Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Gautam Buddha Nagar201304

नायब तहसीलदार ने किसान को थप्पड़ मारा, वीडियो वायरल!

VSVISHAL SINGH
Aug 26, 2025 02:45:49
Noida, Uttar Pradesh
सरकारी जमीन से कब्जा हटवाने पहुंचे नायब तहसीलदार रत्नेश कुमार ने बहस होने के बाद किसान को थप्पड़ मार दिया। किसान वहीं जमीन पर गिर पड़ा। उसके कान से खून निकलने लगा। घटना मोहनलालगंज के मस्तेमऊ गांव में सोमवार दोपहर को हुई। घायल किसान को अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा। घटना के वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हैं।
13
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
Aug 26, 2025 06:33:02
Noida, Uttar Pradesh:

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुजरात के अहमदाबाद के हंसलपुर स्थित सुजुकी मोटर प्लांट में सुजुकी के पहले वैश्विक रणनीतिक बैटरी इलेक्ट्रिक वाहन (BEV) 'ई-विटारा' को हरी झंडी दिखाई। यह वाहन सुजुकी की ईवी सेगमेंट में एक बड़ी वैश्विक पहल मानी जा रही है। इस मौके पर पीएम मोदी ने भारत में हरित ऊर्जा और ई-मोबिलिटी के महत्व को रेखांकित किया। कार्यक्रम में सुजुकी मोटर कॉर्पोरेशन के शीर्ष अधिकारी भी मौजूद रहे। ‘ई-विटारा’ को मेक इन इंडिया के तहत विकसित किया गया है, जो भारत को इलेक्ट्रिक वाहन उत्पादन का वैश्विक हब बनाने की दिशा में अहम कदम है।

0
comment0
Report
MKManitosh Kumar
Aug 26, 2025 06:33:02
Muzaffarpur, Bihar:
Desk - Bihar Location - Muzaffarpur Reporter - Manitosh Kumar Slug- मुजफ्फरपुर के कटरा के बागमती नदी में दिखा मगरमच्छ,आसपास के इलाके में दहशत का माहोल Anchor - मुजफ्फरपुर जिले के कटरा प्रखंड के बकुची के पास बागमती नदी में मगरमच्छ निकलने से इलाके में हड़कंप मच गया.नेपाल से आने वाली नदी बागमती नदी में इन दोनों जल वृद्धि हो गई है और इसी बीच कटरा प्रखंड के बकुची पीपा पुल के पास लोगों ने बागमती नदी में मगरमच्छ को देखा. जिसके के बाद लोगों की भारी भीड़ जुट गई और बागमती नदी के किनारे मवेशी को चराने वाले लोगों में दहशत का माहौल हो गया है.पिछले वर्ष भी बागमती नदी में लोगों ने मगरमच्छ को देखा था और इस बार भी लोगों ने मगरमच्छ को देखा है,फिलहाल आसपास के इलाके के लोग अपने बच्चों और मवेशी चराने वाले लोगों को बागमती के नदी किनारे जाने से परहेज करने लगे हैं.वहीं मगरमच्छ निकलने से सबसे ज्यादा मवेशी पालकों को कठिनाई हो रही है क्योंकि ज्यादातर मवेशी पालक बागमती किनारे अपने-अपने मवेशी के लिए चारा लाने जाते है. AV *इनपुट - मणितोष कुमार*
0
comment0
Report
KJKamran Jalili
Aug 26, 2025 06:32:54
Ranchi, Jharkhand:
ट्रेन के जरिए शराब की तस्करी करने की कोशिश रेल सुरक्षा बल रांची एवं फ्लाइंग टीम द्वारा “ऑपरेशन सतर्क” के तहत तस्करी का किया गया पर्दाफाश प्लेटफॉर्म 1 फुटओवरब्रिज के पास तीन व्यक्तियों को संदिग्ध अवस्था में भारी-भरकम दो ट्रॉली बैग एवं एक पिट्ठू बैग के साथ खड़े पाया गया पूछताछ करने पर उनके बैगों में शराब की बोतलें पाई गईं कुल 63 बोतल, कुल मूल्य ₹32,700 की शराब बरामद बिहार जाकर इन शराब की बोतलों को ऊँचे दाम पर बेचने की योजना थी मामले में आरोपी तीन शख्स को किया गया गिरफ्तार
0
comment0
Report
Aug 26, 2025 06:32:52
New Delhi, Delhi:

दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन (DMRC) ने सोमवार, 25 अगस्त 2025 से मेट्रो किराए में संशोधन लागू कर दिया है। यह आठ साल बाद पहली बार है जब किराए में बढ़ोतरी की गई है। आखिरी बार किराया 2017 में संशोधित हुआ था। डीएमआरसी के अनुसार, किराए में मामूली वृद्धि की गई है, जो ज्यादातर लाइनों पर 1 से 4 रुपये तक है, जबकि एयरपोर्ट एक्सप्रेस लाइन पर 5 रुपये तक की बढ़ोतरी हुई है।…. नए किराए के अनुसार, 0-2 किलोमीटर की छोटी दूरी के लिए अब 11 रुपये और 32 किलोमीटर से अधिक की सबसे लंबी दूरी के लिए 64 रुपये देने होंगे। पहले न्यूनतम किराया 10 रुपये था। यह संशोधन दिल्ली-एनसीआर के 390 किलोमीटर लंबे मेट्रो नेटवर्क और 285 से अधिक स्टेशनों पर लागू हो गया है।
 

15
comment0
Report
RKRAMAN KHOSLA
Aug 26, 2025 06:32:46
Hoshiarpur, Punjab:
पोंग ल डैम का वाटर लेवल खतरे के निशान से 2 फिट नीचे है। आज पोंग डैम का वाटर लेवल 1388 फुट के ऊपर पहुंच गया है जिसके चलते बीबीएमबी विभाग द्वारा लगातार हिमाचल और पंजाब के गांवों में अनाउसमेंट कर लोगों को अलर्ट रहने के लिए कहा जा रहा है। वहीं जी मीडिया से बात करते हुए बीबीएमबी जेई केवल सिंह ने बताया कि लगातार हो रही बारिश के कारण डैम का वाटर लेवल बढ़ता जा रहा इसलिए विभाग द्वारा लोगों को पानी से दूर रहने की हिदायत दी जा रही है। वहीं केवल सिंह का कहना है कि डैम द्वारा बहुत कंट्रोल में पानी छोड़ा जा रहा है ताकि लोगों का नुकसान कम से कम हो। वहीं उनका कहना है कि यदि इस तरह बारिश होती रही तो आने वाले कुछ ही समय में डैम का वाटर लेवल 1390 पार कर सकता है । 121 केवल सिंह इंजीनियर भाखड़ा ब्यास प्रबंधन बोर्ड
0
comment0
Report
Aug 26, 2025 06:32:25
Lucknow, Uttar Pradesh:

अपने घर लखनऊ पहुंचे ग्रुप कैप्टन शुभांशु शुक्ला का बच्चों और प्रशंसकों ने शानदार स्वागत किया । उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने उनका स्वागत एयरपोर्ट पर किया।

14
comment0
Report
Aug 26, 2025 06:32:09
New Delhi, Delhi:

गृह मंत्री अमित शाह ने न्यूज एजेंसी ANI को इंटरव्यू दिया है। इसमें उन्होंने हाल ही में संसद में लाए गए तीनों बिलों और इस पर विपक्ष के विरोध पर बात की।

शाह ने 130वें संविधान संशोधन विधेयक के खिलाफ विपक्ष के रुख पर कहा, ये लोग (विपक्ष) आज भी ये कोशिश कर रहे हैं कि अगर कभी जेल गए तो जेल से ही आसानी से सरकार बना लेंगे। जेल को ही CM हाउस, PM हाउस बना देंगे। DGP, मुख्य सचिव, कैबिनेट सचिव या गृह सचिव जेल से ही आदेश लेंगे।

शाह ने ये भी कहा, लालू यादव को बचाने के लिए मनमोहन सिंह द्वारा लाए गए अध्यादेश को फाड़ने का राहुल गांधी का क्या औचित्य था? अगर उस दिन नैतिकता थी तो क्या आज नहीं है, क्योंकि आप लगातार तीन चुनाव हार चुके हैं?

15
comment0
Report
Aug 26, 2025 06:31:50
Noida, Uttar Pradesh:

गुरुग्राम में रह रही फ्रांस की मैथिल्डे नामक महिला ने खुद कचरा उठाकर सोशल मीडिया पर एक वीडियो साझा किया, जिसमें उन्होंने भारत की खूबसूरती की सराहना करते हुए सफाई की स्थिति पर चिंता जताई। उन्होंने कहा, “मेरा इंडिया बहुत सुंदर है, लेकिन यह कचरा सब खराब कर देता है।” उन्होंने भारतीयों से अपील की कि वे सिर्फ अपने घरों को नहीं, बल्कि सार्वजनिक स्थानों को भी साफ रखें। मैथिल्डे ने स्वच्छता को नागरिक जिम्मेदारी बताते हुए कहा, "साफ भारत, सुंदर भारत बने।"

15
comment0
Report
ASANIMESH SINGH
Aug 26, 2025 06:31:09
Ujjain, Madhya Pradesh:
उज्जैन खबर का असर हुआ है। महाकाल शिवलिंग पर भांग का मुखौटा गिरने की घटना के बाद मंदिर प्रशासन हरकत में आया है। अब भांग श्रंगार को लेकर संबंधित पुजारी को नोटिस जारी किए गया हैं। दरअसल उज्जैन के महाकाल मंदिर में शिवलिंग पर श्रंगार के दौरान भांग का मुखौटा टूटकर गिरने की घटना पर प्रशासन ने सख्ती दिखाई है। महाकाल मन्दिर प्रशासक प्रथम कौशिक ने कहा कि जांच में पाया गया कि भांग का उपयोग तय मात्रा से अधिक किया गया था। अब मंदिर समिति ने स्पष्ट आदेश दिए हैं कि शिवलिंग पर केवल निर्धारित मात्रा में ही भांग का उपयोग किया जाएगा। इसी मामले में पुजारी प्रदीप गुरु को नोटिस जारी कर जवाब मांगा गया है। अन्य पुजारियों को भी पत्र भेजकर निर्देश दिए गए हैं कि तय मात्रा से अधिक भांग श्रंगार न किया जाए और नियमों का कड़ाई से पालन किया जाए। यहां बता दें कि 18 अगस्त सोमवार की रात 8 बजे महाकाल शिवलिंग पर पुजारी प्रदीप गुरु और उनके प्रतिनिधि ने भांग का श्रृंगार किया था। आरती के पहले ही श्रृंगार टूटकर गिर गया । इस घटना को लेकर जहां एक और ज्योतिषाचार्य ने इसे अप्राकृतिक घटना का संकेत दिया तो। वही धर्म के ज्ञाता ने कहा कि किसी भी शास्त्र में शिवलिंग पर भांग चढ़ने का कोई प्रावधान नहीं है इसे तत्काल रोका जाना चाहिए।
0
comment0
Report
Aug 26, 2025 06:31:07
Noida, Uttar Pradesh:

दिल्ली में यमुना नदी का जलस्तर लगातार बढ़ रहा है और यह खतरे के निशान के करीब पहुंच गया है। प्रशासन के अनुसार, जलस्तर 205.33 मीटर के आसपास है, जबकि खतरे का निशान 205.33 मीटर ही है। बढ़ते जलस्तर को देखते हुए तटवर्ती इलाकों में अलर्ट जारी कर दिया गया है। लोगों को सुरक्षित स्थानों पर भेजने की तैयारी की जा रही है। बाढ़ नियंत्रण विभाग लगातार हालात पर नजर रखे हुए है। मौसम विभाग ने अगले कुछ दिनों में भारी बारिश की संभावना जताई है, जिससे स्थिति और गंभीर हो सकती है।

3
comment0
Report
SPSANDHI PARVEZ MAYURBHAI
Aug 26, 2025 06:30:57
Sundar Nagar, Himachal Pradesh:
એંકર - સુરેન્દ્રનગર જિલ્લાના લખતર તાલુકાના ઘણાદ અને આસપાસના 8 થી વધુ ગામોમાં ઘુડખરના ત્રાસ થી ખેડૂતોની ઊંઘ હરામ કરી નાખી છે. જેને લઈને ખેડૂતો ઘુડખરના ત્રાસ થી પાકને બચાવવા આખી રાત ઉજાગરા કરવા મજબૂર બન્યા છે. ખેડૂતોએ મહા મહેનતે તૈયાર કરેલ કપાસ સહિતના પાકનો ઘુડખર સોથ બોલાવી દે છે. અભ્યારણ માંથી ગ્રામ્ય વિસ્તારમાં ઘૂસી આવેલા ઘુડખર હજારો હેક્ટર જમીનમાં નુકસાન પહોંચાડી રહ્યા છે ત્યારે આ ઘુડખરને અભ્યારણમાં ખસેડવામાં નહીં આવે તો ખેડૂતોને ખેતી છોડી અન્ય ધંધો રોજગાર શોધવો પડે તેવી સ્થિતિ સર્જાઈ તેવી શક્યતા છે. વીઓ -1 સુરેન્દ્રનગર જિલ્લામાં આવેલ કચ્છ ના નાના રણમાં ઘુડખર અભ્યારણ આવેલું છે. ઘુડખર વન્યપ્રાણીઓમાં રક્ષિત પ્રાણી જાહેર કરવામાં આવ્યું છે અને હાલ આ અભ્યારણમાં અંદાજે 7 હજારથી વધુ ઘુડખર વસવાટ કરે છે. અને દિવસે દિવસે તેમની સંખ્યામાં સતત વધારો થતો જાય છે. જેને લઈને ઘુડખર અભ્યારણ વિસ્તાર ની બહાર આસપાસના ગામોમાં પહોંચી ગયા છે જેમાં ખાસ કરીને ઘણાદ, કડુ, પ્રતાપપુરા, ભદ્રેશી, અણીદ્રા, પેઢડા, વણા સહિતના અંદાજે 8 થી વધુ ગામોમાં વ્યાપક નુકસાન પહોંચાડી રહ્યા છે. જેને લઈને ખેડૂતો માટે આ ઘુડખર આફતરૂપ બન્યા છે. વન વિભાગ દ્વારા આરક્ષિત જાહેર કરાયેલ આ ઘુડખર ના કારણે ખેડૂતોને કેવી હાલાકીનો સામનો કરવો પડે છે. વીઓ -2 લખતર તાલુકાના ઘણાદ તેમજ આસપાસના આઠ ગામો ઘુડખરના ત્રાસથી ત્રાહિમામ પોકારી ગયા છે. આ વિસ્તારમાં અંદાજે 400 થી વધુ ઘુડખરનું ટોળું વસવાટ કરી રહ્યું છે અને ખેડૂતોના ઉભા પાકનો કચ્ચરઘાણ વાળી રહ્યું છે જેને લઈને ખેડૂતોને દિવસે તેમજ આખી રાત ભર ઘુડખરથી પાકને બચાવવા માટે સતત ખેતરોમાં રખોપું કરવાની નોબત આવી છે. ઘણાદ તેમજ આસપાસના ગામોની સીમ જમીનમાં આવેલ ખેતરોમાં કપાસ મગફળી તુવેર સહિતના પાકનું વાવેતર કરવામાં આવ્યું છે ખેડૂતોએ મહા મહેનતે આ પાકને ઉગાડ્યો છે ત્યારે બીજી તરફ ઘુડખરથી બચાવવા માટે ખેડૂતોને રાતભર ખેતરોમાં ખુલ્લા આકાશ નીચે ચોકી પહેરો કરવાની નોબત આવી છે. ઘુડખર એકસાથે 50 કે તેથી વધુની સંખ્યામાં ટોળામાં ધસી આવે છે અને ઉભો પાક ખાઈ જાય છે તેમજ જેટલું ખાય છે તેના કરતાં પણ વધુ નુકસાન કરી રહ્યા છે જેને લઇને ખેડૂતોને એક વીઘા દીઠ હાલ અંદાજે રૂપિયા 2000થી વધુનું નુકસાન સહન કરવાની નોબત આવી છે. ઘુડખર થી પાકને બચાવવા માટે ઘણાદ તેમજ આસપાસના ગામોના લોકો આખી રાત ભર ખેતરોમાં લાકડીઓ સાથે દેકારા પડકાર કરી અને ઘુડખરોને ભગાડવાના પ્રયાસ કરે છે પરંતુ થોડીવારમાં જ આ ઘુડખર ફરી પાછા ખેતરોમાં ઘૂસી જઈને મોટા પ્રમાણમાં નુકસાન કરી રહ્યા છે સતત 24 કલાક ખેડૂતો ખેતરનું રખોપું કરી શકતા નથી જેને કારણે અવારનવાર ઘુડખર ખેતરોમાં ઘૂસીને પાકનો સોથ બોલાવી દે છે આ મામલે ખેડૂતો દ્વારા અવારનવાર વન વિભાગ તેમજ જિલ્લા વહીવટી તંત્રને રજૂઆત કરવા છતાં તંત્ર દ્વારા આ મામલે કાર્યવાહીના નામે માત્ર આશ્વાસન મળ્યું છે ત્યારે ઘુડખરને જો અભ્યારણ વિસ્તારમાં ખસેડવામાં નહીં આવે તો ખેડૂતો ખેતી છોડી અન્ય ધંધા રોજગાર તરફ વળવા મજબૂર બને તેવી સ્થિતિ સર્જાવાના એંધાણ છે.
0
comment0
Report
RSRUPENDRA SHRIWASTVA
Aug 26, 2025 06:30:34
Patna, Bihar:
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बिहार विधानसभा अध्यक्ष नंदकिशोर यादव को दी जन्मदिन की बधाई एवं शुभकामनाएं दीं मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने  बिहार विधानसभा अध्यक्ष  नन्द किशोर यादव के आवास जाकर उन्हें जन्मदिन पर बधाई एवं शुभकामनाएं दी हैं  मुख्यमंत्री ने बिहार विधानसभा अध्यक्ष  नन्द किशोर यादव के सुखद एवं सुदीर्घ जीवन की कामना की है
0
comment0
Report
RZRajnish zee
Aug 26, 2025 06:30:20
Patna, Bihar:
रजनीश- पटना- बिहार में उद्योगों को प्रोत्साहित करने के लिए सरकार ने बियाडा एमनेस्टी पॉलिसी 2025 के बाद अब नया बिहार औद्योगिक निवेश प्रोत्साहन पैकेज 2025 लागू किया है इसके तहत 40 करोड रुपए तक की ब्याज सब्सिडी दी जाएगी नई इकाइयों को स्वीकृत परियोजना लागत का 300% तक शुद्ध एसजीएसटी की प्रतिपूर्ति 14 वर्ष के लिए की जाएगी 30% तक पूंजीगत सब्सिडी प्रदान की जाएगी निर्यात प्रोत्साहन की सीमा 14 वर्ष की अवधि के लिए 40 लख रुपए प्रति वर्ष होगी इसके अतिरिक्त कौशल विकास पर्यावरण संरक्षण नवीकरण ऊर्जा उपयोग स्टैंप ड्यूटी और भूमि रूपांतरण शुल्क की प्रतिपूर्ति निजी औद्योगिक पार्कों को सहयोग पेटेंट पंजीकरण और गुणवत्ता प्रमाण पत्र के लिए सहायता दी जाएगी इस औद्योगिक पैकेज 2025 के तहत लाभ लेने के लिए निवेशकों को 31 मार्च 2026 से पहले आवेदन करना अनिवार्य होगा नहीं औद्योगिक पैकेज 2025 से 5 वर्षों में एक करोड़ युवाओं को नौकरी और रोजगार देने में सहायता मिलेगी इस पहल का उद्देश्य है कि बिहार में उद्योगों को ज्यादा बढ़ावा मिले बिहार के युवा दक्ष और आत्मनिर्भर बने और उन्हें राज्य के अंदर ही अधिक से अधिक रोजगार मिल सके
0
comment0
Report
PKPramod Kumar Gour
Aug 26, 2025 06:30:08
Kushinagar, Uttar Pradesh:
BREAKING – कुशीनगर - निजी अस्पताल की लापरवाही से गई गर्भवती की जान - 3 माह की गर्भवती शबाना की रातभर रक्तस्राव से मौत - परिजनों का आरोप डॉक्टरों ने नहीं दिया समय पर इलाज - महिला की मौत के बाद अस्पताल वालों ने मेडिकल कालेज कुशीनगर किया रेफर - मेडिकल कालेज के डॉक्टरों ने महिला को किया मृत घोषित - सूचना पर पहुंची कोतवाली पुलिस ने शव को कब्जे में लिया - पडरौना शहर कृष्णा हॉस्पिटल की घटना।
0
comment0
Report
Aug 26, 2025 06:29:35
Noida, Uttar Pradesh:

हिमाचल प्रदेश के मंडी जिले में भारी बारिश के चलते ब्यास नदी का जलस्तर तेजी से बढ़ गया है। प्रशासन ने नदी के आसपास रहने वाले लोगों को सतर्क रहने और सुरक्षित स्थानों पर जाने की सलाह दी है। लगातार बारिश के कारण भूस्खलन और सड़कें बंद होने की भी खबरें सामने आई हैं। जिला प्रशासन और आपदा प्रबंधन टीमें अलर्ट पर हैं और स्थिति पर नजर रखे हुए हैं। मौसम विभाग ने अगले कुछ दिनों में और बारिश की संभावना जताई है, जिससे हालात और बिगड़ सकते हैं। स्थानीय लोगों में दहशत का माहौल है।

8
comment0
Report
Advertisement
Back to top