Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Kushinagar274403

कुशीनगर अस्पताल की लापरवाही: गर्भवती महिला की जान गई!

PKPramod Kumar Gour
Aug 26, 2025 06:30:08
Kushinagar, Uttar Pradesh
BREAKING – कुशीनगर - निजी अस्पताल की लापरवाही से गई गर्भवती की जान - 3 माह की गर्भवती शबाना की रातभर रक्तस्राव से मौत - परिजनों का आरोप डॉक्टरों ने नहीं दिया समय पर इलाज - महिला की मौत के बाद अस्पताल वालों ने मेडिकल कालेज कुशीनगर किया रेफर - मेडिकल कालेज के डॉक्टरों ने महिला को किया मृत घोषित - सूचना पर पहुंची कोतवाली पुलिस ने शव को कब्जे में लिया - पडरौना शहर कृष्णा हॉस्पिटल की घटना।
14
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
SPSohan Pramanik
Aug 26, 2025 09:32:24
Pakur, Jharkhand:
सलग - ब्राउन शुगर / 26 AUG एरिया - पाकुड़ रिपोर्टर - सोहन प्रमाणिक फॉर्मेट - VST एंकर इंट्रो--पाकुड़ नगर थाना के बलियाडंगा क्षेत्र से पुलिस ने एक युवक को सात पुड़िया ब्राउन शुगर के साथ गिरफ्तार किया है...नगर थाना प्रभारी बबलू कुमार के अनुसार, वरीय पदाधिकारी को गुप्त सूचना मिली थी कि इस क्षेत्र में कुछ लोग मादक पदार्थ का कारोबार कर रहे हैं...सिविल एसडीओ और अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी ने पाकुड़ अंचल निरीक्षक शंभू शरण दत्त के नेतृत्व में एक छापेमारी टीम का गठन किया...टीम में निरीक्षक बलवंत दुबे, सुबल कुमार डे, आरक्षी कुंदन कुमार शाह और अंकित कुमार शामिल थे...छापेमारी के दौरान दो संदिग्धों को देखा गया...पुलिस को देखकर दोनों भागने लगे...टीम ने एक व्यक्ति को पकड़ लिया, जबकि दूसरा फरार हो गया...पकड़े गए व्यक्ति की पहचान बड़ी अलीगंज बस स्टैंड के पास रहने वाले आलम शेख के रूप में हुई...उसके पास से 1.92 ग्राम ब्राउन शुगर जब्त की गई...मामले में थाना में कांड संख्या 227/25 के तहत धारा 21(ए)/22(ए) एनडीपीएस एक्ट 1985 के तहत मामला दर्ज किया गया है...थाना प्रभारी ने बताया कि फरार आरोपी की तलाश जारी है...नगर थाना क्षेत्र में नशीले पदार्थों की बिक्री की लगातार शिकायतें मिल रही थीं...वरिष्ठ नागरिकों ने युवा पीढ़ी द्वारा मादक पदार्थों के बढ़ते सेवन पर चिंता जताई है...
0
comment0
Report
RKRavi Kumar
Aug 26, 2025 09:31:44
Araria, Bihar:
RAVI KUMAR/ ARARIA DEATH ANCHOR: अररिया के कुआड़ी थाना क्षेत्र के सुंदरी बाजार के दुकान की शेड में एक वयक्ति का फंदे से लटका शव बरामद हुआ है. शव की पहचान कुर्साकांटा निवासी सुनील साह के रूप में हुई है. मृतक के परिजनों को ऐसा प्रतित हो रहा है कि कोर्ट में चल रहे केस से तंग आकर इसने सुसाइड कर लिया है. इधर पुलिस शव का पोस्टमार्टम करवा रही है और घटना की जाँच कर रही है. बाइट गणेश,परिजन
0
comment0
Report
PSPIYUSH SHUKLA
Aug 26, 2025 09:31:24
Panna, Madhya Pradesh:
वाइस ओवर -- वही इस मामले पर जिला शिक्षा अधिकारी रवि प्रकाश खरे का कहना है कि बच्चों से झाड़ू लगवाना गंभीर मामला है । प्राथमिक विद्यालयों में साफ सफाई के लिए बजट आता है । इस माध्यमिक विद्यालय में में जो स्वीपर पदस्थ है उसकी पोस्टिंग कहा है..? इसकी जानकारी लेकर कार्यवाही की जाएगी । डीईओ ने कहा कि उनके कार्यालय में किसी स्वीपर को अटैच नहीं किया गया है। बाइट रवि प्रकाश खरे जिला शिक्षा अधिकारी पन्ना अजब एमपी की एक और गजब तस्वीर देखिए 1- भजन बज रहा है । मास्टर साहब के निर्देशन में नन्हे मुन्ने बच्चे झाड़ू लगा रहे हैं ______________क्योंकि विद्यालय का चपरासी डीईओ साहब के यहां सालों से अटैच है , 2- अगस्त माह बीतने को है अभी तक यूनिफार्म नहीं मिली , पन्ना की दम तोड़ती शिक्षा व्यवस्था 3- देश के भविष्य के हाथों में झाड़ू...!!!! एंकर - मध्य प्रदेश के पन्ना जिले के शासकीय विद्यालयों से शर्मनाक तस्वीरें सामने आ रहीं हैं । यहां पढ़ने के लिए आने वाले बच्चों का भविष्य किस तरह बन रहा है, इस रिपोर्ट में देखिए----- पन्ना जिले के अधिकांश विद्यालयों में लापरवाही और बद इंतजामी की तस्वीरें आती ही रहती हैं । जिन नन्हे मुन्ने बच्चों से आप अपने घरों में पानी का ग्लास नहीं उठवाते होंगे । उन तीसरी और चौथी दर्जा के मासूम बच्चों के हाथों में झाड़ू देकर उनसे विद्यालय में साफ सफाई करवाई जा रही है । विद्यालय का चपरासी नहीं आता क्योंकि वह डीईओ साहब के यहां सेवाएं दे रहा है ======================================== सिस्टम का घिनौना स्तर देखिए कि विद्यालय का चपरासी सालों से विद्यालय में नहीं आता , कारण पूछे जाने पर यहां पदस्थ शिक्षक रामसिया शुक्ला ने बताया कि विद्यालय का चपरासी डीईओ साहब के यहां अटैच है । हम क्या जाने...??? बाइट राम सिया शुक्ला शिक्षक वाइस ओवर -- लाख दावे और कड़ाई कर ली जाए पर ग्रामीण अंचलों के सरकारी तंत्र में सुधार की गुंजाइश दिखाई नहीं देती । अगस्त माह बीतने को है और अभी तक बच्चों को यूनिफार्म वितरित नहीं की गई है । मध्याह्न भोजन मीनू के अनुसार मिलता नहीं है । और प्रार्थना करने के समय बच्चे विद्यालय में झाड़ू लगाकर अपना भविष्य संवार रहे है। वाइस ओवर -- मध्यप्रदेश शासन से 80 -- 90 हजार रुपए हर महीने वेतन लेने वाले शिक्षक इन बच्चों का भविष्य किस तरह बना रहे तस्वीरों में देखा जा सकता है । पन्ना जिले के किशनपुर एवं देवगांव के शासकीय स्कूल में पढ़ने वाले बच्चों से ”शिक्षक अपने निर्देशन में टहल टहल कर झाड़ू लगवा रहे हैं ”, हद तो तब हो गई की शिक्षक बच्चों से झाड़ू लगवाने का काम भगवान के भजन लगाकर करवा रहे हैं!!!! जिन बच्चों के हाथों में किताबें होना चाहिए =============================उन बच्चों के हाथों मे झाड़ू थमाई जा रही है, और स्कूलों की साफ सफाई बच्चों से करवाई जा रही है! एक तरफ सरकार मुफ्त और बेहतर शिक्षा के लिए करोड़ों रुपए खर्च कर रही है, ताकि नो निहालों का भविष्य उज्ज्वल हो सके, बच्चों के अभिभावक बच्चों को पढ़ाई करने के लिए उन्हें समय पर स्कूल भेज रहे हैं, लेकिन माता-पिता को क्या पता कि उनके बच्चों से सरकारी स्कूलों में क्या करवाया जा रहा है...??? वही अपने सामने बच्चों से झाड़ू लगवाने वाले शिक्षकों का जवाब तो समझ से ही परे हैँ, मुंह में पान मसाला दबाये हुये शिक्षक बच्चों से झाड़ू लगाने के मामले में बिना हिचकिचाहट स्वीपर के डीईओ के यहां अटैच होने कि बात कह रहे वाइट - राम सिया शुक्ला शिक्षक
0
comment0
Report
ASAshok Singh Shekhawat
Aug 26, 2025 09:31:10
Sikar, Rajasthan:
नीमकाथाना सीकर दीपावास में दो स्कूली बच्चों के अपहरण के मामला हुआ खुलासा पति-पत्नी के विवाद के चलते बच्चों की मां ही दोनों बच्चों को कार से लेकर गई थी अपने पीहर पुलिस ने पूरे मामले का खुलासा करते हुए कहा कि दोनों बच्चे अपनी मां के पास है सकुशल, बिना बताए ले जाने से अपहरण जैसी सूचना आई सामने एंकर...... सीकर जिले के नीमकाथाना इलाके के दीपावास गांव में आज सुबह स्कूल जाते समय दो बच्चों के अपहरण मामले में नई बात सामने आई है। पुलिस के अनुसार दोनों बच्चों की मां ही अपने पति से मनमुटाव के चलते अपने दोनों बच्चों को कार में लेकर अपने पीहर गई है। नीमकाथाना पुलिस में चुरु पुलिस से भी इस बारे में संपर्क किया इसके बाद सामने आया कि दोनों बच्चों का अपहरण नहीं हुआ बल्कि उनकी मां नीतू कंवर ही अपने दोनों बच्चों को लेकर अपने पीहर चूरू के रतन नगर आई है। पुलिस का कहना है कि पति-पत्नी में विवाद के चलते बिना सूचना के ही नीतू कंवर अपने दोनों बच्चों को लेकर पीहर आई है। जिसके चलते अचानक से हुए वाक्य के बाद अपहरण की सूचना सामने आई, लेकिन अपहरण जैसी कोई बात नहीं है। दोनों बच्चे सकुशल अपनी मां के पास है। नीमकाथाना के दीपावास में आज सुबह करीब 8 बजे स्कूल जाते समय 9 साल की बालिका व 11 साल के बालक के अपहरण की सूचना पुलिस को मिली थी जिसके बाद पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज खंगाले तो घटना का वीडियो सामने आया। जिसमें स्कूल जाने के लिए खड़े दो बच्चों को एक कार में जबरन उठाकर ले जाने का वीडियो कैद हुआ। इसके बाद इलाके में सनसनी फैल गई और पुलिस ने पूरे मामले की जांच शुरू की। हालांकि जब पुलिस में मामले की जांच शुरू की तो प्रारंभिक रूप से सामने आया कि दोनों बच्चों की मां ही दोनों बच्चों को कर में लेकर गई है। वहीं पूरे मामले में पुलिस थाने में कोई रिपोर्ट दर्ज नहीं करवाई गई। नीमकाथाना सदर थाना अधिकारी राजेश कुमार डूडी ने मामले में जानकारी देते हुए बताया कि आज करीब 8 बजे सूचना मिली थी कि दो बच्चों का अपहरण हुआ है। सूचना पर उच्च अधिकारियों को भी मामले की जानकारी दी गई और पूरे मामले की जांच शुरू करते हुए सीसीटीवी फुटेज चेक किए गए। इस दौरान जांच में यह बात सामने आई की दीपावली की नीतू कंवर का अपने पति पूरन सिंह से विवाद चल रहा है और वह अपने बच्चों को कई दिनों से अपने साथ ले जाना चाहती थी। इसी के आधार पर मामले की जांच शुरू की गई। महिला नीतू कंवर के पीहर चुरू जिले के रतन नगर के थाना अधिकारी से संपर्क कर जानकारी जुटाई तो सामने आया कि दोनों पति-पत्नी में विवाद चल रहा है। नीतू कंवर के वकील नासिर ने भी बताया कि उसकी नीतू कमर से बातचीत हुई है और नीतू कुमार करीब 11 बजे अपने दोनों बच्चों को लेकर पीहर आई है, अपहरण नहीं हुआ है। पुलिस ने दोनों बच्चों की मां नीतू कंवर और बच्ची दीपिका से भी बात करवाई है। मामले में जानकारी सामने आई है कि दोनों पति-पत्नी में विवाद था जिसके चलते ही आज सुबह बिना बताए अपने बच्चों को लेकर चली गई। महिला ने बच्चों को ले जाने की जानकारी भी नहीं दी थी जिसके चलते ही अपहरण की सूचना पुलिस के पास आई। नीमकाथाना सदर थाना अधिकारी राजेश कुमार का कहना है कि दोनों बच्चे से कुशल है और अपनी मां के पास है। बाइट - राजेश कुमार डूडी थाना अधिकारी सदर थाना पुलिस, नीमकाथाना।
0
comment0
Report
SKSundram Kumar
Aug 26, 2025 09:30:47
Patna, Bihar:
रिपोर्ट सुन्दरम - लोकेशन पटना- तेलंगाना के मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी ने बिहार के डीएनए को ही खराब बता दिया जिसको लेकर बिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने कहा कि कांग्रेस पार्टी इसी तरह बिहार को गाली देते रहती है और रेवंत रेड्डी आज यहां आये और बिहार की जनता कभी माफ नहीं कर सकती. प्रियंका गांधी बिहार आई है उनको बताना चाहिए उनकी दादी ने किस तरह बिहार को लूटा. उनके पिताजी ने किस तरह आरक्षण का विरोध किया. प्रियंका गांधी को बताना चाहिए उनके दादी के पिताजी ने कैसे दलितों का आरक्षण विरोध किया. उनके माता जी ने किस तरह अन्याय किया बिहार के साथ और सबसे बड़ी बात जो राहुल गांधी घूम रहा है उन्होंने लालू प्रसाद के बिल को फाड़कर मुखिया बनने लायक भी नहीं छोड़ा. बाइट : सम्राट चौधरी, उपमुख्यमंत्री, बिहार
0
comment0
Report
HSHEMANT SANCHETI
Aug 26, 2025 09:30:27
Narayanpur, Chhattisgarh:
एंकर - बारिश के मौसम में जहां आम जनजीवन प्रभावित रहता है, वहीं नारायणपुर जिले में पुलिस और सुरक्षा बलों का नक्सलियों के खिलाफ सघन अभियान पूरे जोश और संकल्प के साथ जारी है। घने जंगल, उफनती नदियाँ, नाले और दुर्गम पहाड़ियों को पार करते हुए सुरक्षाबलों ने हाल ही में एक बड़ी सफलता अर्जित की है। बीते दिनों जिले के घोर नक्सल प्रभावित क्षेत्र में हुई मुठभेड़ में प्लाटून नंबर-1 के शीर्ष नक्सली नेता को ढेर कर पुलिस ने नक्सलवाद को करारा जवाब दिया है। यह मुठभेड़ न केवल सुरक्षाबलों की रणनीतिक और सामरिक दक्षता को दर्शाती है, बल्कि यह भी दर्शाता है कि अब नक्सली संगठनों के भीतर डर और असंतोष का माहौल पनपने लगा है। पुलिस की इस कार्यवाही से यह स्पष्ट संकेत गया है कि अब नक्सलवाद की कमर तोड़ने का समय आ गया है। पिछले कुछ वर्षों से नारायणपुर जिले में नक्सल विरोधी अभियानों की गति में उल्लेखनीय तेजी आई है। राज्य सरकार और जिला प्रशासन द्वारा मिलकर नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में सुरक्षा कैम्पों की स्थापना, सड़क मार्गों का निर्माण और विकास योजनाओं को तेज़ी से लागू किया गया है। इससे न केवल ग्रामीणों को सुविधा मिलने लगी है, बल्कि नक्सलियों के लिए अपने नेटवर्क को बनाए रखना भी कठिन होता जा रहा है। इन निरंतर प्रयासों और विकास की रोशनी से प्रभावित होकर बड़ी संख्या में नक्सली अब हिंसा का रास्ता छोड़कर आत्मसमर्पण कर रहे हैं और मुख्यधारा में शामिल हो रहे हैं। पुलिस सूत्रों के अनुसार, अब तक 140 से अधिक नक्सली आत्मसमर्पण कर चुके हैं। इनमें कई प्रशिक्षित सदस्य, संगठन के रणनीतिक स्तर के कैडर और महिला नक्सली भी शामिल हैं। राज्य सरकार की पुनर्वास नीति के अंतर्गत आत्मसमर्पित नक्सलियों को सामाजिक पुनर्स्थापन, आर्थिक सहायता, शिक्षा, प्रशिक्षण और स्वरोजगार के अवसर प्रदान किए जा रहे हैं, जिससे वे समाज में सम्मानपूर्वक जीवन जी सकें। यह पहल न केवल नक्सलियों को पुनर्जीवन का अवसर देती है, बल्कि आने वाले युवाओं को हिंसा के मार्ग पर न जाने का प्रेरणादायक उदाहरण भी पेश करती है। पुलिस और प्रशासन का यह संयुक्त प्रयास अब नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में नई उम्मीद और विश्वास का संचार कर रहा है। आम नागरिकों में सुरक्षा की भावना बढ़ी है और वे विकास में सहभागी बनते जा रहे हैं। नारायणपुर, जो कभी नक्सल प्रभाव के कारण उपेक्षित था, अब तेज़ी से विकास और शांति की दिशा में आगे बढ़ रहा है। यह सफलता केवल एक क्षेत्र विशेष की नहीं, बल्कि यह संदेश है कि जब सुरक्षा, विकास और संवाद की त्रिसूत्रीय नीति को सही दिशा में लागू किया जाए, तो किसी भी चुनौती को पीछे छोड़ा जा सकता है। बाइट 01 रॉबिंसन गुरिया पुलिस अधीक्षक
0
comment0
Report
MSMAYUR SHUKLA
Aug 26, 2025 09:30:20
Lucknow, Uttar Pradesh:
आगरा में पकड़ी गई नकली दवाइयों को लेकर लखनऊ के लोकबंधु अस्पताल के मुख्य चिकित्सा अधीक्षक अजय शंकर त्रिपाठी ने बताया कि सरकार और संबंधित विभाग को ये नियम मजबूती से बनाना चाहिए कि सभी कंपनी की हर एक दवाई का बार कोड अलग अलग होना चाहिए सबके लोगो दवाइयों पर मौजूद होने चाहिए। नकली दवाइयों से सिर्फ आम आदमी ही नहीं बल्कि मेडिकल स्टोर चालक दवाइयों के डीलर और खुद डॉक्टर भी कई बार गच्चा खा जाते हैं। ये एक बड़ा अपराध है ऐसे लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई होनी चाहिए। टीटी - अजय शंकर त्रिपाठी cms लोकबंधु अस्पताल
0
comment0
Report
SSSUNIL SINGH
Aug 26, 2025 09:30:09
Sambhal, Uttar Pradesh:
लोकेशन संभल रिपोर्टर सुनील सिंह डेट 26/8/2025 टॉपलाइन ..संभल में विवादित जामा मस्जिद के सर्वे के विरोध में हुई हिंसा के मामले को लेकर देश भर में सुर्खियों में आए उत्तर प्रदेश के संभल में लगभग 40 साल बाद इस बार गणेश चतुर्थी धूमधाम के साथ जोर शोर मनाई जाएगी । कल गणेश चतुर्थी के अवसर पर घर घर में भगवान गणपति विराजेंगे , गली मोहल्ले में गणेश पंडाल सजाए जाएंगे ..गणेश चतुर्थी पर गणपति पूजन के लिए भगवान गणपति की प्रतिमाओं की भारी मांग को देखते हुए 1 महीने पहले संभल पहुंचे राजस्थान के कुंभलगढ़ ने 20 से अधिक मूर्तिकार रात दिन गणपति की मूर्तियां तैयार करने में जुटे हुए हैं .. संभल में इस बार बड़े पैमाने पर गणेश चतुर्थी मनाए जाने की जानकारी सामने आने के बाद जिला प्रशासन ने भी सुरक्षा को लेकर सेक्टर सिक्योरिटो प्लान तैयार किया है , शहर को सेक्टर में बांटकर सेक्टर मजिस्ट्रेटों की पुलिस और RAF के साथ ड्यूटी लगाई गई है । Vo दरअसल कई वार साम्प्रदायिक दंगों का दर्द झेल चुके मुस्लिम बाहुल्य संभल में हिंदू आबादी महज 20 फीसदी है , मुस्लिम आबादी से घिरे संभल में 1 वर्ष पूर्व तक हिंदू त्यौहारों को धूमधाम के साथ जोर शोर से मनाया जाना सपने जैसा था । लेकिन मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के संभल के हिंदुओं की सुरक्षा पर खास फोकस में चलते संभल में माहौल पूरी तरह बदला हुआ है , मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की योगी फोर्स की संभल में सख्त चौकसी के चलते हिंदू अब अपने त्यौहार जोश और पूरे उत्साह के साथ मना रहे है । पिछले 1 वर्ष पहले तक संभल में असुरक्षा की भावना के चलते हिंदू समुदाय के लिए गणेश चतुर्थी का पर्व महज औपचारिकता तक सिमटा हुआ था .. लेकिन इस बार कल गणेश चतुर्थी पर भगवान गणपति के पूजन के लिए संभल के हिंदुओं में भारी उत्साह है , इस बार गणेश चतुर्थी पर्व की बड़े पैमाने पर मनाए जाने के लिए तैयारियां जोरो पर है , घर घर में गणपति पूजन और गली मोहल्ले में गणेश पंडाल सजाए जाने की तैयारी है । चंदोसी में गणेश चतुर्थी पर गणेश भक्तों के लिए भगवान गणेश की मूर्तियों तैयार करने के लिए पिछले कई वर्षों से राजस्थान के कुंभल गढ़ से चंदौसी आने वाले मूर्तिकार परिवार संभल में गणेश चतुर्थी पर पूजन के लिए गणेश मूर्तियों की भारी मांग से बेहद खुश नजर आ रहे है , गणेश मूर्तियों को तैयार करने में जुटे मूर्तिकारों का कहना है कि पिछले वर्षों तक गणेश चतुर्थी के मौके पर संभल से सिर्फ छोटी मूर्तियों के आर्डर मिलते थे ..लेकिन इस ऐसा पहली बार हुआ है कि संभल के लोगों ने बड़ी संख्या में 8 फिट से ऊंची गणेश प्रतिमाओं के ऑर्डर दिए है ...संभल में खास तौर से शिव स्वरूप ने भगवान गणेश और मुंबई के लालबाग के गजानन के स्वरूप की भारी मांग है । संभल में इस बार गणेश चतुर्थी बड़े पैमाने पर जोर शोर से मनाए जाने की जानकारी सामने आने के बाद जिला प्रशासन ने सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त किए है ..जिले के डीएम राजेंद्र पेंसिया ने जानकारी देते हुए बताया ..गणेश चतुर्थी पर संभल में गणेश पंडाल और गणेश शोभायात्राओं की सुरक्षा के लिए व्यापक सुरक्षा बंदोबस्त किए गए है ..शहर में सिक्योरिटी के लिए सेक्टर प्लान तैयार किया है , सभी सेक्टर में सेक्टर मजिस्ट्रेट पुलिस और RAF के जवानों के साथ सुरक्षा व्यवस्था पर नजर रखेंगे ,गणेश शोभायात्रा के दोनों तरफ पुलिस तैनात रहेगी , इलाके में लगे सी सी टी वी कैमरों के जरिए पुलिस कंट्रोल रूम से इलाके की निगरानी की जाएगी । बाइट ,राजेंद्र पेंसिया डीएम संभल Voxpop..मूर्तिकार ,स्थानीय लोग
0
comment0
Report
Aug 26, 2025 09:23:22
Bareilly, Uttar Pradesh:
आंवला मुजफ्फर नगर से अपने साथियों के साथ भारतीय किसान मज़दूर सर्वसमाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रतिनिधि नदीम खान आज कल खूब सुर्खियों में हैं कस्बा आंवला में भारतीय किसान मज़दूर संगठन के प्रदेश सचिव को पुलिस प्रशासन द्वारा झूठे मुकदमों में फंसाने की कोशिश का पता नदीम खान राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रतिनिधि को पता चला तो नदीम खान अपने पदाधिकारियों के साथ पहुंचे और बैठक की। इसके बाद आंवला की एस डी एम से मुलाकात की और साथ ही आंवला थाना में एस एस आई राजेश बाबू से मिले। उन्होंने फर्जी मुकदमे वापस लेने की मांग की
4
comment0
Report
MDMahendra Dubey
Aug 26, 2025 09:19:29
Damoh, Madhya Pradesh:
जननी एक्सप्रेस के पायलट ने पेश की ईमानदारी की मिशाल.. एंकर/ अक्सर महंगी या कीमती चीजें लोगो का लालच बड़ा देती है और कई बार नियत भी डोल जाती है और जब मामला सोने के गहनों का हो तो किसी भी लालच आ सकता हैज़ लेकिन इस लालच पर ईमानदारी भी हावी हो जाती है और ऐसा ही मामला दमोह जिले से सामने आया है जहाँ एक जननी एक्सप्रेस के पायलट यानी ड्रायवर ने मिशाल पेश की है। इस पायलट को एम्बुलेंस में दो दिन बाद एक गर्भवती महिला का मंगलसूत्र मिला और बिना किसी लोभ लालच के उसने उसे लौटाया है। दरअसल जिले के बटियागढ़ ब्लाक की सरकारी जननी एक्सप्रेस से एक गर्भवती महिला अनीता सेंगर को जांच कराने के लिए दमोह जिला अस्पताल लाया गया था और चेकअप के बाद वही जननी एक्सप्रेस उन्हें छोड़ने उनके गावँ गई, गर्भवती महिला अनीता का मंगलसूत्र गले मे नही था और उसने आशा कार्यकर्ता को इसके बारे में बताया, आशा कार्यकर्ता ने जननी एक्सप्रेस के पायलट आशीष राज को इसके बारे में बताया, आशीष ने गाड़ी को चेक किया लेकिन उसे ये मंगलसूत्र नही मिला, बात खत्म हो गई लेकिन दो दिन बाद जब आशीष गाड़ी की सफाई कर रहा था तो सोने का ये मंगलसूत्र उसे गाड़ी के भीतर ही एक जगह पर फसा हुआ मिला। आशीष की नीयत खराब नही हुई और उसने तुरंत ही अनीता आशा कार्यकर्ता और हटा के ब्लाक मेडिकल आफीसर को ये सूचना दी कि जननी एक्सप्रेस के अंदर अनीता का खोया हुआ मंगलसूत्र मिला है। दो दिन बाद हटा सिविल अस्पताल बुलाकर गर्भवती अनीता को बीएमओ और आशीष ने ये मंगलसूत्र सौंपा। खोया मंगलसूत्र मिल जाने के बाद अनीता की खुशी का ठिकाना नही है वहीं सभी आशीष की ईमानदारी की चर्चा कर उसकी तारीफ कर रहे हैं। बाईट- आशीष राज ( पायलेट जननी एक्सप्रेस ) बाईट- डॉ उमाशंकर पटेल ( ब्लाक मेडिकल आफीसर हटा दमोह)
4
comment0
Report
Aug 26, 2025 09:19:25
Anupshahar, Uttar Pradesh:
जेपी विद्यामंदिर यूनिवर्सिटी कैंपस में 26 अगस्त 2025 को वर्ष 2025-26 की छात्र परिषद का गठन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत अतिथि अभिभावकों द्वारा सरस्वती माँ के समक्ष दीप प्रज्वलन से हुई। छात्रों ने स्वागत गीत से अतिथियों का स्वागत किया। कक्षा 12 के छात्र ऋषभ चौधरी को हेड बॉय और तन्वी अग्रवाल को हेड गर्ल नियुक्त किया गया। प्रधानाचार्य राजीव शर्मा ने दोनों को पद की शपथ दिलाई। अभिभावकों ने उन्हें बैज और शेश पहनाए। विद्यालय के चारों हाउस के लिए कैप्टन भी चुने गए।
5
comment0
Report
SKSunny Kumar
Aug 26, 2025 09:19:02
Patna, Bihar:
Patna गिरिराज सिंह के बयान पर कांग्रेस ने कहा कि बिहार में 18 वर्षों से NDA की सरकार है...केंद्र में मोदी जी की सरकार है उसके बाद भी घुसपैठ हो रहा है लोग आ रहे हैं बॉर्डर क्रास करके तो क्या केंद्र में बैठे अमित शाह जो गृह मंत्री हैं वो चुना लगा रहे है या टाइम पास कर रहे हैं गिरिराज सिंह जी देश को बरगला रहे है... Byte: ज्ञान रंजन कांग्रेस प्रवक्ता... जनता दल यूनाइटेड ने कहा कि NDA की तरफ़ से विधानसभावार सभी जगह सम्मेलन हो रहे हैं.. पूर्णिया के वनवासी में भी सम्मेलन हुए राजनीतिक रूप से नेता अपनी बात कहते हैं कि गिरिराज सिंह ने राजनीतिक रूप से अपनी बात कही है हम सभी चाहते हैं वही लोग राजनीति में रहे जो राजनीति सुचिता को बरकरार रख सकते है... लेकिन यह दुर्भाग्य की बात है कुछ आपराधिक पृष्ठभूमि के लोगों का बोलबाला भी राजनीतिक परिदृष्य में हो जाता है लोकतंत्र और समाज के लिए ख़तरनाक है... इसी ओर इशारा करके उन्होंने अपना बयान दिया है वह बेहतर अपने बयान का मतलब बता सकते हैं... Byte : अभिषेक झा JDU प्रवक्ता....
5
comment0
Report
RZRajnish zee
Aug 26, 2025 09:18:55
Patna, Bihar:
रजनीश  पटना Anchor मंगलवार को बिहार कैबिनेट की बैठक में 26 महत्वपूर्ण एजेंडों पर मुहर लगी।बिहार में उद्योगों को प्रोत्साहित करने के लिए सरकार ने बियाडा एमनेस्टी पॉलिसी 2025 के बाद अब नया बिहार औद्योगिक निवेश प्रोत्साहन पैकेज 2025 (BIPPP-2025) लागू किया है। पटना से अंतरराष्ट्रीय उड़ान को प्रोत्साहन देने।के लिए भी बैठक में निर्णय लिए गए साथ की किसान सलाहकार की मानदेय भी बढ़ाए गए हैं वी/ओ 1 मंगलवार को पुराना सचिवालय स्थित मंत्रिमंडल कक्ष में बिहार कैबिनेट की बैठक आयोजित की गई।इस बैठक में 26 महत्वपूर्ण एजेंडों पर मुहर लगी जिसमें उद्योग विभाग के 9 मुद्दे शामिल हैं। औद्योगिक निवेश प्रोत्साहन को लेकर कैबिनेट की बैठक में विशेष सहायता पैकेज के प्रस्ताव पर स्वीकृति दी गई।इसके तहत  40 करोड़ रूपए तक की ब्याज सब्सिडी (Interest Subvention) दी जाएगी।  नई इकाइयों को स्वीकृत परियोजना लागत का 300 प्रतिशत तक शुद्ध SGST की प्रतिपूर्ति 14 वर्षों के लिए की जाएगी।  30 प्रतिशत तक पूंजीगत सब्सिडी (Capital Subsidy) प्रदान की जाएगी।  निर्यात प्रोत्साहन की सीमा 14 वर्ष की अवधि के लए 40 लाख रूपए प्रतिवर्ष होगी।  इसके अलावा कौशल विकास, पर्यावरण संरक्षण, नवीकरणीय ऊर्जा उपयोग, स्टाम्प ड्यूटी एवं भूमि रूपांतरण शुल्क की प्रतिपूर्ति, निजी औद्योगिक पार्कों को सहयोग, पेटेंट पंजीकरण एवं गुणवत्ता प्रमाणन के।लिए  सहायता दी जाएगी। बाइट 1 अमृत लाल मीना, मुख्य सचिव बिहार वी/ओ 2  इस नए औद्योगिक पैकेज 2025 के तहत निवेश को बढ़ावा देने के लिए निःशुल्क भूमि आवंटित की जाएगी। 100 करोड़ से अधिक का निवेश करने वाली एवं 1000 से अधिक प्रत्यक्ष रोजगार सृजित करने वाली औद्योगिक इकाइयों को 10 एकड़ तक भूमि निःशुल्क आवंटित की जाएगी। 1000 करोड़ से अधिक का निवेश करने वाली औद्योगिक इकाइयों को 25 एकड़ तक भूमि निःशुल्क आवंटित की जाएगी। फॉर्च्यून 500 कंपनियों को 10 एकड़ तक भूमि निःशुल्क आवंटित की जाएगी। बाइट 2 अमृत लाल मीना, मुख्य सचिव,बिहार वी/ओ 3  इस औद्योगिक पैकेज 2025 के अंतर्गत लाभ लेने के लिए निवेशकों को 31 मार्च 2026 से पूर्व आवेदन करना अनिवार्य होगा। इस नए औद्योगिक पैकेज 2025 से 5 वर्षों में 1 करोड़ युवाओं को नौकरी एवं रोजगार देने में सहायता मिलेगी। पटना जिला अन्तर्गत अंचल-फतुहाँ में मल्टी मॉडल लॉजिस्टिक पार्क (MMLP) परियोजना से सटे भू-भाग में GIFT- सामान औद्योगिक परियोजना के अधीन Fin Tech City विकसित करने के।लिए  242 एकड़ भूमि का आधारभूत संरचना विकास प्राधिकार, पटना के माध्यम से अधिग्रहण एवं अधिग्रहण की प्राक्कलित राशि 4,08,81,30,503.00 (चार सौ आठ करोड़ इक्यासी लाख तीस हजार पाँच सौ तीन) रूपये की स्वीकृति दी गई है जबकि ऊर्जा विभाग के तहत बिहार राज्य जल विद्युत निगम के अंतर्गत 12 निर्माणाधीन परियोजनाओं में से 09 परियोजनाओं (तेजपुरा, डेहरा, सिपहा, वलिदाद, पहरमा, मथौली, राजापुर, अमेठी एवं डेहरी स्केप) के लिए पुनरीक्षित प्राक्कलित राशि 166.81 करोड़ (एक सौ छियासठ करोड़ इक्यासी लाख) रूपये की स्वीकृति एवं शेष 03 परियोजनाओं (बरबल, रामपुर एवं नटवार) को बन्द करने की स्वीकृति दी गई।समस्तीपुर न्यायमंडल के तहत अनुमंडलीय व्यवहार न्यायालय, रोसड़ा में 15 कोर्ट भवन (G+4), एमिनिटी भवन (G+4) एवं हाजत भवन (G+1) के निर्माण कार्य हेतु रू०-39,50,31,000/- (उनचालीस करोड़ पचास लाख इक्कीस हजार रूपये) की प्राक्कलित राशि की प्रशासनिक स्वीकृति दी गई है। श्रम संसाधन विभाग के तहत  बाल एवं किशोर श्रम उन्मूलन के लिए राज्य रणनीति एवं कार्य योजना, 2025 की स्वीकृति बैठक मेरे दी गई है। बिहार में नये अन्तर्राष्ट्रीय मार्गों पर हवाई संपर्कता बढ़ाने के लिए नीति को स्वीकृति   दी गई है। जबकि  ERSS मिरर साईट कमांड एवं कंट्रोल सेंटर, गया के संचालन हेतु आवश्यक 132 पदों के सृजन  बैठक मे मंजूरी मिली।कृषि विभाग के तहत राज्य स्कीम मद से किसान सलाहकार योजना अन्तर्गत वित्तीय वर्ष 2025-26 से किसान सलाहकरों के मानदेय को 13,000/- से बढ़ाकर 21,000/- रूपये प्रतिमाह भुगतान करने के लिए अतिरिक्त कुल 6787.10736 लाख (सड़सठ करोड़ सतासी लाख दस हजार सात सौ छत्तीस) रूपये की निकासी एवं व्यय की स्वीकृति दी गई। बाइट 3 डॉ एस सिद्धार्थ अपर मुख्य सचिव मंत्रिमंडल सचिवालय  वी/ओ  पर्यटन विभाग के तहत  वैशाली जिलान्तर्गत वैशाली में एक पाँच सितारा होटल/रिसॉर्ट का निर्माण एवं संचालन जन-निजी भागीदारी (पी०पी०पी०) के माध्यम से आधारभूत संरचना विकास सामर्थ्यकारी (इनेबलिंग) संशोधन अधिनियम 2023 के प्रावधानों के अनुरूप कराये जाने के।लिए पहले कैबिनेट की बैठक में निर्णय लिया गया था इसमें संशोधन किया गया है अब दस के बदले पांच एकड़ भूमि और पांच सितारा रिसॉर्ट के स्थान पर पांच सितारा रिसॉर्ट अथवा पांच सितारा होटल की स्वीकृति दी गई है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि इस नई औद्योगिक नीति से बिहार के युवाओं को राज्य के अंदर ही बड़े पैमाने पर रोजगार मिलेगा। उनका उद्देश्य है कि बिहार आत्मनिर्भर, औद्योगिक रूप से सशक्त और युवाओं का भविष्य सुरक्षित राज्य बने रजनीश,जी मीडिया,पटना
5
comment0
Report
RKRakesh Kumar Bhardwaj
Aug 26, 2025 09:18:50
Jodhpur, Rajasthan:
जिला रिपोर्टर --राकेश भारद्वाज विधानसभा --भोपालगढ़ इनफॉर्मर-- किशोर जाखड़ भोपालगढ़ जोधपुर M-- 8094305515 kishorejak62405 खबरा गांव री किशोर जाखड़ विधानसभा भोपालगढ भोपालगढ तहसील के रडोद गांव में अतिवृष्ट की बारिश होने से किसानों के खेतों में खड़ी सावनी फसले मूंग ,बाजरा,गवार, तिल जैसी फसले पानी में डूबने के कारण पूरी की पूरी गल कर खराब हो गई है। किसानों की ओर से राज्य सरकार की तरफ से उचित गिरदावरी करवाकर मुआवजा दिलवाने की मांग रखी गई,जिससे किसानों को राहत मिल सके
1
comment0
Report
SMSandeep Mishra
Aug 26, 2025 09:18:04
Dindori, Madhya Pradesh:
updated script डिंडोरी में हॉस्टल छात्रा की मौत पर हंगामा डिंडोरी के मेहदवानी में मॉडल छात्रावास में रहकर पढ़ाई करने बाली नवमी कक्षा की छात्रा की मौत की मौत हो गई।आपको बता दें कि हॉस्टल प्रबंधन ने सोमवार की रात छात्रा किसनिया नंदा की तबियत बिगड़ने पर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में इलाज के लिए दाखिल किया था लेकिन डॉक्टर ने प्राथमिक उपचार के बाद मेंहदवानी अस्पताल से मंडला रेफर किया गया था लेकिन रास्ते मे छात्रा ने दम तोड़ दिया।परिजनों ने गोंडवाना गणतंत्र पार्टी के कार्यकताओं ने हॉस्टल प्रबंधन और इलाज में लापरवाही के आरोप लगाते हुए हंगामा किया है।वहीं बीएमओ का कहना है कि छात्रा को खून की बेहद कमी थी और नाजुक हालत में अस्पताल लाया गया था जिसे फौरन रेफर किया गया था लेकिन परिजनों द्वारा छात्रा को नाजुक हालत में मण्डला न ले जाकर घर ले जाया गया था।ऐसे में अब सवाल छात्रावास प्रबंधन पर खड़े हो रहे है कि जब छात्रा पहले से बीमार थी तो उसका सही समय पर इलाज क्यों नही कराया गया।फिलहाल मौके पर प्रशासनिक अधिकारियों ने पहुंचकर गुस्साए लोगों को जांच कर कार्रवाई करने का भरोसा दिया है। byte पवन नन्दा परिजन byte dr सीएस सिंह bmo मेहदवानी
3
comment0
Report
Advertisement
Back to top