Back
तेजस्वी यादव ने सरकार पर लगाया अपराधियों का संरक्षण देने का आरोप!
Patna, Bihar
Patna
अपराध को लेकर तेजस्वी यादव ने एक बार फिर से सरकार को घेरा और X पोस्ट के जरिए अपराधी घटनाओं का जिक्र किया...
कांग्रेस ने कहा की बिहार में सत्ता संरक्षित अपराधियों के कारण आम लोगों के जीना दूभर हो चुका है व्यवसायी पुलिस तमाम लोगों पर अपराधी गोलियां चला रहे हैं जहाँ मान जब मन किसी की हत्या हो जा रही है लूट अपहरण की बात छोड़ दीजिए...स्थिति यह है बिहार में NDA के राज में माह गुंडा राज स्थापित हो चुका है पूरी तरीक़े से भाजपा JDU राज में अपराध बिहार में चरम पर है...
Byte : डॉ. स्नेहाशीष वर्धन पाण्डेय, प्रवक्ता, कांग्रेस...
भाजपाने कहा की तेजस्वी यादव जी आप बिहार पुलिस के मनोबल को गिराने का काम मत कीजिए अगर कहीं घटना होती है तो पुलिस टक्कर करता के साथ सलाखों के पीछे पहुंचाने का काम करती है... पिछले एक महीने के रिकॉर्ड को अगर आप देखेंगे तो प्रशासन ने दर्जनों अपराधियों का एनकाउंटर किया है... 1000 से अधिक अपराधियों की गिरफ्तारी हुई है और हजारों अपराधी की सूची तैयार की गई है... सभी अपराधियों की संपत्ति जा पीटी की जाए बिहार में सुशासन का राज्य स्थापित है... बिहार की जनता को भ्रम में ना डालें पुलिस तत्परता के साथ कार्रवाई कर रही है...
Byte : पीयूष शर्मा भाजपा प्रवक्ता...
जनता दल यूनाइटेड ने कहा कि तेजस्वी यादव जी अपराध पर राजनीति मत करिए फर्जी डाटा पेश कर राजनीतिक मत करिए... आपका समय में बाहुबली साहब माफिया होते थे.. उनके इशारे पर सब कुछ चलता था आपके पिताजी सीएम हाउस में बैठकर अपहरण उद्योग जलवाते थे नीतीश कुमार के राज में सुशासन है.. नीतीश कुमार जी ने बड़ी मेहनत से बिहार को बदला है...
Byte : मनीष यादव जदयू प्रवक्ता....
राष्ट्रीय जनता दल ने अपराध के बहाने सरकार को घेरा और कहा कि अपराध और अपराधी लगातार घटना को अंजाम दे रहे हैं सरकारी स्तर पर उनका संरक्षण प्राप्त है... बिहार में सरकार और सरकार का इकबाल समाप्त हो गया है...
Byte : एजाज अहमद राजद प्रवक्ता
4
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement