Back
करनाल कैफे में पुलिस रेड: अवैध गतिविधियों का हुआ खुलासा!
Bassi Akbarpur, Haryana
करनाल में कैफों में पुलिस की दबिश:रेड के दौरान चेक की गई किट्टी पार्टी और बर्थडे पार्टी की गतिविधियां
करनाल में कर्ण कनाल पर चल रहे कैफों में शनिवार को पुलिस ने एकाएक दबिश दी। अचानक आई पुलिस टीम को देखकर कैफे संचालकों में हड़कंप मच गया। सिविल लाइन थाना प्रभारी के नेतृत्व में यह रेड की गई। पुलिस का कहना है कि यह नियमित चेकिंग अभियान का हिस्सा था, ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि कैफों में किसी भी तरह की अवैध गतिविधि न चल रही हो।
करनाल में जिस कैफे में पुलिस रेड की गई थी। यहां पर कैफे में आपत्तिजनक चींजे भी मिली है। कैफे के अंदर गलत काम हो रहे थे। यहां पर स्कूलों के बच्चे और लड़कियां भी पहुंचती थी। यहां पर अलग से कैबिन के लिए 100 रुपए चार्ज किया जाता था। यहां पर तीन-तीन सोफा चेयर को बैड बनाया हुआ था। वहीं पर यूज्ड कंडोम मिली है। नेपकिन के पैकेट भी मिले है, इसके अलावा लड़की के बालों में लगने वाले कलैक्चर भी मिले है। हालांकि पुलिस को यहां पर कोई मिला तो नहीं लेकिन कैफे को पुलिस ने बंद करवा दिया है।
पार्टियों के बहाने किसी गलत गतिविधि की नहीं है अनुमति
इन कैफों में अक्सर किट्टी पार्टी, बर्थडे पार्टी और अन्य आयोजनों के नाम पर भीड़ एकत्रित होती है। पुलिस ने मौके पर जाकर हर कैफे में इन गतिविधियों को जांचा और कैफे स्टाफ से सवाल-जवाब किए।
जांच के दौरान यह भी देखा गया कि कहीं इन आयोजनों की आड़ में शराब परोसना, हुक्का सर्व करना या कोई अन्य आपत्तिजनक गतिविधि तो नहीं हो रही। हालांकि किसी भी कैफे में फिलहाल कोई बड़ी गड़बड़ी सामने नहीं आई है, लेकिन पुलिस की नजर अब इन जगहों पर बनी रहेगी।
वी ओ
सिविल लाइन थाना प्रभारी श्रीभगवान ने बताया कि यह रूटीन चेकिंग थी, लेकिन इसका मकसद यह था कि किसी तरह की अवैध गतिविधि न हो। सभी कैफे संचालकों को सख्त हिदायत दी गई है कि किसी भी गलत गतिविधि में शामिल न हों। अगर आगे से किसी तरह की लापरवाही या नियमों का उल्लंघन पाया गया तो उनके खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी
पुलिस का कहना है कि इस प्रकार की चेकिंग आगे भी जारी रहेगी। खासकर वीकेंड पर और शाम के समय जब इन कैफों में भीड़ ज्यादा होती है, तब विशेष निगरानी रखी जाएगी। पुलिस यह सुनिश्चित करेगी कि कोई भी जगह सामाजिक मर्यादा के खिलाफ न जाए और कानून व्यवस्था को बिगाड़ने का माध्यम न बने।
बाइट सिविल लाइन थाना प्रभारी श्री भगवान
0
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement