Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Hyderabad500029
हैदराबाद लव जिहाद: विशाल की चौंकाने वाली खोज ने सबको हिला दिया!
DSDM Seshagiri
Aug 15, 2025 13:04:08
Hyderabad, Telangana
`` Vishal from Hyderabad, a full-time Hindu worker and the only person who stood firmly behind Keerthi, played a key role in bringing her case to light. Speaking exclusively to Zee Media, he revealed how he first uncovered the issue and shared several shocking facts. Now, with fresh revelations pointing to a larger network, Vishal is demanding a high-level inquiry into the Hyderabad Love Jihad case a development that could have far-reaching political and social implications... IMP PLESE FIND VISHAL INTERVIEW IN MORNING FEED INGESTED (NOTE: THIS FEED IN ALSO INGESTED IN HYD LOVE JIHAD FEED COMES IN LAST LIVE U 97-144)
13
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
ASABHISHEK SHARMA1
Aug 15, 2025 15:01:38
Chittorgarh, Rajasthan:
#चित्तौड़गढ़ - एंकर - चित्तौड़गढ़ पुलिस लाइन में 79वां स्वतंत्रता दिवस अनुशासन और उल्लास के साथ मनाया गया। पुलिस अधीक्षक मनीष त्रिपाठी ने ध्वजारोहण कर परेड की सलामी ली और जवानों को अपने हाथों से मिठाई वितरित की। एएसपी सरिता सिंह और मुकेश सांखला सहित अधिकारियों ने एसपी का स्वागत किया। एमबीसी, जिला पुलिस और होमगार्ड की टुकड़ियों ने सम्मान परेड पेश की। एसपी ने पुलिस कर्मियों के वर्षभर के कार्यों की सराहना करते हुए कर्तव्यनिष्ठा और ईमानदारी से ड्यूटी करने की प्रेरणा दी। जिले के सभी थानों और चौकियों पर भी ध्वजारोहण हुआ, जिसमें वरिष्ठ पुलिस अधिकारी मौजूद रहे।
0
comment0
Report
PTPreeti Tanwar
Aug 15, 2025 15:01:24
Jaipur, Rajasthan:
जयपुर में छुट्टी का दिन घूमने वालों के लिए भारी पड़ गया। पर्यटन स्थलों पर उमड़ी भीड़ से ट्रैफिक जाम की स्थिति बन गई। लोकल पुलिस और ट्रैफिक कंट्रोल की कोशिशों के बावजूद सड़कों पर भारी जाम बना रहा। भीड़ को संभालना प्रशासन के लिए भी टास्क बन गया । इस दौरान आम जनता और पर्यटक दोनों ही परेशान नजर आए । slug *1508ZRJ_JPR_TOURIST_R TVU 141*
0
comment0
Report
DRDamodar Raigar
Aug 15, 2025 15:01:20
Jaipur, Rajasthan:
Location :-....Bassi Reporter :-... Assignment Informer :-...Mahesh Sharma..... Mo. 8107977978 maheshS92719670 Breaking.....बस्सी (जयपुर ग्रामीण) बस्सी(जयपुर ग्रामीण), एंकर - देश के टोल प्लाजा पर 15 अगस्त से फास्ट टैग एनुअल पास स्कीम की शुरुआत हो गई है,,,,, केंद्र सरकार और एनएचएआई द्वारा लागू इस योजना के तहत, निजी वाहन चालक 3,000 रुपये का फास्ट टैग रिचार्ज कर एक साल में 200 बार टोल फ्री यात्रा का लाभ उठा सकते हैं,,,,, इसके लिए एनएचएआई का राजमार्ग ऐप डाउनलोड कर फास्ट टैग की KYC पूरी करना अनिवार्य है,,,,, टोल प्लाजा कर्मचारी बाबूलाल मीणा और उनकी टीम ने वाहन चालकों को योजना के बारे में विस्तार से जानकारी दी और उन्हें इसका लाभ उठाने के लिए जागरूक किया,,,, उन्होंने बताया कि साल भर में 200 बार टोल फ्री यात्रा की सुविधा मिलेगी,,,, लंबी यात्राओं में समय और पैसे दोनों की बचत होगी,,,,, बाइट - टोलकर्मी
0
comment0
Report
ASAJEET SINGH
Aug 15, 2025 15:01:09
Jaunpur, Uttar Pradesh:
जौनपुर: तीन दिन से लापता युवक का शव तालाब में मिला, परिजनों ने हत्या की जताई आशंका REPORT-AJEET SINGH PLACE-JAUNPUR ANCHOR-जौनपुर। जलालपुर थाना क्षेत्र के लहंगपुर गांव में तीन दिन से लापता युवक सचिन सिंह उर्फ बुच्ची का शव गांव से करीब 400 मीटर दूर स्थित तालाब में मिलने से हड़कंप मच गया। शव की पहचान होते ही क्षेत्र में सनसनी फैल गई। सूचना मिलते ही थाना जलालपुर पुलिस मौके पर पहुंची, शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और जांच शुरू कर दी। मृतक के संबंध में पहले से थाना जलालपुर में गुमशुदगी दर्ज थी। परिजनों का आरोप है कि गांव के ही दो लोगों ने सचिन की हत्या की है। उनका कहना है कि 13 अगस्त की रात करीब 8 बजे सचिन को अंतिम बार उन्हीं दो युवकों के साथ देखा गया था, इसके बाद उसका फोन बंद हो गया और वह घर नहीं लौटा। परिजनों ने पुलिस पर भी लापरवाही का आरोप लगाया है। उनका कहना है कि समय रहते कार्रवाई की जाती तो शायद सचिन की जान बचाई जा सकती थी। फिलहाल पुलिस आवश्यक विधिक कार्यवाही में जुटी है। घटना की जानकारी देते हुये केराकत सीओ अजीत रजक ने बताया कि जलालपुर थाना क्षेत्र के लहंगपुर गांव के एक तालाब में युवक का शव मिला था. जिसकी पहचान सचिन सिंह पुत्र मनीष सिंह के रूप में हुई है.अब तक जांच में यह प्रकाश में आया है कि 13 अगस्त को सचिन घर से सुबह 8:30 बजे काम करने के लिए अपने घर से निकला था. लेकिन सचिन 14 अगस्त रात तक अपने घर पर नही पहुंचा था जिसकी शिकायत परिजनों ने जलालपुर थाने पर दी थी . शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। बाईट परिजन बाईट बहन बाईट अजीत कुमार रजक सीओ केराकत
0
comment0
Report
AKAtul Kumar Yadav
Aug 15, 2025 15:01:02
Kanpur, Uttar Pradesh:
बृजभूषण बोले कांग्रेस अपनी कब्र खोद रही है, एक नागरिक होने के नाते मुझे इन पर तरस आता है पार्टी का अनुशासन बनाए रखने के लिए अखिलेश ने पूजा पाल को निकाला एक पार्टी में रहकर आप दूसरे पार्टी के मुख्यमंत्री और उसकी तारीफ करोगे तो किसी को ठीक नहीं लगेगा कुटुंब परिवार बनाए जाने को लेकर बृजभूषण ने उठाया सवाल कहा अगर आप राम को मानते हो तो आप सबको लेकर के चलो आप उनको लेकर चलो जिनका राम वनवास जाते समय लेकर चले थे कितना टुकड़ा करोगे इस देश को कितना बाटोगे। एंकर- खबर गोंडा से है। जहां कैसरगंज से पूर्व सांसद बृजभूषण शरण सिंह गोंडा मुख्यालय पहुंचे। जहां मुख्यालय पर आयोजित एक निजी होटल के उद्घाटन कार्यक्रम में शामिल हुए इस दौरान भाजपा कार्यकर्ताओं ने उनका जोरदार स्वागत किया। वहीं सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव द्वारा सपा विधायक पूजा पाल के निष्कासित किए जाने को लेकर के बृजभूषण शरण सिंह ने कहा कि यह समाजवादी पार्टी के स्वयं का मामला है स्वयं का निर्णय है। वर्तमान समय में समाजवादी पार्टी में कोई रहकर के अगर मुख्यमंत्री और भाजपा शासन की तारीफ करेगा तो स्वाभाविक है कि पार्टियों को अच्छा नहीं लगेगा। पूजा पाल ने जो किया उनकी आत्मा बोली वह उन्होंने किया समाजवादी पार्टी ने एक पार्टी का जो नियम है उसे हिसाब से काम किया है। पूजा पाल अब स्वतंत्र हो गई है वह जिस पार्टी में जाना चाहे जाए सपा ने जो किया अपने पार्टी का अनुशासन बनाए रखने के लिए किया की आज कार्रवाई नहीं करेंगे तो कल कोई और इनकी तरफ करेगा। पूजा पाल की एक पीड़ा थी उसे पर जो योगी जी और भाजपा सरकार ने एक्शन लिया उससे पूजा पाल को राहत मिली है तो उन्होंने तारीफ किया है। अब वह समाजवादी पार्टी में कैसे रह सकती हैं क्योंकि समाजवादी पार्टी की स्वयं की राजनीति है। दो मुख्यमंत्री और भाजपा की तारीफ करेगा उसके लिए सपा में कहां जगह है। बाइट_1 ऑन कांग्रेस और पूजा पाल- बृजभूषण शरण सिंह- पूर्व सांसद कैसरगंज। वीओ- वही लाल किले से पीएम मोदी द्वारा RSS की तारीफ किए जाने पर कांग्रेस द्वारा दिए गए बयान को लेकर बृजभूषण शरण सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी RSS की उपज है वह RSS से कभी दूर नहीं रहे हैं RSS की उनको समझ है वह प्रचारक रहे है। 100 वर्ष पूरा होने पर उन्होंने तारीफ किया है इसमें कोई गलत नहीं है क्योंकि वह काफी समय तक उसमें रहे हैं और उन्होंने प्रचार भी किया है। कांग्रेस पर पलटवार करते हुए कहा कि कांग्रेस पार्टी को कोई भी जिम्मेदारी से नहीं लेता है कांग्रेस अपनी कब्र खोद रही है। इतना दुख कांग्रेस को नहीं और कांग्रेसियों को नहीं है उतना दुख हमको है मैं जो उनकी हरकत है जो रोज-रोज जो करते हैं मैं उसे जब देखता हूं। तो एक नागरिक होने के नाते उनके ऊपर मुझे तरस आता है कि भाजपा का विरोध करते-करते कहीं ना कहीं वह देश का विरोध कर रहे हैं। हिंदुस्तान की राजनीति में आप हिंदू को गाली देकर के राजनीति नहीं कर सकते हो हो सकता है आप किसी देश में राजनीति कर सकते हैं लेकिन हिंदुस्तान में रहकर हिंदू को गाली देकर आप राजनीति नहीं कर पाओगे। वीओ- बृजभूषण शरण सिंह ने कहा कि चाहे गलत या सही मैंनें राहुल गांधी का एक बयान सुना है उसमें राहुल गांधी कह रहे हैं कि मैं हिंदू नहीं हूं। साथी साथ हमने सुना कि उन्होंने कहा कि मैं धर्म को नहीं मानता तो बृजभूषण ने कहा कि धर्म क्या है धर्म एक कानून है धर्म संविधान है। यानी कि आप कानून को नहीं मानोगे चोरी करना पाप है यही तो धर्म कहता है हत्या और लालच करना पाप है आप कैसे हो हम धर्म को नहीं मानते हैं। तो आप क्या मान रहे हो अगर आप धर्म को नहीं मान रहे हो तो आप कहो कि हम हिंदू धर्म को नहीं मानते हैं। आप खुलेआम कहो मुस्लिम, धर्म ईसाई धर्म के बारे में बात करो कि हम किसको मानते हैं। लेकिन जब एक व्यक्ति अपने आप को देश का बड़ा नेता कहता है लेकिन बड़ा नेता है नहीं जब कहता है कि मैं धर्म को नहीं मानता हूं । तो आप धर्म को नहीं मानते हैं इसलिए आप कानून को नहीं मान रहे हैं बिना धर्म के आप जिंदा कैसे रह सकते हैं आपको कोई ना कोई धर्म मानना पड़ेगा। चाहे सनातन धर्म हो चाहे जो कम समय में बने हैं कहीं ना कहीं एक ही मोड पर आकर के खड़े होते हैं। आप धर्म को नहीं मानते हैं धर्म को ना मानने वाला व्यक्ति आज इस देश की पार्टी चला रहा है। यह दुर्भाग्य है हुआ नहीं समझ रहे क्या कर रहे हैं इतनी बड़ी गलती कर रहे हैं। आप कैसे कह सकते हैं कि मैं धार्मिक नहीं हूं आप बताओ कि हम इसी मुस्लिम,ईसाई या हिंदू या बौद्ध धर्म को मानते हैं। आप कह रहे हो कि मैं धर्म को मानता ही नहीं किया देश का दुर्भाग्य है। इसीलिए उनके ऊपर ना बुलवाया जाए तो बड़ी कृपया होगी इनके ऊपर मुझे दया आती है। बाइट_2- ऑन कुटुम्ब परिवार और SIR आदेश- बृजभूषण शरण सिंह- पूर्व सांसद कैसरगंज। वीओ- SIR को लेकर सुप्रीम कोर्ट द्वारा दिए गए आदेश पर कांग्रेस नेता राहुल गांधी के बयान को लेकर बृजभूषण शरण सिंह ने कहा कि देखिए मैं पहले से ही कहता हूं मुझे इनकी बुद्धि और विवेक पर तरस आता है। उसी सुप्रीम कोर्ट पर आज यह सवाल उठाते हैं तो उनके मन मुताबिक कोई फैसला आ जाता है तो उसकी यह लोग तारीफ करते हैं चुनाव आयोग पर सवाल उठाते हैं उनके पक्ष में फैसला आ जाए तो तारीफ करते हैं। तो यह कहां खड़े हैं जाना कहां चाहते हैं रास्ता कहां है यह देश का दुर्भाग्य है हमारे लोकतंत्र और भारत का संविधान यह कहता है। कि विपक्ष, सशक्त, मजबूत और बुद्धिमान होना चाहिए।लेकिन आज ना ये सशक्त, मजबूत और बुद्धिमान है आज बिल्कुल बच्चों की तरह हरकत कर रहे हैं। हिंदुस्तान की लगभग सारी विपक्ष की पार्टियां इसी बच्चों के पीछे घूम रही है। वहीं GST दीपावली से आसान करेंगे पीएम मोदी के बयान को लेकर बृजभूषण ने अपनी प्रक्रिया को लेकर कहा कि देखिए हर विषय के हम माहिर नहीं है जीएसटी के कतई नहीं है। जीएसटी में अगर छूट दे रहे हैं तो अच्छी बात है जीएसटी में छूट करना चाहिए। वहीं कुटुम्ब परिवार बनाए जाने को लेकर बृजभूषण शरण सिंह ने सवाल उठाते हुए कहा कि इसको प्रदेश में किसी भी प्रकार की राजनीतिक बदलाव को लेकर नहीं देखना चाहिए उनका एक भोज था। लोगों के मिलने मिलाने का तरीका है लेकिन अच्छा होता उसमें कुछ और थोड़ा लोग रहते तो अच्छा होता अगर मेरी बात उन तक पहुंचेगी तो आगे जब बुलाएंगे तो सबको बुलाएंगे। अब जैसे मैं जो 1 जनवरी से 8 जनवरी तक कथा करवाने जा रहा हूं उसका बड़ा रूप आपको देखने को मिलेगा उसमें हर समाज के लोग रहेंगे। वही कुटुंब की अगली बैठक में अगर निमंत्रण दिया जाएगा तो आप जाएंगे पर सवाल पर कहा कि जाने में कोई दिक्कत नहीं है लेकिन अपनी बात हम वहां पर कहेंगे अवसर आएगा तो अपनी बात जरूर कहूंगा अभी मैं मध्य प्रदेश गया था क्षत्रिय समाज का कार्यक्रम था मैंने वहां पर ढांके की चोट पर कहा था की सबको लेकर के चलो सबको लेकर चलने की जरूरत है। आप राम को मानते हो तो राम जिनको-जिनको लेकर के चले हैं आप उनको लेकर के चलो भाई कितना टुकड़ा करोगे इस देश को कितना बाटोगे। Visual
0
comment0
Report
RSRAJEEV SHARMA
Aug 15, 2025 15:00:31
Bahraich, Uttar Pradesh:
PTC...... बहराइच,
0
comment0
Report
KLKANHAIYA LAL SHARMA
Aug 15, 2025 15:00:22
Mathura, Uttar Pradesh:
जन्माष्टमी के लिए तैयार है मथुरा नगरी मथुरा अपनी समृद्ध और आध्यात्मिक विरासत के लिए जानी जाती है, और जन्माष्टमी का त्योहार इसका सबसे बड़ा उदाहरण है. इस साल भी, भगवान श्रीकृष्ण के 5252वें जन्मोत्सव के लिए मथुरा नगरी पूरी तरह से तैयार है. इस साल की तैयारियां पिछले सालों से कहीं ज्यादा भव्य और खास हैं, जिससे पूरे शहर में एक उत्सव का माहौल है. जन्माष्टमी के लिए खास तौर पर भगवान श्रीकृष्ण के लिए एक विशेष पोशाक बनाई गई है, जिसे मेघ धनु पोशाक नाम दिया गया है. यह पोशाक इंद्रधनुष के सात रंगों से प्रेरित है, जो भगवान की दिव्य और अलौकिक शक्ति का प्रतीक है. इस पोशाक में कान्हा का स्वरूप और भी मनमोहक लगेगा, जिससे भक्तों का मन खुशी से झूम उठेगा. भगवान श्री कृष्ण को जिस बंगले में विराजमान किया जाएगा, वह भी इस साल बेहद खास है. इसे सिंदूर पुष्प बंगले का नाम दिया गया है, जो पूरी तरह से फूलों और सिंदूर से सजा होगा. इसके अलावा, ठाकुर जी का प्रथम अभिषेक एक अद्भुत स्वर्ण पंडित और रजत कामधेनु स्वरूपा दिव्य गो प्रतिमा द्वारा किया जाएगा. यह अभिषेक एक आध्यात्मिक और पवित्र अनुभव होगा, जो भक्तों को भगवान के करीब होने का एहसास कराएगा. जन्माष्टमी के दिन भगवान श्रीकृष्ण का प्राकट्य भी एक अद्भुत तरीके से होगा. वे रजत कमल पुष्प में प्रकट होंगे, जो उनकी कोमलता और पवित्रता को दर्शाता है. यह क्षण भक्तों के लिए एक यादगार और भावुक पल होगा. श्री कृष्ण जन्मभूमि में इस खास मौके पर कई तरह के कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं. इनमें भजन संध्या, रास लीला और झांकियां शामिल हैं, जो भक्तों को भगवान के जीवन से जुड़ी कहानियों को दर्शाएंगी. ये सभी कार्यक्रम भक्तों के लिए एक अविस्मरणीय अनुभव का वादा करते हैं, जो उन्हें आध्यात्मिक रूप से मजबूत करेगा. यह जन्माष्टमी मथुरा के लिए एक ऐतिहासिक और भव्य पर्व होगा, जो भगवान श्रीकृष्ण की भक्ति और प्रेम को एक नई ऊँचाई पर ले जाएगा.
0
comment0
Report
CJCHAMPESH JOSHI
Aug 15, 2025 15:00:10
Kondagaon, Chhattisgarh:
कोंडागांव सामुदायिक भवन  मे व्यापारियों ने चर्चा उपरांत समस्त व्यापारीयों की सहमति से आज  चेम्बर ऑफ कॉमर्स का गठन  कर कार्यकारी अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, सचिव, मिडिया सलाहकार  का चयन कार्य पूरा किया  व्यापारियों ने कहा इससे व्यापारियों को एक मज़बूत मंच मिलेगा जहाँ रोज़मर्रा की व्यापारिक समस्याओं टैक्स, लाइसेंस, प्रशासकीय दिक्कतें और नए अवसरों पर चर्चा व समाधान संभव हो सकेगा।  अब तक कोंडागांव के व्यापारियों को सभी कार्यों के लिए  बस्तर ऑफ कॉमर्स जगदलपुर पर निर्भर होना पड़ता था   बाइट-व्यापारियों से
0
comment0
Report
Aug 15, 2025 14:57:34
Patran, Punjab:
पातड़ां | सतपाल गर्ग — नगर कौंसिल पातड़ां की ओर से 79वां स्वतंत्रता दिवस कौंसिल परिसर में बड़े ही उत्साह और देशभक्ति के माहौल में मनाया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में नगर कौंसिल पातड़ां के प्रधान रनवीर सिंह ने ध्वजारोहण किया। तिरंगे को सलामी दी गई और राष्ट्रीय गान गाया गया।कार्यक्रम में पंजाब पुलिस की टुकड़ी ने सलामी दी, जिससे पूरे माहौल में देशभक्ति की भावना चरम पर रही। ध्वजारोहण के बाद प्रधान रनवीर सिंह ने देशवासियों को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि आज का दिन हमें स्वतंत्रता सेनानियों के बलिदान की याद दिलाता है और हमें देश की एकता व अखंडता के लिए मिलजुलकर कार्य करना चाहिए।नगर कौंसिल के कार्यकारी अधिकारी बलजिंदर सिंह ने भी इस मौके पर अपने विचार रखते हुए लोगों को देशहित में योगदान देने का आह्वा
2
comment0
Report
KCKULDEEP CHAUHAN
Aug 15, 2025 14:48:51
Baghpat, Uttar Pradesh:
नाम :: कुलदीप चौहान लोकेशन :: बागपत एंकर :--- बागपत के गौरीपर जवाहर नगर उच्च प्राथमिक विद्यालय में आयोजित स्वतन्त्रता दिवस के मौके पर कार्यक्रम में उस समय हंगामा हो गया| जब बीएसए ने डीएम की मौजूदगी में दलित महिला ग्राम प्रधान को जातिसूचक शब्दो का इस्तेमाल करते हुए विद्यालय से बाहर निकाल दिया | जिससे गुस्साई दलित महिला महिला ग्राम प्रधान ने जमकर हंगामा किया ओर बीएसए के को निलंबित करने या ट्रांसफर की मांग की है | दरअसल बागपत के गौरीपुर जवाहर नगर गांव के उच्च प्राथमिक विद्यालय में स्वतंत्रता दिवस समारोह के दौरान विवाद हो गया। बेसिक शिक्षा अधिकारी गीता चौधरी ने दलित महिला ग्राम प्रधान आरती को कार्यक्रम से बाहर निकाल दिया। यह घटना जिलाधिकारी अस्मिता लाल की मौजूदगी में हुई। ग्राम प्रधान आरती अपने दो बच्चों के साथ कार्यक्रम में शामिल होने पहुंची थीं। बेसिक शिक्षा अधिकारी द्वारा उन्हें बाहर निकाले जाने पर उन्होंने विरोध किया और अधिकारियों से शिकायत की। ग्राम प्रधान के पति संजीव कुमार ने कहा कि इस घटना से उनकी पत्नी के सम्मान को ठेस पहुंची है। उन्होंने बेसिक शिक्षा अधिकारी गीता चौधरी का ट्रांसफर और निलंबन की मांग की है। गौरीपुर गांव का यह उच्च प्राथमिक विद्यालय जिला अधिकारी द्वारा गोद लिया गया है। अधिकारियों ने विवाद को शांत कराया। यह मामला अब जनपद में चर्चा का विषय बन गया है। बाईट :--- आरती ( ग्राम प्रधान ) बाईट :--- संजीव कुमार ( ग्राम प्रधान पति )
2
comment0
Report
AYAmit Yadav
Aug 15, 2025 14:48:39
Jaipur, Rajasthan:
खबर--TV व हाईपर जिला--कोटपूतली-बहरोड़ लोकेशन-बहरोड़ रिपोर्टर-अमित कुमार इनफॉरमर--राकेश शर्मा मोबाइल नंबर -9784825825 इंट्रो:- बहरोड़(कोटपूतली-बहरोड़)......भिवाड़ी से खाटू श्याम धाम तक 201 किलोमीटर की पैदल ध्वज यात्रा 14 अगस्त को शुरू हुई। इस यात्रा में लगभग 700 श्याम भक्त शामिल हैं। यात्रा का मुख्य आकर्षण 2121 फीट लंबा ध्वज है, जिसे भक्त श्रद्धा से ले जा रहे हैं। नेशनल हाईवे पर 40 वाहनों का काफिला भक्तों की सहायता कर रहा है। शुक्रवार शाम 5 बजे यात्रा बहरोड़ पहुंची। यहां श्रद्धालुओं ने गुलाब और गेंदे के फूलों से भक्तों का स्वागत किया। उन्हें ठंडा शरबत भी पिलाया गया। यात्रा में बुजुर्ग, युवा और महिलाएं सभी शामिल हैं। डीजे पर भजनों की धुन के साथ भक्त आगे बढ़ रहे हैं। पुलिस सुरक्षा व्यवस्था संभाल रही है। श्याम भक्त मोनू के अनुसार, अगली बार 3131 फीट लंबे ध्वज के साथ यात्रा निकालने का संकल्प लिया गया है। यह यात्रा 18 अगस्त को खाटू धाम पहुंचेगी। बहरोड़ में कांकर दोपा, इंडस्ट्रीज एरिया और फ्लाईओवर के पास स्वागत किया गया। स्वागत समारोह में दीनदयाल खंडेलवाल, भूपेन्द्र यादव, हेमंत जोशी, गोविंद गुप्ता समेत कई गणमान्य लोग उपस्थित थे।
3
comment0
Report
PTPreeti Tanwar
Aug 15, 2025 14:48:28
Jaipur, Rajasthan:
जयपुर के ऐतिहासिक आमेर महल में आज पर्यटकों की जबरदस्त भीड़ देखने को मिली । छुट्टी का दिन होने की वजह से यहां देश-विदेश से सैलानी पहुंचे । हाथी की सवारी, सेल्फी पॉइंट्स और दीवान-ए-आम तक हर जगह रौनक ही रौनक नजर आई। महल की गलियों में घूमते लोग राजस्थान की शाही विरासत को नज़दीक से महसूस किया। जिनसे बात की हमारी संवाददाता प्रीति सैनी ने 1508ZRJ_JPR_AMER_LIVE_R TVU 141
4
comment0
Report
PSPramod Sharma
Aug 15, 2025 14:47:59
Noida, Uttar Pradesh:
SUPER EXCLUSIVE* *मध्यप्रदेश की इनामुल मस्जिद पर शान लहराया तिरंगा,मौलानाओं ने हिंदुस्तान जिंदाबाद के लगाए नारे* - कट्टरपंथियों को मौलानाओ का करारा जबाब... - मस्जिद पर शान लहराया तिरंगा... - मध्य प्रदेश की इनामुल मस्जिद तिरंगा मय नजर आई... - मध्य प्रदेश की इनामुल मस्जिद जो विदिशा के सिरोंज में है वहां पर बड़ी तादाद में मौलानाओं और बच्चे ने हाथों में तिरंगा थाम देश भक्ति के नारों के बीच ध्वजारोहण किया... - पूरी मस्जिद को तिरंगे के रंग में रंग दिया... - मस्जिद के ऊपर तिरंगा झंडा फहराया गया... - हिंदुस्तान जिंदाबाद के नारे लगाए गए... - मस्जिद पर ध्वजारोहण मैं अड़चन बता रहे कट्टरपंथियों को मुसलमानों का करारा जवाब .... - मध्य प्रदेश के सिरोंज में मस्जिद पर तिरंगा झंडा लहराया.... - बड़ी तादाद में मुसलमान ने हिंदुस्तान जिंदाबाद और सारे जहां से अच्छा हिंदुस्ता हमारा किनारे लगाए इस दौरान कई अब्दुल समद ने कहा एक देश एक विधान और एक झंडे के नीचे सभी कौम रहे... (Good Visual) (वीडियो काजी अब्दुल समद गाजी)
1
comment0
Report
RRRAJA REHBER JAMAL
Aug 15, 2025 14:47:52
Kishtwar, :
CM Omar Abdullah reached JK's Kishtwar, will visit Chishoti tomorrow  Slug-1508ZS_KTR_CM_OMAR_R By Raja Rehber Jamal Location-Kishtwar Anchor: To access the ground situation, CM Omar Abdullah reached JK's Kishtwar on Friday evening. He will visit Chashoti Cloudburst Tragedy area tomorrow morning.  Feed.  Shots  Regards Raja Rehber Jamal Chenab Valley E-mail :- rehberjamal12@gmail.com, rehberjamal12@rediffmail.com Mob:- 8803163150, 7006027038 , 7051440613
2
comment0
Report
AKAtul Kumar Yadav
Aug 15, 2025 14:47:45
Kanpur, Uttar Pradesh:
OPEN PTC- स्वतंत्रता दिवस के मौके पर जहां एक तरफ पूरा देश आजादी का जश्न मना रहा है कि वहीं गोंडा में भी पुलिसकर्मियों ने अलग तरीके से स्वतंत्रता दिवस मनाया CLOSE PTC- देशभक्ति के गानों पर पुलिसकर्मियों का नाचते और झूमते हुए वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है
1
comment0
Report
Independence Day
Advertisement
Back to top