Back
घुटने भर पानी में झंडा तोलन: क्या है चकबंदी अधिकारी की देशभक्ति?
NJNarendra Jaiswal
Aug 15, 2025 13:04:03
Jasa, Bihar
मुकुल जायसवाल
स्लग - 79वें स्वतंत्रता दिवस पर घुटने भर पानी में जाकर चकबंदी पदाधिकारी ने किया झंडा तोलन
वियो - आज पूरे देश और प्रदेश में 79वें स्वतंत्रता दिवस की धूमधाम के बीच, कैमूर जिले के रामपुर प्रखंड कार्यालय के चकबंदी कार्यालय में एक अनोखा नजारा देखने को मिला। यहां कार्यालय के अंदर घुटने भर पानी भरा हुआ है, फिर भी चकबंदी पदाधिकारी ने इस पानी में जाकर झंडा तोलन किया।
यह कार्यालय कई वर्षों से जलजमाव की समस्या से जूझ रहा है। बरसात के दिनों में स्थिति और गंभीर हो जाती है, जिससे आम जनता को आने-जाने में काफी परेशानी होती है। बावजूद इसके, आज स्वतंत्रता दिवस के मौके पर पदाधिकारी ने देशभक्ति का परिचय देते हुए झंडा तोलन किया।
*दृष्टि पाठक (प्रखंड विकास पदाधिकारी रामपुर):*
पानी में जाकर झंडा तोलन करना बड़ी बात नहीं है। इस भवन के नए निर्माण का टेंडर हो चुका है और जुलाई से निर्माण कार्य शुरू होना था। हम सरकारी राशि का सही उपयोग करेंगे। जहां भवन टूटने वाला है, वहां हम फालतू खर्च नहीं कर सकते। सियाचिन के ग्लेशियर में -16 डिग्री तापमान में भी झंडा तोलन होता है, तो यहां पानी में क्यों नहीं? यह हमारे कर्तव्यनिष्ठा और मनोबल को दर्शाता है।
*प्रभात कुमार, चकबंदी पदाधिकारी भगवानपुर एवं रामपुर*
बारिश का मौसम है, यहां गड्ढा है, पानी भरना स्वाभाविक है। समस्या कई सालों से है। प्रमुख साहब और प्रखंड विकास पदाधिकारी को इसकी सूचना दी गई है। सुधार के लिए प्रयास होंगे। आज हम नौसेना की तरह पानी में जाकर झंडा तोलन कर रहे हैं।
11
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement
KCKULDEEP CHAUHAN
FollowAug 15, 2025 14:48:51Baghpat, Uttar Pradesh:
नाम :: कुलदीप चौहान
लोकेशन :: बागपत
एंकर :--- बागपत के गौरीपर जवाहर नगर उच्च प्राथमिक विद्यालय में आयोजित स्वतन्त्रता दिवस के मौके पर कार्यक्रम में उस समय हंगामा हो गया| जब बीएसए ने डीएम की मौजूदगी में दलित महिला ग्राम प्रधान को जातिसूचक शब्दो का इस्तेमाल करते हुए विद्यालय से बाहर निकाल दिया | जिससे गुस्साई दलित महिला महिला ग्राम प्रधान ने जमकर हंगामा किया ओर बीएसए के को निलंबित करने या ट्रांसफर की मांग की है |
दरअसल बागपत के गौरीपुर जवाहर नगर गांव के उच्च प्राथमिक विद्यालय में स्वतंत्रता दिवस समारोह के दौरान विवाद हो गया। बेसिक शिक्षा अधिकारी गीता चौधरी ने दलित महिला ग्राम प्रधान आरती को कार्यक्रम से बाहर निकाल दिया। यह घटना जिलाधिकारी अस्मिता लाल की मौजूदगी में हुई।
ग्राम प्रधान आरती अपने दो बच्चों के साथ कार्यक्रम में शामिल होने पहुंची थीं। बेसिक शिक्षा अधिकारी द्वारा उन्हें बाहर निकाले जाने पर उन्होंने विरोध किया और अधिकारियों से शिकायत की।
ग्राम प्रधान के पति संजीव कुमार ने कहा कि इस घटना से उनकी पत्नी के सम्मान को ठेस पहुंची है। उन्होंने बेसिक शिक्षा अधिकारी गीता चौधरी का ट्रांसफर और निलंबन की मांग की है।
गौरीपुर गांव का यह उच्च प्राथमिक विद्यालय जिला अधिकारी द्वारा गोद लिया गया है। अधिकारियों ने विवाद को शांत कराया। यह मामला अब जनपद में चर्चा का विषय बन गया है।
बाईट :--- आरती ( ग्राम प्रधान )
बाईट :--- संजीव कुमार ( ग्राम प्रधान पति )
2
Report
AYAmit Yadav
FollowAug 15, 2025 14:48:39Jaipur, Rajasthan:
खबर--TV व हाईपर
जिला--कोटपूतली-बहरोड़
लोकेशन-बहरोड़
रिपोर्टर-अमित कुमार
इनफॉरमर--राकेश शर्मा
मोबाइल नंबर -9784825825
इंट्रो:- बहरोड़(कोटपूतली-बहरोड़)......भिवाड़ी से खाटू श्याम धाम तक 201 किलोमीटर की पैदल ध्वज यात्रा 14 अगस्त को शुरू हुई। इस यात्रा में लगभग 700 श्याम भक्त शामिल हैं। यात्रा का मुख्य आकर्षण 2121 फीट लंबा ध्वज है, जिसे भक्त श्रद्धा से ले जा रहे हैं।
नेशनल हाईवे पर 40 वाहनों का काफिला भक्तों की सहायता कर रहा है। शुक्रवार शाम 5 बजे यात्रा बहरोड़ पहुंची। यहां श्रद्धालुओं ने गुलाब और गेंदे के फूलों से भक्तों का स्वागत किया। उन्हें ठंडा शरबत भी पिलाया गया।
यात्रा में बुजुर्ग, युवा और महिलाएं सभी शामिल हैं। डीजे पर भजनों की धुन के साथ भक्त आगे बढ़ रहे हैं। पुलिस सुरक्षा व्यवस्था संभाल रही है। श्याम भक्त मोनू के अनुसार, अगली बार 3131 फीट लंबे ध्वज के साथ यात्रा निकालने का संकल्प लिया गया है।
यह यात्रा 18 अगस्त को खाटू धाम पहुंचेगी। बहरोड़ में कांकर दोपा, इंडस्ट्रीज एरिया और फ्लाईओवर के पास स्वागत किया गया। स्वागत समारोह में दीनदयाल खंडेलवाल, भूपेन्द्र यादव, हेमंत जोशी, गोविंद गुप्ता समेत कई गणमान्य लोग उपस्थित थे।
3
Report
PTPreeti Tanwar
FollowAug 15, 2025 14:48:28Jaipur, Rajasthan:
जयपुर के ऐतिहासिक आमेर महल में आज पर्यटकों की जबरदस्त भीड़ देखने को मिली । छुट्टी का दिन होने की वजह से यहां देश-विदेश से सैलानी पहुंचे । हाथी की सवारी, सेल्फी पॉइंट्स और दीवान-ए-आम तक हर जगह रौनक ही रौनक नजर आई। महल की गलियों में घूमते लोग राजस्थान की शाही विरासत को नज़दीक से महसूस किया। जिनसे बात की हमारी संवाददाता प्रीति सैनी ने
1508ZRJ_JPR_AMER_LIVE_R TVU 141
4
Report
PSPramod Sharma
FollowAug 15, 2025 14:47:59Noida, Uttar Pradesh:
SUPER EXCLUSIVE*
*मध्यप्रदेश की इनामुल मस्जिद पर शान लहराया तिरंगा,मौलानाओं ने हिंदुस्तान जिंदाबाद के लगाए नारे*
- कट्टरपंथियों को मौलानाओ का करारा जबाब...
- मस्जिद पर शान लहराया तिरंगा...
- मध्य प्रदेश की इनामुल मस्जिद तिरंगा मय नजर आई...
- मध्य प्रदेश की इनामुल मस्जिद जो विदिशा के सिरोंज में है वहां पर बड़ी तादाद में मौलानाओं और बच्चे ने हाथों में तिरंगा थाम देश भक्ति के नारों के बीच ध्वजारोहण किया...
- पूरी मस्जिद को तिरंगे के रंग में रंग दिया...
- मस्जिद के ऊपर तिरंगा झंडा फहराया गया...
- हिंदुस्तान जिंदाबाद के नारे लगाए गए...
- मस्जिद पर ध्वजारोहण मैं अड़चन बता रहे कट्टरपंथियों को मुसलमानों का करारा जवाब ....
- मध्य प्रदेश के सिरोंज में मस्जिद पर तिरंगा झंडा लहराया....
- बड़ी तादाद में मुसलमान ने हिंदुस्तान जिंदाबाद और सारे जहां से अच्छा हिंदुस्ता हमारा किनारे लगाए इस दौरान कई अब्दुल समद ने कहा एक देश एक विधान और एक झंडे के नीचे सभी कौम रहे...
(Good Visual)
(वीडियो काजी अब्दुल समद गाजी)
1
Report
RRRAJA REHBER JAMAL
FollowAug 15, 2025 14:47:52Kishtwar, :
CM Omar Abdullah reached JK's Kishtwar, will visit Chishoti tomorrow
Slug-1508ZS_KTR_CM_OMAR_R
By Raja Rehber Jamal
Location-Kishtwar
Anchor: To access the ground situation, CM Omar Abdullah reached JK's Kishtwar on Friday evening. He will visit Chashoti Cloudburst Tragedy area tomorrow morning.
Feed.
Shots
Regards
Raja Rehber Jamal
Chenab Valley
E-mail :- rehberjamal12@gmail.com, rehberjamal12@rediffmail.com
Mob:- 8803163150, 7006027038 , 7051440613
2
Report
AKAtul Kumar Yadav
FollowAug 15, 2025 14:47:45Kanpur, Uttar Pradesh:
OPEN PTC- स्वतंत्रता दिवस के मौके पर जहां एक तरफ पूरा देश आजादी का जश्न मना रहा है कि वहीं गोंडा में भी पुलिसकर्मियों ने अलग तरीके से स्वतंत्रता दिवस मनाया
CLOSE PTC- देशभक्ति के गानों पर पुलिसकर्मियों का नाचते और झूमते हुए वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है
1
Report
PKPREMENDRA KUMAR
FollowAug 15, 2025 14:47:38Firozabad, Uttar Pradesh:
Location--Firozabad Name--Premendra kumar
Feed transfar by 2c ( 1508ZUP_FZB_GR_PTC_R )
Date-15/08/2025
PTC
ANC -
OPEN PTC- फिरोजाबाद में मोपेड और बाइक की भीषण टक्कर हो गई...जिससे मोपेड में आग लगने से एक व्यक्ति की जिंदा जलकर मौत हो गई
CLOSE PTC- दरअसल, टक्कर के बाद मोपेड से पेट्रोल सड़क पर गिर गया और चिंगारी के कारण उससे आग लग गई..हादसे में घायल हुए मुन्नालाल उठ नहीं पाए जिसके चलते वो आग की चपेट में आ गए
Premendra kumar
Zee up/uk, firozabad
9720626609,9456460660
4
Report
NTNeeraj Tripathi
FollowAug 15, 2025 14:47:21Uska Khurd, Uttar Pradesh:
एंकर- सन्तकबीरनगर जिले में पुलिस ने वाहन चोरी के 6 मामलों का खुलासा करते हुए वाहन चोरों के गैंग के चार अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने अभियुक्तों के पास से चोरी की दो बाइक, एक अवैध तमंचा, एक जिंदा कारतूस और 19000 रुपए बरामद किया है। मामले का खुलासा करते हुए एएसपी ने बताया कि पुलिस के हत्थे चढ़े अभियुक्त गैंग बनाकर सार्वजनिक स्थानों से बाइक चोरी की घटना को अंजाम देते थे और इन बाइकों को नेपाल में बेच देते थे। बीते दिनों अभियुक्तों ने जिले में बाइक चोरी की कई घटनाओं को अंजाम दिया था। पुलिस इस मामले में मुकदमा दर्ज कर चोरों की तलाश में जुटी थी । जिले की एसओजी टीम और कोतवाली पुलिस ने बाइक चोरों को गिरफ्तार करने में सफलता पाई है।
बाइट- सुशील कुमार सिंह, एएसपी
Neeraj tripathi
Zee media
sant kabir nagar. up
0
Report
JSJitendra Soni
FollowAug 15, 2025 14:47:13Jalaun, Uttar Pradesh:
ब्रेकिंग जालौन
जालौन में कुशीनगर एक्सप्रेस से गिरकर युवक की हुई मौत,
स्टेशन पर ट्रेन के न रुकने पर हड़भड़ाहट में ट्रेन से उतरते समय हुआ हादसा,
जन्माष्टमी पर दिल्ली से अपने घर हमीरपुर के कुरारा जा रहा था मृतक युवक,
पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर लेकर भेजा पोस्टमार्टम के लिए,
पुलिस ने युवक की मौत की जांच पड़ताल की शुरू,
कालपी कोतवाली क्षेत्र के स्टेशन के पास का हादसा।
0
Report
ASABDUL SATTAR
FollowAug 15, 2025 14:46:55Jhansi, Uttar Pradesh:
एंकर- झांसी लहचूरा थाना क्षेत्र के ग्राम धायपुरा में कुडार नदी पर नहाने गये एक युवक की पानी में डूबकर मौत हो गई। बताया जा रहा है कि नैतिक गुप्ता नाम का युवक नदी पर नहाते समय अचानक पैर फिसल कर गहरे पानी में चला गया। मौके पर मौजूद लोगों ने उसे डूबता देखकर बचाने का प्रयास किया लेकिन वह हाथ नहीं आया और देखते ही देखते पानी में समा गया। घटना की जानकारी मिलने पर ग्राम प्रधान पुलिस को लेकर मौके पर पहुंचे। पुलिस ने गोताखोरों की मदद से नदी के पानी में डूबे युवक की तलाश करना शुरू कर दी, तीन घंटे की तलाश के बाद नैतिक का शव बरामद कर गोताखोरों ने बाहर निकाला। वहीं शव को देखकर परिजनों में कोहराम मच गया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।
बाइट- मुन्ना यादव...... ग्रामीण
0
Report
ASASHISH SHRIVAS
FollowAug 15, 2025 14:45:32Raebareli, Uttar Pradesh:
बालाघाट। राइस प्लांट के विरोध में ग्रामीण
सालेटेका गांव का है मामला
35 एकड़ जंगल काटे जाने का विरोध
छत्तीसगढ़ की कंपनी को दी गई है जमीन
ग्राम पंचायत ने दी थी फर्जी NOC
ग्रामीणों के दबाव में पंचायत ने निरस्त की NOC
काटे गए जंगल पर किया गया पौधारोपण
प्रशासन से जमीन वापस दिलाने की मांग
बाइट-निशांत बिसेन (ग्रामीण)
आशीष श्रीवास
बालाघाट
0
Report
HSHITESH SHARMA
FollowAug 15, 2025 14:45:14Durg, Chhattisgarh:
एंकर-देश अपना 79 स्वतंत्रता दिवस मना रहा है इस स्वतंत्रता दिवस के बीच भिलाई एसएनजी स्कूल के लगभग 400 से ज्यादा बच्चों ने पीएम टीम के वायु सेना, थल सेना और जल सेना के सैनिकों के साथ मिलकर स्वतंत्रता दिवस मनाया इतना ही नहीं सभी बच्चों ने सेना के ज़ह जवानों से युद्ध आदि से संबंधित तमाम सवाल पूछे.वी/ओ-1 15 अगस्त यानी आजादी का दिन इसी दिन हर कोई देशभक्त के रंग में रंग रांझर आता है इसी कड़ी में डिफेंस सेक्टर में काम करने वाली पीएम टीम के सदस्यों ने भिलाई के SNGVB मंदिर में लगभग 400 से ज्यादा बच्चों को देशभक्ति और रक्षा नीति का पाठ पढ़ाया तो वही पीएम टीम के सदस्यों ने टाइम मैनेजमेंट देशभक्ति औऱ मातृभूमि की सेवा के साथ साथ मनोवैज्ञानिक तरीके से पीएम टीम के प्रेरक वक्ताओं के द्वारा देश के भविष्य यानी स्कूली बच्चों को अनुशासित होकर देशभक्ति पूर्ण जीवन जीने के लिए प्रेरित किया तो वही बच्चों ने भी रक्षा बोलो मैं करियर के अवसर भर्ती प्रक्रिया वर्दी में जीवन और करियर के लिए आवश्यक मनोवैज्ञानिक तैयारी के बारे में भी उत्सुकता से कई प्रश्न पूछे पीएम टीम के सभी सदस्यों ने प्रश्नों का विस्तार से उत्तर दिया और छात्रों को बड़े सपने देखने और सम्मान के साथ राष्ट्र की सेवा करने के लिए प्रोत्साहित किया तो वही सभी बच्चों को डिफेंस से संबंधित रक्षा सेवाओं से संबद्ध क्षेत्रों में करियर के अवसरों पर विशेष ध्यान देने के लिए उन्हें जानकारियां दी गई दरअसल पीएम टीम जो कि युवाओं को प्री मिलिट्री ट्रेनिंग देने का काम करती है इस टीम के टेक्निकल हेड अनुज प्रसाद सिंह के साथ-साथ वायु सेना के मिसाइल इंजीनियर कारगिल योद्धा लड़ाकू विमान के टेस्ट इंजीनियर भारतीय नौसेना के मरीन इंजीनियर सहित तमाम रक्षा विशेषज्ञों ने मिलकर बच्चों को सेना से संबंधित महत्वपूर्ण विषयों की जानकारी दी इतना ही नहीं बच्चों ने भी युद्ध लड़ चुके तमाम सैनिकों से कई जिज्ञासु प्रश्न भी पूछे तो वही पीएम टीम ने भी बच्चों को डिफेंस सेक्टर में जाने के लिए उनकी भरपूर मदद करने का भी आश्वासन दिया आजादी के बाद से अब तक जितने भी युद्ध भारत ने लड़े हैं सभी युद्धों को लेकर वायु सेना थल सेना और जल सेना के सैनिकों ने युद्ध खव दौरान के अपने अनुभव साझा किए और बच्चो को बताया कि किस तरह उन्होंने अब तक अपने आप प्राणों को दांव पर रखकर मातृभूमि की सेवा की है यदि आने वाला देश का भविष्य भी मातृभूमि की सेवा करना चाहता हैं या अग्निवीर से सम्बंधित कोई जानकारी चाहता है तो वे पीएम टीम से सम्पर्क कर प्री मिलिट्री की ट्रेनिंग लेकर डिफेंस सेक्टर में जा सकते हैं तो वहीं पीएम टीम ने सभी बच्चों को भरपूर सहयोग करेगी.बाइट-संजय डंडोना (मिसाइल इंजीनियर वायु सेना).
0
Report
Hardoi, Uttar Pradesh:
हरदोई:आज अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के राष्ट्रीय सचिव/सह प्रभारी उ०प्र० धीरज गुर्जर(पूर्व मंत्री राजस्थान सरकार) का उत्तर प्रदेश युवा कांग्रेस के प्रदेश महासचिव निर्भान सिंह यादव नें कार्यकर्ताओं के साथ जिला महिला अस्पताल हरदोई में भर्ती कुपोषित बच्चों,महिलाओं को फल,बिस्किट वितरित करते हुए धूम-धाम से जन्मदिवस मनाया।
इस अवसर पर जिला महिला अस्पताल के स्टाफ विकास अवस्थी,रोहित यादव,राम यादव,आशीष कुमार,प्रशांत सिंह,सचिन कुमार,सोनू यादव,शिवम पाल आदि युवा काँग्रेस कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
4
Report
Patran, Punjab:
पातडा़ं से सतपाल गर्ग -किरती किसान यूनियन ब्लॉक पातडां इकाई की ओर से आज गुरुद्वारा गुरु तेग बहादुर साहिब में कन्वेंशन आयोजित किया गया। इसमें यूनियन के सूबा प्रेस सचिव रमिंदर सिंह पटियाला ने विशेष रूप से शिरकत की।
कन्वेंशन के दौरान 24 अगस्त को समराला में होने वाली ‘विजय रैली’ की तैयारियों, स्मार्ट चिप मीटरों और मुक्त व्यापार समझौते जैसे मुद्दों पर गहन विचार-विमर्श किया गया।
सूबा नेता रमिंदर सिंह पटियाला, जिला प्रधान दविंदर सिंह पूनिया और जिला प्रेस सचिव गुरविंदर सिंह देधना ने कहा कि पंजाब सरकार की 14 मई की लैंड पूलिंग नीति के तहत किसानों की जमीनें हड़पने की कोशिश की गई थी। इसका संयुक्त किसान मोर्चा ने कड़ा विरोध किया, जिसके दबाव में राजनीतिक पार्टियां भी विरोध करने को मजबूर हुईं।
2
Report
PSPRABHAM SRIVASTAVA
FollowAug 15, 2025 14:33:03Allauddianpur, Uttar Pradesh:
कन्नौज ब्रेकिंग ---
बिजली का काम कर रहे युवक की करंट की चपेट में आने से मौत, गुस्साए लोगों ने किया हंगामा और पथराव, परिजनों ने बिजली कर्मियों पर लगाया लापरवाही का आरोप, शॉटडाउन के बाद अचानक आई बिजली से मौत का आरोप, घटना से गुस्साए परिजनों ने तिर्वा विद्युत उपकेंद्र के बाहर लगाया जाम, कन्नौज के ठठिया थाना क्षेत्र के मुंगरा गांव में हुई थी घटना, तिर्वा मुख्यालय पर पुलिस पर पथराव का मामला।
बाइट - संजय, प्रदर्शनकारी
1
Report