Back
बोकारो में नक्सली मुठभेड़: 5 लाख के इनामी कुंवर मांझी मारा गया!
MMMRITYUNJAI MISHRA
FollowJul 16, 2025 13:02:00
Bokaro Steel City, Jharkhand
Bokaro,,
Mrityunjai Mishra ----
बोकारो में पुलिस नक्सली मुठभेड़ मामले में बोकारो एसपी का बयान सामने आया है उन्होंने कहा की भाकपा माओवादी के शीर्ष नक्सली 5 लाख के इनामी कुंवर मांझी मुठभेड़ में मारा गया है जो वर्दी में था और एक अन्य व्यक्ति का शव मिला है जो बिना वर्दी में था। जिसके बारे पता लगाया जा रहा है। उन्होंने कहा की एक कोबरा बटालियन का जवान बिरेस्वर कोच भी शाहिद हुआ है। बोकारो एसपी ने आगे कहा की एक AK 47 सहित अन्य सामान बरामद किया गया है।
बताते चले की बोकारो पुलिस एवं कोबरा 209 बटालियन के संयुक्त सर्च अभियान के दौरान आज सुबह गोमिया थाना क्षेत्र के बिरहोरडेरा के जंगली इलाके में एक भीषण मुठभेड़ हुई, जिसमें भाकपा माओवादी के शीर्ष नेता एवं पाँच लाख के इनामी नक्सली कुंवर मांझी उर्फ सहदेव मांझी मारा गया। घटनास्थल से एक अन्य अज्ञात व्यक्ति का शव भी बरामद किया गया है, जिसकी शिनाख्त अभी नहीं हो सकी है। उन्होंने कहा की नक्सलियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत यह कार्रवाई की गई। खुफिया सूचना के आधार पर संयुक्त बलों ने मंगलवार रात इलाके में सर्च ऑपरेशन शुरू किया था। बुधवार सुबह लगभग 6:00 से 6:30 बजे के बीच नक्सलियों के सशस्त्र दस्ते ने पुलिस पार्टी पर अचानक अंधाधुंध फायरिंग शुरू कर दी। आत्मरक्षा में पुलिस बल द्वारा जवाबी कार्रवाई की गई। घंटो चली इस मुठभेड़ के बाद जब गोलीबारी रुकी, तब इलाके की सघन तलाशी ली गई।
तलाशी के दौरान नक्सली वर्दी में एक शव तथा एक सादे लिबास में अज्ञात व्यक्ति का शव बरामद हुआ। वर्दीधारी शव की पहचान 5 लाख के इनामी नक्सली कुंवर मांझी उर्फ सहदेव मांझी के रूप में हुई है जो बोकारो के गोमिया थाना क्षेत्र के बिरहोरडेरा का ही रहनेवाला है। वो भाकपा माओवादी का SZCM सदस्य था एवं उस पर ₹5 लाख का इनाम घोषित था।
बोकारो एसपी हरविंदर सिंह ने जानकारी देते हुए कहा की पिछले दिनों कुंवर मांझी 21 अप्रैल 2025 को जो मुठभेड़ हुई थी उसमे एक करोड़ के इनामी नक्सली सहित 8 नक्सली मारे गए थे उस मुठभेड़ में कुंवर मांझी भागने में सफल हुआ था। उन्होंने कहा की एक अन्य मुठभेड़ में भी वो शामिल था। कुंवर मांझी के विरुद्ध बोकारो एवं हजारीबाग जिलों में कुल 28 आपराधिक मामले दर्ज हैं।
घटनास्थल से एक AK-47 राइफल, एक मैगजीन (राउंड्स के साथ) तथा अन्य दैनिक उपयोग की सामग्रियाँ बरामद की गई हैं। पुलिस का सर्च ऑपरेशन अब भी जारी है और क्षेत्र में सघन एरिया डोमिनेशन किया जा रहा है। अज्ञात शव की पहचान एवं नक्सली गतिविधियों के अन्य पहलुओं की जांच भी तेज कर दी गई है।
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि इस कार्रवाई से क्षेत्र में सक्रिय नक्सलियों के मनोबल को गहरी चोट पहुँची है और आगे भी इस तरह के अभियान लगातार जारी रहेंगे। उन्होंने कहा की इस नक्सली दस्ते में 12 से लेकर 15 लोग शामिल थे।
बाइट -- हरविंदर सिंह, बोकारो एसपी
NOTE -- गौरा चेहरा वाला फोटो शाहिद जवान का है।
1
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement