Back
बुलंदशहर में डीजे बजाते कर्मचारी की रहस्यमय मौत, आलाधिकारी हुए फरार!
MGMOHIT Gomat
Aug 15, 2025 10:32:36
Bulandshahr, Uttar Pradesh
बुलंदशहर
टीएचडीसी में डीजे बजा रहे कर्मचारी की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत।
टीएचडीसी के आलाधिकारी कैलाश अस्पताल में शव छोड़कर हुए फरार।
कर्मचारी प्रमोद कुमार पुत्र इन्दण 30 निवासी पहुशी कवारी कुरूवता बिहार की मौत।
आखिर शव छोड़ क्यों फरार हो गए आलाधिकारी, मोके पर पुलिस जांच में जुटी।
शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा।
थाना अरनिया क्षेत्र के टीएचडीसी थर्मल पावर प्लांट का मामला।
13
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement
बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे पर हादसे में दो सगे भाइयों की मौत, दिल्ली से लौट रहे थे दोनों भाई, ट्रक ने कार
Khanna, Uttar Pradesh:
महोबा जनपद के खन्ना थाना क्षेत्र अंतर्गत बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे पर शुक्रवार को एक भीषण सड़क हादसे ने पूरे क्षेत्र को दहला दिया। तेज रफ्तार एक अज्ञात ट्रक ने सामने से आ रही ऑल्टो कार को इतनी जोरदार टक्कर मारी कि कार के परखच्चे उड़ गए। हादसा इतना भयावह था कि कार में सवार दो सगे भाइयों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। ग्रामीणों और पुलिस ने कड़ी मशक्कत के बाद शवों को बाहर निकाला। हादसे के बाद ट्रक चालक वाहन समेत मौके से फरार हो गया। मृतकों की पहचान बांदा जनपद के अतर्रा कस्बा निवासी 32 वर्षीय
0
Report
DSDM Seshagiri
FollowAug 15, 2025 13:04:27Hyderabad, Telangana:
FEED: LIVE U 97 -144
SLUG: HYD MADHAVI LATHA 121
REPORTER: GIRI
CAM: MOHAN RAJ PILLAY
CENTER: HYDERABAD
Anchor: BJP LEADER KOMPALLI MADAVI LATHA EXPRESSED HER SHOCKING COMMENTS ON FATHIMA (CONVERTED KEERTHI) CASE SHE SAID ``It's not the first case like this I can show hundreds of such cases. This is happening with the support of AIMIM and Congress, as part of their vote-bank politics, love jihad, and vote-bank jihad. I strongly request the Prime Minister of India, Modi ji, to take this very seriously. This is not just a threat to the State; it is a threat to our Nation,`` he said exclusively to Zee Media.
0
Report
KCKULDEEP CHAUHAN
FollowAug 15, 2025 13:04:23Baghpat, Uttar Pradesh:
नाम :: कुलदीप चौहान
लोकेशन :: बागपत
एंकर :--- बागपत में साइबर सेल टीम ओर थाना साइबर क्राइम पुलिस के हाथ आज एक बड़ी सफलता लगी है जहां मेजर ओर कर्नल बनकर महिलाओं को ठगी का शिकार बनाने वाले एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया है पकड़ा गया आरोपी मेट्रिमोनियल जीवनसाथी आदि साईंटों पर सैन्य अधिकारी की फर्जी आईडी बनाकर महिलाओं से ठगी करता था पुलिस ने आरोपी के कब्जे से मोबाइल फोन व अन्य दस्तावेज बरामद कर जेल भेज दिया है |
दरअसल आपको बता दें कि थाना साइबर क्राइम पुलिस बागपत ओर साइबर सेल की टीम से ठगी का शिकार हुई एक महिला ने शिकायत की थी जिसके बाद से ही साइबर सेल ओर थाना साइबर क्राइम ने संयुक्त रूप से काईवाई करते हुए बुलंदशहर जनपद के गांव जीनामई के रहने वाले कुलदीप उर्फ़ नवीन सिंह को गिरफ्तार किया है जो मेजर ओर कर्नल ओर लेफ्टिनेंट बनकर सैन्य अफसर की फर्जी आई बनाकर मेट्रिमोनियल जीवनसाथी जैसी अन्य साईंटों पर महिलाओं को फंसाकार ठगी किया करता था था | जिसके कब्जे से पुलिस ने 2 मोबाइल, 3 सिमकार्ड, 2 आधार कार्ड, 2 पेनकार्ड, 2 ड्राइविंग लाइसेंस, 2 डेबिट कार्ड, 1 क्रेडिट कार्ड, 1 आईडी कार्ड ( मिनिस्ट्री ओर होम अफेयर्स ) व 1610 रूपये बरामद किए हैं | फिलहाल पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है |
वहीं पकड़े गए कुलदीप उर्फ़ नवीन सिंह ने पुलिस को बताया कि वह सिविल इंजिनियरिंग करने के बाद नोएडा में प्राइवेट नौकरी कर रहा था लेकिन नौकरी छूट जाने के बाद आर्थिक तंगी होने के चलते ठगी करने का रास्ता अपनाया ओर जीवनसाथी डॉट com, शादी डॉट कॉम ओर संगम जैसी मेट्रिमोनियल साईंटों पर फर्जी पहचान नवीन सिंह के नाम से बनाई ओर खुद को आर्मी में मेजर, कर्नल, लेफ्टिनेंट कर्नल बताकर लड़कियो को ठगने लगा था ओर अबतक करीब 20 लड़कियो को शादी का धोखा देकर ठगी का शिकार बनाया है |
बाईट :--- अंजू सिंह ( सीओ, साइबर क्राइम बागपत )
0
Report
DGDeepak Goyal
FollowAug 15, 2025 13:04:12Jaipur, Rajasthan:
DEEPAK GOYAL-99829-33000
LOCATION-JPR
FEED-OFC
_______________________________________
Anchor::जयपुर की गलियों में महक रहा है प्रेम और भक्ति का रंग। वृंदावन-मथुरा की तर्ज पर कान्हा के स्वागत के लिए “छोटी काशी” पूरी तरह सज-धज कर तैयार है। जन्माष्टमी की मध्यरात्रि में हवाई गर्जनाओं और आतिशबाजी के बीच कान्हा प्रकट होंगे और पूरे शहर में उल्लास की लहर दौड़ जाएगी। भक्तों के घर-घर में बाल गोपाल के स्वागत की धूम मचेगी, भजन-कीर्तन और बधाईगान से वातावरण आध्यात्मिक आनंद से सराबोर होगा। शहर के प्रमुख कृष्ण मंदिर आराध्य गोविंददेवजी मंदिर, जगतपुरा कृष्ण बलराम मंदिर, मानसरोवर इस्कॉन मंदिर और अक्षरधाम मंदिर सहित अनेक मंदिरों में इस अवसर पर विशेष श्रृंगार और अभिषेक किया जाएगा।
__________________________________
VO-1-छोटी काशी’ की गलियों में जन्माष्टमी उत्सव का रंग पूरी तरह से छाया है। वृंदावन-मथुरा की तर्ज पर राजधानी के मंदिरों ने कान्हा का स्वागत करने की पूरी तैयारी कर ली है। मध्यरात्रि में हवाई गर्जनाओं के बीच कान्हा प्रगटने के साथ ही समूचे शहर में उल्लास छाएगा। कृष्ण भजनों की स्वर लहरियों के बीच ठीक बारह बजे शंख और घंटे-घड़ियाल बजाकर श्रीकृष्ण का प्राकट्योत्सव मनाया जाएगा। ‘नंद के आनंद भयो, जय कन्हैया लाल...’ के जयकारों के साथ श्रद्धालु कान्हा के प्रकट होने का उत्सव मनाएंगे। जन्माष्टमी विशेष छह शुभ योगों—वृद्धि, ध्रुव, श्रीवत्स, गजलक्ष्मी, ध्वांक्ष और बुधादित्य—के संयोग में मनाई जाएगी, जो धन, सुख, प्रेम और समृद्धि का प्रतीक हैं। आराध्य गोविंददेवजी मंदिर में ठाकुरजी पूरे 13 घंटे अपने भक्तों को दर्शन देंगे। मंगला झांकी से ही दर्शन व्यवस्था शुरू हो जाएगी। ठाकुरजी का मंगला झांकी पूर्व पंचामृत अभिषेक किया जाएगा। ठाकुरजी को नवीन रेशमी पीताबंरी पोशाक धारण कराई जाएगी। इसे तैयार करने में एक माह का समय लगा है। राजस्थानी जरी-गोटा से पोशाक को शाही स्वरूप दिया गया है। मंदिर के अधीन तेरह अन्य मंदिरों के विग्रहों के लिए भी नई पोशाक तैयार करवाई गई है। रात 12 बजे 31 तोपों की हवाई गर्जना और आतिशबाजी के साथ कृष्ण जन्म का शंखनाद होगा। रात्रि 12 बजे गोविंद अभिषेक दर्शन खुलेंगे। शालिग्राम पूजन एवं पांच द्रव्यों के पूजन के बाद 897 किलो सामग्री जिसमे 425 लीटर दूध, 365 किलो दही, 11 किलो घी, 85 किलो बूरा और 11 किलो शहद से ठाकुर जी का पंचामृत अभिषेक किया जाएगा। जबकि विशेष भोग में पंजीरी लड्डू, खिरसा और रबड़ी कुल्लड़ अर्पित होंगे। गोविंददेवजी मंदिर में 3000 कार्यकर्ता, 150 स्काउट भी इस व्यवस्था में रहेंगे। तीन अलग-अलग लाइनों से यानी की पास धारक, आमजन (बिना जूता-चप्पल) और आमजन (जूता-चप्पल वाले) भक्तों को प्रवेश मिलेगा। जलेबी चौक से मंदिर में आने वाले श्रद्धालुओं का निकास जय निवास बाग पूर्वी गेट से होगा। ब्रह्मपुरी, कंवर नगर की ओर से आने वाले श्रद्धालु चिंताहरण हनुमान मंदिर होते हुए ठाकुरजी के दर्शन करेंगे और जय निवास बाग पश्चिम द्वार से उनका निकास होगा।
__________________________________
VO-2- जयपुर के अन्य कॄष्ण मंदिरों में भी जन्माष्टमी उत्सव का भव्य आयोजन होगा। चौड़ा रास्ता स्थित राधा दामोदर मंदिर में सोमवार दोपहर 12 बजे कृष्ण जन्मोत्सव मनाया जाएगा। महंत मलय गोस्वामी ने बताया कि मंदिर में भगवान राधा दामोदर ढाई साल के बाल स्वरूप में विराजित हैं। जयपुर की यह वर्षों पुरानी परंपरा वृंदावन से चली आ रही है। रामगंज बाजार स्थित लाड़लीजी मंदिर और नाहरगढ़ पहाड़ी स्थित चरण मंदिर में भी दोपहर बारह बजे ही जन्मोत्सव मनाया जाएगा।मानसरोवर धौलाई स्थित इस्कॉन गिरधारी दाऊजी मंदिर में देशी के साथ विदेशी फूलों से भगवान का श्रृंगार किया जाएगा। मंदिर अध्यक्ष पंचरत्न दास ने बताया कि 2500 युवा सेवाएं देंगे। सुबह 4:30 बजे मंगला आरती से दर्शन होंगे। भगवान को 1008 तरह के व्यंजनों का भोग लगाया जाएगा। मंदिर के भक्त भगवान के लिए तैयार केक का भोग लगाएंगे। जगतपुरा कृष्ण बलराम मंदिर में सुबह 4.30 बजे से दर्शनों की शुरुआत होगी। 108 कलशों एवं पंचामृत से महाअभिषेक होगा। पुरानी बस्ती स्थित गोपीनाथ मंदिर में महंत सिद्धार्थ गोस्वामी के सान्निध्य में जन्माष्टमी उत्सव मनाया जाएगा। वैशाली नगर स्थित अक्षरधाम मंदिर में विशेष झांकी के साथ भगवान का शृंगार किया जाएगा। __________________________________
बहरहाल,जयपुर शहर भगवान कृष्ण के स्वागत के लिए पूरी तरह सज-धज गया है। घर-घर और मंदिरों में भक्ति, उल्लास और आध्यात्मिक आनंद की लहरें उमड़ रही हैं। मध्यरात्रि के हवाई गर्जनाओं और आतिशबाजी के बीच भक्तों का उत्साह चरम पर होगा। जन्माष्टमी का यह पर्व न केवल आस्था का प्रतीक है, बल्कि जन-जन को प्रेम, एकता और सुख-समृद्धि का संदेश भी देता है। श्रीकृष्ण के प्रकट होने की खुशी में शहरवासियों का मन उल्लास और श्रद्धा से भर जाएगा। दीपक गोयल जी मीडिया जयपुर।
0
Report
DSDM Seshagiri
FollowAug 15, 2025 13:04:08Hyderabad, Telangana:
`` Vishal from Hyderabad, a full-time Hindu worker and the only person who stood firmly behind Keerthi, played a key role in bringing her case to light. Speaking exclusively to Zee Media, he revealed how he first uncovered the issue and shared several shocking facts. Now, with fresh revelations pointing to a larger network, Vishal is demanding a high-level inquiry into the Hyderabad Love Jihad case a development that could have far-reaching political and social implications...
IMP
PLESE FIND VISHAL INTERVIEW IN MORNING FEED INGESTED
(NOTE: THIS FEED IN ALSO INGESTED IN HYD LOVE JIHAD FEED COMES IN LAST LIVE U 97-144)
0
Report
NJNarendra Jaiswal
FollowAug 15, 2025 13:04:03Jasa, Bihar:
मुकुल जायसवाल
स्लग - 79वें स्वतंत्रता दिवस पर घुटने भर पानी में जाकर चकबंदी पदाधिकारी ने किया झंडा तोलन
वियो - आज पूरे देश और प्रदेश में 79वें स्वतंत्रता दिवस की धूमधाम के बीच, कैमूर जिले के रामपुर प्रखंड कार्यालय के चकबंदी कार्यालय में एक अनोखा नजारा देखने को मिला। यहां कार्यालय के अंदर घुटने भर पानी भरा हुआ है, फिर भी चकबंदी पदाधिकारी ने इस पानी में जाकर झंडा तोलन किया।
यह कार्यालय कई वर्षों से जलजमाव की समस्या से जूझ रहा है। बरसात के दिनों में स्थिति और गंभीर हो जाती है, जिससे आम जनता को आने-जाने में काफी परेशानी होती है। बावजूद इसके, आज स्वतंत्रता दिवस के मौके पर पदाधिकारी ने देशभक्ति का परिचय देते हुए झंडा तोलन किया।
*दृष्टि पाठक (प्रखंड विकास पदाधिकारी रामपुर):*
पानी में जाकर झंडा तोलन करना बड़ी बात नहीं है। इस भवन के नए निर्माण का टेंडर हो चुका है और जुलाई से निर्माण कार्य शुरू होना था। हम सरकारी राशि का सही उपयोग करेंगे। जहां भवन टूटने वाला है, वहां हम फालतू खर्च नहीं कर सकते। सियाचिन के ग्लेशियर में -16 डिग्री तापमान में भी झंडा तोलन होता है, तो यहां पानी में क्यों नहीं? यह हमारे कर्तव्यनिष्ठा और मनोबल को दर्शाता है।
*प्रभात कुमार, चकबंदी पदाधिकारी भगवानपुर एवं रामपुर*
बारिश का मौसम है, यहां गड्ढा है, पानी भरना स्वाभाविक है। समस्या कई सालों से है। प्रमुख साहब और प्रखंड विकास पदाधिकारी को इसकी सूचना दी गई है। सुधार के लिए प्रयास होंगे। आज हम नौसेना की तरह पानी में जाकर झंडा तोलन कर रहे हैं।
0
Report
KCKULDEEP CHAUHAN
FollowAug 15, 2025 13:03:54Baghpat, Uttar Pradesh:
नाम :: कुलदीप चौहान
लोकेशन ::बागपत
एंकर :--- बागपत के थाना दोघट क्षेत्र के दाहा इलाके में उधार में सामान न देने पर पहलवान और दुकानदार के बीच कहासुनी मारपीट में बदल गई. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. जानकारी के अनुसार, कपिल नाम का पहलवान खरीदारी करने दुकान पर पहुंचा और उधार में सामान देने की मांग की. दुकानदार वंश ने उधार देने से साफ मना कर दिया. यह जवाब पहलवान को पसंद नहीं आया. पहले दोनों के बीच कुछ देर तक बहस होती रही|
इसके बाद अचानक पहलवान ने गुस्से में दुकानदार को जोरदार थप्पड़ मारा. इसके तुरंत बाद उसने कुश्ती का दांव धोबी पछाड़ लगा दिया. दुकानदार हवा में उछलकर जमीन पर गिर पड़ा. यह पूरा घटनाक्रम दुकान में लगे CCTV कैमरे में रिकॉर्ड हो गया|
वहीं मामला मीडिया में आने के बाद एसपी सूरज कुमार राय ने मामले का संज्ञान लिया ओर एसपी के आदेशों पर पुलिस ने आरोपी पहलवान का 151 में चालान कर दिया है |
बाईट :--- वंश (पीड़ित युवक )
0
Report
PSPradeep Sharma
FollowAug 15, 2025 13:03:41Bhind, Madhya Pradesh:
हेडर- अशोकनगर के एनआरआई परिवार के साथ भिंड में अभद्रता और मारपीट, पुलिस आरक्षक पर लगा आरोप।
एंकर- भिंड के गोहद में एक एनआरआई परिवार के साथ पुलिस आरक्षक की सह पर हमला करने का मामला सामने आया है हमले में एनआरआई डॉक्टर के बेटे और बेटी घायल हुए हैं, इस मामले में पीड़ित परिवार की ओर से गुहार लगाने के बाद भी एफआईआर दर्ज नहीं हुई है, ना ही घायलों का मेडिकल परीक्षण कराया गया है, हालाँकि घटना की जानकारी मिलते ही आरक्षक कुलदीप कुशवाहा को लाइन अटैच कर दिया गया है।
जानकारी के अनुसार अशोकनगर के रहने वाले एनआरआई डॉक्टर विक्रमजीत सिंह का लंदन में डेंटल क्लिनिक है और वही डॉक्टरी करते हैं लगभग ढाई साल बाद बह अपने वतन हिंदुस्तान लौटे तो घर अशोक नगर पहुंचने के बाद रक्षाबंधन त्योहार को देखते हुए अपनी ससुराल पत्नी बेटे और बेटी के साथ भिंड जिले के गोहद इलाके के फतेहपुर गांव जा रहे थे गोहद चौराहा पर रुक कर उन्होंने अपने बेटे को फल-फ्रूट और मिठाई लेने के लिए भेज दिया तभी गोहद चौराहा थाना में पदस्थ आरक्षक कुलदीप कुशवाहा सिविल ड्रेस में सड़क किनारे खड़ी कार के पास पहुंचा और हटाने के लिए कहने लगा और तभी एनआरआई डॉक्टर विक्रमजीत सिंह ने सिविल ड्रेस में पहुंचे आरक्षक का उससे आईडी मांगी बस फिर क्या था आईडी मांगना पुलिस आरक्षक को इतना नागबार गुजरा कि उसने फोन पर अपने निजी गुंडो को बुलाने लगा मामला बढ़ता देख डॉक्टर विक्रमजीत सिंह ने गाड़ी आगे बढ़ा दी और जाने लगे लेकिन आरक्षक लगातार अपने साथियों को फोन करते हुए गाड़ी का पीछा करने लगा लेकिन एक किलोमीटर आगे जाने के बाद ही रास्ता रोके खड़े कुछ लोगों ने लाठी डंडों और पत्थरों से चलती गाड़ी पर हमला बोल दिया जिसमें पत्थर और गाड़ी के टूटे कांचों से एनआरआई डॉक्टर का बेटा रोहनप्रीत सिंह और बेटी बुरी तरीके से जख्मी हो गए, घटना के बाद फतेहपुर पहुंचे पुलिस अधिकारियों ने पहले तो पुलिस आरक्षक पर गाड़ी चढाने की धमकी दी लेकिन जब उन्होंने कहा कि उनकी गाड़ी में डेस बोर्ड कैमरा लगा हुआ है और उसमें सारी घटना रिकॉर्डेड है, तब पुलिस राजीनामा के लिए दवाव बनाने लगी लेकिन डॉक्टर विक्रमजीत सिंह का कहना है कि दोषी पुलिस आरक्षक पर एफआईआर दर्ज होना चाहिए लेकिन आरक्षक कुलदीप कुशवाहा को पुलिस अधीक्षक ने निलंबित तो कर दिया है, लेकिन पीड़ित एनआरआई परिवार एफआईआर की मांग कर रहा है उनका कहना है कि अगर यहां पुलिस एफआईआर दर्ज नहीं करती है तो वह एंबेसी से संपर्क कर कार्रवाई करने के लिए मजबूर होंगे, डॉक्टर विक्रमजीत सिंह का कहना है कि हिंदुस्तान में प्रतिभाओं को सुरक्षात्मक वातावरण ना मिलने से पलायन कर रही है, घटना की जानकारी मिलते ही फतेहपुर गांव पहुंचे स्थानीय कांग्रेस विधायक केशव देसाई ने पीड़ित परिवार को ढाढ़स बंधाते हुए घटना की निंदा की ओर पुलिस द्वारा कार्रवाई न करने पर थाने के घेराव की भी चेतावनी दी।
बाइट-1-डॉक्टर विक्रमजीत सिंह एनआरआई।
बाइट-2- केशव देसाई कांग्रेस विधायक गोहद।
प्रदीप शर्मा जी मीडिया भिंड।
0
Report
PSPradeep Soni
FollowAug 15, 2025 13:03:19Jaipur, Rajasthan:
शाहपुरा जयपुर
सायबर ठगों पर शाहपुरा पुलिस का शिकंजा
जयपुर ग्रामीण SP राशि डोगरा के निर्देशन में हुई कार्रवाई
बैंक खाते पर किराए पर देने वाले 3 आरोपी गिरफ्तार
आरोपी मनोज कुमार,अवनीश केशवानी,राशिद मेव को किया गिरफ्तार
सूरत गुजरात के रहने वाले हैं पकड़े गए आरोपी
पीड़ित को सायबर ठगों में लगाया 15 लाख रुपये का चूना
हवाई जहाज का ऑनलाइन टिकट बेचकर मुनाफा कमाने का दिया झांसा
आरोपी सायबर ठगों को उपलब्ध करवाते थे बैंक खाते
शाहपुरा SHO हेमराज सिंह के नेतृत्व में हुई कार्रवाई
0
Report
DGDeepak Goyal
FollowAug 15, 2025 13:03:06Jaipur, Rajasthan:
DEEPAK GOYAL-99829-33000
LOCATION-JPR
FEED-OFC
_______________________________________
Anchor::जयपुर की गलियों में महक रहा है प्रेम और भक्ति का रंग। वृंदावन-मथुरा की तर्ज पर कान्हा के स्वागत के लिए “छोटी काशी” पूरी तरह सज-धज कर तैयार है। जन्माष्टमी की मध्यरात्रि में हवाई गर्जनाओं और आतिशबाजी के बीच कान्हा प्रकट होंगे और पूरे शहर में उल्लास की लहर दौड़ जाएगी। भक्तों के घर-घर में बाल गोपाल के स्वागत की धूम मचेगी, भजन-कीर्तन और बधाईगान से वातावरण आध्यात्मिक आनंद से सराबोर होगा। शहर के प्रमुख कृष्ण मंदिर आराध्य गोविंददेवजी मंदिर, जगतपुरा कृष्ण बलराम मंदिर, मानसरोवर इस्कॉन मंदिर और अक्षरधाम मंदिर सहित अनेक मंदिरों में इस अवसर पर विशेष श्रृंगार और अभिषेक किया जाएगा।
__________________________________
VO-1-छोटी काशी’ की गलियों में जन्माष्टमी उत्सव का रंग पूरी तरह से छाया है। वृंदावन-मथुरा की तर्ज पर राजधानी के मंदिरों ने कान्हा का स्वागत करने की पूरी तैयारी कर ली है। मध्यरात्रि में हवाई गर्जनाओं के बीच कान्हा प्रगटने के साथ ही समूचे शहर में उल्लास छाएगा। कृष्ण भजनों की स्वर लहरियों के बीच ठीक बारह बजे शंख और घंटे-घड़ियाल बजाकर श्रीकृष्ण का प्राकट्योत्सव मनाया जाएगा। ‘नंद के आनंद भयो, जय कन्हैया लाल...’ के जयकारों के साथ श्रद्धालु कान्हा के प्रकट होने का उत्सव मनाएंगे। जन्माष्टमी विशेष छह शुभ योगों—वृद्धि, ध्रुव, श्रीवत्स, गजलक्ष्मी, ध्वांक्ष और बुधादित्य—के संयोग में मनाई जाएगी, जो धन, सुख, प्रेम और समृद्धि का प्रतीक हैं। आराध्य गोविंददेवजी मंदिर में ठाकुरजी पूरे 13 घंटे अपने भक्तों को दर्शन देंगे। मंगला झांकी से ही दर्शन व्यवस्था शुरू हो जाएगी। ठाकुरजी का मंगला झांकी पूर्व पंचामृत अभिषेक किया जाएगा। ठाकुरजी को नवीन रेशमी पीताबंरी पोशाक धारण कराई जाएगी। इसे तैयार करने में एक माह का समय लगा है। राजस्थानी जरी-गोटा से पोशाक को शाही स्वरूप दिया गया है। मंदिर के अधीन तेरह अन्य मंदिरों के विग्रहों के लिए भी नई पोशाक तैयार करवाई गई है। रात 12 बजे 31 तोपों की हवाई गर्जना और आतिशबाजी के साथ कृष्ण जन्म का शंखनाद होगा। रात्रि 12 बजे गोविंद अभिषेक दर्शन खुलेंगे। शालिग्राम पूजन एवं पांच द्रव्यों के पूजन के बाद 897 किलो सामग्री जिसमे 425 लीटर दूध, 365 किलो दही, 11 किलो घी, 85 किलो बूरा और 11 किलो शहद से ठाकुर जी का पंचामृत अभिषेक किया जाएगा। जबकि विशेष भोग में पंजीरी लड्डू, खिरसा और रबड़ी कुल्लड़ अर्पित होंगे। गोविंददेवजी मंदिर में 3000 कार्यकर्ता, 150 स्काउट भी इस व्यवस्था में रहेंगे। तीन अलग-अलग लाइनों से यानी की पास धारक, आमजन (बिना जूता-चप्पल) और आमजन (जूता-चप्पल वाले) भक्तों को प्रवेश मिलेगा। जलेबी चौक से मंदिर में आने वाले श्रद्धालुओं का निकास जय निवास बाग पूर्वी गेट से होगा। ब्रह्मपुरी, कंवर नगर की ओर से आने वाले श्रद्धालु चिंताहरण हनुमान मंदिर होते हुए ठाकुरजी के दर्शन करेंगे और जय निवास बाग पश्चिम द्वार से उनका निकास होगा।
__________________________________
VO-2- जयपुर के अन्य कॄष्ण मंदिरों में भी जन्माष्टमी उत्सव का भव्य आयोजन होगा। चौड़ा रास्ता स्थित राधा दामोदर मंदिर में सोमवार दोपहर 12 बजे कृष्ण जन्मोत्सव मनाया जाएगा। महंत मलय गोस्वामी ने बताया कि मंदिर में भगवान राधा दामोदर ढाई साल के बाल स्वरूप में विराजित हैं। जयपुर की यह वर्षों पुरानी परंपरा वृंदावन से चली आ रही है। रामगंज बाजार स्थित लाड़लीजी मंदिर और नाहरगढ़ पहाड़ी स्थित चरण मंदिर में भी दोपहर बारह बजे ही जन्मोत्सव मनाया जाएगा।मानसरोवर धौलाई स्थित इस्कॉन गिरधारी दाऊजी मंदिर में देशी के साथ विदेशी फूलों से भगवान का श्रृंगार किया जाएगा। मंदिर अध्यक्ष पंचरत्न दास ने बताया कि 2500 युवा सेवाएं देंगे। सुबह 4:30 बजे मंगला आरती से दर्शन होंगे। भगवान को 1008 तरह के व्यंजनों का भोग लगाया जाएगा। मंदिर के भक्त भगवान के लिए तैयार केक का भोग लगाएंगे। जगतपुरा कृष्ण बलराम मंदिर में सुबह 4.30 बजे से दर्शनों की शुरुआत होगी। 108 कलशों एवं पंचामृत से महाअभिषेक होगा। पुरानी बस्ती स्थित गोपीनाथ मंदिर में महंत सिद्धार्थ गोस्वामी के सान्निध्य में जन्माष्टमी उत्सव मनाया जाएगा। वैशाली नगर स्थित अक्षरधाम मंदिर में विशेष झांकी के साथ भगवान का शृंगार किया जाएगा। __________________________________
बहरहाल,जयपुर शहर भगवान कृष्ण के स्वागत के लिए पूरी तरह सज-धज गया है। घर-घर और मंदिरों में भक्ति, उल्लास और आध्यात्मिक आनंद की लहरें उमड़ रही हैं। मध्यरात्रि के हवाई गर्जनाओं और आतिशबाजी के बीच भक्तों का उत्साह चरम पर होगा। जन्माष्टमी का यह पर्व न केवल आस्था का प्रतीक है, बल्कि जन-जन को प्रेम, एकता और सुख-समृद्धि का संदेश भी देता है। श्रीकृष्ण के प्रकट होने की खुशी में शहरवासियों का मन उल्लास और श्रद्धा से भर जाएगा। दीपक गोयल जी मीडिया जयपुर।
0
Report
RKRakesh Kumar Bhardwaj
FollowAug 15, 2025 13:02:56Jodhpur, Rajasthan:
TVU 32 इस स्लग से सबसे लास्ट में केबिनेट मंत्री जोगाराम की बाइट है
विडियो 2 सी किए है
जोधपुर--देश का 79 वां स्वतंत्रता दिवस समारोह के साथ मनाया जा रहा था इस दौरान जोधपुर के बरकतुल्लाह स्टेडियम में राज्य स्तरीय समारोह का आयोजन किया गया प्रदेश के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा कार्यक्रम के मुख्य अतिथी के रूप में मौजूद थे। दो घंटे तक चलने वाले इस समारोह को लेकर व्यवस्थाओं की कमी साफ तौर पर नजर आ रही थी। समारोह स्थल पर पीएचडी विभाग की ओर से पेयजल की पर्याप्त व्यवस्था की जानी थी लेकिन वहा पर व्यवस्थाओं की कमी नजर आ रही थी। स्टेडियम में एक तरफ जहा पानी की कमी थी तो दूसरी ओर तेज गर्मी एवं उमस से हाल बेहाल हो रहे थे। स्कूली बच्चे जिनको शिक्षा विभाग की ओर से व्यायाम करने एवं सांस्कृतिक प्रस्तुतियों के लिए बुलाया था लेकिन उमस एवं गर्मी से इन बच्चों के हाल बेहाल होने लगे और कोढ में खाज का काम किया शिक्षा विभाग के उन अधिकारियों ने जिन पर इन बच्चों की जिम्मेवारी थी जैसा इन बच्चों ने बताया कि बिना डांस किए पानी तक नही पीने दिया गया बच्चे कह रहे है कि पर्याप्त पानी की व्यवस्था नही थी लेकिन इधर उधर पानी पीने के लिए जाने नही दिया गया क्योकि इनकी प्रस्तुतियां होनी बाकी थी। ऐसे में लगातार गर्मी की वजह से बच्चे डिहाइड्रेशन का शिकार होने लगे देखते ही देखते कुछ ही देर में करीब दस बारह बच्चे डिहाइड्रेशन का शिकार हो गए। जैसे ही तबीयत बिगडने लगी तो शिक्षा विभाग के अधिकारियों के हाथ पांव फूल गए और आनन फानन में एम्बुलेंस बुलाकर एमडीएम अस्पताल भेजा गया जहा तत्काल इन बच्चों का उपचार शुरू किया गया। समय पर उपचार मिलने की वजह से बच्चों की तबीयत समय रहते ठीक हो गई लेकिन बडी बात यह है कि राज्य स्तरीय समारोह के दौरान इस तरह की व्यवस्था वाकई बडी चूक है। हालाकि घटना के बाद केबिनेट मंत्री जोगाराम पटेल से बात की तो उन्होने कहा कि आज गर्मी ज्यादा था लेकिन इस मामले में जॉच करवा रहे है। किसी की गलती होगी तो कारवाई अवश्य की जाएगी।
बाइट स्कूली बच्चे
बाइट जोगाराम पटेल केबिनेट मंत्री राजस्थान सरकार
0
Report
NPNavratan Prajapat
FollowAug 15, 2025 13:02:48Churu, Rajasthan:
चूरू
विधानसभा- चूरू
लोकेशन--चूरू
संवाददाता- नवरतन प्रजापत
मोबाइल-9414776072_9672534751
79वाँ स्वतंत्रता दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया।
चूरू। जिले मे आज 79वाँ स्वतंत्रता दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। जिला मुख्यालय पर पुलिस लाईन मैदान में मुख्य कार्यक्रम आयोजित हुआ । जिसमें मुख्य अतिथि जिला कलक्टर अभिषेक सुरणा ने ध्वजारोहण किया और मार्च पास्ट का निरीक्षण कर सलामी ली।
समारोह में पुर्व नेता प्रतिपक्ष राजेन्द्र सिंह राठौड व चूरू विधायक हरलाल सहारण सहित अधिकारी कर्मचारी है मौजूद। इस समारोह में विभिन्न क्षेत्रों में उत्कर्ष कार्य करने वाली जिले की 65 प्रतिभाओ को सम्मानित किया गया। अतिरिक्त जिला कलक्टर अर्पिता सोनी ने राज्यपाल के संदेश का पठन किया। समारोह में आरआई सतबीर मीणा के नेतृत्व में राजस्थान पुलिस, महिला पुलिस, होम गार्ड एवं एनसीसी, स्काउट-गाइड ने मार्च पास्ट किया। जिला कलक्टर अभिषेक सुराणा, एसपी जय यादव, पूर्व मंत्री राजेन्द्र राठौड़, विधायक हरलाल सहारण ने जिले में उत्कृष्ट कार्य एवं बेहतर उपलब्धियों पर 65 अधिकारियों, कर्मचारियों, संस्थाओं, विद्यार्थियों, खिलाड़ियों एवं नागरिकों को प्रशस्ति- पत्र प्रदान किए।
मुख्य समारोह में संबोधित करते हुए जिला कलक्टर अभिषेक सुराणा ने कहा कि चूरू की धरती हमेशा से शौर्य, सेवा और संस्कृति की मिसाल रही है। देश की आजादी से भी बहुत पहले 26 जनवरी, 1930 को यहां के क्रांतिकारियों ने चूरू के धर्मस्तूप पर तिरंगा फहराकर अपने दिल में जल रही आजादी की जोत, उत्कट देशप्रेम और अदम्य साहस का परिचय दिया। इन महान सेनानियों व नेताओं के बलिदानों से आधुनिक भारत का स्वप्न साकार हुआ, जो आज पूरे विश्व में तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था के रूप में आगे बढ़ रहा है।
उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा विगत दो बजट में चूरू जिले के लिए की गई घोषणाएं आज धरातल पर सांस ले रही हैं। विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर जिले में शुरू किए गए ‘वंदे गंगा- जल संरक्षण जन अभियान‘ में जिले में कुल 5065 इवेंट आयोजित किए गए, जिनमें 4 लाख 06 हजार 411 लोगों ने भागीदारी की। इसी के साथ कर्मभूमि से मातृभूमि योजना के तहत भूमिगत जलस्तर में सुधार करने के लिए जिले में आदिनांक तक ग्रामीण व शहरी क्षेत्रों में कुल 615 रिचार्ज शाफ्ट बनाए गए हैं।
उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के नेतृत्व में सम्पूर्ण प्रदेश में चलाए गए पंडित दीनदयाल उपाध्याय अंत्योदय संबल पखवाड़ा अंतर्गत आयोजित शिविरों में सभी विभागों की बेहतरीन सेवाओं का लाभ आमजन को मिला। ऑपरेशन सिंदूर के दौरान सभी जिलेवासियों के सहयोग व सभी विभागों के समन्वय से देशहित के विषय में हम सभी ने एकता का परिचय दिया और भारत की एकता व अखंडता को अक्षुण्ण बनाए रखा।
उन्होंने कहा कि मिशन हरियालो राजस्थान में हरियालो चूरू की संकल्पना पर काम करते हुए इस वर्ष जिले में 23 लाख से अधिक पौधे लगाए जा रहे हैं। भारत सरकार द्वारा संचालित अंगदान महादान अभियान के तहत ऑनलाईन ऑर्गन डोनेशन पोर्टल पर 10351 व्यक्तियों द्वारा शपथ ली गई है, जिसमें चूरू जिला सम्पूर्ण भारत वर्ष में छठे स्थान पर रहा है।
सुराणा ने कहा कि चूरू जिला प्रशासन द्वारा जिले को विभिन्न क्षेत्रों में अग्रणी बनाने के लिए कोड चूरू, पुस्तक संवाद, आरआरआर सेंटर, बढ़ता बचपन 2.0 सहित नवाचारों पर विशेष फोकस किया जा रहा है। इसके अलावा बेरोजगार युवाओं को रोजगारोन्मुखी प्रशिक्षण हेतु स्माईल इन्टर्नशिप तथा ताल छापर अभ्यारण्य के विकास एवं आमजन को पक्षियों व पर्यावरण के प्रति जागरूक करने हेतु पक्षी महोत्सव का आयोजन करवाया गया। इसी प्रकार स्थानीय कला एवं संस्कृति के महत्व एवं आमजन को उनके प्रति आकर्षित करने हेतु चूरू महोत्सव, 2025 का आयोजन किया गया।
उन्होंने चूरू जिले की जनता के प्रति कृतज्ञता व्यक्त करते हुए कहा कि चूरू की जनता ने प्रशासन का हर जगह साथ दिया है। यहां की जनता ने हर घर तिरंगा अभियान, ऑपरेशन सिंदूर, वंदे गंगा- जल संरक्षण जन अभियान, मिशन हरियालो राजस्थान व सरकार के विभिन्न जन भागीदारी के कार्यक्रमों में सक्रियता से सहयोग किया है।
उन्होंने कहा कि हम ईमानदारी से अपने कर्तव्यों का पालन करें तथा वंचितों की मदद करें और उन्हें समाज की मुख्यधारा में लेकर आएं। स्वच्छता, पर्यावरण, जल संरक्षण जैसे विषयों पर सक्रिय भागीदारी करें और देश को विकसित राष्ट्र बनाने की दिशा में अपना पूर्ण योगदान दें। स्वतंत्रता दिवस राष्ट्र निर्माण का आह्वान है। हम सब मिलकर एक नवीन, समृद्ध और विकसित चूरू के निर्माण में अपनी भूमिका निभाएं।
बाइट __अभिषेक सुराणा, जिला कलक्टर चूरू।
बाइट _ राजेंद्र सिंह राठौड़, पूर्व नेता प्रतिपक्ष।
नवरतन प्रजापत
जी मीडिया चूरू
Mob. 9414776072
0
Report
MPMAHESH PARIHAR1
FollowAug 15, 2025 13:02:41Jhalawar, Rajasthan:
झालरापाटन (झालावाड़)
एंकर इंट्रो_ झालावाड़ जिले के झालरापाटन शहर के बस स्टैंड मार्ग पर टेक वाली मस्जिद के समीप स्थित एक ऑटोमोबाइल्स की दुकान के गल्ले से शुक्रवार सुबह अज्ञात युवक करीब 12 हजार रुपए नकदी चुरा ले गया। चोरी की यह वारदात दुकान में लगे सीसीटीवी में भी कैद हो गई है। जिसमें एक बदमाश काउंटर के पास ही गल्ले में हाथ डालकर राशि चुराता नजर आ रहा।
दुकान के प्रोपराइटर विकास कासट ने बताया कि शुक्रवार सुबह 7 बजकर 28 मिनट पर उन्होंने अपनी दुकान का आधा ही शटर खोला था और वह किसी कार्य से दुकान के अंदर गए थे। इसी दौरान उनके पीछे लगे आए अज्ञात युवक ने सड़क पर खड़े होकर उनके गल्ले में हाथ डालकर नकद राशि चुरा ली और चंपत हो गया।
दुकानदार ने पुलिस थाने में घटना का मामला दर्ज कराया है। पुलिस सीसीटीवी कैमरे के फुटेज के आधार पर आरोपी युवक की तलाश कर रही है।
व्यापार सेवा समिति अध्यक्ष यशोवर्धन बाकलीवाल व भाजपा नेता मनीष चांदवाड ने दिनदहाड़े हुई चोरी की वारदात पर रोष जताया है।
बाइट_ विकास कासट, दुकानदार
Mahesh Parihar Zee Media Jhalawar
0
Report
HBHeeralal Bhati
FollowAug 15, 2025 13:02:15Jalore, Rajasthan:
जिला जालौर
संवाददाता हीरालाल
खबर की लोकेशन
विधानसभा रानीवाड़ा
स्थानीय पत्रकारJL03 आबाद खान
फोन नंबर - 7665326500
जालोर #रानीवाड़ा मौसम का बदला मिजाज इंद्रदेव देव हुए मेहरबान कस्बे सहित आसपास के गांवों में अच्छी बारिश का दौर जारी लोगो को गर्मी व उमश से मिली राहत किसानों की खरीफ फसल को मिला जीवनदान रिमझिम बारिश का दौर जारी
0
Report
RSRajendra sharma
FollowAug 15, 2025 13:02:07Kota, Rajasthan:
Kota
CBN की अवैध मादक पदार्थो के खिलाफ कार्यवाही,
कार में अवैध मादक पदार्थ तस्करी में 3 युवक गिरफ्तार,
124.950 किलोग्राम अवैध डोडा चुरा एवं 31 ग्राम अवैध अफ़ीम की बरामद,
NDPS एक्ट के तहत होगी कार्यवाही,
उप नारकोटिक्स आयुक्त नरेश बुन्देल के नेतृत्व में हुई कार्यवाही
0
Report