Back
खाटूधाम में 4.75 लाख भक्तों ने बाबा श्याम के दर्शन किए!
Sikar, Rajasthan
जिला - सीकर
लोकेशन - खाटूश्यामजी (सीकर)
नाम स्थानीय रिपोर्टर सीताराम मर्मी
SKR-9
8503986974
Twitter-sitaram78172293
हेडलाइन - खाटूधाम में उमड़ा श्रद्धा का सैलाब, बाबा श्याम के मासिक मेले में 4.75 लाख से अधिक भक्तों ने किए दर्शन,
सीकर जिले खाटूश्यामजी की
देवशयनी एकादशी द्वादशी के पावन अवसर पर बाबा श्याम की नगरी में दो दिवसीय मासिक मेला भोग आरती के साथ ही संपन्न हो जाता है। देश के कोने-कोने से उमड़े लाखों श्याम भक्तों ने बाबा श्याम के दरबार में शीश नवाकर सपने परिवार व्यापार के लिये कामनाएं मांगी।मेले के पहले दिन एकादशी की रात बाबा के भक्तों ने जगह-जगह दरबार सजाए और भजन संध्याओं में श्याम नाम का गुणगान किया। द्वादशी के दिन भक्तों ने रींगस से खाटूधाम तक केसरिया निशान के साथ जयकारे लगाते हुए पदयात्राएं की। मंदिर पहुंचकर भक्तों ने बाबा श्याम को खीर-चूरमे का भोग अर्पित किया और अपनी मन्नतों के प्रतीक निशान चढ़ाए।श्री श्याम मंदिर कमेटी की ओर से द्वादशी के दिन बाबा श्याम का दिव्य व अलौकिक श्रृंगार किया गया जो श्रद्धालुओं के आकर्षण का केंद्र बना रहा। पूजा अर्चना के साथ कई भक्तों ने बच्चों के जडुले उतरवाए और कुलदेवता को गजोड़ों की भी दी जात।श्रद्धालुओं की भीड़ को सुव्यवस्थित रखने के लिए मंदिर कमेटी के गार्ड्स और पुलिस प्रशासन मुस्तैदी से तैनात रहा। दर्शनार्थियों को 14 लाइनों के माध्यम से दर्शन कराए गए।मंदिर कमेटी के अनुसार अब तक करीब 4 लाख 75 हजार श्रद्धालु बाबा श्याम की चौखट पर शीश नवाकर अपनी श्रद्धा प्रकट कर चुके हैं।बाबा श्याम का अलौकिक श्रृंगार किया गया वही एकादशी की रात भजन संध्याएं का आयोजन हुआ व
द्वादशी को भक्तों ने खीर-चूरमे का भोग भोग लगाया।रींगस से निशान लेकर पैदल यात्राएं करते भक्त श्याम दरबार पहुंचे।इसके साथ ही भक्तो की सुरक्षा में पुलिस व कमेटी के गार्ड तैनात रहे।
4
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement