Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Munger811201

दहेज की मांग पर नवविहिता की हत्या: आत्महत्या का रूप देने का आरोप

PKPrashant Kumar
Jul 11, 2025 16:31:26
Munger, Bihar
दहेज की भेंट चढ़ी एक नवविहिता  सुसराल वालो के दहेज प्रताडन से  नवविहाहिता फांसी लगाकर की आत्महत्या। मृतिका के परिजनों का आरोप  सुसराल वालो ने पहले गला दबाकर की हत्या। हत्या के बाद आत्महत्या का रूप देने के लिए  फांसी पर लटकाया नवविहिता को।  पुलिस जाँच में जुटी।   दरअसल मामला है की बरियारपुर प्रखंड के हरिणमार पंचायत के अंशु सिंह टोला निवासी रेलवे कर्मी राजेश कुमार की  22 वर्षीय पत्नी आँचल कुमारी  ने अपने  ससुराल में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।वही मामला तब प्रकाश में आया जब आँचल ने अपने  मायके वाले से दिन भर नहीं बात की। जब मायके वाले आँचल के मोबाईल पर फोन कर  रहे थे उसका मोबाईल स्विच ऑफ आ रहा रहा था जिसके बाद परिजनों को शक हुआ और आस -पास के लोगो से पूछताछ के बाद परिजन आंचल के ससुराल पहुंचे तो देखा की आँचल अपने कमरे के पलंग पर लेटी हुई और गले पर काला -काला निशान है और  दुपट्टा पंखे में बंधा हुआ और लटका हुआ है।जिसके बाद आँचल के परिवार वालो ने स्थानीय थाना हरिणमार को दी जिसके बाद पुलिस मृतिका के घर पहुंची और  जाँच कर शव को पोस्टमार्टम के लिए मुंगेर सदर अस्तपताल भेज दिया जिसके बाद पुलिस ने मृतिका के पति  राजेश कुमार और उसकी माँ कुमकुम देवी को गिरफ्तार कर थाने ले गयी।   परिजनों ने बताया की  जब हमलोगो को जानकरी हुई तो आँचल के सुसराल गए तो पता चला की ससुराल वालो ने उसे बेरहमी से किसी  चीज से उसे गले को दबाकर उसकी हत्या कर दी जिसके बाद पति  सास और भाभी ने उसे आत्महत्या का रूप देने के लिए कमरे के पंखे में लटका दिया। जब हमलोगो पहुंचे तो आँचल मृत अवस्था पर पलंग पड़ी थी  उन्होंने कहा जिस कमरे में पंखे से फांसी लगाई  थी पंखे को कुछ नहीं हुआ था। उन्होंने कहा कुछ महीने से आँचल के पति बुलेट वाहन का डिमांड कर रहे थे लेकिन हमलोगो देने में असमर्थ थे जिसके कारण सुसराल वालो ने साजिश कर आँचल की बेहरमी से हत्या कर दी , उन्होंने कहा की हमलोगो को इन्साफ चाहिए और आँचल के हत्या करने वालो को फांसी की सजा हो।   बाइट मृतिका का भाई  रवि कुमार    वही हरिणमार थानाध्यक्ष अजय कुमार आजाद ने बताया की  परिजनों द्वारा आवेदन पर आरोपियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर ली और मृतिका के पति और सास को  गिरफ्तार कर लिया है।उन्होंने कहा की घटना स्थल पर एफएसएल की टीम द्वारा कुछ साक्ष्य  को जुटाया गया है और पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद भी पता चल पायेगा की मृतिका की हत्या की गई या खुद आत्महत्या की है  2024 में हुई थी आँचल की शादी  --------------------------------------- खगड़िया जिला के गोगरी जमालपुर निवासी धरवेंद्र महतो ने  अपनी पुत्री आँचल की शादी मुंगेर जिला के हरनिमार पंचायत निवासी स्वर्गीय जय शंकर पटेल के पुत्र राजेश कुमार से  4 मार्च 2024  को  धूम धाम और रीती रिवाज के साथ की थी। वही राजेश कुमार कोलकाता में रेलवे ग्रुप डी की नौकरी करता है। वही कुछ माह से आँचल के पति द्वारा बुलेट की मांग की जा रही थी जिसके कारण आँचल को ससुराल वालों द्वारा बार -बार प्रताड़ना किया जा रहा था।  वही मृतिका के परिजनों का कहना था की एक सप्ताह पूर्ब राजेश छुट्टी लेकर अपने घर आया था  .परिजनों को आंशका है की राजेश का अपने बड़े भाई की पत्नी के साथ अवैध संबध था ,बड़ा भाई गांव प्रदेश में काम करता है जिसके कारण  सुसराल वालो ने आँचल की बेहरमी से हत्या कर दी।  परिजनों ने आरोप लगया जिस वक्त घटना घटित की गया उस वक्त आँचल के पति  सास भाभी और बच्चे भी थे 
14
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
Advertisement
Back to top