Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Hyderabad500029
BJP नेता ने फातिमा मामले पर चौंकाने वाले बयान दिए!
DSDM Seshagiri
Aug 15, 2025 13:04:27
Hyderabad, Telangana
FEED: LIVE U 97 -144 SLUG: HYD MADHAVI LATHA 121 REPORTER: GIRI CAM: MOHAN RAJ PILLAY CENTER: HYDERABAD Anchor: BJP LEADER KOMPALLI MADAVI LATHA EXPRESSED HER SHOCKING COMMENTS ON FATHIMA (CONVERTED KEERTHI) CASE SHE SAID ``It's not the first case like this I can show hundreds of such cases. This is happening with the support of AIMIM and Congress, as part of their vote-bank politics, love jihad, and vote-bank jihad. I strongly request the Prime Minister of India, Modi ji, to take this very seriously. This is not just a threat to the State; it is a threat to our Nation,`` he said exclusively to Zee Media.
14
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
STSATISH TAMBOLI
Aug 15, 2025 15:16:06
Kawardha, Chhattisgarh:
कवर्धा कवर्धा के जिला स्तरीय स्वतंत्रता दिवस मुख्य समारोह में एक तरफ मैदान पर देशभक्ति का रंग बिखर रहा था, तो दूसरी तरफ मैदान में माहौल बिगड़ता दिखा। कार्यक्रम के दौरान ही कुछ लोग आपस में बहस करते-करते हाथापाई पर उतर आए। मौके पर मौजूद लोगों ने इस पूरी घटना का वीडियो बना लिया, जो अब सोशल मीडिया पर तेज़ी से वायरल हो रहा है। वीडियो सामने आने के बाद लोग हैरानी जता रहे हैं कि राष्ट्रीय पर्व पर जहाँ जिले भर के पुलिस जवान तैनात थे वहाँ स्वतंत्रता दिवस जैसे पावन अवसर पर भी कुछ लोग संयम बनाए रखने में नाकाम रहे। फिलहाल, मारपीट के कारणों को लेकर प्रशासन की ओर से कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया नहीं दी गई है।
2
comment0
Report
AJAvinash Jagnawat
Aug 15, 2025 15:15:59
Udaipur, Rajasthan:
इन्फाॅर्मर-भावेश सोमानी मो.9462021117 जिला-सलुम्बर एक्स-@Bhaveshsomani3 जिला रिपोर्टर-अविनाश जगनावत सलूम्बर से बड़ी खबर जिला स्तरीय स्वतंत्रता दिवस समारोह के कुछ ही घंटों बाद प्रशासन की लापरवाही चर्चा का विषय बन गयी, शहर के सीनियर सेकेंडरी विद्यालय मैदान में लगे 100 फीट ऊंचे तिरंगे के फटने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया, जानकारी के अनुसार, यह विशाल तिरंगा दो माह पूर्व भी फटने के कारण उतारा गया था। इसके बाद नगर परिषद ने आजादी के पर्व को देखते हुए 13 अगस्त को पुनः ध्वज फहराया। लेकिन नगरपरिषद ने नया राष्ट्रीय ध्वज लगाने के बजाय पुराने ध्वज को ही धुलाई और रिपेयर करके लगा दिया, जिससे स्वतंत्रता दिवस समारोह के बाद दोपहर में मौसम का मिजाज बदला और बारिश के बीच हल्की हवा के झोंकों में ही तिरंगा फट गया, 100 फीट ऊंचाई पर लहराते हुए तिरंगे के फटने का वीडियो कुछ ही समय में सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। वीडियो में साफ दिखाई देता है कि तिरंगे का ऊपरी हिस्सा फट चुका है। स्थानीय निवासियो का कहना है कि इतने बड़े और महत्वपूर्ण राष्ट्रीय पर्व पर लगाए जाने वाले ध्वज की गुणवत्ता और रखरखाव पर प्रशासन को विशेष ध्यान देना चाहिए था। तिरंगे का फटना न केवल लापरवाही को दर्शाता है, बल्कि राष्ट्रीय ध्वज के सम्मान से भी जुड़ा मामला है। इस घटना ने सोशल मीडिया पर बहस छेड़ दी है। कई लोगों ने इसे राष्ट्रीय गौरव के प्रतीक के प्रति उदासीनता बताया है। @dmsalumber @cmorajasthan
0
comment0
Report
DKDAVESH KUMAR
Aug 15, 2025 15:15:38
Delhi, Delhi:
यही वह विधानसभा है जहाँ महात्मा गांधी, श्री विट्ठलभाई पटेल, लाला लाजपत राय और गोपाल कृष्ण गोखले जैसे राष्ट्रीय नेताओं ने स्वतंत्रता का शंखनाद किया था” – विजेंद्र गुप्ता बीएसएफ बैंड और रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुतियों ने दिल्ली विधानसभा के 79वें स्वतंत्रता दिवस समारोह में दिल्ली के नागरिकों को जोड़ा तिरंगे की विशेष लाइटिंग से जगमगाती ऐतिहासिक विधानसभा ने वातावरण को देशभक्ति और राष्ट्रीय गर्व से भर दिया “यही वह विधानसभा है जहाँ महात्मा गांधी, श्री विट्ठलभाई पटेल, लाला लाजपत राय और गोपाल कृष्ण गोखले जैसे राष्ट्रीय नेताओं ने स्वतंत्रता का शंखनाद किया था” — यह बात आज दिल्ली विधानसभा के माननीय अध्यक्ष श्री विजेंद्र गुप्ता ने 79वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर आयोजित समारोह के दौरान कही। दिल्ली के नागरिक आज 115 वर्ष पुरानी ऐतिहासिक विधानसभा इमारत में 79वें स्वतंत्रता दिवस के उत्सव में शामिल हुए, जिससे परिसर देशभक्ति की ऊर्जा और उल्लास से गूंज उठा। परिवारों और आगंतुकों ने विधानसभा प्रांगण का भ्रमण किया, इसकी गौरवशाली विरासत को जाना और भव्य स्थापत्य की प्रशंसा की। सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) बैंड के जोशीले देशभक्ति गीतों ने उपस्थित लोगों को मंत्रमुग्ध कर दिया, और लोग तालियों और जयघोष से उनका उत्साहवर्धन करते रहे। साहित्य कला परिषद के रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों ने वातावरण को और भी जीवंत बना दिया, जिससे दर्शकों के चेहरे खुशी और गर्व से खिल उठे। एकता और गर्व से ओतप्रोत नागरिक इस अवसर की यादें अपने दिलों में संजोकर लौटे। समारोह में माननीय अध्यक्ष श्री विजेंद्र गुप्ता और अन्य विशिष्ट अतिथि उपस्थित रहे। उन्होंने आगंतुकों से संवाद कर दिल्ली की लोकतांत्रिक शासन-व्यवस्था में विधानसभा की महत्त्वपूर्ण भूमिका को रेखांकित किया। विशेष रूप से तिरंगे की रोशनी में सजी विधानसभा भवन की भव्यता ने समारोह के माहौल को और अधिक देशभक्ति व राष्ट्रीय गर्व से परिपूर्ण कर दिया। 79वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर अपने संबोधन में श्री गुप्ता ने कहा कि यह दिन हमें गर्व के साथ भारत की यात्रा की याद दिलाता है—औपनिवेशिक शासन से निकलकर विश्व का सबसे बड़ा लोकतंत्र बनने तक। उन्होंने स्वतंत्रता सेनानियों को श्रद्धांजलि अर्पित की और भारतीय सशस्त्र बलों की वीरता को नमन किया। इस दौरान उन्होंने ऑपरेशन सिंदूर और ऑपरेशन महादेव का विशेष उल्लेख करते हुए इन्हें साहस और समर्पण के प्रतीक बताया। श्री गुप्ता ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के दृढ़ नेतृत्व ने राष्ट्रीय एकता को मजबूत किया है, भारत की वैश्विक उपस्थिति को बढ़ाया है, और आत्मनिर्भर भारत के विज़न के माध्यम से आत्मनिर्भरता, नवाचार और सर्वसमावेशी विकास के प्रति नागरिकों को प्रेरित किया है। दिल्ली विधानसभा के ऐतिहासिक महत्व को याद करते हुए श्री गुप्ता ने बताया कि यह भारत की पहली संसद थी, जहाँ महात्मा गांधी तीन बार पधारे। उन्होंने साइमन कमीशन के विरोध में हुए जोशीले प्रदर्शनों का उल्लेख किया और वह ऐतिहासिक क्षण भी याद किया जब श्री विट्ठलभाई पटेल एक शताब्दी पहले इस विधानसभा के पहले निर्वाचित अध्यक्ष बने। उन्होंने कहा कि इन्हीं दीवारों के बीच लाला लाजपत राय, पंडित मदन मोहन मालवीय और गोपाल कृष्ण गोखले जैसे महान नेताओं ने ब्रिटिश नीतियों को साहसपूर्वक चुनौती दी थी। श्री गुप्ता ने आगे कहा कि यहीं रॉलेट एक्ट के विरोध से असहयोग आंदोलन की शुरुआत हुई, जिसने ब्रिटिश शासन के दमनकारी स्वरूप को उजागर किया। उन्होंने ज़ोर देकर कहा कि यह ऐतिहासिक अवसर लोगों को उन महापुरुषों के पदचिन्हों पर चलने का अवसर देगा जिन्होंने हमारे स्वतंत्रता संग्राम को दिशा दी, और स्वतंत्रता के लिए अपने प्राण न्योछावर करने वाले वीरों को सच्ची श्रद्धांजलि अर्पित करने का अवसर प्रदान करेगा। इससे पहले, 79वें स्वतंत्रता दिवस की सुबह, माननीय अध्यक्ष श्री विजेंद्र गुप्ता ने अपने निवास पर राष्ट्रीय ध्वज फहराया।
0
comment0
Report
IKIsateyak Khan
Aug 15, 2025 15:15:32
Danapur, Bihar:
HEADLINE डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी ने अमेरिका पर कसा तंज कहां भारत अब सोने की चिड़िया नहीं । दुनिया में दहाड़ने के लिए बना रहा सोने का शेर । ANCHOR बिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने अमेरिका पर तंज कसते हुए कहा कि अमेरिका चाहता कि भारत झुके ।लेकिन ये आज का भारत है झुकाने वाला नहीं है आगे डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी ने कहा कि जब अमेरिका द्वारा300% टैक्स लगाने के बाद भी भारत सीना तानकर खड़ा रहेगा और जवाब देने का काम भारत और देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जल्द करेंगे। सम्राट चौधरी यही नहीं रुके उन्होंने कहा कि हमारी एनडीए सरकार सोने की चिड़िया नहीं सोने का शेर बनाने का कार्य कर रही है ताकि दुश्मनों पर दहाड़ सके। आगे उन्होंने कहा कि जब बिहार का विभाजन हुआ तब बिहार का बजट काफी कम था लेकिन अब जब मैं बजट इस साल पेश कर रहा था तो बिहार का बजट लगभग 3 लाख से ज्यादा था जबकि झारखंड का बजट एक लाख के पास था इसलिए बिहार का विकास हो रहा है उक्त बाते 79वे स्वतंत्रता दिवस के मौके पर दानापुर के दलित टोला दरियापुर में झंडातोलण का कार्यक्रम के दौरान अपने संबोधन में कहा झंडोतोलन समारोह में पहुंचे बिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने अपने उपस्थिति में गांव के बुजुर्ग दलित जोगिंदर पासवान से झंडातोलन कराया ।साथ ही उन्होंने जोगिंदर पासवान को सम्मानित भी किया। BYTE FILE सम्राट चौधरी उपमुख्यमंत्री बिहार सरकार
0
comment0
Report
BBBindu Bhushan
Aug 15, 2025 15:15:18
Madhubani, Bihar:
1508 ZBJ MDB INJURED R LOCATION MADHUBANI BINDU BHUSHAN एंकर मधुबनी के एक स्कूल में झंडोत्तोलन के दौरान झंडा लगा पाइप हाई टेंसन तार से टकराया,एक छात्र समेत तीन लोग हुए घायल ,बाल बाल बचे दर्जनों लोग।घटना बेनीपट्टी थाना के समदा गांव की है।राजकीय उत्क्रमित मध्य विद्यालय के ऊपर से हाई टेंसन बिजली तार गुजर रही है जिससे आज एक बड़ा हादसा टल गया।बिजली विभाग की लापरवाही से कभी भी हो सकता है बड़ा हादसा। ग्रामीणों की माने तो झंडा को गाड़ने के समय पाइप बिजली तार से टच कर गया जिससे पाइप में करेंट दौड़ गया। पाकप पकड़े तीन सख्श एक छात्र नाइट गार्ड और एक कर्मी घायल हो गए। बताया जा रहा है स्कूल के छत के ऊपर से तार गुजर रही है जिससे पूर्व में भी हादसा जो चुका है बावजूद बिजली अधिकारी तार को नही हटा रहा है।बिजली अधिकारी के खिलाफ लोगों में भारी गुस्सा देखा गया। बाइट पीड़ित गार्ड बाइट ग्रामीण
0
comment0
Report
Aug 15, 2025 15:06:30
Bachlota, Uttar Pradesh:
जनपद हापुड़ के ग्राम अलीपुर मुगलपुर में ग्राम प्रधान जावेद द्वारा गरीब कर्मचारियों को किया गया सम्मानित और विद्युत विभाग के लाइनमैन जो दिन रात काम की सेवा में लगे रहते हैं उन्हें भी सम्मानित किया गया लोगों ने कहा पढ़ा लिखा प्रधान ग्राम के लिए हितकारी होता है चाहे वह किसी भी परिवार से संबंध रखता हो जैसे भारत देश में बेटियां पढ़ाओ बेटी बचो का नारा है इस तरह से उत्तर प्रदेश सरकार भारत सरकार को देखना चाहिए ग्राम प्रधान का शैक्षिक अनिवार्य है
4
comment0
Report
ACAshish Chaturvedi
Aug 15, 2025 15:02:18
Karauli, Rajasthan:
मामचारी बांध में डूबा युवक, सिविल डिफेंस ,पुलिस और एसडीआरएफ जुटी तलाश मे, जिला करौली आशीष चतुर्वेदी एंकर इंट्रो -  जिला मुख्यालय के समीप स्थित मामचारी बांध में नहाने गए युवकों की लापरवाही एक बड़ा हादसा बन गई। शुक्रवार को चार दोस्त बांध पर नहाने पहुंचे थे, इस दौरान पिंटू कश्यप पुत्र भगवती उम्र 22 वर्ष, निवासी करौली, गहरे पानी में चला गया और डूब गया। साथ मौजूद दोस्तों ने शोर मचाकर आसपास के लोगों को बुलाया। सूचना मिलते ही मामचारी थाना पुलिस मौके पर पहुंची और तुरंत सिविल डिफेंस व एसडीआरएफ टीम को सूचना दी। थोड़ी ही देर में दोनों टीमें कैला देवी डीएसपी मीना मीणा व पुलिस जाब्ते के साथ मौके पर पहुंची और बांध में युवक की तलाश शुरू कर दी। घटना के समय मामचारी थाना अधिकारी भी बांध के पास ही गश्त कर रहे थे। हादसा की जानकारी मिलते ही वो मौके पर पहुंचे और खुद भी बांध में कूद गए तथा ग्रामीणों की मदद से युवक को तलाशने लगे। फिलहाल सिविल डिफेंस और एसडीआरएफ की टीम स्थानीय ग्रामीणों के साथ युवक की तलाश में जुटी हुई है। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि छुट्टी का दिन होने के कारण बांध पर लगातार गश्त की जा रही थी और लोगों को नहाने से भी रोका गया था, लेकिन युवकों की लापरवाही के चलते यह हादसा हो गया।   आशीष चतुर्वेदी 8769912378
2
comment0
Report
Aug 15, 2025 15:02:18
Patran, Punjab:
गांव कलवाणूं में एक व्यक्ति की हत्या के बाद हालात फिर तनावपूर्ण हो गए हैं। मृतक के परिजन और गांववासी पिछले तीन दिनों से शव को गांव में रखकर हत्यारों की गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं। दूसरी ओर, पुलिस का कहना है कि मामले की गुत्थी जल्द सुलझाकर आरोपियों को पकड़ लिया जाएगा। गांव कलवाणूं के कर्नैल सिंह ने बताया कि उनका 35 वर्षीय भतीजा गुरविंदर सिंह अविवाहित था और गांव के डेरा सिद्ध में संतों के साथ ही रहता था। पिछले दिनों से वह घर से निकला, लेकिन वापस नहीं लौटा। अक्सर वह डेरा सिद्ध में ही रात गुजार लेता था। देर रात फोन पर सूचना मिली कि उसकी लाश खेतों में पड़ी है। हत्या को कई दिन हो चुके हैं, लेकिन अभी तक पुलिस कातिलों की गिरफ्तारी नहीं कर सकी । इसी कारण परिजनों ने फैसला लिया है कि जब तक आरोपियों को पकड़ा नहीं जाता, संस्कार नहीं
2
comment0
Report
APAvaj PANCHAL
Aug 15, 2025 15:02:04
Jaipur, Rajasthan:
note - विजुअल बाइट अटैच है एवज पांचाल जयपुर सांगानेर में मिला कई ब्रांड्स का नकली घी बनाने का कारखाना। स्वतंत्रता दिवस पूर्व जयपुर पुलिस व खाद्य सुरक्षा विभाग की संयुक्त कार्रवाई। आवासीय मकान में सरस, लोटस, अमूल, महान, कृष्णा ब्रांड्स का नकली घी तैयार। नकली विक्स, वाशिंग पाउडर व साबुन भी बरामद। घटिया कच्चा माल, पैकिंग मशीन और ब्रांडेड रैपर मिले। खाद्य सुरक्षा टीम ने सभी ब्रांड के घी के नमूने लैब भेजे। रिपोर्ट आने पर खाद्य सुरक्षा अधिनियम के तहत होगी सख्त कार्रवाई। आमजन को शुद्ध खाद्य उपलब्ध कराने हेतु अभियान जारी रहेगा। एंकर जयपुर। सदर थाना इलाके में देर रात पुलिस ने एक बार फिर मिलावटी खाद्य पदार्थ बनाने वाले व्यापारी को रंगे हाथ पकड़ लिया। पुलिस ने छापा मारकर नकली घी बनाने वाली फैक्ट्री का खुलासा किया, जहां लोटस, अमूल, महान और कृष्णा समेत कई ब्रांड्स के नकली घी का उत्पादन किया जा रहा था। सूचना मिलते ही मौके पर खाद्य सुरक्षा टीम और सीएमएचओ सेकंड डॉ. मनीष मित्तल पहुंचे। टीम ने सभी ब्रांड के घी के नमूने जांच के लिए लैब भेज दिए। डॉ. मित्तल ने बताया कि फैक्ट्री से नकली विक्स, वाशिंग पाउडर और साबुन भी बरामद हुए हैं। इसके अलावा घटिया कच्चा माल, पैकिंग मशीन और ब्रांडेड रैपर भी जब्त किए गए। अधिकारियों ने स्पष्ट किया कि लैब रिपोर्ट आने के बाद खाद्य सुरक्षा अधिनियम के तहत सख्त कार्रवाई की जाएगी। यह जयपुर पुलिस की हाल ही में दूसरी बड़ी कार्रवाई है। इससे पहले लाल खोटी थाना पुलिस ने नकली पनीर से भरी पिकअप पकड़ी थी। पुलिस का कहना है कि मिलावटखोरों पर लगातार निगरानी रखी जा रही है और ऐसे मामलों में जीरो टॉलरेंस की नीति अपनाई जाएगी। इस छापे से एक बार फिर साफ हो गया है कि त्योहारी सीजन में मिलावटखोर सक्रिय हो जाते हैं, इसलिए उपभोक्ताओं को सजग रहने की जरूरत है। खाद्य सुरक्षा विभाग ने भी आमजन से अपील की है कि संदिग्ध खाद्य पदार्थों की तुरंत शिकायत करें, ताकि समय रहते मिलावटखोरी पर लगाम लगाई जा सके। बाइट -डॉ मनीष मित्तल, CMHO 2nd जयपुर
4
comment0
Report
DGDeepak Goyal
Aug 15, 2025 15:01:53
Jaipur, Rajasthan:
DEEPAK GOYAL-99829-33000 LOCATION-JPR FEED-OFC _____ Anchor:::स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर चौगान स्टेडियम में आयोजित जिला स्तरीय समारोह में देशभक्ति का उत्साह चरम पर रहा। उपमुख्यमंत्री डॉ. प्रेमचंद बैरवा ने तिरंगा फहराकर समारोह की शुरुआत की। ध्वजारोहण के बाद उन्होंने भव्य परेड का निरीक्षण किया। परेड के बाद स्कूली बच्चों द्वारा पेश किए गए सांस्कृतिक कार्यक्रम समारोह का सबसे बड़ा आकर्षण बने। रंग-बिरंगे परिधानों में सजे बच्चों ने लोकगीत, देशभक्ति नृत्य और सामूहिक व्यायाम से माहौल में जोश भर दिया। मंच पर गूंजते देशभक्ति गीतों और विद्यार्थियों के ऊर्जावान प्रदर्शन पर दर्शक तालियों से गूंज उठे।।पुलिस बैंड की मधुर देशभक्ति धुनों ने पूरे स्टेडियम में रोमांचक वातावरण बना दिया। इस अवसर पर अतिरिक्त जिला कलक्टर (प्रथम) विनीता सिंह ने राज्यपाल महोदय का संदेश वाचन किया। कार्यक्रम में कला, संस्कृति, समाज सेवा सहित विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट योगदान देने वाली विभूतियों, अधिकारियों-कर्मचारियों और वीरांगनाओं को उपमुख्यमंत्री ने प्रशस्ति पत्र व स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया। समारोह में राज्यसभा सांसद मदन राठौड़, लोकसभा सांसद मंजू शर्मा, नगर निगम जयपुर हैरिटेज की मेयर कुसुम यादव, जिला प्रमुख रमा देवी चौपड़ा, विधायक गोपाल शर्मा, बालमुकुंद आचार्य सहित बड़ी संख्या में जनप्रतिनिधि, प्रशासनिक,पुलिस अधिकारी, कर्मचारी और आमजन मौजूद रहे। Bite-डॉ. प्रेमचंद बैरवा, उपमुख्यमंत्री
1
comment0
Report
ASABHISHEK SHARMA1
Aug 15, 2025 15:01:38
Chittorgarh, Rajasthan:
#चित्तौड़गढ़ - एंकर - चित्तौड़गढ़ पुलिस लाइन में 79वां स्वतंत्रता दिवस अनुशासन और उल्लास के साथ मनाया गया। पुलिस अधीक्षक मनीष त्रिपाठी ने ध्वजारोहण कर परेड की सलामी ली और जवानों को अपने हाथों से मिठाई वितरित की। एएसपी सरिता सिंह और मुकेश सांखला सहित अधिकारियों ने एसपी का स्वागत किया। एमबीसी, जिला पुलिस और होमगार्ड की टुकड़ियों ने सम्मान परेड पेश की। एसपी ने पुलिस कर्मियों के वर्षभर के कार्यों की सराहना करते हुए कर्तव्यनिष्ठा और ईमानदारी से ड्यूटी करने की प्रेरणा दी। जिले के सभी थानों और चौकियों पर भी ध्वजारोहण हुआ, जिसमें वरिष्ठ पुलिस अधिकारी मौजूद रहे।
2
comment0
Report
PTPreeti Tanwar
Aug 15, 2025 15:01:24
Jaipur, Rajasthan:
जयपुर में छुट्टी का दिन घूमने वालों के लिए भारी पड़ गया। पर्यटन स्थलों पर उमड़ी भीड़ से ट्रैफिक जाम की स्थिति बन गई। लोकल पुलिस और ट्रैफिक कंट्रोल की कोशिशों के बावजूद सड़कों पर भारी जाम बना रहा। भीड़ को संभालना प्रशासन के लिए भी टास्क बन गया । इस दौरान आम जनता और पर्यटक दोनों ही परेशान नजर आए । slug *1508ZRJ_JPR_TOURIST_R TVU 141*
4
comment0
Report
DRDamodar Raigar
Aug 15, 2025 15:01:20
Jaipur, Rajasthan:
Location :-....Bassi Reporter :-... Assignment Informer :-...Mahesh Sharma..... Mo. 8107977978 maheshS92719670 Breaking.....बस्सी (जयपुर ग्रामीण) बस्सी(जयपुर ग्रामीण), एंकर - देश के टोल प्लाजा पर 15 अगस्त से फास्ट टैग एनुअल पास स्कीम की शुरुआत हो गई है,,,,, केंद्र सरकार और एनएचएआई द्वारा लागू इस योजना के तहत, निजी वाहन चालक 3,000 रुपये का फास्ट टैग रिचार्ज कर एक साल में 200 बार टोल फ्री यात्रा का लाभ उठा सकते हैं,,,,, इसके लिए एनएचएआई का राजमार्ग ऐप डाउनलोड कर फास्ट टैग की KYC पूरी करना अनिवार्य है,,,,, टोल प्लाजा कर्मचारी बाबूलाल मीणा और उनकी टीम ने वाहन चालकों को योजना के बारे में विस्तार से जानकारी दी और उन्हें इसका लाभ उठाने के लिए जागरूक किया,,,, उन्होंने बताया कि साल भर में 200 बार टोल फ्री यात्रा की सुविधा मिलेगी,,,, लंबी यात्राओं में समय और पैसे दोनों की बचत होगी,,,,, बाइट - टोलकर्मी
3
comment0
Report
ASAJEET SINGH
Aug 15, 2025 15:01:09
Jaunpur, Uttar Pradesh:
जौनपुर: तीन दिन से लापता युवक का शव तालाब में मिला, परिजनों ने हत्या की जताई आशंका REPORT-AJEET SINGH PLACE-JAUNPUR ANCHOR-जौनपुर। जलालपुर थाना क्षेत्र के लहंगपुर गांव में तीन दिन से लापता युवक सचिन सिंह उर्फ बुच्ची का शव गांव से करीब 400 मीटर दूर स्थित तालाब में मिलने से हड़कंप मच गया। शव की पहचान होते ही क्षेत्र में सनसनी फैल गई। सूचना मिलते ही थाना जलालपुर पुलिस मौके पर पहुंची, शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और जांच शुरू कर दी। मृतक के संबंध में पहले से थाना जलालपुर में गुमशुदगी दर्ज थी। परिजनों का आरोप है कि गांव के ही दो लोगों ने सचिन की हत्या की है। उनका कहना है कि 13 अगस्त की रात करीब 8 बजे सचिन को अंतिम बार उन्हीं दो युवकों के साथ देखा गया था, इसके बाद उसका फोन बंद हो गया और वह घर नहीं लौटा। परिजनों ने पुलिस पर भी लापरवाही का आरोप लगाया है। उनका कहना है कि समय रहते कार्रवाई की जाती तो शायद सचिन की जान बचाई जा सकती थी। फिलहाल पुलिस आवश्यक विधिक कार्यवाही में जुटी है। घटना की जानकारी देते हुये केराकत सीओ अजीत रजक ने बताया कि जलालपुर थाना क्षेत्र के लहंगपुर गांव के एक तालाब में युवक का शव मिला था. जिसकी पहचान सचिन सिंह पुत्र मनीष सिंह के रूप में हुई है.अब तक जांच में यह प्रकाश में आया है कि 13 अगस्त को सचिन घर से सुबह 8:30 बजे काम करने के लिए अपने घर से निकला था. लेकिन सचिन 14 अगस्त रात तक अपने घर पर नही पहुंचा था जिसकी शिकायत परिजनों ने जलालपुर थाने पर दी थी . शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। बाईट परिजन बाईट बहन बाईट अजीत कुमार रजक सीओ केराकत
3
comment0
Report
AKAtul Kumar Yadav
Aug 15, 2025 15:01:02
Kanpur, Uttar Pradesh:
बृजभूषण बोले कांग्रेस अपनी कब्र खोद रही है, एक नागरिक होने के नाते मुझे इन पर तरस आता है पार्टी का अनुशासन बनाए रखने के लिए अखिलेश ने पूजा पाल को निकाला एक पार्टी में रहकर आप दूसरे पार्टी के मुख्यमंत्री और उसकी तारीफ करोगे तो किसी को ठीक नहीं लगेगा कुटुंब परिवार बनाए जाने को लेकर बृजभूषण ने उठाया सवाल कहा अगर आप राम को मानते हो तो आप सबको लेकर के चलो आप उनको लेकर चलो जिनका राम वनवास जाते समय लेकर चले थे कितना टुकड़ा करोगे इस देश को कितना बाटोगे। एंकर- खबर गोंडा से है। जहां कैसरगंज से पूर्व सांसद बृजभूषण शरण सिंह गोंडा मुख्यालय पहुंचे। जहां मुख्यालय पर आयोजित एक निजी होटल के उद्घाटन कार्यक्रम में शामिल हुए इस दौरान भाजपा कार्यकर्ताओं ने उनका जोरदार स्वागत किया। वहीं सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव द्वारा सपा विधायक पूजा पाल के निष्कासित किए जाने को लेकर के बृजभूषण शरण सिंह ने कहा कि यह समाजवादी पार्टी के स्वयं का मामला है स्वयं का निर्णय है। वर्तमान समय में समाजवादी पार्टी में कोई रहकर के अगर मुख्यमंत्री और भाजपा शासन की तारीफ करेगा तो स्वाभाविक है कि पार्टियों को अच्छा नहीं लगेगा। पूजा पाल ने जो किया उनकी आत्मा बोली वह उन्होंने किया समाजवादी पार्टी ने एक पार्टी का जो नियम है उसे हिसाब से काम किया है। पूजा पाल अब स्वतंत्र हो गई है वह जिस पार्टी में जाना चाहे जाए सपा ने जो किया अपने पार्टी का अनुशासन बनाए रखने के लिए किया की आज कार्रवाई नहीं करेंगे तो कल कोई और इनकी तरफ करेगा। पूजा पाल की एक पीड़ा थी उसे पर जो योगी जी और भाजपा सरकार ने एक्शन लिया उससे पूजा पाल को राहत मिली है तो उन्होंने तारीफ किया है। अब वह समाजवादी पार्टी में कैसे रह सकती हैं क्योंकि समाजवादी पार्टी की स्वयं की राजनीति है। दो मुख्यमंत्री और भाजपा की तारीफ करेगा उसके लिए सपा में कहां जगह है। बाइट_1 ऑन कांग्रेस और पूजा पाल- बृजभूषण शरण सिंह- पूर्व सांसद कैसरगंज। वीओ- वही लाल किले से पीएम मोदी द्वारा RSS की तारीफ किए जाने पर कांग्रेस द्वारा दिए गए बयान को लेकर बृजभूषण शरण सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी RSS की उपज है वह RSS से कभी दूर नहीं रहे हैं RSS की उनको समझ है वह प्रचारक रहे है। 100 वर्ष पूरा होने पर उन्होंने तारीफ किया है इसमें कोई गलत नहीं है क्योंकि वह काफी समय तक उसमें रहे हैं और उन्होंने प्रचार भी किया है। कांग्रेस पर पलटवार करते हुए कहा कि कांग्रेस पार्टी को कोई भी जिम्मेदारी से नहीं लेता है कांग्रेस अपनी कब्र खोद रही है। इतना दुख कांग्रेस को नहीं और कांग्रेसियों को नहीं है उतना दुख हमको है मैं जो उनकी हरकत है जो रोज-रोज जो करते हैं मैं उसे जब देखता हूं। तो एक नागरिक होने के नाते उनके ऊपर मुझे तरस आता है कि भाजपा का विरोध करते-करते कहीं ना कहीं वह देश का विरोध कर रहे हैं। हिंदुस्तान की राजनीति में आप हिंदू को गाली देकर के राजनीति नहीं कर सकते हो हो सकता है आप किसी देश में राजनीति कर सकते हैं लेकिन हिंदुस्तान में रहकर हिंदू को गाली देकर आप राजनीति नहीं कर पाओगे। वीओ- बृजभूषण शरण सिंह ने कहा कि चाहे गलत या सही मैंनें राहुल गांधी का एक बयान सुना है उसमें राहुल गांधी कह रहे हैं कि मैं हिंदू नहीं हूं। साथी साथ हमने सुना कि उन्होंने कहा कि मैं धर्म को नहीं मानता तो बृजभूषण ने कहा कि धर्म क्या है धर्म एक कानून है धर्म संविधान है। यानी कि आप कानून को नहीं मानोगे चोरी करना पाप है यही तो धर्म कहता है हत्या और लालच करना पाप है आप कैसे हो हम धर्म को नहीं मानते हैं। तो आप क्या मान रहे हो अगर आप धर्म को नहीं मान रहे हो तो आप कहो कि हम हिंदू धर्म को नहीं मानते हैं। आप खुलेआम कहो मुस्लिम, धर्म ईसाई धर्म के बारे में बात करो कि हम किसको मानते हैं। लेकिन जब एक व्यक्ति अपने आप को देश का बड़ा नेता कहता है लेकिन बड़ा नेता है नहीं जब कहता है कि मैं धर्म को नहीं मानता हूं । तो आप धर्म को नहीं मानते हैं इसलिए आप कानून को नहीं मान रहे हैं बिना धर्म के आप जिंदा कैसे रह सकते हैं आपको कोई ना कोई धर्म मानना पड़ेगा। चाहे सनातन धर्म हो चाहे जो कम समय में बने हैं कहीं ना कहीं एक ही मोड पर आकर के खड़े होते हैं। आप धर्म को नहीं मानते हैं धर्म को ना मानने वाला व्यक्ति आज इस देश की पार्टी चला रहा है। यह दुर्भाग्य है हुआ नहीं समझ रहे क्या कर रहे हैं इतनी बड़ी गलती कर रहे हैं। आप कैसे कह सकते हैं कि मैं धार्मिक नहीं हूं आप बताओ कि हम इसी मुस्लिम,ईसाई या हिंदू या बौद्ध धर्म को मानते हैं। आप कह रहे हो कि मैं धर्म को मानता ही नहीं किया देश का दुर्भाग्य है। इसीलिए उनके ऊपर ना बुलवाया जाए तो बड़ी कृपया होगी इनके ऊपर मुझे दया आती है। बाइट_2- ऑन कुटुम्ब परिवार और SIR आदेश- बृजभूषण शरण सिंह- पूर्व सांसद कैसरगंज। वीओ- SIR को लेकर सुप्रीम कोर्ट द्वारा दिए गए आदेश पर कांग्रेस नेता राहुल गांधी के बयान को लेकर बृजभूषण शरण सिंह ने कहा कि देखिए मैं पहले से ही कहता हूं मुझे इनकी बुद्धि और विवेक पर तरस आता है। उसी सुप्रीम कोर्ट पर आज यह सवाल उठाते हैं तो उनके मन मुताबिक कोई फैसला आ जाता है तो उसकी यह लोग तारीफ करते हैं चुनाव आयोग पर सवाल उठाते हैं उनके पक्ष में फैसला आ जाए तो तारीफ करते हैं। तो यह कहां खड़े हैं जाना कहां चाहते हैं रास्ता कहां है यह देश का दुर्भाग्य है हमारे लोकतंत्र और भारत का संविधान यह कहता है। कि विपक्ष, सशक्त, मजबूत और बुद्धिमान होना चाहिए।लेकिन आज ना ये सशक्त, मजबूत और बुद्धिमान है आज बिल्कुल बच्चों की तरह हरकत कर रहे हैं। हिंदुस्तान की लगभग सारी विपक्ष की पार्टियां इसी बच्चों के पीछे घूम रही है। वहीं GST दीपावली से आसान करेंगे पीएम मोदी के बयान को लेकर बृजभूषण ने अपनी प्रक्रिया को लेकर कहा कि देखिए हर विषय के हम माहिर नहीं है जीएसटी के कतई नहीं है। जीएसटी में अगर छूट दे रहे हैं तो अच्छी बात है जीएसटी में छूट करना चाहिए। वहीं कुटुम्ब परिवार बनाए जाने को लेकर बृजभूषण शरण सिंह ने सवाल उठाते हुए कहा कि इसको प्रदेश में किसी भी प्रकार की राजनीतिक बदलाव को लेकर नहीं देखना चाहिए उनका एक भोज था। लोगों के मिलने मिलाने का तरीका है लेकिन अच्छा होता उसमें कुछ और थोड़ा लोग रहते तो अच्छा होता अगर मेरी बात उन तक पहुंचेगी तो आगे जब बुलाएंगे तो सबको बुलाएंगे। अब जैसे मैं जो 1 जनवरी से 8 जनवरी तक कथा करवाने जा रहा हूं उसका बड़ा रूप आपको देखने को मिलेगा उसमें हर समाज के लोग रहेंगे। वही कुटुंब की अगली बैठक में अगर निमंत्रण दिया जाएगा तो आप जाएंगे पर सवाल पर कहा कि जाने में कोई दिक्कत नहीं है लेकिन अपनी बात हम वहां पर कहेंगे अवसर आएगा तो अपनी बात जरूर कहूंगा अभी मैं मध्य प्रदेश गया था क्षत्रिय समाज का कार्यक्रम था मैंने वहां पर ढांके की चोट पर कहा था की सबको लेकर के चलो सबको लेकर चलने की जरूरत है। आप राम को मानते हो तो राम जिनको-जिनको लेकर के चले हैं आप उनको लेकर के चलो भाई कितना टुकड़ा करोगे इस देश को कितना बाटोगे। Visual
4
comment0
Report
Independence Day
Advertisement
Back to top