Back
बागपत में ठगी का बड़ा खुलासा: आरोपी ने महिलाओं को सैन्य अधिकारी बनकर ठगा!
KCKULDEEP CHAUHAN
Aug 15, 2025 13:04:23
Baghpat, Uttar Pradesh
नाम :: कुलदीप चौहान
लोकेशन :: बागपत
एंकर :--- बागपत में साइबर सेल टीम ओर थाना साइबर क्राइम पुलिस के हाथ आज एक बड़ी सफलता लगी है जहां मेजर ओर कर्नल बनकर महिलाओं को ठगी का शिकार बनाने वाले एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया है पकड़ा गया आरोपी मेट्रिमोनियल जीवनसाथी आदि साईंटों पर सैन्य अधिकारी की फर्जी आईडी बनाकर महिलाओं से ठगी करता था पुलिस ने आरोपी के कब्जे से मोबाइल फोन व अन्य दस्तावेज बरामद कर जेल भेज दिया है |
दरअसल आपको बता दें कि थाना साइबर क्राइम पुलिस बागपत ओर साइबर सेल की टीम से ठगी का शिकार हुई एक महिला ने शिकायत की थी जिसके बाद से ही साइबर सेल ओर थाना साइबर क्राइम ने संयुक्त रूप से काईवाई करते हुए बुलंदशहर जनपद के गांव जीनामई के रहने वाले कुलदीप उर्फ़ नवीन सिंह को गिरफ्तार किया है जो मेजर ओर कर्नल ओर लेफ्टिनेंट बनकर सैन्य अफसर की फर्जी आई बनाकर मेट्रिमोनियल जीवनसाथी जैसी अन्य साईंटों पर महिलाओं को फंसाकार ठगी किया करता था था | जिसके कब्जे से पुलिस ने 2 मोबाइल, 3 सिमकार्ड, 2 आधार कार्ड, 2 पेनकार्ड, 2 ड्राइविंग लाइसेंस, 2 डेबिट कार्ड, 1 क्रेडिट कार्ड, 1 आईडी कार्ड ( मिनिस्ट्री ओर होम अफेयर्स ) व 1610 रूपये बरामद किए हैं | फिलहाल पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है |
वहीं पकड़े गए कुलदीप उर्फ़ नवीन सिंह ने पुलिस को बताया कि वह सिविल इंजिनियरिंग करने के बाद नोएडा में प्राइवेट नौकरी कर रहा था लेकिन नौकरी छूट जाने के बाद आर्थिक तंगी होने के चलते ठगी करने का रास्ता अपनाया ओर जीवनसाथी डॉट com, शादी डॉट कॉम ओर संगम जैसी मेट्रिमोनियल साईंटों पर फर्जी पहचान नवीन सिंह के नाम से बनाई ओर खुद को आर्मी में मेजर, कर्नल, लेफ्टिनेंट कर्नल बताकर लड़कियो को ठगने लगा था ओर अबतक करीब 20 लड़कियो को शादी का धोखा देकर ठगी का शिकार बनाया है |
बाईट :--- अंजू सिंह ( सीओ, साइबर क्राइम बागपत )
14
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement
Bachlota, Uttar Pradesh:
जनपद हापुड़ के ग्राम अलीपुर मुगलपुर में ग्राम प्रधान जावेद द्वारा गरीब कर्मचारियों को किया गया सम्मानित और विद्युत विभाग के लाइनमैन जो दिन रात काम की सेवा में लगे रहते हैं उन्हें भी सम्मानित किया गया लोगों ने कहा पढ़ा लिखा प्रधान ग्राम के लिए हितकारी होता है चाहे वह किसी भी परिवार से संबंध रखता हो जैसे भारत देश में बेटियां पढ़ाओ बेटी बचो का नारा है इस तरह से उत्तर प्रदेश सरकार भारत सरकार को देखना चाहिए ग्राम प्रधान का शैक्षिक अनिवार्य है
0
Report
ACAshish Chaturvedi
FollowAug 15, 2025 15:02:18Karauli, Rajasthan:
मामचारी बांध में डूबा युवक, सिविल डिफेंस ,पुलिस और एसडीआरएफ जुटी तलाश मे,
जिला करौली
आशीष चतुर्वेदी
एंकर इंट्रो - जिला मुख्यालय के समीप स्थित मामचारी बांध में नहाने गए युवकों की लापरवाही एक बड़ा हादसा बन गई। शुक्रवार को चार दोस्त बांध पर नहाने पहुंचे थे, इस दौरान पिंटू कश्यप पुत्र भगवती उम्र 22 वर्ष, निवासी करौली, गहरे पानी में चला गया और डूब गया। साथ मौजूद दोस्तों ने शोर मचाकर आसपास के लोगों को बुलाया। सूचना मिलते ही मामचारी थाना पुलिस मौके पर पहुंची और तुरंत सिविल डिफेंस व एसडीआरएफ टीम को सूचना दी। थोड़ी ही देर में दोनों टीमें कैला देवी डीएसपी मीना मीणा व पुलिस जाब्ते के साथ मौके पर पहुंची और बांध में युवक की तलाश शुरू कर दी।
घटना के समय मामचारी थाना अधिकारी भी बांध के पास ही गश्त कर रहे थे। हादसा की जानकारी मिलते ही वो मौके पर पहुंचे और खुद भी बांध में कूद गए तथा ग्रामीणों की मदद से युवक को तलाशने लगे। फिलहाल सिविल डिफेंस और एसडीआरएफ की टीम स्थानीय ग्रामीणों के साथ युवक की तलाश में जुटी हुई है।
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि छुट्टी का दिन होने के कारण बांध पर लगातार गश्त की जा रही थी और लोगों को नहाने से भी रोका गया था, लेकिन युवकों की लापरवाही के चलते यह हादसा हो गया।
आशीष चतुर्वेदी
8769912378
0
Report
Patran, Punjab:
गांव कलवाणूं में एक व्यक्ति की हत्या के बाद हालात फिर तनावपूर्ण हो गए हैं। मृतक के परिजन और गांववासी पिछले तीन दिनों से शव को गांव में रखकर हत्यारों की गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं। दूसरी ओर, पुलिस का कहना है कि मामले की गुत्थी जल्द सुलझाकर आरोपियों को पकड़ लिया जाएगा। गांव कलवाणूं के कर्नैल सिंह ने बताया कि उनका 35 वर्षीय भतीजा गुरविंदर सिंह अविवाहित था और गांव के डेरा सिद्ध में संतों के साथ ही रहता था। पिछले दिनों से वह घर से निकला, लेकिन वापस नहीं लौटा। अक्सर वह डेरा सिद्ध में ही रात गुजार लेता था। देर रात फोन पर सूचना मिली कि उसकी लाश खेतों में पड़ी है। हत्या को कई दिन हो चुके हैं, लेकिन अभी तक पुलिस कातिलों की गिरफ्तारी नहीं कर सकी । इसी कारण परिजनों ने फैसला लिया है कि जब तक आरोपियों को पकड़ा नहीं जाता, संस्कार नहीं
0
Report
APAvaj PANCHAL
FollowAug 15, 2025 15:02:04Jaipur, Rajasthan:
note - विजुअल बाइट अटैच है
एवज पांचाल
जयपुर
सांगानेर में मिला कई ब्रांड्स का नकली घी बनाने का कारखाना।
स्वतंत्रता दिवस पूर्व जयपुर पुलिस व खाद्य सुरक्षा विभाग की संयुक्त कार्रवाई।
आवासीय मकान में सरस, लोटस, अमूल, महान, कृष्णा ब्रांड्स का नकली घी तैयार।
नकली विक्स, वाशिंग पाउडर व साबुन भी बरामद।
घटिया कच्चा माल, पैकिंग मशीन और ब्रांडेड रैपर मिले।
खाद्य सुरक्षा टीम ने सभी ब्रांड के घी के नमूने लैब भेजे।
रिपोर्ट आने पर खाद्य सुरक्षा अधिनियम के तहत होगी सख्त कार्रवाई।
आमजन को शुद्ध खाद्य उपलब्ध कराने हेतु अभियान जारी रहेगा।
एंकर
जयपुर। सदर थाना इलाके में देर रात पुलिस ने एक बार फिर मिलावटी खाद्य पदार्थ बनाने वाले व्यापारी को रंगे हाथ पकड़ लिया। पुलिस ने छापा मारकर नकली घी बनाने वाली फैक्ट्री का खुलासा किया, जहां लोटस, अमूल, महान और कृष्णा समेत कई ब्रांड्स के नकली घी का उत्पादन किया जा रहा था।
सूचना मिलते ही मौके पर खाद्य सुरक्षा टीम और सीएमएचओ सेकंड डॉ. मनीष मित्तल पहुंचे। टीम ने सभी ब्रांड के घी के नमूने जांच के लिए लैब भेज दिए। डॉ. मित्तल ने बताया कि फैक्ट्री से नकली विक्स, वाशिंग पाउडर और साबुन भी बरामद हुए हैं। इसके अलावा घटिया कच्चा माल, पैकिंग मशीन और ब्रांडेड रैपर भी जब्त किए गए। अधिकारियों ने स्पष्ट किया कि लैब रिपोर्ट आने के बाद खाद्य सुरक्षा अधिनियम के तहत सख्त कार्रवाई की जाएगी।
यह जयपुर पुलिस की हाल ही में दूसरी बड़ी कार्रवाई है। इससे पहले लाल खोटी थाना पुलिस ने नकली पनीर से भरी पिकअप पकड़ी थी। पुलिस का कहना है कि मिलावटखोरों पर लगातार निगरानी रखी जा रही है और ऐसे मामलों में जीरो टॉलरेंस की नीति अपनाई जाएगी।
इस छापे से एक बार फिर साफ हो गया है कि त्योहारी सीजन में मिलावटखोर सक्रिय हो जाते हैं, इसलिए उपभोक्ताओं को सजग रहने की जरूरत है। खाद्य सुरक्षा विभाग ने भी आमजन से अपील की है कि संदिग्ध खाद्य पदार्थों की तुरंत शिकायत करें, ताकि समय रहते मिलावटखोरी पर लगाम लगाई जा सके।
बाइट -डॉ मनीष मित्तल, CMHO 2nd जयपुर
0
Report
DGDeepak Goyal
FollowAug 15, 2025 15:01:53Jaipur, Rajasthan:
DEEPAK GOYAL-99829-33000
LOCATION-JPR
FEED-OFC
_____
Anchor:::स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर चौगान स्टेडियम में आयोजित जिला स्तरीय समारोह में देशभक्ति का उत्साह चरम पर रहा। उपमुख्यमंत्री डॉ. प्रेमचंद बैरवा ने तिरंगा फहराकर समारोह की शुरुआत की। ध्वजारोहण के बाद उन्होंने भव्य परेड का निरीक्षण किया। परेड के बाद स्कूली बच्चों द्वारा पेश किए गए सांस्कृतिक कार्यक्रम समारोह का सबसे बड़ा आकर्षण बने। रंग-बिरंगे परिधानों में सजे बच्चों ने लोकगीत, देशभक्ति नृत्य और सामूहिक व्यायाम से माहौल में जोश भर दिया। मंच पर गूंजते देशभक्ति गीतों और विद्यार्थियों के ऊर्जावान प्रदर्शन पर दर्शक तालियों से गूंज उठे।।पुलिस बैंड की मधुर देशभक्ति धुनों ने पूरे स्टेडियम में रोमांचक वातावरण बना दिया। इस अवसर पर अतिरिक्त जिला कलक्टर (प्रथम) विनीता सिंह ने राज्यपाल महोदय का संदेश वाचन किया। कार्यक्रम में कला, संस्कृति, समाज सेवा सहित विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट योगदान देने वाली विभूतियों, अधिकारियों-कर्मचारियों और वीरांगनाओं को उपमुख्यमंत्री ने प्रशस्ति पत्र व स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया। समारोह में राज्यसभा सांसद मदन राठौड़, लोकसभा सांसद मंजू शर्मा, नगर निगम जयपुर हैरिटेज की मेयर कुसुम यादव, जिला प्रमुख रमा देवी चौपड़ा, विधायक गोपाल शर्मा, बालमुकुंद आचार्य सहित बड़ी संख्या में जनप्रतिनिधि, प्रशासनिक,पुलिस अधिकारी, कर्मचारी और आमजन मौजूद रहे।
Bite-डॉ. प्रेमचंद बैरवा, उपमुख्यमंत्री
0
Report
ASABHISHEK SHARMA1
FollowAug 15, 2025 15:01:38Chittorgarh, Rajasthan:
#चित्तौड़गढ़ -
एंकर - चित्तौड़गढ़ पुलिस लाइन में 79वां स्वतंत्रता दिवस अनुशासन और उल्लास के साथ मनाया गया। पुलिस अधीक्षक मनीष त्रिपाठी ने ध्वजारोहण कर परेड की सलामी ली और जवानों को अपने हाथों से मिठाई वितरित की। एएसपी सरिता सिंह और मुकेश सांखला सहित अधिकारियों ने एसपी का स्वागत किया। एमबीसी, जिला पुलिस और होमगार्ड की टुकड़ियों ने सम्मान परेड पेश की। एसपी ने पुलिस कर्मियों के वर्षभर के कार्यों की सराहना करते हुए कर्तव्यनिष्ठा और ईमानदारी से ड्यूटी करने की प्रेरणा दी। जिले के सभी थानों और चौकियों पर भी ध्वजारोहण हुआ, जिसमें वरिष्ठ पुलिस अधिकारी मौजूद रहे।
0
Report
PTPreeti Tanwar
FollowAug 15, 2025 15:01:24Jaipur, Rajasthan:
जयपुर में छुट्टी का दिन घूमने वालों के लिए भारी पड़ गया। पर्यटन स्थलों पर उमड़ी भीड़ से ट्रैफिक जाम की स्थिति बन गई। लोकल पुलिस और ट्रैफिक कंट्रोल की कोशिशों के बावजूद सड़कों पर भारी जाम बना रहा। भीड़ को संभालना प्रशासन के लिए भी टास्क बन गया । इस दौरान आम जनता और पर्यटक दोनों ही परेशान नजर आए ।
slug
*1508ZRJ_JPR_TOURIST_R TVU 141*
0
Report
DRDamodar Raigar
FollowAug 15, 2025 15:01:20Jaipur, Rajasthan:
Location :-....Bassi
Reporter :-... Assignment
Informer :-...Mahesh Sharma.....
Mo. 8107977978
maheshS92719670
Breaking.....बस्सी (जयपुर ग्रामीण)
बस्सी(जयपुर ग्रामीण),
एंकर - देश के टोल प्लाजा पर 15 अगस्त से फास्ट टैग एनुअल पास स्कीम की शुरुआत हो गई है,,,,, केंद्र सरकार और एनएचएआई द्वारा लागू इस योजना के तहत, निजी वाहन चालक 3,000 रुपये का फास्ट टैग रिचार्ज कर एक साल में 200 बार टोल फ्री यात्रा का लाभ उठा सकते हैं,,,,, इसके लिए एनएचएआई का राजमार्ग ऐप डाउनलोड कर फास्ट टैग की KYC पूरी करना अनिवार्य है,,,,, टोल प्लाजा कर्मचारी बाबूलाल मीणा और उनकी टीम ने वाहन चालकों को योजना के बारे में विस्तार से जानकारी दी और उन्हें इसका लाभ उठाने के लिए जागरूक किया,,,, उन्होंने बताया कि साल भर में 200 बार टोल फ्री यात्रा की सुविधा मिलेगी,,,, लंबी यात्राओं में समय और पैसे दोनों की बचत होगी,,,,,
बाइट - टोलकर्मी
0
Report
ASAJEET SINGH
FollowAug 15, 2025 15:01:09Jaunpur, Uttar Pradesh:
जौनपुर: तीन दिन से लापता युवक का शव तालाब में मिला, परिजनों ने हत्या की जताई आशंका
REPORT-AJEET SINGH
PLACE-JAUNPUR
ANCHOR-जौनपुर। जलालपुर थाना क्षेत्र के लहंगपुर गांव में तीन दिन से लापता युवक सचिन सिंह उर्फ बुच्ची का शव गांव से करीब 400 मीटर दूर स्थित तालाब में मिलने से हड़कंप मच गया। शव की पहचान होते ही क्षेत्र में सनसनी फैल गई।
सूचना मिलते ही थाना जलालपुर पुलिस मौके पर पहुंची, शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और जांच शुरू कर दी। मृतक के संबंध में पहले से थाना जलालपुर में गुमशुदगी दर्ज थी।
परिजनों का आरोप है कि गांव के ही दो लोगों ने सचिन की हत्या की है। उनका कहना है कि 13 अगस्त की रात करीब 8 बजे सचिन को अंतिम बार उन्हीं दो युवकों के साथ देखा गया था, इसके बाद उसका फोन बंद हो गया और वह घर नहीं लौटा।
परिजनों ने पुलिस पर भी लापरवाही का आरोप लगाया है। उनका कहना है कि समय रहते कार्रवाई की जाती तो शायद सचिन की जान बचाई जा सकती थी। फिलहाल पुलिस आवश्यक विधिक कार्यवाही में जुटी है।
घटना की जानकारी देते हुये केराकत सीओ अजीत रजक ने बताया कि जलालपुर थाना क्षेत्र के लहंगपुर गांव के एक तालाब में युवक का शव मिला था. जिसकी पहचान सचिन सिंह पुत्र मनीष सिंह के रूप में हुई है.अब तक जांच में यह प्रकाश में आया है कि 13 अगस्त को सचिन घर से सुबह 8:30 बजे काम करने के लिए अपने घर से निकला था. लेकिन सचिन 14 अगस्त रात तक अपने घर पर नही पहुंचा था जिसकी शिकायत परिजनों ने जलालपुर थाने पर दी थी . शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।
बाईट परिजन
बाईट बहन
बाईट अजीत कुमार रजक सीओ केराकत
0
Report
AKAtul Kumar Yadav
FollowAug 15, 2025 15:01:02Kanpur, Uttar Pradesh:
बृजभूषण बोले कांग्रेस अपनी कब्र खोद रही है, एक नागरिक होने के नाते मुझे इन पर तरस आता है
पार्टी का अनुशासन बनाए रखने के लिए अखिलेश ने पूजा पाल को निकाला
एक पार्टी में रहकर आप दूसरे पार्टी के मुख्यमंत्री और उसकी तारीफ करोगे तो किसी को ठीक नहीं लगेगा
कुटुंब परिवार बनाए जाने को लेकर बृजभूषण ने उठाया सवाल
कहा अगर आप राम को मानते हो तो आप सबको लेकर के चलो
आप उनको लेकर चलो जिनका राम वनवास जाते समय लेकर चले थे कितना टुकड़ा करोगे इस देश को कितना बाटोगे।
एंकर- खबर गोंडा से है। जहां कैसरगंज से पूर्व सांसद बृजभूषण शरण सिंह गोंडा मुख्यालय पहुंचे। जहां मुख्यालय पर आयोजित एक निजी होटल के उद्घाटन कार्यक्रम में शामिल हुए इस दौरान भाजपा कार्यकर्ताओं ने उनका जोरदार स्वागत किया। वहीं सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव द्वारा सपा विधायक पूजा पाल के निष्कासित किए जाने को लेकर के बृजभूषण शरण सिंह ने कहा कि यह समाजवादी पार्टी के स्वयं का मामला है स्वयं का निर्णय है। वर्तमान समय में समाजवादी पार्टी में कोई रहकर के अगर मुख्यमंत्री और भाजपा शासन की तारीफ करेगा तो स्वाभाविक है कि पार्टियों को अच्छा नहीं लगेगा। पूजा पाल ने जो किया उनकी आत्मा बोली वह उन्होंने किया समाजवादी पार्टी ने एक पार्टी का जो नियम है उसे हिसाब से काम किया है। पूजा पाल अब स्वतंत्र हो गई है वह जिस पार्टी में जाना चाहे जाए सपा ने जो किया अपने पार्टी का अनुशासन बनाए रखने के लिए किया की आज कार्रवाई नहीं करेंगे तो कल कोई और इनकी तरफ करेगा। पूजा पाल की एक पीड़ा थी उसे पर जो योगी जी और भाजपा सरकार ने एक्शन लिया उससे पूजा पाल को राहत मिली है तो उन्होंने तारीफ किया है। अब वह समाजवादी पार्टी में कैसे रह सकती हैं क्योंकि समाजवादी पार्टी की स्वयं की राजनीति है। दो मुख्यमंत्री और भाजपा की तारीफ करेगा उसके लिए सपा में कहां जगह है।
बाइट_1 ऑन कांग्रेस और पूजा पाल- बृजभूषण शरण सिंह- पूर्व सांसद कैसरगंज।
वीओ- वही लाल किले से पीएम मोदी द्वारा RSS की तारीफ किए जाने पर कांग्रेस द्वारा दिए गए बयान को लेकर बृजभूषण शरण सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी RSS की उपज है वह RSS से कभी दूर नहीं रहे हैं RSS की उनको समझ है वह प्रचारक रहे है। 100 वर्ष पूरा होने पर उन्होंने तारीफ किया है इसमें कोई गलत नहीं है क्योंकि वह काफी समय तक उसमें रहे हैं और उन्होंने प्रचार भी किया है। कांग्रेस पर पलटवार करते हुए कहा कि कांग्रेस पार्टी को कोई भी जिम्मेदारी से नहीं लेता है कांग्रेस अपनी कब्र खोद रही है। इतना दुख कांग्रेस को नहीं और कांग्रेसियों को नहीं है उतना दुख हमको है मैं जो उनकी हरकत है जो रोज-रोज जो करते हैं मैं उसे जब देखता हूं। तो एक नागरिक होने के नाते उनके ऊपर मुझे तरस आता है कि भाजपा का विरोध करते-करते कहीं ना कहीं वह देश का विरोध कर रहे हैं। हिंदुस्तान की राजनीति में आप हिंदू को गाली देकर के राजनीति नहीं कर सकते हो हो सकता है आप किसी देश में राजनीति कर सकते हैं लेकिन हिंदुस्तान में रहकर हिंदू को गाली देकर आप राजनीति नहीं कर पाओगे।
वीओ- बृजभूषण शरण सिंह ने कहा कि चाहे गलत या सही मैंनें राहुल गांधी का एक बयान सुना है उसमें राहुल गांधी कह रहे हैं कि मैं हिंदू नहीं हूं। साथी साथ हमने सुना कि उन्होंने कहा कि मैं धर्म को नहीं मानता तो बृजभूषण ने कहा कि धर्म क्या है धर्म एक कानून है धर्म संविधान है। यानी कि आप कानून को नहीं मानोगे चोरी करना पाप है यही तो धर्म कहता है हत्या और लालच करना पाप है आप कैसे हो हम धर्म को नहीं मानते हैं। तो आप क्या मान रहे हो अगर आप धर्म को नहीं मान रहे हो तो आप कहो कि हम हिंदू धर्म को नहीं मानते हैं। आप खुलेआम कहो मुस्लिम, धर्म ईसाई धर्म के बारे में बात करो कि हम किसको मानते हैं। लेकिन जब एक व्यक्ति अपने आप को देश का बड़ा नेता कहता है लेकिन बड़ा नेता है नहीं जब कहता है कि मैं धर्म को नहीं मानता हूं । तो आप धर्म को नहीं मानते हैं इसलिए आप कानून को नहीं मान रहे हैं बिना धर्म के आप जिंदा कैसे रह सकते हैं आपको कोई ना कोई धर्म मानना पड़ेगा। चाहे सनातन धर्म हो चाहे जो कम समय में बने हैं कहीं ना कहीं एक ही मोड पर आकर के खड़े होते हैं। आप धर्म को नहीं मानते हैं धर्म को ना मानने वाला व्यक्ति आज इस देश की पार्टी चला रहा है। यह दुर्भाग्य है हुआ नहीं समझ रहे क्या कर रहे हैं इतनी बड़ी गलती कर रहे हैं। आप कैसे कह सकते हैं कि मैं धार्मिक नहीं हूं आप बताओ कि हम इसी मुस्लिम,ईसाई या हिंदू या बौद्ध धर्म को मानते हैं। आप कह रहे हो कि मैं धर्म को मानता ही नहीं किया देश का दुर्भाग्य है। इसीलिए उनके ऊपर ना बुलवाया जाए तो बड़ी कृपया होगी इनके ऊपर मुझे दया आती है।
बाइट_2- ऑन कुटुम्ब परिवार और SIR आदेश- बृजभूषण शरण सिंह- पूर्व सांसद कैसरगंज।
वीओ- SIR को लेकर सुप्रीम कोर्ट द्वारा दिए गए आदेश पर कांग्रेस नेता राहुल गांधी के बयान को लेकर बृजभूषण शरण सिंह ने कहा कि देखिए मैं पहले से ही कहता हूं मुझे इनकी बुद्धि और विवेक पर तरस आता है। उसी सुप्रीम कोर्ट पर आज यह सवाल उठाते हैं तो उनके मन मुताबिक कोई फैसला आ जाता है तो उसकी यह लोग तारीफ करते हैं चुनाव आयोग पर सवाल उठाते हैं उनके पक्ष में फैसला आ जाए तो तारीफ करते हैं। तो यह कहां खड़े हैं जाना कहां चाहते हैं रास्ता कहां है यह देश का दुर्भाग्य है हमारे लोकतंत्र और भारत का संविधान यह कहता है। कि विपक्ष, सशक्त, मजबूत और बुद्धिमान होना चाहिए।लेकिन आज ना ये सशक्त, मजबूत और बुद्धिमान है आज बिल्कुल बच्चों की तरह हरकत कर रहे हैं। हिंदुस्तान की लगभग सारी विपक्ष की पार्टियां इसी बच्चों के पीछे घूम रही है। वहीं GST दीपावली से आसान करेंगे पीएम मोदी के बयान को लेकर बृजभूषण ने अपनी प्रक्रिया को लेकर कहा कि देखिए हर विषय के हम माहिर नहीं है जीएसटी के कतई नहीं है। जीएसटी में अगर छूट दे रहे हैं तो अच्छी बात है जीएसटी में छूट करना चाहिए। वहीं कुटुम्ब परिवार बनाए जाने को लेकर बृजभूषण शरण सिंह ने सवाल उठाते हुए कहा कि इसको प्रदेश में किसी भी प्रकार की राजनीतिक बदलाव को लेकर नहीं देखना चाहिए उनका एक भोज था। लोगों के मिलने मिलाने का तरीका है लेकिन अच्छा होता उसमें कुछ और थोड़ा लोग रहते तो अच्छा होता अगर मेरी बात उन तक पहुंचेगी तो आगे जब बुलाएंगे तो सबको बुलाएंगे। अब जैसे मैं जो 1 जनवरी से 8 जनवरी तक कथा करवाने जा रहा हूं उसका बड़ा रूप आपको देखने को मिलेगा उसमें हर समाज के लोग रहेंगे। वही कुटुंब की अगली बैठक में अगर निमंत्रण दिया जाएगा तो आप जाएंगे पर सवाल पर कहा कि जाने में कोई दिक्कत नहीं है लेकिन अपनी बात हम वहां पर कहेंगे अवसर आएगा तो अपनी बात जरूर कहूंगा अभी मैं मध्य प्रदेश गया था क्षत्रिय समाज का कार्यक्रम था मैंने वहां पर ढांके की चोट पर कहा था की सबको लेकर के चलो सबको लेकर चलने की जरूरत है। आप राम को मानते हो तो राम जिनको-जिनको लेकर के चले हैं आप उनको लेकर के चलो भाई कितना टुकड़ा करोगे इस देश को कितना बाटोगे।
Visual
0
Report
RSRAJEEV SHARMA
FollowAug 15, 2025 15:00:310
Report
KLKANHAIYA LAL SHARMA
FollowAug 15, 2025 15:00:22Mathura, Uttar Pradesh:
जन्माष्टमी के लिए तैयार है मथुरा नगरी
मथुरा अपनी समृद्ध और आध्यात्मिक विरासत के लिए जानी जाती है, और जन्माष्टमी का त्योहार इसका सबसे बड़ा उदाहरण है. इस साल भी, भगवान श्रीकृष्ण के 5252वें जन्मोत्सव के लिए मथुरा नगरी पूरी तरह से तैयार है. इस साल की तैयारियां पिछले सालों से कहीं ज्यादा भव्य और खास हैं, जिससे पूरे शहर में एक उत्सव का माहौल है.
जन्माष्टमी के लिए खास तौर पर भगवान श्रीकृष्ण के लिए एक विशेष पोशाक बनाई गई है, जिसे मेघ धनु पोशाक नाम दिया गया है. यह पोशाक इंद्रधनुष के सात रंगों से प्रेरित है, जो भगवान की दिव्य और अलौकिक शक्ति का प्रतीक है. इस पोशाक में कान्हा का स्वरूप और भी मनमोहक लगेगा, जिससे भक्तों का मन खुशी से झूम उठेगा.
भगवान श्री कृष्ण को जिस बंगले में विराजमान किया जाएगा, वह भी इस साल बेहद खास है. इसे सिंदूर पुष्प बंगले का नाम दिया गया है, जो पूरी तरह से फूलों और सिंदूर से सजा होगा. इसके अलावा, ठाकुर जी का प्रथम अभिषेक एक अद्भुत स्वर्ण पंडित और रजत कामधेनु स्वरूपा दिव्य गो प्रतिमा द्वारा किया जाएगा. यह अभिषेक एक आध्यात्मिक और पवित्र अनुभव होगा, जो भक्तों को भगवान के करीब होने का एहसास कराएगा.
जन्माष्टमी के दिन भगवान श्रीकृष्ण का प्राकट्य भी एक अद्भुत तरीके से होगा. वे रजत कमल पुष्प में प्रकट होंगे, जो उनकी कोमलता और पवित्रता को दर्शाता है. यह क्षण भक्तों के लिए एक यादगार और भावुक पल होगा.
श्री कृष्ण जन्मभूमि में इस खास मौके पर कई तरह के कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं. इनमें भजन संध्या, रास लीला और झांकियां शामिल हैं, जो भक्तों को भगवान के जीवन से जुड़ी कहानियों को दर्शाएंगी. ये सभी कार्यक्रम भक्तों के लिए एक अविस्मरणीय अनुभव का वादा करते हैं, जो उन्हें आध्यात्मिक रूप से मजबूत करेगा.
यह जन्माष्टमी मथुरा के लिए एक ऐतिहासिक और भव्य पर्व होगा, जो भगवान श्रीकृष्ण की भक्ति और प्रेम को एक नई ऊँचाई पर ले जाएगा.
0
Report
CJCHAMPESH JOSHI
FollowAug 15, 2025 15:00:10Kondagaon, Chhattisgarh:
कोंडागांव सामुदायिक भवन मे व्यापारियों ने चर्चा उपरांत समस्त व्यापारीयों की सहमति से आज चेम्बर ऑफ कॉमर्स का गठन कर कार्यकारी अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, सचिव, मिडिया सलाहकार का चयन कार्य पूरा किया
व्यापारियों ने कहा इससे व्यापारियों को एक मज़बूत मंच मिलेगा जहाँ रोज़मर्रा की व्यापारिक समस्याओं टैक्स, लाइसेंस, प्रशासकीय दिक्कतें और नए अवसरों पर चर्चा व समाधान संभव हो सकेगा।
अब तक कोंडागांव के व्यापारियों को सभी कार्यों के लिए बस्तर ऑफ कॉमर्स जगदलपुर पर निर्भर होना पड़ता था
बाइट-व्यापारियों से
0
Report
नगर कौंसिल पातड़ां में धूमधाम से मनाया गया 79वां स्वतंत्रता दिवस, प्रधान रनवीर सिंह ने फहराया तिरंगा
Patran, Punjab:
पातड़ां | सतपाल गर्ग — नगर कौंसिल पातड़ां की ओर से 79वां स्वतंत्रता दिवस कौंसिल परिसर में बड़े ही उत्साह और देशभक्ति के माहौल में मनाया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में नगर कौंसिल पातड़ां के प्रधान रनवीर सिंह ने ध्वजारोहण किया। तिरंगे को सलामी दी गई और राष्ट्रीय गान गाया गया।कार्यक्रम में पंजाब पुलिस की टुकड़ी ने सलामी दी, जिससे पूरे माहौल में देशभक्ति की भावना चरम पर रही। ध्वजारोहण के बाद प्रधान रनवीर सिंह ने देशवासियों को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि आज का दिन हमें स्वतंत्रता सेनानियों के बलिदान की याद दिलाता है और हमें देश की एकता व अखंडता के लिए मिलजुलकर कार्य करना चाहिए।नगर कौंसिल के कार्यकारी अधिकारी बलजिंदर सिंह ने भी इस मौके पर अपने विचार रखते हुए लोगों को देशहित में योगदान देने का आह्वा
2
Report
KCKULDEEP CHAUHAN
FollowAug 15, 2025 14:48:51Baghpat, Uttar Pradesh:
नाम :: कुलदीप चौहान
लोकेशन :: बागपत
एंकर :--- बागपत के गौरीपर जवाहर नगर उच्च प्राथमिक विद्यालय में आयोजित स्वतन्त्रता दिवस के मौके पर कार्यक्रम में उस समय हंगामा हो गया| जब बीएसए ने डीएम की मौजूदगी में दलित महिला ग्राम प्रधान को जातिसूचक शब्दो का इस्तेमाल करते हुए विद्यालय से बाहर निकाल दिया | जिससे गुस्साई दलित महिला महिला ग्राम प्रधान ने जमकर हंगामा किया ओर बीएसए के को निलंबित करने या ट्रांसफर की मांग की है |
दरअसल बागपत के गौरीपुर जवाहर नगर गांव के उच्च प्राथमिक विद्यालय में स्वतंत्रता दिवस समारोह के दौरान विवाद हो गया। बेसिक शिक्षा अधिकारी गीता चौधरी ने दलित महिला ग्राम प्रधान आरती को कार्यक्रम से बाहर निकाल दिया। यह घटना जिलाधिकारी अस्मिता लाल की मौजूदगी में हुई।
ग्राम प्रधान आरती अपने दो बच्चों के साथ कार्यक्रम में शामिल होने पहुंची थीं। बेसिक शिक्षा अधिकारी द्वारा उन्हें बाहर निकाले जाने पर उन्होंने विरोध किया और अधिकारियों से शिकायत की।
ग्राम प्रधान के पति संजीव कुमार ने कहा कि इस घटना से उनकी पत्नी के सम्मान को ठेस पहुंची है। उन्होंने बेसिक शिक्षा अधिकारी गीता चौधरी का ट्रांसफर और निलंबन की मांग की है।
गौरीपुर गांव का यह उच्च प्राथमिक विद्यालय जिला अधिकारी द्वारा गोद लिया गया है। अधिकारियों ने विवाद को शांत कराया। यह मामला अब जनपद में चर्चा का विषय बन गया है।
बाईट :--- आरती ( ग्राम प्रधान )
बाईट :--- संजीव कुमार ( ग्राम प्रधान पति )
6
Report