Back
बागपत में दामाद की हत्या: पत्नी और ससुरालियों पर गंभीर आरोप!
KCKULDEEP CHAUHAN
FollowJul 08, 2025 11:38:21
Baghpat, Uttar Pradesh
नाम :: कुलदीप चौहान
लोकेशन :: बागपत
एंकर :--- बागपत में पत्नी के साथ ससुराल में विवाद का निपटारा करने गए पति की हत्या की वारदात सामने आई है। ससुराल पक्ष के लोगों ने दामाद की पीट पीट कर हत्या कर दी। हत्या का आरोप मृतक के साले, साढू, सलज और ससुराल के अन्य लोगों पर लगा है। पत्नी की तहरीर पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और पड़ताल शुरू कर दी है।लेकिन मृतक के परिजनों ने मामले में पत्नी और ससुरालियों पर गंभीर आरोप लगाया।उनका कहना है कि हत्या की वारदात में पत्नी भी शामिल है।क्योंकि मृतक ने मंदिर में शादी की थी उसके बाद से ही ससुरालिये इस शादी के खिलाफ थे।फिलहाल परिजन तहरीर देकर पत्नी सहित तमाम ससुरालियों के खिलाफ कार्यवाही की मांग उठा रहे।
मृतक का नाम विकास है।जो बागपत में दुकान चलाने का काम करता था।जिसने नंगला गांव की रहने वाली लड़की आरती से मंदिर में शादी की थी।जिसके बाद से ही ससुरालिये शादी के विरोध में थे। लेकिन कल उसकी पत्नी ससुराल गई थी जहां ससुरालियों में आपस के विवाद चल रहा था।उसी का निपटारा करने विकास ससुराल गया हुआ था । जहां विकास का अपने साले आकाश,अपने साढू ,सहित 2 अन्य ससुरालियों से विवाद हो गया।जिसके दौरान पीट पीट कर विकास की हत्या कर दी गई।विकास की पत्नी के अपने भाई,जीजा और अन्य के खिलाफ तहरीर देकर कार्यवाही की मांग की है।जबकि मृतक की हत्या की सूचना पर पहुंचे परिजनों ने अलग थ्योरी बताई।उनका कहना है कि विकास की हत्या उसके ससुरालियों ने की है जिसमें उसकी पत्नी भी शामिल है।परिजनों ने पत्नी सहित तमाम लोगों को हत्या का जिम्मेदार बताते हुए कार्यवाही की मांग उठाई।
बाईट :--- मृतक का परिजन
बाईट :--- एनपी सिंह (एडिशनल एसपी)
पीटीसी रिपोर्टर कुलदीप चौहान
14
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement