Back
बेगूसराय में स्वर्ण व्यवसायी की हत्या: अवैध संबंध का चौंकाने वाला खुलासा!
Begusarai, Bihar
जितेन्द्र कुमार बेगूसराय
एंकर बेगूसराय में चर्चित स्वर्ण व्यवसायी हत्याकांड का पुलिस ने खुलासा किया है। इस मामले में पुलिस ने दो महिला समेत तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। बताया जा रहा है की चर्चित स्वर्ण व्यवसायी सुनील कुमार शाह को एक महिला से अवैध संबंध था। इस अवैध संबंध के कारण ही सुनील कुमार शाह की हत्या की गई थी। इस मामले में पुलिस ने दो महिला समय तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। बताया जा रहा है कि सुनील कुमार को फतेहपुर के गांव के रहने वाली प्रियांशी कुमारी के साथ 4 साल से अवैध संबंध चल रहा था। जिस दिन सुनील कुमार शाह की हत्या हुई थी। उसे रात में प्रियांशी कुमारी एवं सुनील कुमार शाह को आपतितजनक हालत में एक रूम में प्रियांशी कुमार के पति जितेंद्र कुमार ने देख लिया था। इसी से नाराज होकर प्रियांशी की पति जितेंद्र कुमार ने सुनील कुमार शाह को गला दबाकर हत्या कर दी। आपको बताते चले की 3 जुलाई को सिंघौल थाना क्षेत्र के फतेहपुर में स्वर्ण व्यवसायी सुनील कुमार शाह को अपहरण कर निर्मम तरीके से हत्या कर शव को बाउंड्री नुमा घर के पास फेंक दिया था। जिसमें 4 जुलाई को शव को पुलिस ने फतेहपुर स्थित बाउंड्री नुमा घर के पास से बरामद किया था
इस हत्या के बाद सदर डीएसपी सुबोध कुमार ने जांच पड़ताल शुरू किया तो जांच पड़ताल में मामला सामने आया कि सुनील कुमार शाह की लास्ट कॉल एक महिला से हुई थी। इस शक के आधार पर जब उसे महिला को गिरफ्तार कर उससे पूछताछ की गई तो इस हत्या का खुलासा हुआ। इस दौरान सदर डीएसपी सुबोध कुमार ने बताया है कि सुनील कुमार शाह को फतेहपुर गांव के ही रहने वाली प्रियांशु कुमारी के साथ अवैध संबंध था। अवैध संबंध के कारण ही महिला के पति के द्वारा सुनील कुमार को गला दबाकर हत्या कर दिया। हत्या करने के बाद उसका शब्द फतेहपुर स्थित बाउंड्री नुमा घर के पास फेंक दिया। डीएसपी सुबोध कुमार ने बताया है कि 3 जुलाई को सुनील कुमार शाह को महिला अपने घर पर बुलाई थी। बुलाने के बाद रात में उसके साथ अवैध संबंध चल रहा था। तभी महिला के पति जितेंद्र कुमार ने अवध संबंध करते हुए देख लिया। तभी जितेंद्र कुमार ने सुनील कुमार शाह को गला दबाकर हत्या कर दी। उन्होंने बताया की हत्या करने के बाद शव को फेंकने के लिए प्रियांशु कुमारी एवं पति जितेंद्र कुमार और जितेंद्र का साली शामिल हुए। आनन फानन में हत्या करने के बाद सुनील कुमार का शव फतेहपुर स्थित बाउंड्री नुमा घर के पास फेंक दिया था। उन्होंने बताया कि इस मामले में तीनों को गिरफ्तारी हो गई है। और हत्या की बात तीनों ने स्वीकार किया है। फिलहाल मृतक का मोबाइल भी पुलिस ने उसके घर से ही बरामद किया है। वही हत्या में प्रयुक्त किया गया रस्सी एवं अन्य सामान भी पुलिस ने बरामद किया है।
बाइट सुबोध कुमार डीएसपी सदर
0
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement