Back
डूंगरपुर बैठक में सांसद ने अधिकारियों को दी लास्ट चेतावनी!
Dungarpur, Rajasthan
जिला डूंगरपुर
विधानसभा-डूंगरपुर
अखिलेश शर्मा
लोकेशन-डूंगरपुर
हेडलाइन- सांसद ने ली जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की बैठक, जनप्रतिनिधियो ने जनहित के मुद्दों पर अधिकारियो को घेरा
एंकर इंट्रो- डूंगरपुर जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की बैठक आज जिला परिषद सभागार में सांसद राजकुमार रोत की अध्यक्षता में आयोजित हुई | बैठक में जनप्रतिनिधियो ने जनहित से जुड़े विभिन्न मुद्दों को उठाते हुए विभागीय अधिकारियों को घेरा और जवाब माँगा | बैठक में सांसद रोत ने सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधिकारियो को समयावधि निकलने के बाद भी 1 ओर डेढ़ साल से अधूरी सडको के मामले में लास्ट चेतावनी देते हुए काम पूर्ण होने पर ऐसे ठेकदारो को ब्लेक लिस्ट करने के निर्देश दिए है |
बॉडी- जिला परिषद सभागार में आयोजित बैठक में सांसद राजकुमार रोत, आसपुर विधायक उमेश डामोर, चौरासी विधायक अनिल कटारा, जिला प्रमुख सूर्या अहारी और जिला कलेक्टर अंकित कुमार सिंह सहित समिति के सदस्य व जिला स्तरीय अधिकारी मौजूद रहे | बैठक में आसपुर से विधायक उमेश डामोर ने जनता से जुड़े मुद्दों पर चिकित्सा विभाग, जलदाय विभाग, बिजली विभाग के अधिकारियों को घेरा और उनसे जवाब माँगा | विधायक डामोर ने कहा कि उन्होंने दामडी सीएचसी के एक डॉक्टर का अस्पताल समय पर अपने क्वार्टर पर मरीजो को देखने और पैसे लेने का वीडियो सीएमएचओ को भेजा था लेकिन उस पर कोई कार्रवाई नहीं हुई | दामडी में पहले 150 प्रसव होते थे अब 50 हो रहे है | जिस पर कलेक्टर ने सीएमएचओ को मामले की जांच करवाने के आदेश दिए | वही बैठक में विधायक डामोर ने जल जीवन मिशन के कार्यों का मुद्दा भी उठाया | विधायक उमेश डामोर ने कहा कि जिन गांवों में मिशन के तहत काम पूर्ण बताये जा रहे है वहा पर पानी नहीं मिल रहा है | आए दिन लोग शिकायत करते है | विधायक ने कहा खुद उनके गांव में भी काम पूर्ण है लेकिन आज तक पानी की एक बूंद नहीं मिली है | वही बैठक में अन्य सदस्यों ने भी जल जीवन मिशन के कार्यों की धीमी गति पर नाराजगी जताई | इसके साथ ही विधायक उमेश डामोर ने कहा कि कहारी जीएसएस पर लगे तीन कार्मिक लगे है लेकिन एक भी कार्मिक वहा नहीं रहता | आसपुर में बिजली कनेक्शन के नाम पर लोगो से पैसे वसूले जा रहे है | जिसकी शिकायत उन्होंने विभाग के एस ई को की थी | लेकिन मामले में कोई कार्रवाई नहीं की गई | ट्रांसफार्मर जलने के बाद बदलने में लग रहे 10-10 दिन लग रहे है जिसके चलते आमजन परेशान होते है | जिस पर कलेक्टर ने व्यवस्थाओ को सुधारने के निर्देश दिए | वही बैठक में सार्वजनिक निर्माण विभाग के कार्यो की समीक्षा के दौरान सामने आया की कई सडको के पूर्ण होने की समयावधि निकले एक से डेढ़ साल हो गया है लेकिन काम पूर्ण नहीं हुआ है | जिस पर सांसद रोत ने नाराजगी व्यक्त करते हुए विभाग के अधिकारियों को अधूरी सडको के मामले में लास्ट चेतावनी देते हुए काम पूर्ण होने पर ऐसे ठेकदारो को ब्लेक लिस्ट करने के निर्देश दिए है |
बाईट- उमेश डामोर विधायक आसपुर
अखिलेश शर्मा जी मीडिया डूंगरपुर
3
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement