Back
पूर्णिया एयरपोर्ट से NDA की विकास कहानी: सच क्या है?
SKSundram Kumar
Sept 16, 2025 12:39:55
Patna, Bihar
रिपोर्ट सुन्दरम
लोकेशन पटना
*बिहार के कई केंद्रीय मंत्री आज तक बिहार में एक इट भी नहीं गाड पाए हैं । एक भी शिलान्यास उनके हाथों नहीं हुआ है और वह पूर्णिया आकर चिल्लाते हैं की हवाई अड्डा उन्होंने बनाया है*
*गिरिराज सिंह ,ललन सिंह ,जीतन राम मांझी जैसे कई केंद्रीय नेताओं को नसीहत दे डाली । उन्होंने कहा कि जीतन राम मांझी में इतनी हिम्मत है तो गया जी से दो भी फ्लाइट क्यों नहीं उड़वा लेते हैं*
जिसको लेकर के बिहार बीजेपी के प्रवक्ता पीयूष शर्मा ने कहा कि पूर्णिया का विकास एनडीए के शासनकाल में हुआ है. पप्पू यादव जी जिस समय आप जेल के सलाखों में थे उस समय पूर्णिया का विकास हुआ है ना कि आपके कारण पूर्णिया का विकास हुआ है. पूर्णिया के विकास में यदि किसी का योगदान है तो हमारी एनडीए सरकार का योगदान है. जहां तक आप गया की बात कर रहे हैं तो हमारे जितने भी केंद्रीय मंत्री हैं वह पूरे बिहार सहित देश के विभिन्न राज्यों में अपने मंत्रालय के अधीन काम करके एक-एक विकास की नई-नई योजनाओं को लाने का काम कर रहे हैं. आप गया जी जा करके देखने का काम करें आप जीतन राम मांझी, ललन सिंह पर आरोप लगाने का काम कर रहे हैं. ये लोग विकास के प्रहरी है देश के प्रधानमंत्री जी के नेतृत्व में आज बिहार से जितने भी केंद्रीय मंत्री हैं उनके विकास कार्यों के उनके शहर जिलों में आप विकास कार्य को देखने का काम करें. आप कब क्या बोलते हैं इसको कोई नहीं बता सकता है. अपने गिर्बन में झांकने का काम करें आप अभी कहां हैं किस दल में है बिहार की जनता यह जानना चाहती है.
बाइट : पीयूष शर्मा, प्रवक्ता, बिहार बीजेपी
बिहार कांग्रेस के प्रवक्ता डॉक्टर स्नेहाशीष वर्धन पांडे ने कहा कि बिहार के केंद्रीय मंत्रियों का अगर रिपोर्ट कार्ड देखा जाएगा तो वह फिसड्डी ही साबित होंगे. बिहार के विकास के लिए उन्होंने कुछ नहीं किया. ये सबको मालूम है क्योंकि आंकड़े स्पष्ट है. बिहार को लेकर कम से कम वर्तमान के जो सरकार है जो भी केंद्रीय मंत्री हैं उन्हें बिहार के विकास के लिए अपनी जिम्मेदारियां का निर्वहन करना चाहिए. हकीकत यह है कि उन्होंने कुछ भी ऐसा काम नहीं किया जिसकी बिहार की आम जनता लाभ ले सके. ऐसे केंद्रीय मंत्रियों को निकम्मा और निष्क्रिष्य की श्रेणियां में रखना ही उचित है.
बाइट : डॉ. स्नेहाशीष वर्धन पाण्डेय
प्रवक्ता, बिहार कांग्रेस
राजद के प्रवक्ता एजाज अहमद ने कहा ये जुमलेबाज लोग है. सबको याद होगा कि बिना हवाई पट्टी के निर्माण हुए बिना एयरपोर्ट का निर्माण हुए गृह मंत्री अमित शाह ने पूर्णिया एयरपोर्ट से डेढ़ साल पहले ही हवाई जहाज उड़ने का काम किया था. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने तमिलनाडु से बिना एम्स का जमीन लिए दरभंगा में एम्स बनाने की बात कही थी. यह लोग जुमला बाजी करते हैं जनता को भ्रम में डालने का काम करते हैं. जो पिछली सरकार की योजनाएं थी उसी को पूर्ण करके जो बकाया काम था उसे पूरा करके यह वह वही लूटते हैं. यह वाह वाही नहीं चलने वाला नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी जी का जो विकास के प्रति सोच है जो उनका बिहार और बिहार के प्रति सोच है. इससे एनडीए के लोगों को मजबूर हो जाना पड़ रहा है विकास का फीता काटने के लिए
बाइट : एजाज अहमद, प्रवक्ता, राष्ट्रीय जनता दल
जनता दल यूनाइटेड के प्रवक्ता मनीष यादव ने कहा कि नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में देश और नीतीश कुमार जी के नेतृत्व में बिहार बहुत तेजी से आगे बढ़ रहा है. जहां तक सवाल पूर्णिया एयरपोर्ट का है आपके एमपी बनने के बहुत पहले से उसमें काम लगा हुआ है. आप कहां यह सब चक्कर में पड़े हुए हैं आपके सिलेबस में विकास नहीं आपके सिलेबस में क्या-क्या है वह बिहार की जनता जानती है. केंद्र का जब बजट पेश होता है तो बिहार का डंका बचता है. केंद्र सरकार द्वारा बिहार में सड़क के क्षेत्र में रेल के क्षेत्र में कृषि बिजली के क्षेत्र में हर क्षेत्र में भरपूर योगदान दिया जा रहा है. पप्पू यादव जी आंखें खोलीये बिहार के हर कोने में बिहार की गंगा बह रही है.
बाइट : मनीष यादव, प्रवक्ता, जनता दल यूनाइटेड
2
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement
0
Report
0
Report
0
Report
0
Report
ASArvind Singh
FollowSept 16, 2025 14:46:573
Report
BDBabulal Dhayal
FollowSept 16, 2025 14:46:390
Report
BBBindu Bhushan
FollowSept 16, 2025 14:46:190
Report
ANAbhishek Nirla
FollowSept 16, 2025 14:46:090
Report
CRCHANDAN RAI
FollowSept 16, 2025 14:46:000
Report
SKSandeep Kumar
FollowSept 16, 2025 14:45:120
Report
0
Report
4
Report
VKVishwas Kumar
FollowSept 16, 2025 14:37:430
Report
BDBabulal Dhayal
FollowSept 16, 2025 14:37:260
Report