Back
महाकाल मंदिर में भांग का मुखौटा गिरा, पुजारी को नोटिस!
ASANIMESH SINGH
Aug 26, 2025 06:31:09
Ujjain, Madhya Pradesh
उज्जैन
खबर का असर हुआ है। महाकाल शिवलिंग पर भांग का मुखौटा गिरने की घटना के बाद मंदिर प्रशासन हरकत में आया है। अब भांग श्रंगार को लेकर संबंधित पुजारी को नोटिस जारी किए गया हैं।
दरअसल उज्जैन के महाकाल मंदिर में शिवलिंग पर श्रंगार के दौरान भांग का मुखौटा टूटकर गिरने की घटना पर प्रशासन ने सख्ती दिखाई है। महाकाल मन्दिर प्रशासक प्रथम कौशिक ने कहा कि जांच में पाया गया कि भांग का उपयोग तय मात्रा से अधिक किया गया था। अब मंदिर समिति ने स्पष्ट आदेश दिए हैं कि शिवलिंग पर केवल निर्धारित मात्रा में ही भांग का उपयोग किया जाएगा।
इसी मामले में पुजारी प्रदीप गुरु को नोटिस जारी कर जवाब मांगा गया है। अन्य पुजारियों को भी पत्र भेजकर निर्देश दिए गए हैं कि तय मात्रा से अधिक भांग श्रंगार न किया जाए और नियमों का कड़ाई से पालन किया जाए।
यहां बता दें कि 18 अगस्त सोमवार की रात 8 बजे महाकाल शिवलिंग पर पुजारी प्रदीप गुरु और उनके प्रतिनिधि ने भांग का श्रृंगार किया था। आरती के पहले ही श्रृंगार टूटकर गिर गया । इस घटना को लेकर जहां एक और ज्योतिषाचार्य ने इसे अप्राकृतिक घटना का संकेत दिया तो। वही धर्म के ज्ञाता ने कहा कि किसी भी शास्त्र में शिवलिंग पर भांग चढ़ने का कोई प्रावधान नहीं है इसे तत्काल रोका जाना चाहिए।
14
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement
Doda, :
देखिए तस्वीर में तबाही का मंजर… डोडा में बादल फटने के बाद का ये विडियो खुद ही बयां कर रहा है …प्रकृति का खौफनाक रुप को…
0
Report
Varanasi, Uttar Pradesh:
यह सम्मान उन्हें दिल्ली के प्रतिष्ठित कांस्टीट्यूशन क्लब ऑफ इंडिया में इमेजिंग अचीवर्स अवार्ड काउंसिल द्वारा 23 अगस्त 2025 को आयोजित एक भव्य समारोह में प्रदान किया गया। गौरव सिंह पिंचू, जो आशा मूवी वर्ल्ड के संस्थापक भी हैं, लंबे समय से अपनी फिल्मों के जरिए समाज को सकारात्मक संदेश दे रहे हैं।
इस उपलब्धि का जश्न मनाने के लिए, 25 अगस्त 2025 को वाराणसी के सिगरा स्थित बनारसिया रेस्टोरेंट में एक विशेष गेट-टूगेदर पार्टी का आयोजन किया गया। इसमें शहर के कई गणमान्य नागरि
0
Report
RCRAJVEER CHAUDHARY
FollowAug 26, 2025 09:36:33Bijnor, Uttar Pradesh:
बिजनौर--प्रेम-प्रसंग के चलते युवती ने लगाई फांसी।
प्रेमिका से संबंध बनाते वक्त शरारती तत्वों ने बनाई वीडियो।समाज में बदनामी के डर से प्रेमिका ने लगाई फांसी।प्रेमिका की हुई उपचार के दौरान मौत।
पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुटी।थाना कोतवाली शहर के झलरा गांव का मामला।
बाइट -डॉक्टर जिला अस्पताल
0
Report
VBVIJAY BHARDWAJ
FollowAug 26, 2025 09:36:26Bilaspur, Chhattisgarh:
स्टोरी आईडिया अप्रूव्ड बाय- ज़ी पीएचएच असाइनमेंट.
स्लग- बिलासपुर जिला में लगातार तीसरे दिन भी जारी बारिश से रिहायशी मकान को बना भारी खतरा, गांव जबल में तेज बरसात के चलते भूस्खलन से रामचंद्र के मकान को बना खतरा तो रामचंद्र ने सरकार से आर्थिक मदद की करी अपील.
रिपोर्ट- विजय भारद्वाज
टॉप- बिलासपुर, हिमाचल प्रदेश.
एंकर- हिमाचल प्रदेश के बिलासपुर जिला में लगातार तीसरे दिन भी भारी बारिश का दौर जारी है, ऐसे में बरसात के चलते स्वारघाट क्षेत्र में भारी भूस्खलन के कारण ग्रामीणों के मकानों को भी खतरा बना हुआ है. जी हाँ स्वारघाट उपमंडल के मझेहड़ा पंचायत के गांव जबल में तेज बरसात के कारण रामचंद्र के मकान को काफ़ी नुकसान पहुंचा है. गौरतलब है की बरसात के चलते भूस्खलन होने के कारण जहां रामचंद्र के घर पर बना डंगा, चार दिवारी और आंगन पूरी तरह क्षतिग्रस्त हुआ है तो वहीं उनका मकान भी खतरे की जद में आ गया है. वहीं तेज बरसात के चलते भूस्खलन से क्षतिग्रस्त हुए मकानों का जायजा लेने पहुंचे बीडीसी सदस्य रंगीराम ने रामचंद्र के मकान को पहुंचे नुकसान का भी निरीक्षण किया. वहीं रंगी राम ने कहा कि तेज बरसात के कारण रामचंद्र का मकान का डंगा, दीवार पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो चुका है और पूरा परिवार परेशान है. साथ ही उन्होंने जिला प्रशासन और सरकार से मांग की है कि जिन-जिन लोगों को इस भारी बरसात में नुकसान हो रहा है उन्हें उचित राशि प्रदान की जाए. साथ ही उन्होंने स्थानीय लोगों से भी अपील की है कि इस बरसात के मौसम में सभी एक दूसरे का साथ दे और सहायता करें ताकि बरसात के चलते जिन भी लोगों का नुकसान हो रहा है उनकी कुछ मदद हो सके.
बाइट- रंगी राम, बीडीसी सदस्य.
रामचंद्र, आपदा प्रभावित व्यक्ति.
0
Report
BABASHIR AHMED MIR (Sagar)
FollowAug 26, 2025 09:36:22Gulmarg, :
Sahitya Academy New Delhi organized a literary event at Sheikh -ul -Alam School in Dhobi One Kanzar. The ceremony was written in Kashmiri language of Ranjit Singh Dardapuri, the biography and achievement of Maharaj Guru Nanak Deji Sahib.
ساہتیہ اکادمی نئی دہلی کی جانب سے دھوبی ون کنزر کے شیخ العالم اسکول میں ادبی تقریب کا اہتمام کیاگیا۔اس تقریب میں رنجیت سنگھ دردپوری کی کشمیری زبان میں تحریر کردہ تصنیف مہاراج گورو نانک دیوجی صاحب کی سوانح زندگی اور کارنامے کی رسم اجراء ہوا۔اس کے علاؤہ غلام محمد غمگین کی حیات اور ان کے ادبی کارناموں پر مقالات پڑھے گئے۔تقریب میں گراما لوک پروگرام بھی پیش کیاگیا۔جس میں فنکاروں نے اپنے فن کا مظاہرہ کیا۔تقریب میں بہار ادب تلگام پٹن نے کلچراکیڈمی جموں وکشمیر کے اشتراک سےمحفل مشاعرہ بھی کیا جس میں وادی کے سرکردہ شعراء نے اپنے کلام سے سامعین کومحظوظ کیا۔ تقریب سے خطاب کرتے ہوئے مختلف شخصیات نے کہاکہ مہاراجہ گورو نانک کی حیات پر لکھی گئی تصنیف کشمیری زبان وادب میں ایک بڑا اضافہ ہے۔
Visuals and Bytes
0
Report
KCKULDEEP CHAUHAN
FollowAug 26, 2025 09:36:16Baghpat, Uttar Pradesh:
नाम :: कुलदीप चौहान
लोकेशन :: बागपत
एंकर :--- ठाकुर समाज की महापंचायत में सुनाये गए फरमान का बागपत में ठाकुर समाज के लोगों ने समर्थन किया है ओर इस बयान को महिलाओ पर हो रहे अत्याचारों से बचाव के लिए शी बताया है |
टीटी ठाकुर समाज के लोगों के साथ रिपोर्टर कुलदीप चौहान
0
Report
SKSumit Kumar
FollowAug 26, 2025 09:35:58Hathras, Uttar Pradesh:
हाथरस
गौसेवकों की पुलिस से नोकझोंक
गौवंशों के अवशेष भरा ट्रक पकड़ा
भरतपुर से आ रहा था ट्रक
कार्रवाई ना करने का आरोप
हाथरस में भरतपुर से सहारनपुर जा रही एक कैंटर गाड़ी को लेकर विवाद खड़ा हो गया... नेशनल हाईवे पर अंतर्राष्ट्रीय हिंदू परिषद और राष्ट्रीय बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने गाड़ी को रोका... उनका आरोप था कि गाड़ी में मृत गोवंश के अवशेष थे... उन्होंने इसकी सूचना पुलिस को भी दी और गाड़ी के चालक परिचालक से भी पूछताछ की... सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची... हिंदू संगठनों के कार्यकर्ताओं का कहना था कि... गोवंश के अवशेष होने के बावजूद पुलिस ने कैंटर को छोड़ दिया... पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की... इस दौरान पुलिसकर्मियों और कार्यकर्ताओं के बीच तीखी बहस हुई...
0
Report
नर्मदापुरम शहर के वार्ड नंबर 10 माता मोहल्ला एवं झंडा चौक मोहल्ले में पार्षद ने कानों में फसाई रुई व

Narmadapuram, Madhya Pradesh:
नर्मदापुरम शहर के वार्ड नंबर 10 माता मोहल्ले एवं झंडा चौक मोहल्ला शंकर मंदिर मालाखेड़ी के वार्ड वासियों द्वारा गणेश चतुर्थी को लेकर वार्ड के पार्षद दौलत राम यादव से वार्ड में सफाई करने के लिए आग्रह किया गया एवं पिछले आठ दिनों से लगातार वार्ड वासियों द्वारा पार्षद को सफाई करने के लिए कहा जा रहा था इसके बावजूद भी आज दिनांक तक वार्ड पार्षद द्वारा किसी भी प्रकार की सफाई बाढ़
0
Report
AMALI MUKTA
FollowAug 26, 2025 09:35:51Gohara Marufpur, Uttar Pradesh:
SLUG-- कौशांबी में अश्लील वीडियो वायरल
ANCHOR-- कौशांबी से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। सोशल मीडिया पर एक अश्लील वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में एक महिला और तीन युवक आपत्तिजनक हालत में नजर आ रहे हैं। मामला सामने आने के बाद पुलिस ने संज्ञान लेते हुए जांच शुरू कर दी है।
VO- चायल क्षेत्र में सोशल मीडिया पर एक अश्लील वीडियो वायरल होने के बाद हड़कंप मच गया। बताया जा रहा है कि यह वीडियो करीब एक माह पुराना है। इसमें तीन युवक, दीपक सोनी, मयंक शाहू और राहुल यादव एक महिला के साथ अवैध संबंध बनाते हुए दिख रहे हैं। पड़ोसियों ने इस हरकत से नाराज होकर वीडियो बना लिया और बाद में सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। इसके बाद पुलिस हरकत में आई। जांच में सामने आया कि महिला को पैसे देकर बुलाया गया था और उसी दौरान यह वीडियो बनाया गया।
सीओ चायल अभिषेक सिंह के मुताबिक, आरोपियों में से दीपक और राहुल को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई है। पूछताछ में यह बात सामने आई कि वीडियो बनाने वाले व्यक्ति ने युवकों को ब्लैकमेल भी किया। हालांकि अब तक किसी भी पक्ष ने तहरीर नहीं दी है, लेकिन पुलिस ने स्वतः संज्ञान लेकर मुकदमा दर्ज कर आगे की कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है।
BYTE- अभिषेक सिंह, सीओ चायल
0
Report
KSKISHORE SHILLEDAR
FollowAug 26, 2025 09:35:39Raj Nandgaon, Chhattisgarh:
2608ZMP _RJN _GANESH _R
एंकर राजनांदगांव।
शहर में गणेश पर्व की तैयारियां जोर-शोर से शुरू हो गई हैं। हर साल की तरह इस बार भी गणेशोत्सव को लेकर लोगों में खासा उत्साह देखने को मिल रहा है। राजनांदगांव की परंपरा में हाकी और गणेश पर्व की झांकियों का विशेष महत्व रहा है, जिसे लेकर शहरवासी अभी से तैयारियों में जुट गए हैं।
गणेश चतुर्थी को लेकर शहर में गणेश मूर्तियों का बाजार सज चुका है। नगर निगम ने इस बार मूर्तिकारों के लिए विशेष व्यवस्था की है। फ्लाईओवर के नीचे 50 से अधिक दुकानों का इंतजाम किया गया है, जहां मूर्तिकार अपनी मूर्तियों को प्रदर्शित और विक्रय कर रहे हैं।
मूर्तिकारों का कहना है कि इस बार मूर्ति बनाने में लगने वाली सामग्री—मिट्टी, रंग और सजावटी सामान—की कीमतों में इजाफा हुआ है, जिसके चलते मूर्तियों के दाम भी बढ़ाने पड़े हैं। हालांकि इसके बावजूद ग्राहकी अच्छी बनी हुई है।और लोग श्रद्धा भाव से मूर्तियां खरीदने पहुंच रहे हैं।
बताया गया है कि इस साल 27 अगस्त अनंत चतुर्दशी से गणेश भगवान की स्थापना के साथ दस दिनों तक गणेश पर्व का उत्सव मनाया जाएगा। शहर की गलियों से लेकर मंडपों तक गणेश भक्ति की गूंज रहेगी और परंपरागत रूप से भव्य झांकियां भी लोगों को आकर्षित करेंगी।
बाइट 01 मूर्तिकार
बाइट। 02 मूर्तिकार
किशोर शिल्लेदार
ZEE मीडिया राजनादगांव
0
Report
WJWalmik Joshi
FollowAug 26, 2025 09:35:24Jalgaon, Maharashtra:
Jalgaon,Reporter-Walmik Joshi
AVB
FEED ON 2C
SLUG-2608ZTJALG_HARATALIKA
Assigned by -
Date- 26 -08-25
File _VDO 4Photo
Byte -1
जळगाव
जळगाव मध्ये घरोघरी आज महिलांमध्ये हरतालिका पूजेचा उत्साह
महिलांनी सामूहिक पद्धतीने व पारंपारिक पद्धतीने हरतालिकेची पूजा करून तिला हरतालिकेचा उत्साह साजरा
गणेश चतुर्थीच्या एक दिवस अगोदर येणाऱ्या हरतालिका व्रत पूजेचे महिलांमध्ये विशेष महत्त्व
आज भाद्रपद शुद्ध तृतीया अर्थात हरतालिका सण हा महिलांसाठी अत्यंत महत्त्वाचा दिवस असून हरतालिका सणानिमित्त घरोघरी महादेवाची व पार्वतीची पूजा करून पतीच्या दीर्घायुष्याची कामना केली जाते. दरम्यान आज हरतालिका निमित्त जळगाव शहरात ठिकठिकाणी महिलांनी हरतालिकेचे व्रत पूजा करून हरतालिकेचा उत्साह साजरा केला असून विशेष म्हणजे अनेक महिलांनी एकत्रित येत सामूहिकरीत्या हा उत्सव साजरा केला आहे..
बाईट _ग्रहणी..
0
Report
LSLaxmi Sharma
FollowAug 26, 2025 09:34:47Dausa, Rajasthan:
जिला दौसा
खबर के साथ वीडियो बाइट अटैच है
कलक्ट्रेट रोड पर आपस में उलझे दो पक्ष
सूचना पर पुलिस भी पहुंची मौके पर
पुलिस दोनों पक्षों को लेकर गई कोतवाली
कोई पुराना बताया जा रहा आपसी विवाद
कुछ दिन पूर्व भी हुआ था दोनों पक्षों में झगड़ा
पुलिस दोनों पक्षों से पूछताछ कर जुटा रही जानकारी
दौसा कलेक्ट्रेट रोड पर जिला न्यायालय के गेट नंबर एक के सामने बैठे एक बुजुर्ग के साथ दो महिलाओं सहित चार लोगों ने ताबड़तोड़ मारपीट शुरू कर दी मारपीट की वजह क्या रही यह तो अभी साफ नहीं हुई लेकिन घटना के दौरान जो प्रत्यक्षदर्शी लोग थे उन्होंने बुजुर्ग को बचाने का प्रयास किया तो उन लोगों पर भी वह लोग बरस पड़े कुछ देर बाद ही कोतवाली थाना पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों पक्षों को लेकर कोतवाली चली गई घटना के दौरान बड़ी तादाद में भीड़ भी एकत्रित हो गई कोतवाली थाने के ड्यूटी अधिकारी बिशन सिंह ने बताया दोनों पक्षों का कोई आपसी विवाद है और कुछ दिन पूर्व भी इनका झगड़ा हुआ था पूरे मामले को लेकर जांच पड़ताल की जा रही है ।
बाइट प्रत्यक्षदर्शी 01
बाइट प्रत्यक्षदर्शी 02
LAXMI AVATAR SHARMA
9414821803
0
Report
VMVimlesh Mishra
FollowAug 26, 2025 09:34:37Mandla, Madhya Pradesh:
मंडला - कहते हैं, अगर हौसले बुलंद हों तो कोई भी कठिनाई इंसान का रास्ता नहीं रोक सकती । मध्य प्रदेश के मंडला जिले के लक्ष्मी नारायण इस बात की जीती-जागती मिसाल हैं । मंडला जिले के लक्ष्मी नारायण ने अपनी दिव्यांगता को हराकर कला को अपनी पहचान बनाया है । बचपन में एक हादसे में उन्होंने अपना एक पैर खो दिया था लेकिन उनके हौसले ने उन्हें सहारा दिया । वे आज मूर्तिकला के क्षेत्र में अपनी खास जगह बना चुके हैं । उनकी बनाई हुई प्रतिमाएं सिर्फ मंडला ही नहीं बल्कि आसपास के जिलों में भी बहुत मशहूर हैं । समय गणेशोत्सव का है और इस समय लक्ष्मी नारायण गणेश प्रतिमाओं को आकार देने में व्यस्त है । लक्ष्मी नारायण को मूर्तिकला का हुनर अपने पिता से मिला । बचपन से ही वे उनके साथ बैठकर मिट्टी और मूर्तियों से जुड़े । हादसे के बाद जिंदगी ने उन्हें परखा लेकिन उन्होंने अपने जज्बे से साबित कर दिया कि कोई भी शारीरिक कमी उनकी सोच और मेहनत को मात नहीं दे सकती । आज वे गणेश जी की आकर्षक प्रतिमाएं बना रहे हैं जिन्हें खरीदने के लिए लोग दूर-दूर से आ रहे हैं । इस काम में उनकी पत्नी और बेटा भी उनका पूरा साथ देते हैं ।
बाईट - 1 - लक्ष्मी नारायण - मूर्तिकार ।
बाईट - 2 - ललीता बाई - मूर्तिकार की पत्नी
बाईट - 3 - संतोष कछवाहा
फाइनल व्हीओ - लक्ष्मी नारायण की कहानी हम सभी के लिए एक बड़ी प्रेरणा है । एक पैर से दिव्यांग होने के बावजूद जिस आत्मविश्वास और लगन से वे काम करते हैं वह दिखाता है कि शारीरिक कमजोरी के बजाय असली ताकत हमारे हौसलों में होती है । लक्ष्मी नारायण खुद कहते हैं शरीर से भले मैं कमजोर हूं लेकिन मेरे हौसले हमेशा मजबूत रहे । कला ने मुझे जीने का सहारा दिया और यही मेरी पहचान बनी । उनकी कहानी उन सभी लोगों के लिए एक मजबूत संदेश है जो जीवन की चुनौतियों से हार मान जाते हैं । लक्ष्मी नारायण ने साबित कर दिया है कि दिव्यांगता कमजोरी नहीं बल्कि हिम्मत और हुनर के सामने छोटी पड़ जाती है ।
0
Report
HBHeeralal Bhati
FollowAug 26, 2025 09:34:14Jalore, Rajasthan:
सांचोर के हालीवाव फांटा से हालीवाव गांव जाने वाली सड़क पर जगह-जगह कटाव हो गया है क्योंकि सड़क बनाते समय पटरी नहीं बनाई थी।इसलिए बारिश से जगह-जगह कटाव हो गया है अगर समय रहते सही नहीं किया तो बड़ा हादसा हो सकता हैं ग्रामीणों ने सड़क को ठीक करने की मांग की है ।
विजुअल डिटेल-
(1)-बारिश के पानी से कटाव होने पर टूटी सड़कें
0
Report
ADArjun Devda
FollowAug 26, 2025 09:34:06Harda, Madhya Pradesh:
स्लग - जनसुनवाई में आई अनोखी शिकायत
एंकर - जनसुनवाई में आज एक अनोखी शिकायत आई एक बुजुर्ग महिला दर्जन भर ताले लेकर जनसुनवाई पहुँची ओर प्रशासन से गुहार लगाई मेरे घर के ताले कोई अनजान व्यक्ति तोड़कर घर से आंटा, ओर पैसे चोरकर ले जाता है
वीओ 1- हरदा कलेक्टर कार्यालय से महज 300 मीटर की दूरी पर दूध डेयरी इलाके की निवासी पार्वती बाई आज जनसुनवाई में दर्जन भर ताले लेकर पहुँची अपनी शिकायत में पार्वती बाई ने लिखा कि में घर मे ताला लगाकर फेरी पर चली जाती हूँ तभी कोई अज्ञात व्यक्ति मेरे घर के ताले तोड़कर 2000 रुपए ओर छत पर रखी 500 इंटें चोरी कर के ले गया ज्ञात हो कि बृद्ध महिला शहर में भीख मांगने का काम करती है भीख में मिले पैसे और अन्य सामग्री पर भी चोर हाथ साफ कर गए जनसुनवाई में शिकायत के बाद बुजुर्ग महिला को उम्मीद है कि पुलिस चोर को पकड़कर मुझे न्याय दिलाएगी लेकिन देखना ये है कि पुलिस चोरों तक पहुंचने में कामयाब होती है या नहीं
बाइट 1पार्वती बाई ,शिकायतकर्ता
0
Report