Back
गायब मासूम की हत्या: सौतेले भाई ने किया सम्पत्ति के लालच में!
RSRAJEEV SHARMA
FollowJul 10, 2025 15:31:00
Bahraich, Uttar Pradesh
रिपोर्ट/राजीव शर्मा/बहराइच/
बहराइच. होलिका दहन के दिन गायब 11 साल के मासूम की खेत में मिली थी छत विक्षत लाश,4माह बाद हुआ पर्दाफाश,सम्पत्ति के लालच में सौतेले भाई ने उतारा था मौत के घाट!
बहराइच जिले में बीते 13 मार्च को होलिका दहन के दिन संदिग्ध परिस्थितियों में लापता 10 वर्सीय मासूम की लाश गांव में गेहूं की कटाई के दौरान कम्बाईन मशीन में फंसने से छत विक्षत हालत में खेत से बरामद हुई थी,जिसका खुलासा पुलिस टीम ने जांच पड़ताल के बाद 04 महीने बाद किया है,
जिसमें खुलासा हुआ है कि मासूम की हत्या किसी और ने नहीं बल्कि सम्पत्ति के लालच में सौतेले भाई ने हत्याकांड को अंजाम देकर लाश को गेहूं के खेत में छुपा दिया था,
आपको बता दें कि बहराइच के हरदी थाना क्षेत्र में होलिका दहन के दिन से लापता बालक का शव घटना के 21 दिन बाद गेहूं के खेत में टुकड़ों में मिला था, गेहूं कटाई के समय कंबाइन मशीन में कुछ फंसने से मशीन रुक गई। खेत के स्वामी और मशीन संचालक ने जब मशीन देखा तो उसके होश उड़ गए। उसने इसकी सूचना पुलिस को दी। इसके बाद गांव में खबर पहुंचते ही वहां पर भारी संख्या में भीड़ एकत्रित हो गई। कपड़े से लड़के के पिता ने अपने बेटे के रूप में पहचान की।
बहराइच जिले के हरदी थाना के गांव देवरायपुर का रहने वाले गोपाल यादव का बेटा मोनू 10 वर्ष होलिका दहन के दिन से अचानक गायब हो गया था। 21 दिन बाद गांव के ही एक लोग अपना गेहूं कंबाइन मशीन से कटवा रहे थे। इस दौरान उनके खेत में बालक का क्षत विक्षत शव मिला। कपड़े देखकर पिता गोपाल यादव ने उसकी पहचान अपने बेटे मोनू 10 वर्ष के रूप में की।
इस मामले में CO महसी डीके श्रीवास्तव ने बताया कि थाना हरदी क्षेत्र के देवरायपुर गांव निवासी रामगोपाल की सूचना पर बीते 16.03.2025 को थाना स्थानीय पर पंजीकृत हुआ,पीड़ित ने सूचना दी कि 13.03.2025 को मेरा लड़का मोनू यादव होलिका दहन में गया था वहाँ से वापस नही आया । मामले के सम्बन्ध में विवेचना की गयी विवेचना के दौरान दिनांक 03.04.2025 को देवरायपुर गौशाला के पास गेहु के खेत में कम्पाईन द्वारा खेत काटने के दौरान मानव कंकाल/हड्डी व फटे कपड़े व बेल्ट बरामद हुए जिसे वादी मुकदमा व उसकी पत्नी नीलम यादव द्वारा अपने लड़के मोनू यादव का होने की सम्भावना बतायी गयी । फील्ड यूनिट टीम को मौके पर बुलाकर साक्ष्य संकलन हेतु मानव नर कंकाल व अन्य साक्ष्य संकलित किया गया तथा नर कंकाल का पोस्टमार्टम कराया गया । पोस्टमार्टम के दौरान चिकित्साधिकारी द्वारा नर कंकाल को DNA परीक्षण कराने हेतु संरक्षित किया गया माननीय न्यायालय के आदेश से वादी मुकदमा राम गोपाल व मृतक की माँ नीलम यादव का DNA सेम्पल लेकर परीक्षण हेतु विधि विज्ञान प्रयोगशाला भेजा गया तो बरामद कंकाल का DNA वादी रामगोपाल व उसकी पत्नी नीलम यादव से मैच हुआ। DNA परीक्षण से बरामद कंकाल मृतक मोनू यादव का ही होना पाया गया । विवेचना दौरान संकलित साक्ष्य से अभियुक्त सोनू यादव पुत्र रामगोपाल यादव निवासी उपरोक्त के द्वारा पूछ-ताछ में जुर्म स्वीकार करते हुए स्वंय के द्वारा घटना कारित करना स्वीकार किया गया ।
आरोपी सोनू यादव को हिरासत पुलिस में लेकर जेल रवाना किया गया है, आरोपी मृतक का सौतेला भाई है जिसने बताया की उसने सम्पत्ति के लालच में घटनाकाण्ड को अंजाम दिया था ।
बाईट... CO महसी,,,डी.के श्रीवास्तव,
14
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement