
कानपुर ब्रेकिंग
संदिग्ध परिस्थिति में लापता हुआ युवक, परिजनों को हत्या की आशंका
परिजन थाना चकेरी के कृष्णा नगर चौकी में मौजूद
बाइट-अंजली विश्वकर्मा एडीसीपी
बाइट-युवक की बहन
एडीसीपी ईस्ट के अनुसार मामले की 6 टीमें लगाकर छानबीन करवाई जा रही
0
Report
ASAVNISH SINGH
FollowAug 31, 2025 05:17:22Fatehpur, Uttar Pradesh:
ब्रेकिंग - फतेहपुर
अज्ञात वाहन ने बाइक में मारी टक्टर
हादसे में बाइक सवार दो लोगों मौके पर दर्दनाक मौत,एक हालत गंभीर जिला अस्पताल रेफर
पुलिस ने घायल को अस्पताल भेज शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा
बाइक में तीन लोग थे सवार,आपस में है रिश्तेदार
मुरादीपुर हॉस्पिटल से बीमार रिश्तेदार को देखकर वापस आ रहे थे सभी
पुलिस जांच पड़ताल में जुटी
बिन्दकी कोतवाली क्षेत्र छीछा मोड़ की घटना
0
Report
VRVIJAY RANA
FollowAug 31, 2025 05:17:15DMC, Chandigarh:
चंडीगढ़ ब्रेकिंग
भारी बारिश के चलते प्रदेश में बने बाढ़ जैसे हालात
हरियाणा की ओर से बीबीएमबी से कहा गया कि मांग के अनुसार भाखड़ा से छोड़ जाए कम पानी
बीबीएमबी के अनुसार 29 अगस्त को हरियाणा के लिए पानी का प्रवाह 8 हजार 894 क्यूसेक था
जबकि मांग 7 हजार 900 क्यूसेक की थी। 26 अगस्त 2025 को हरियाणा ने इंडेंट घटाकर 7 हजार 900 क्यूसेक किया था ।
विभाग की ओर से भेजे गए पत्र में पानी की प्रवाह धटाकर 6250 क्यूसेक करने की मांग की गई ।
वहीं इस पर पंजाब की और से राजनीतिक बयान बाजी भी शुरू
पंजाब सरकार का आरोप संकट की घड़ी में अकेला छोड़ रहा हरियाणा
पंजाब सरकार की ओर से हरियाणा और राजस्थान को अतिरिक्त पानी लेने के लिए कहा गया
0
Report
PJPurshottam Joshi
FollowAug 31, 2025 05:17:10Tonk, Rajasthan:
मालपुरा (टोंक)
टोंक के मालपुरा से बड़ी खबर
जयपुर भीलवाड़ा स्टेट हाईवे जगह-जगह से क्षतिग्रस्त
भारी टोल वसूली के बावजूद संवारियां गांव में सड़क का नामोनिशान ही नहीं
सड़क पर गहरे गड्ढों में आए दिन फंस रहे वाहन
ग्रामीणों ने गत दिनों लगाया था जाम
प्रशासन को 5 सितंबर तक का दिया था अल्टीमेटम
रोड दूरस्तीकरण नहीं होने पर बड़े आंदोलन की दी गई है चेतावनी
बाइट भरतराज चौधरी
जिला संवाददाता :- पुरुषोत्तम जोशी
इनफॉर्मर :- महेंद्र कुमार जैन
मोबाइल :- 9829370318
@ mahendr51274774
0
Report
DSDevendra Singh
FollowAug 31, 2025 05:17:06Bharatpur, Rajasthan:
एंकर--
भरतपुर के किला स्थित बिहारी जी मंदिर में राधा अष्टमी के अवसर पर दूध दहीशहदगंगाजल आदि से अभिषेक किया गया इस दौरान हजारों की संख्या में श्रद्धालुओं ने प्रातः 4 बजे अभिषेक के दौरान दर्शन किए । राधा रानी के चरणों के के दर्शन साल में एक बार होते राधा अष्टमी पर अभिषेक के दौरान हजारों श्रद्धालुओं ने दर्शनकिया...
0
Report
PKPushpender Kumar
FollowAug 31, 2025 05:16:58Noida, Uttar Pradesh:
एससीओ मीडिया सेंटर में तैनात humanoid AI robot के साथ सिद्धांत की बातचीत और कुछ विजुअल्स जिसमें रोबोट अपने बारे में बता रही है.
0
Report
AAAkshay Anand
FollowAug 31, 2025 05:16:510
Report
WMWaqar Manzoor
FollowAug 31, 2025 05:16:43Ganderbal, :
Two persons were killed and three others injured after a Xylo vehicle skidded off the road and fell into a deep gorge at Shaitan Nalla Mode near Gumri in Drass during the intervening night of Saturday and Sunday.
Police said that around 3:30 AM, Minamarg Police Post received information that a Xylo (JK02BC-5894), on its way from Sonamarg towards Kargil, had met with an accident after losing control. The vehicle plunged nearly 400 feet into the river.
In the mishap, two of the travellers died on the spot, while three others, including the driver, sustained serious injuries. They were rescued from the river site with the assistance of the Army and police personnel and shifted to Sub District Hospital (SDH) Drass for treatment. All the victims are said to be non-locals.
A police official told that the accident occurred due to rash driving by the driver, identified as Rahul Kumar. A case under FIR No. 58/2025 U/S 281, 225(a) BNS has been registered at the concerned police station, and further investigation is underway.
0
Report
MPMAHESH PARIHAR1
FollowAug 31, 2025 05:16:34Jhalawar, Rajasthan:
झालावाड़
एंकर इंट्रो_ झालावाड़ जिले के कनवाड़ी गांव में आज विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी सहित कई मंत्री तथा संघ के पदाधिकारियो का जमावड़ा रहा। आयोजन था संघ के वरिष्ठ पदाधिकारी प्रकाशचंद गुप्ता के आवास पर होने वाली सालाना भुट्टा पार्टी का... जिसे उनके द्वारा संगठनात्मक चर्चाओं हेतु प्रतिवर्ष आयोजित किया जाता रहा है। इस निजी और सामान्य मेल मुलाकात की बैठक में बड़े ही सादगी के साथ एक दूसरे के साथ चर्चाएं होती है, जिसमें कोई भी खुद को मंत्री या नेता नहीं समझते। इस बैठक में मित्रवत तरीके से ही गुफ्तगू और हंसी मजाक होती है और भुट्टे सहित देसी व्यंजन और भोजन का भी आनंद लिया जाता है।
VO 1_ निरंतर चली आ रही परंपरा के अनुसार इस वर्ष भी संघ के लघु उद्योग भारती इकाई के राष्ट्रीय महामंत्री प्रकाश चंद गुप्ता के कनवाड़ी गांव स्थित उनके पैतृक आवास पर इस निजी बैठक का आज आयोजन किया गया। बैठक में शामिल होने के लिए विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी, राज्यमंत्री गौतम दक, चित्तौड़गढ़ विधायक चंद्रभान तथा संघ के वरिष्ठ पदाधिकारी और नेता कनवाड़ी गांव पहुंचे। जहां सबसे पहले सभी नेतागण रामकुंड बालाजी तथा श्री केदारनाथ धाम मंदिर पहुंचे। जिनके द्वारा यहां केदारनाथ धाम मंदिर में भगवान शंकर का अभिषेक किया गया। इसके बाद रामकुंड बालाजी पहुंचकर बालाजी महाराज के दर्शन और आशीर्वाद लिया। जिसके पास सभी मंत्री और संघ पदाधिकारी प्रकाश चंद्र गुप्ता के पैतृक आवास पर पहुंचे और बहुत ही सादगी के साथ निजी तथा संगठनात्मक चर्चाएं की। इस दौरान हंसी मजाक के साथ भुट्टे तथा देसी व्यंजनों का भी जायका लिया गया।
हालांकि मंत्रियों और नेताओं के जमघट के चलते पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी भी पूरी तरह अलर्ट मोड पर रहे। जहां एक और आवास के अंदर मंत्री गण हंसी ठिठोली कर रहे थे, तो वही आवास के बाहर पुलिस तथा प्रशासन के आला अधिकारी मुस्तैदी से खड़े नजर आए। दोपहर बाद सभी मंत्रीगण अपने-अपने क्षेत्र की ओर लौट गए।
कनवाड़ी आए संघ नेताओं ने कहा कि प्रतिवर्ष आयोजित की जाने वाली यह एक सामान्य बैठक है, जो संघ के वरिष्ठ नेता प्रकाशचंद्र जी गुप्ता के पैतृक आवास पर आयोजित की जाती रही है। निमंत्रण पर आज वे सभी भी यहां पहुंचे हैं। उन्होंने कहा कि हम सभी का ग्रामीण परिपाटी से जुड़ाव रहा है, ऐसे में ग्रामीण जीवन शैली के अनुसार बहुत ही सादगी के साथ यह बैठक आयोजित की गई है, जिसमें आगामी पंचायत, निकाय और उपचुनाव सहित संगठनात्मक मजबूती को लेकर भी चर्चाएं की गई।
MAHESH PARIHAR ZEE MEDIA JHALAWAR
0
Report
SDShankar Dan
FollowAug 31, 2025 05:16:19Jaisalmer, Rajasthan:
जिला-जैसलमेर
विधानसभा-पोकरण
खबर की लोकेशन-लाठी
रिपोर्टर-शंकर दान
मोबाइल-9799069952
मेहमान पक्षियों ने आसमान की ऊंचाईयों से दी दस्तक, माहौल हुआ खुशनुमा
लाठी,जैसलमेर
मंगोलिया, चीन और कजाकिस्तान से हर साल शीतकालीन प्रवास पर लाठी क्षेत्र में आने वाले मेहमान पक्षी कुरजां ने खीचन में दस्तक दे दी है. दरअसल, कुरजां को क्षेत्र के देगराय ओरण में आकाश में सुबह स्वच्छंद विचरण करते हुए देखा गया था. पहले जत्थे ने देगराय पहुंचकर अपने प्रवास स्थलों की पहचान की लाठी क्षेत्र में कुरजां की दस्तक के साथ ही गांव के पक्षी प्रेमियों के चेहरों पर खुशी नजर आई. पक्षी प्रेमी सुमेर सिंह भाटी ने बताया कि कुरजां की आवाज गूंजी, तो छत पर जाकर देखा, इस दौरान आकाश में अत्यधिक ऊंचाई पर करीब 150 से 200 पक्षियों का एक समूह दिखाई दिया.
वन्यजीव प्रेमी सुमेर सिंह भाटी ने बताया कि कुरजां का ये समूह दिनभर देगराय ओरण पर मंडराता रहा था लोग कुरजां की एक झलक पाने का काफी उत्सुक नजर आए. कुरजां के लाठी क्षेत्र में पंहुचने के बावजूद पक्षी कुछ दिन तक नीचे नहीं उतरेंगे तथा दिन व रात में आकाश में उड़ते हुए ही सुरक्षा के लिहाज से पूरी जांच पड़ताल करेंगे. उसके बाद ही पक्षी नीचे उतरेंगे तथा पक्षियों की दिनचर्या शुरू होगी. तापमान में गिरावट के साथ ही क्षेत्र में पक्षियों की संख्या में वृद्धि होगी. फिर क्षेत्र में रात्रि विश्राम के बाद पक्षी प्रतिदिन क्षेत्र के पास स्थित खुले मैदान में पंहुचकर चुग्गा लेना शुरू करेंगे.
खुले मैदान में डालते हैं डेरा
भाटी ने बताया कि प्रवासी पक्षी कुरजां का वजन करीब दो से ढाई किलो होता है.यह पानी के आसपास खुले मैदान और समतल जमीन पर ही अपना अस्थाई डेरा डालकर रहते हैं. इन पक्षियों का मुख्य भोजन वैसे तो मोतिया घास होती है और पानी के पास पास पैदा होने वाले कीड़े मकोड़े खाकर अपना पेट भरते हैं. क्षेत्र में अच्छी बारिश होने पर खेतों में होने वाले मतीरे की फसल भी इनका पंसदीदा भोजना माना जाता है. यहां वे लाठी सहित,देगराय ओरण खेतोलाई,भादरिया चाचा,धोलिया,डेलासर,लोहटा गांव के पास स्थित तालाब व खडीनो पर देखे जा सकते हैं.
ऐसे आती है कुरजां
कुरजां एक खूबसूरत पक्षी है जो सर्दियों में साइबेरिया से ब्लैक समुद्र से लेकर मंगोलिया तक फैले प्रदेश से हिमालय की ऊंचाइयों को पार करता हुआ हमारे देश में आता है. सर्दियां हमारे मैदानों और तालाबों के करीब गुजारने के बाद वापस अपने मूल देश में लौट जाता है. अपने लंबे सफर के दौरान यह पांच से आठ किलोमीटर की ऊंचाई पर उड़ता है. राजस्थान में हर साल लगभग पचास स्थानों पर कुरजां पक्षी आते हैं. लेकिन इनकी सबसे बड़ी संख्या लाठी क्षेत्र में ही दिखाई देती है. कुरजां यहां के परिवेश में इतना घुलमिल गया है कि इस पर कई लोकगीत बन चुके है. यहां इनके बच्चे होते है. और उनके बड़े होते ही ये उड़ान भर लेते हैं.
6 माह का होगा प्रवास
कुरजां प्रतिवर्ष सितम्बर माह के प्रथम सप्ताह में लाठी क्षेत्र पहुंच जाती है और मार्च में वतन वापसी की उड़ान भरती है. इस दौरान छह माह के शीतकालीन प्रवास में ये पक्षी यहां हजारों की तादाद में एकत्रित होकर क्षेत्र को पर्यटक स्थल का रूप दे देते हैं. उल्लेखनीय है कि प्रवासी पक्षी कुरजां के आगमन के साथ ही लाठी क्षेत्र में देसी-विदेशी पर्यटकों की चहल-पहल बढ़ जाती है.
बाइट -सुमेर सिंह भाटी वन्यजीव प्रेमी जैसलमेर
0
Report
PCPUSHKAR CHAUDHARY
FollowAug 31, 2025 05:16:08Jokhanalagga Bura, Uttarakhand:
फ़ीड - 2 सी से दिनांक - 31/8/2025
रिपोर्ट - पुष्कर चौधरी- चमोली/ उत्तराखंड
एंकर - चमोली के नंदानगर घाट के बैंड मार्केट में जमीन धंसने की घटना के कारण मुख्य बाजार के ऊपर रह रहे आवासीय क्षेत्र में दरारें आ गई हैं। इस स्थिति को देखते हुए प्रशासन ने सुरक्षा की दृष्टि से प्रशासन ने 16 परिवारों को उनके रिश्तेदारों के घरों में शिफ्ट किया है और 10 परिवारों को राहत शिविर में रखा गया है। इसके अलावा, खाने की समुचित व्यवस्था की गई है ताकि प्रभावित परिवारों को किसी भी तरह की परेशानी न हो।
0
Report
SBShowket Beigh
FollowAug 31, 2025 05:16:01Srinagar, :
Manzoor Ahmad Pakhtoon Re-Elected Chairman, Bashir Pala Elected Vice Chairman of KHBOA
Srinagar, The Kashmir Houseboat Owners Association (KHBOA) successfully conducted elections for its key posts, including Chairman, Vice Chairman, and five executive positions—General Secretary, Secretary, Publicity Secretary, Accountant, and Treasurer. Except for the posts of Chairman and Vice Chairman, all other positions were filled through nominations without any contest.
A total of 314 members exercised their franchise to elect the new leadership of the association. The elections witnessed enthusiastic participation and a competitive contest between candidates.
For the Chairman’s post, two contestants were in the fray. Manzoor Ahmad Pakhtoon secured a resounding victory with 270 votes. defeating his closest rival, Peer Amin, who managed only 35 votes. losing by a margin of 235 votes. This marks Pakhtoon’s second consecutive term as Chairman of the KHBOA.
In the Vice Chairman’s contest, 314 votes were also cast. Bashir Pala emerged victorious with 198 votes. defeating his opponent, Faisal Khankashi, who polled 106 votes. by a margin of 92 votes. With this victory, Pala has been elected as Vice Chairman of the association.
With the election of its new leadership, the KHBOA is expected to play a crucial role in addressing the pressing challenges faced by the houseboat industry and in working for the welfare of its members.
Speaking to the media after his re-election, Chairman Manzoor Ahmad Pakhtoon expressed his gratitude to the members for their overwhelming support. “First of all, I am thankful to all members who cast their votes and made our elections successful. I am also thankful to the contesting candidates, Peer Amin Sahib and Faisal Khankashi Sahib, along with other senior members who were part of this election. I had earlier made my manifesto clear—that our pending issues need to be resolved. Having already served as Chairman for the past two years, I am once again grateful to the members for giving me the opportunity to continue serving them,” he said.
Manzoor Pakhtoon further assured that the association would take up all pending issues with the government on a priority basis. He also extended his thanks to the media, authorities, and police for ensuring the smooth conduct of the elections.
Meanwhile, senior members and dignitaries of the KHBOA congratulated Pakhtoon on being re-elected as Chairman, reaffirming their support for the new leadership
0
Report
SKSundram Kumar
FollowAug 31, 2025 05:15:26Patna, Bihar:
रिपोर्ट सुन्दरम
लोकेशन पटना
अखिलेश यादव का बयान भाजपा इस्तेमाली पार्टी है जिसको लेकर केंद्रीय मंत्री गिरीराज सिंह ने कहा कि पता नहीं कब उनका इस्तेमाल किया वह जानते होंगे यूज़ एंड थ्रो. और इस्तेमाल शब्द बड़ा खतरनाक होता है. वो किसको इस्तेमाल किये किसको छोड़ें भारतीय जनता पार्टी राष्ट्रीय हित में काम करता है और राष्ट्र के लिए कुर्बानी देता है.
गृह मंत्री पर बयान को लेकर के कहा की ममता बनर्जी की पार्टी दुर्भाग्य है कि इतना घटिया बयान देने के बाद भी ममता बनर्जी को माफी मांगना चाहिए लेकिन मांगे क्यों हो तो खुद ही मुरकटवा पार्टी है. जब चुनाव उनके खिलाफ कोई जीत जाता है उसको लटका देते हैं. गलतफहमी में ना रहे हमारे यहां कहावत है सबसे ठठा सबसे मजाक लेकिन अब अगला शब्द नहीं कहूंगा उससे मजाक नहीं करना चाहिए और यह मजाक बड़ा महंगा पड़ेगा.
इलेक्शन कमीशन के द्वारा भेजे गए नोटिस को लेकर के केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने कहा कि उन्होंने ठीक ही तो कहा है भारत का नागरिक वोट देगा. भारत के नागरिक जो नहीं है अगर है तो वो अपना दे जाए राहुल गांधी और तेजस्वी यादव उनके बगल में खड़े होकर के तीन लाख लोगों का सत्यापन काराये.
बाइट : गिरिराज सिंह, गिरीराज सिंह
0
Report
MKMANTUN KUMAR ROY
FollowAug 31, 2025 05:15:13Bihar:
समस्तीपुर में राजद के नगर अध्यक्ष के पुत्र का मिला शव ,परिजनों ने हत्या की जताई आशंका ।जांच में जुटी पुलिस।
एंकर :समस्तीपुर जिले के सरायरंजन थाना क्षेत्र के राजद के नगर अध्यक्ष के पुत्र का शव मिलने से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है।आसपास के लोगों ने शव की पहचान सरायरंजन थाना क्षेत्र के जितवारपुर गांव के रहने वाले राजू सिंह के 35 वर्षीय पुत्र संजीव सिंह के रूप में की गई है। मृतक के पिता राजू सिंह ने बताया कि शनिवार 5:00 बजे पैदल अपने घर से निकला था। उसके बाद सराय रंजन बाजार स्थित मौसी के घर गया । मौसी के मेडिकल हॉल से बाइक लेकर सरैया गया ।उसके बाद उसका कोई पता नहीं चला। मौसी अनिता देवी के घर से भी संजीव को फोन किया गया लेकिन कोई रिस्पांस नहीं दिया गया। वही आज सवेरे आसपास के लोगों के द्वारा सूचना मिली कि संजीव सिंह का शव मिला है। मृतक के पिता ने अपने पुत्र की हत्या का आरोप लगाया है। घटना की सूचना मिलते ही आसपास के हजारों लोग लगी हुई है।मृतक को दो लड़की एवं एक लड़का है। मृतक की पत्नी चंद्रप्रभा देवी अपने मायके आधारपुर गांव में है।मृतक गांव में ही जन वितरण प्रणाली की दुकान चलाता था। वही शव मिलने की सूचना पर सरायरंजन थाने की पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले की जांच में जुट गई है ।फिलहाल मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा गया है।
वाइट :राजू सिंह ,मृतक के पिता
0
Report
ATAnuj Tomar
FollowAug 31, 2025 05:03:46Noida, Uttar Pradesh:
KURUKSHETRA (HARYANA): HARYANA CM NAYAB SINGH SAINI OFFERS SHRAMDAAN, PLANTS A TREE AT THE BANKS OF BRAHMASAROVAR & LED CYCLOTHON YATRA / VISUALS (GIS
3
Report