Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
191201
राजोरी में मुस्लिम संगठनों का विरोध: कानपुर FIR और 25 गिरफ्तारी पर बड़ा सवाल
WMWaqar Manzoor
Sept 23, 2025 14:21:13
Ganderbal,
Rajouri, Sept 23: Several Muslim organisations in Rajouri staged a protest against the registration of FIRs and the arrest of 25 people in Kanpur, Uttar Pradesh, over the display of a board reading “I Love Mohammed (SAW).” Protesters gathered in the town and raised slogans demanding the immediate release of those arrested. They termed the action as “unjust” and said it had hurt the sentiments of the community. an Islamic scholar condemned the incident and said India has always been a country where people of different religions live together in harmony. He urged authorities to review the matter and ensure that communal harmony is maintained. The protesting organisations also appealed to the government to withdraw the FIRs and prevent such incidents that could disturb peace and unity.
0
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
Sept 23, 2025 15:54:39
0
comment0
Report
RKRaj Kishore
Sept 23, 2025 15:46:32
Lakhisarai, Bihar:DESK - BIHAR NAME- RAJ KISHORE MADHUKAR LOCATION- LAKHISARAI VENDOR CODE- 131488 MOBILE- 9955569457 ( Android) SLUG:-PROTEST DATE:-23.09.2025 VISUAL & BYTE-----2C ANCHOR - लखीसराय। सदर अस्पताल परिसर में अर्बन संविदा एएनएम महिला स्वास्थ्यकर्मी अपनी 14 सूत्री मांगों को लेकर 16 अक्टूबर से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर बैठी हैं। कर्मचारियों ने आज ज़ोरदार प्रदर्शन करते हुए मुख्यमंत्री और स्वास्थ्य मंत्री के खिलाफ जमकर नारेबाज़ी की।बिहार चिकित्सा एवं जन स्वास्थ्य कर्मचारी संघ के बैनर तले अर्बन संविदा एएनएम महिला स्वास्थ्यकर्मी 14 सूत्री मांगों को लेकर डटी हुई हैं।उनकी प्रमुख मांगों में न्यूनतम 26 हज़ार रुपये मासिक मजदूरी, वेतन पुनरीक्षण, हर महीने की अंतिम तारीख को मानदेय का समय पर भुगतान और लंबित बकाया राशि का तत्काल निपटारा शामिल है।प्रदर्शनकारी स्वास्थ्यकर्मियों का कहना है कि जब तक उनकी मांगों पर सरकार कोई ठोस कदम नहीं उठाती, यह हड़ताल जारी रहेगी। बाइक - सुमन कुमारी, प्रदर्शन कर रही एएनएम, लखीसराय। लखीसराय से राज किशोर मधुकर की रिपोर्ट।
0
comment0
Report
RKRakesh Kumar Bhardwaj
Sept 23, 2025 15:45:20
Jodhpur, Rajasthan: जोधपुर सुप्रीम कोर्ट ने जोधपुर के लूणी तहसील में जोजरी नदी के प्रदूषण मामले ने गंभीरता दिखाते हुए जस्टिस विक्रम नाथ और जस्टिस संदीप मेहता की बैंच ने इस मामले पर स्वतः: संज्ञान लेते हुए सुनवाई की। इस मामले में ग्राम पंचायत अराबा की याचिका पर कोर्ट 9 अक्टूबर की तारीख निर्धारित की है इसके साथ ही अगली सुनवाई पर आदेश पारित किया जा सकता है। सुप्रीम कोर्ट जस्टिस विक्रमनाथ और जस्टिस संदीप मेहता की पीठ ने इस मामले को लेकर 16 सितम्बर को स्वतः: संज्ञान लिया था और सुप्रीम कोर्ट के चीफ जस्टिस के निर्देश पर मंगलवार को सुनवाई के लिए रखा गया था। सुप्रीम कोर्ट में जस्टिस नाथ व जस्टिस मेहता की कोर्ट ने मामले में सुनवाई की। ​​​​​सुनवाई के दौरान राजस्थान सरकार के अधिवक्ता ने बताया कि नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल ने भी नदी में अपशिष्ट निपटान पर आदेश दिए हैं। कोर्ट ने कहा कि उनको इस बारे में जानकारी है। सुनवाई के