Back
छत्तीसगढ़ में नक्सलवाद के खिलाफ मजबूत कदम
Raipur, Chhattisgarh
छत्तीसगढ़ में नक्सलवाद के खिलाफ मजबूत कदम: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के मार्गदर्शन में छत्तीसगढ़ सरकार की दृढ़ नीतियों और पुनर्वास योजनाओं से नक्सलवाद पर अंकुश लग रहा है। नक्सली आत्मसमर्पण कर समाज की मुख्यधारा में शामिल हो रहे हैं।
0
Share
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement
Pratapgarh, Rajasthan:
Slug : 0607ZRJ_PRTP_MOHARRAM_R
जिला : प्रतापगढ़
विधानसभा : प्रतापगढ़
खबर की लोकेशन : प्रतापगढ़
जिला संवादाता : हितेष उपाध्याय, 9079154796
हेडर/हेडलाईन : मातमी धुनों के बीच निकला ताजियों का जुलूस, आज होंगे सुपुर्द-ए-खाक
एंकर/इंट्रो : मोहर्रम से एक दिन पूर्व शनिवार की रात शहर में गमगीन माहौल देखने को मिला। मातमी धुनों के बीच ताजियों का जुलूस शहर के प्रमुख मार्गों से निकाला गया। इस जुलूस में कई लाइसेंसधारी ताजिया कमेटियों ने भाग लिया। मुहर्रम के इस अवसर पर पुलिस प्रशासन की ओर से सुरक्षा के विशेष इंतजाम किए गए थे। साथ ही ताजिया जुलूस मार्गों को विद्युत साज-सज्जा से भी सजाया गया। ताजिया कमेटी के अध्यक्ष ने जानकारी दी कि शनिवार की रात को कत्ल की रात के रूप में मनाई गई। इस अवसर पर मस्जिदों से ताजियों को पैंक की मातमी धुनों के साथ बाहर लाया गया। जुलूस शहर के सुबास चौक, बावड़ी मोहल्ला, वॉटर वर्क्स रोड सहित अन्य प्रमुख मार्गों से गुजरा। ताजियों के साथ मातमी धुनों की गूंज ने पूरे शहर को शोकमय बना दिया। इस दौरान बड़ी संख्या में समाज के लोग जुलूस में मौजूद रहे। लोग ताजियों के दर्शन कर अपनी मन्नतें मांगते नजर आए और कई स्थानों पर प्रसाद भी चढ़ाया गया। आज शाम को कर्बला के मैदान में रस्म-रिवाजों के अनुसार ताजियों को सुपुर्द-ए-खाक किया जाएगा। इससे पूर्व समाज के लोग ताजियों के अंतिम दर्शन करेंगे और श्रद्धा से उन्हें विदाई देंगे।
0
Share
Report
Jaipur, Rajasthan:
जिला - JAIPUR
विधानसभा - शाहपुरा(जयपुर ग्रामीण)
रिपोर्टर - प्रदीप सोनी
इन्फॉर्मर- गोपी चन्द योगी
कस्बा - शाहपुरा
Mob:- 8949522987
Twitter :- @pradeepsonizee , @gopiyogi13
शाहपुरा,जयपुर ग्रामीण
मोहर्रम पर निकला ताजियों का जुलूस,
मातमी धुनों के बीच गूंजा शाहपुरा,
शांति व्यवस्था को लेकर पुलिस प्रशासन मुस्तैद,
DSP मुकेश चौधरी व SHO हेमराज सिंह रहे मौजूद,
एंकर..हजरत इमाम हुसैन की शहादत की याद में शाहपुरा कस्बे में मोहर्रम पर्व मनाया गया। मुस्लिम समाज की ओर से ढोल-ताशों पर मातमी धुन के साथ ताजियों का जुलूस शहर के निर्धारित मार्गों से निकाला गया। ताजियों के जुलूस को लेकर कस्बे में विशेष सुरक्षा व्यवस्था की गई। शाहपुरा DSP मुकेश चौधरी, थानाप्रभारी हेमराज सिंह गुर्जर सहित पुलिस जाप्ता मौके पर तैनात रहा।
0
Share
Report
Bilaspur, Chhattisgarh:
बिलासपुर। छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट ने स्पष्ट किया है कि वैवाहिक जीवन में ससुराल पक्ष द्वारा सामान्य झगड़े या अपमानजनक टिप्पणियाँ, जब तक वे घटना से ठीक पहले की कोई असाधारण परिस्थिति नहीं दर्शातीं, भारतीय दंड संहिता की धारा 306 के तहत आत्महत्या के लिए दुष्प्रेरण का अपराध सिद्ध करने के लिए पर्याप्त नहीं मानी जा सकतीं।न्यायमूर्ति बिभु दत्त गुरु ने यह टिप्पणी एक मामले में पारित निर्णय में की, जिसमें मृतका के पति और ससुर को रायपुर की अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश द्वारा दोषी ठहराए जाने के विरुद्ध अपील दायर की गई थी। निचली अदालत ने उन्हें भारतीय दंड संहिता की धारा 306/34 के अंतर्गत सात वर्ष के सश्रम कारावास और ₹1,000 के जुर्माने की सजा सुनाई थी। घटना 31 दिसंबर 2013 को घटित हुआ, जब मृतका को रायपुर स्थित अस्पताल में जलने की गंभीर अवस्था में भर्ती कराया गया था। 5 जनवरी 2014 को उसकी मृत्यु हो गई। अभियोजन पक्ष का आरोप था कि मृतका ने अपने ऊपर केरोसिन डालकर आत्महत्या इसलिए की क्योंकि उसके पति और ससुर उसे लगातार अपमानित करते थे और चरित्र पर शंका करते थे। मृतका द्वारा दिये गए मृत्युपूर्व कथन (डाइंग डिक्लेरेशन), जिसे कार्यपालक मजिस्ट्रेट द्वारा दर्ज किया गया था, में उसने स्वयं पर केरोसिन डालकर आग लगाने की बात स्वीकार की।अपीलकर्ताओं की ओर सेअधिवक्ता अनुजा शर्मा ने तर्क दिया कि घटना से ठीक पहले किसी भी प्रकार की तत्काल उकसाने वाली या उत्प्रेरक बात नहीं हुई थी, जो आत्महत्या के लिए कानूनी रूप से आवश्यक मानी जाती है। तर्क रखा कि अभियोजन पक्ष आत्महत्या के लिए आवश्यक दुष्प्रेरण सिद्ध नहीं कर पाया। मृतक की घटना से 12 वर्ष पूर्व विवाह हुआ था। कोर्ट ने अपील को स्वीकार कर निचली अदालत के निर्णय को रद्द किया है।
0
Share
Report
Patna, Bihar:
पटना
रिपोर्टर : Sunny
आज के समय में जब वैश्विक स्वास्थ्य चुनौतियाँ बढ़ती जा रही हैं, ऐसे में जानवरों से मनुष्यों में फैलने वाली बीमारियाँ एक बड़ी चिंता का विषय बन चुकी हैं। विशेष रूप से पक्षियों से फैलने वाला बर्ड फ्लू (Avian Influenza) एक गंभीर खतरा बनकर उभर रहा है। यदि समय रहते सावधानी और सतर्कता नहीं बरती गई, तो यह बीमारी भविष्य में एक बड़ी महामारी का रूप ले सकती है।
बर्ड फ्लू एक वायरल बीमारी है जो मुख्य रूप से पक्षियों, खासकर मुर्गियों में पाई जाती है। यह वायरस बहुत संक्रामक होता है और एक पक्षी से दूसरे में तेज़ी से फैलता है। हालांकि अब तक भारत में इंसानों में इसके संक्रमण की पुष्टि नहीं हुई है, लेकिन कुछ देशों में इसके मानव संक्रमण के मामले सामने आए हैं, जिससे यह स्पष्ट है कि यह वायरस इंसानों के लिए भी खतरनाक हो सकता है।
बर्ड फ्लू मुख्य रूप से संक्रमित पक्षियों के संपर्क में आने, उनके मल-मूत्र या स्राव के संपर्क से फैलता है।
पोल्ट्री फार्म में कार्यरत लोग सबसे अधिक जोखिम में रहते हैं।
संक्रमित पक्षी के आसपास की हवा में वायरस के मौजूद होने पर वह मनुष्यों के फेफड़ों को संक्रमित कर सकता है।
यह वायरस एक पक्षी से दूसरे में हवा के माध्यम से या सीधा संपर्क करके फैलता है।
चिकन और अंडा खाने से खतरा?
अब तक इस बात के प्रमाण नहीं मिले हैं कि ठीक से पके हुए चिकन या अंडा खाने से बर्ड फ्लू फैलता है, मांस पैक जाने के बाद खतरा कम हो जाता है या न के बराबर हो जाता है... लेकिन जो लोग कच्चे मांस या संक्रमित पक्षियों के संपर्क में आते हैं, उन्हें अधिक सतर्क रहने की आवश्यकता है।
सरकार की गाइडलाइन क्या कहती है?
अगर किसी पोल्ट्री फार्म में बर्ड फ्लू की पुष्टि होती है, तो भारत सरकार के स्वास्थ्य और पशुपालन विभाग की सख्त गाइडलाइन है:
1. संक्रमित पक्षियों को तुरंत मारकर नष्ट किया जाए।
2. मुर्गियों को जमीन में गहराई से दफनाकर ऊपर से चूना डालना अनिवार्य है।
3. फार्म में इस्तेमाल हो रहे सभी सामानों को केमिकल ट्रीटमेंट द्वारा साफ करना और नष्ट करना ज़रूरी है।
4. प्रभावित क्षेत्र को पूरी तरह सील कर सैनिटाइज किया जाना चाहिए।
कच्चे मांस को छूने के बाद हाथ जरूर धोएं।
केवल विश्वसनीय स्थानों से ही चिकन या अंडा खरीदें।
किसी भी बीमार पक्षी को न छूएं, तुरंत स्थानीय पशुपालन विभाग को सूचित करें।
पोल्ट्री फार्म मालिकों को चाहिए कि नियमित रूप से अपने फॉर्म की सफाई करें और बीमार पक्षियों को अलग रखें।
बर्ड फ्लू और अन्य जानवरो को बीमारी गंभीर समस्या है जो अब इंसानों तक पहुँचने की कगार पर है। यदि सतर्कता नहीं बरती गई तो आने वाले समय में यह एक वैश्विक स्वास्थ्य संकट बन सकता है। इसलिए हर नागरिक का दायित्व है कि वह सावधानी बरते, सतर्क रहे और सरकार की गाइडलाइन्स का पालन करे। यही एकमात्र रास्ता है इस संभावित महामारी से बचने का...
PTC , visual, बाइट : डॉ पी कौशिक प्राध्यापक वेटरनरी कॉलेज पटना
(पशु लोक स्वास्थ्य एवं महामारी विज्ञान विभाग )
0
Share
Report
Deoghar, Jharkhand:
एंकर। सावन आने में महज कुछ दिन बाकी रह गए हैं, उससे पहले ही कांवरिया, कांवरिया पथ में दिखने लगे हैं, बोल बम के जयकारों के साथ कंधे पर कांवर लिए कांवरिया 105 किलोमीटर की पांव पैदल यात्रा तय कर देवघर बाबा धाम पहुंचने लगे है, वही देवघर जिला प्रशासन ने भी कांवरियों को हर सुविधा देने के लिए तैयारी पूरी कर ली है, 11 जुलाई से सावन का पावन महीना शुरू होने जा रहा है, उससे पहले ही हर छोटे बड़े अधिकारियों को कई दायित्व दे दिए गए हैं, ताकि देश-विदेश से आने वाले कांवरिया यहां से एक अच्छी अनुभूति लेकर वापस लौटे, वहीं कुछ कावरया सावन से पहले जो बिहार के जमुई से कई वर्षों से देवघर बाबा धाम पहुंच रहे हैं, और बाबा को जलार्पण करने के बाद अपने आप को काफी उत्साहित महसूस कर रहे हैं।
कांवरिया पथ से जानकारी दे रहे जी मीडिया संवाददाता विकास।
0
Share
Report
Mungeli, Chhattisgarh:
मुंगेली
कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिका अर्जुन खड़गे के छत्तीसगढ़ प्रवास पर उपमुख्यमंत्री अरुण साव ने कहा की सभी राजनीतिक दलों को अपनी गतिविधि करने का अधिकार है आएंगे तो इस बात को जरूर सोचें की 75 पार का नारा लगाने वाली कांग्रेस का विधानसभा चुनाव में क्या हस्र हुआ,लोकसभा चुनाव, रायपुर दक्षिण के चुनाव और नगरी निकाय और पंचायत चुनाव में इस पर भी चर्चा जरूर होनी चाहिए...
बाइट,,अरुण साव( उप मुख्यमंत्री छ ग़)
0
Share
Report
0
Share
Report
Delhi, Delhi:
अवैध हथियार और गोला-बारूद ले जाने वाले हिस्ट्रीशीटर को एजीएस, अपराध शाखा ने गिरफ्तार किया
एक अत्याधुनिक पिस्तौल, एक सिंगल शॉट पिस्तौल और अलग-अलग बोर के 06 जिंदा कारतूस बरामद किए गए।
आरोपी एक कुख्यात अपराधी है और डकैती, कार-जैकिंग, अपहरण के मामलों सहित 38 आपराधिक मामलों में शामिल है।
वह थाना बाबा हरिदास नगर का हिस्ट्रीशीटर है।
अपराध शाखा के एजीएस की एक टीम ने दिल्ली के नजफगढ़ के गांव डिचाओ कलां निवासी 32 वर्षीय हिस्ट्रीशीटर गजेंद्र उर्फ टीनू को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तारी के दौरान उसके पास से पांच कारतूसों से भरी एक इम्प्रोवाइज्ड पिस्तौल और एक कारतूस के साथ एक भरी हुई सिंगल-शॉट पिस्तौल बरामद की गई। वह बाबा हरिदास नगर थाने का कुख्यात हिस्ट्रीशीटर है और 38 आपराधिक मामलों में शामिल है।
एंटी गैंग्स स्क्वॉड (एजीएस), अपराध शाखा की एक समर्पित टीम ने विभिन्न गिरोहों के सदस्यों और हथियार आपूर्तिकर्ताओं को ट्रैक करने के लिए काम किया। उनकी गतिविधियों के बारे में विश्वसनीय जानकारी लगातार एकत्र की गई। इस खुफिया जानकारी को और विकसित करने के लिए, स्रोतों का सावधानीपूर्वक चयन और तैनाती की गई, एक गहन तकनीकी निगरानी की गई। गिरोह के सदस्यों और हथियार तस्करों की गतिविधियों के बारे में जानकारी जुटाने के लिए टीम के सदस्य दिल्ली, उत्तर प्रदेश और हरियाणा में विभिन्न स्थानों पर तैनात थे।
कुख्यात गिरोहों से जुड़े हथियार आपूर्तिकर्ताओं को पकड़ने के लिए टीम गठित की गई थी।
लगातार प्रयासों से 04 जुलाई, 2025 को हथियार तस्कर गजेंद्र उर्फ टीनू के बारे में विशेष खुफिया जानकारी मिली। तेजी से कार्रवाई करते हुए, दिल्ली के नजफगढ़ में साईं बाबा मंदिर के पास एक जाल बिछाया गया। थोड़े समय के पीछा और प्रतिरोध के बाद, टीम ने गजेंद्र उर्फ टीनू को सफलतापूर्वक पकड़ लिया।
तलाशी लेने पर, उसके कब्जे से एक मैगजीन के साथ एक अत्याधुनिक पिस्तौल और पांच जिंदा कारतूस बरामद किए गए, साथ ही उसके बैग में एक सिंगल-शॉट पिस्तौल और एक अतिरिक्त जिंदा कारतूस मिला। तदनुसार, एफआईआर संख्या 168/2025 दिनांक 05.07.2025 के तहत शस्त्र अधिनियम की धारा 25/54/59 के तहत थाना अपराध शाखा, नई दिल्ली में मामला दर्ज किया गया।
आरोपी गजेंद्र उर्फ टीनू का जन्म दिल्ली के गांव डिचाओ कलां में हुआ था। उसके पिता का बचपन में ही निधन हो गया था। पिता की मृत्यु के बाद, वह और उसकी माँ रोशनपुरा, नई दिल्ली में रहने लगे। समय के साथ, वह बुरी संगत में पड़ गया और अपनी शराब की लत को पूरा करने के लिए छोटे-मोटे अपराध करने लगा। आखिरकार उसने जाने-माने चेन स्नैचर संजय बिहारी और पंकज से हाथ मिला लिया, दोनों पश्चिमी जिले में कई स्नैचिंग की घटनाओं में शामिल थे। गजेंद्र जल्द ही ऐसी आपराधिक गतिविधियों में सक्रिय रूप से शामिल हो गया।
2020 में, उसे थाना मुंडका के एक सनसनीखेज अपहरण-वसूली मामले में गिरफ्तार किया गया था, जहाँ उसने बंदूक की नोक पर एक फॉर्च्यूनर वाहन में एक प्रॉपर्टी डीलर का अपहरण किया और पीड़ित के परिवार से 50 लाख रुपये की फिरौती माँगी। जेल से रिहा होने के बाद, वह आपराधिक गिरोहों को अवैध हथियार सप्लाई करने लगा। 05.07.2025 को, उसे गिरोह के साथियों से मिलने के लिए अवैध आग्नेयास्त्र ले जाते समय पकड़ा गया।
0
Share
Report
Kota, Rajasthan:
जिला कोटा
विधानसभा लाडपुरा
रिपोर्टर देवेंद्र गुर्जर
9785244598
@Devendr59623643
लाडपुरा कोटा
!! मानस गांव की मुख्य सड़क हुई जर्जर,गड्डो में भरा पानी,ग्रामीण हो रहे परेशान !!
ग्राम पंचायत मानस गांव की मुख्य सड़क पूरी तरह जर्जर हो गई है जिसके कारण ग्रामीणों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। सड़क पर बड़े बड़े गड्ढे हो गए है जिसके कारण राहगीरों को आवाजाही में बड़ी मशक्कत करनी पड़ती है।
मोटरसाइकिल चालक आयी दिन गिरकर चोटिल हो रहे है।
मुख्य सड़क पर कई जगह अतिक्रमण भी हो रहा हव जिसके कारण सड़क सकड़ी हो गयी है।
ग्रामीणों ने बताया कि जर्जर सड़क की समस्या को लेकर जनप्रतिनिधियों व ग्राम पंचायत प्रशासन को भी अवगत करा दिया जाएगा फिर भी कोई कार्यवाही नही की गई। जिम्मेदार अधिकारियों की अनदेखी व उदासीन रवैए के करना ग्रामीणों में रोष व्याप्त है।
ग्रामीणों ने स्थानीय विधायक कल्पना देवी व जिला प्रशासन से क्षतिग्रस्त सड़क की मरम्मत करवाने व नवीन सड़क बनाने की मांग की जिससे राहगीरों को जर्जर सड़क से राहत मिल सके।
0
Share
Report
Udaipur, Rajasthan:
लेकसिटी उदयपुर में बीती रात करीब 2 घंटे तक झमाझम बारिश का दौर चला। जिसके कारण शहर में कई स्थानों पर जल भराव की स्थिति बन गई। कुछ ऐसा ही हाल शहर की सबसे बड़ी सवीना फल-सब्जी मंडी में देखने को मिला। तेज बारिश से मंडी अंदर दो से तीन फीट तक पानी भर गया। जो दुकानों के अंदर घुस गया। हालाकि बारिश का दौर थमने के बाद मंडी परिसर से पानी तो निकल गया। लेकिन दुकानों में घुसे पानी से वहां रखे फल और सब्जियां खराब हो गई। जिससे व्यापारियों को काफी नुकसान हुआ है। मंडी में पानी भरने की सूचना पर रात को ही व्यापारी वहां पहुंचे, लेकिन पूरे परिसर में पानी भर जाने से वे अपनी दुकानों तक नहीं पहुंच पाए। सुबह व्यापारियों ने अपनी दुकानों में पहुंचकर साफ सफाई का काम किया। बारिश से बदहाल हुई मंडी की तस्करों को आप तक पहुंचा रहे हमारे संवाददाता अविनाश जगनावत....
डब्ल्यूटी
0
Share
Report