दौरान राजस्थान सरकार के डिप्टी अटॉर्नी जनरल द्वारा एक एफिडेविट फाइल करने की इच्छा जताने पर कोर्ट ने इसकी अनुमति दी। अधिवक्ता सिद्धार्थ प्रवीण आचार्य के अनुसार अराबा पंचायत की अर्जी जोजरी प्रदूषण से जुड़ा मामला सुनवाई के लिए सूचीबद्ध हुआ था। जस्टिस विक्रमनाथ की कोर्ट ने कहा कि हम 9 अक्टूबर तक दशहरा की छुट्टियों के बाद में इसके अंदर ऑर्डर पास करेंगे। अधिवक्ता आचार्य ने बताया कि पूरा मामला जोधपुर की ग्राम पंचायत अराबा द्वारा नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल में दायर एक अर्जी से शुरू हुआ था, जिसमें 3 करोड़ रुपए का कंपनसेशन देने के लिए कहा गया था। एनजीटी में कहा गया था कि वहां की इंडस्ट्रियल बॉडीज से निकलने वाले एफ्लुएंट का सही तरीके से ट्रीटमेंट नहीं किया जा रहा और फैक्टरियों से निकलने वाले डिस्चार्ज को सही तरीके से ट्रीट नहीं किया जा रहा। इसकी वजह से वहां का फ्लोरा-फॉना बुरी तरह प्रभावित है। सभी इंडस्ट्रियल बॉडीज की अथॉरिटीज के साथ साठगांठ है। फैक्ट्रियों से निकलने वाले केमिकल युक्त पानी की वजह से अराबा, डोली सहित आसपास के कई गांवों में जोजरी नदी का पानी हर तरफ काला नजर आता है।एनजीटी द्वारा नगर निगम को बहुत कड़ी फटकार लगाई गई थी, जिसे नगर निगम ने सुप्रीम कोर्ट में चैलेंज किया था। इससे मामला कोर्ट में विचाराधीन हो गया था, लेकिन पिछले चार-छह महीने से वहां के हालात बद से बदतर होते गए। वहां के कई एनजीओ और जागरूक लोगों ने सुप्रीम कोर्ट में चिट्ठी लिखी जिसकी वजह से सुप्रीम कोर्ट ने स्वतः: संज्ञान लिया।
0
comment0
Report
Sept 23, 2025 15:42:37
Kanpur, Uttar Pradesh:केंद्र सरकार की तरफ से उपयोगी वस्तुओं पर मिली छूट के बाद भाजपा कार्यकर्ता उत्सव मना रहे हैं वहीं आमजनता और शिक्षा जगत के लोग भी इसे उपलब्धि मान रहे हैं, माध्यम वर्ग के लोग भी इस निर्णय का स्वागत करते हुए इसे बड़ा फैसला मान रहे हैं,वहीं विपक्ष की तरफ से इसे लॉलीपॉप का नाम दिया जा रहा है,, सपा के वरिष्ठ नेता विनय यादव का कहना है कि भाजपा सरकार ने लंबे समय जनता को जीएसटी की मार दे कर अब बिहार चुनाव से पहले लॉलीपॉप देने का काम किया है ,, पहले जीएसटी की मार और अब राहत जनता से छलावा है, इसी 55000 करोड़ की जीएसटी लेने के बाद भाजपा सरकार अब ढाई हजार करोड़ की वापसी और उसका उत्सव जनता का मजाक है ।
0
comment0
Report
RRRakesh Ranjan
Sept 23, 2025 15:35:32
Noida, Uttar Pradesh:यूपी के मुख्य निर्वाचन अधिकारी नवदीप रिणवा की अध्यक्षता में प्रशिक्षण विधानसभा मतदाता सूची के विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण SIR को लेकर प्रशिक्षण 5 स्नातक और 6 शिक्षक निर्वाचन क्षेत्रों की निर्वाचक नामावली पर चर्चा सभी मण्डलायुक्तों को एक दिवसीय प्रशिक्षण दिया गया प्रशिक्षण में रोल प्रेक्षक भी हुए शामिल यूपी विधान परिषद की 11 सीटों के लिए तैयारी शुरू 6 दिसंबर 2026 को 11 सीटें होंगी रिक्त स्नातक निर्वाचन क्षेत्र की 5 सीटें होंगी खाली लखनऊ, वाराणसी, आगरा, मेरठ, इलाहाबाद-झांसी शामिल शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र की 6 सीटें रिक्त होंगी लखनऊ, वाराणसी, आगरा, मेरठ, बरेली-मुरादाबाद व गोरखपुर-फैजाबाद मुख्य निर्वाचन अधिकारी नवदीप रिणवा ने दी जानकारी बाइट- नवदीप रिणवा- UP मुख्य निर्वाचन अधिकारी
0
comment0
Report
DSDanvir Sahu
Sept 23, 2025 15:34:26
Raipur, Chhattisgarh: बालोद बालोद जिले में बिजली बिल हाफ योजना बंद होने के फैसले के खिलाफ आज छत्तीसगढ़िया क्रांति सेवा एवं जोहार छत्तीसगढ़ के कार्यकर्ताओं ने एकदिवसीय धरना-प्रदर्शन किया। इस दौरान रैली निकालकर प्रशासन को ज्ञापन सौंपा गया। प्रदर्शन के दौरान कार्यकर्ताओं ने प्रदेश सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। कार्यकर्ताओं का आरोप जिला संयोजक चंद्रभान साहू ने बताया कि बिजली बिल के कारण आम जनता की आर्थिक स्थिति पूरी तरह से बिगड़ती जा रही है। छत्तीसगढ़ सरप्लस बिजली वाला राज्य है, जहां जल, जंगल और जमीन जैसे संसाधनों की भरमार है। यहां कोयले से बड़े पैमाने पर बिजली उत्पादन होता है, लेकिन उसका लाभ केवल उद्योगपतियों तक ही सीमित है। प्रदेश के मूल निवासियों को अगर बिजली मिल रही है तो भी भारी दरों पर, जबकि उन्हें न्यूनतम दर पर बिजली उपलब्ध कराई जानी चाहिए।प्रदेश सचिव शशिभूषण चंद्राकर ने कहा कि सरकार स्थानीय जनता के हक का दोहन कर रही है। प्रदेश के संसाधनों पर उद्योगपतियों का कब्जा है और आम जनता को महंगे बिजली बिल थमा दिए गए हैं। यह सीधा जनता पर बोझ है, जिसके खिलाफ हम सड़क पर उतरने को मजबूर हुए हैं। सरकार के खिलाफ नारेबाजी प्रदर्शनकारी कार्यकर्ताओं ने मुख्यमंत्री और मंत्रियों को जिम्मेदार ठहराते हुए नारे लगाए और कहा कि सरकार अपनी जिम्मेदारियों से आंखें मूंद रही है। पहले ही महंगाई से जूझ रहे लोगों पर अब बिजली के भारी-भरकम बिलों का बोझ पड़ रहा है।आम जनता पर असरबिजली बिल हाफ योजना बंद होने के बाद उपभोक्ताओं के बिलों में अचानक बढ़ोतरी हुई है। कई उपभोक्ताओं के बिल 3 से 4 गुना तक बढ़ गए हैं, जिससे उनकी आर्थिक स्थिति पर गहरा असर पड़ा है। आम जनता अब महंगाई के साथ-साथ महंगे बिजली बिलों की मार भी झेलने को मजबूर है। बाइट - चंद्रभान साहू, जिला संयोजक बाइट - शशिभूषण साहू, प्रदेश सचिव
0
comment0
Report
MKManitosh Kumar
Sept 23, 2025 15:34:07
Muzaffarpur, Bihar:Desk - Bihar Location - Muzaffarpur Reporter - Manitosh Kumar Slug- मुजफ्फरपुर में अवैध खनन की सूचना पर गये खनन विभाग की टीम पर हमला,खनन माफियाओं ने गाड़ी का तोड़ा शीशा,एक सुरक्षा कर्मी जख़्मी,खनन विभाग की टीम खनन माफियाओं के खिलाफ़ थाने में दिया आवेदन Anchor - मुजफ्फरपुर से बड़ी खबर सामने आ रही हैं,जहाँ अवैध खनन की सूचना पर गये खनन विभाग की टीम पर खनन माफियाओं ने हमला कर दिया हैं और पत्थर वाजी करते हुए गाड़ी का शीशा भी तोड़ दिया. घटना से जुड़ा एक विडियो भी सामने आया हैं जिसमे दिख रहा हैं कि कैसे गाड़ी पर पत्थर फेंके जा रहे हैं. इस हमले में टीम में शामिल एक सुरक्षाकर्मी को चोट भी आई हैं, वहीं बाकि लोग जान बचाकर गाड़ी लेकर भागे.फिलहाल इसकी सूचना सकरा थाना को दी गई हैं, वहीं आवेदन देने की प्रक्रिया की जा रही हैं. घटना को लेकर टीम में शामिल माइनिंग इंस्पेक्टर दानिश आलम ने बताया कि मोहम्मदपुर में अवैध खनन के आरोप में एक ट्रैक्टर पकड़ा गया था जिसे लेकर थाना के तरफ आ रहे थे तभी पिलखी चौक से आगे अचानक 3-4 बाईक से कुछ लोग आए फिर अचानक कई लोग आकर गाड़ी पर पत्थर चलाने लगे, एक सिपाही को गाड़ी से उतारकर फिर हमला किया गया. इस दौरान गाड़ी का शीशा और ड्राइवर साइड का पूरा शीशा तोड़ दिया गया.घटना के दौरान गाड़ी में दो माइनिंग अधिकारी के साथ 3 सैप के जवान भी थे.जिसमे एक जवान को गंभीर चोट आई हैं.माइनिंग अधिकारी के अनुसार 15-20 लोगो ने हमला किया और लाठी डंडो और पत्थर से गाड़ी पर हमला किया.फिलहाल स्थानीय सकरा थाना को इसकी सूचना दी गई है, आवेदन की प्रक्रिया की जा रही हैं बाइट - दानिश आलम, माइनिंग ऑफिसर *इनपुट - मणितोष कुमार*
0
comment0
Report
Navaratri 2025
Advertisement
Back to top