Back
दिल्ली में महिला ने नाले में कूदकर ली जान, जानें क्या था कारण!
Delhi, Delhi
उत्तर पूर्वी दिल्ली यमुनापार थाना सीलमपुर में दर्दनाक हादसा: नाले में कूदी महिला की इलाज के दौरान मौत, लोगों ने बचाया पर नहीं बची जान।
उत्तर पूर्वी दिल्ली यमुनापार थाना सीलमपुर इलाके अंर्तगत गोतमपुरी में शनिवार दोपहर उसे वक्त अफ़रातरी मच गई जब एक महिला ने अचानक नाले में छलांग लगा दी. स्थानीय लोगों ने जैसे ही महिला को नाले में गिरते देखा, तुरंत बिना समय गंवाए रेस्क्यू के लिए दौड़ पड़े.
लोगों की तत्परता से महिला को नाले से सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया और तुरंत नजदीकी जग प्रवेश चंद्र अस्पताल में भर्ती कराया गया.
हालांकि स्थिति गंभीर होने के कारण प्राथमिक उपचार के बाद उसे जीटीबी अस्पताल रेफर कर दिया गया, लेकिन तमाम कोशिशों के बावजूद महिला की जान नहीं बचाई जा सकी. इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।
महिला की पहचान और उसके नाले में कूदने के कारणों को लेकर पुलिस जांच कर रही है.
डीसीपी आशीष मिश्रा नें बताया की थाना सीलमपुर को इस बाबत सूचना दोपहर के समय मिली थी. डीसीपी ने कहा कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जीटीबी अस्पताल की मोर्चरी में सुरक्षित रखवा दिया गया है. उन्होंने कहा कि
जांच अधिकारी मामले की हर पहलू से जांच कर रहे हैं और आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं.
प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि महिला काफी परेशान नजर आ रही थी और अचानक ही नाले में कूद गई.एक स्थानीय दुकानदार अकरम ने बताया, “हमने देखा कि वह महिला चुपचाप आकर रेलिंग के पास खड़ी हुई और अचानक नाले में कूद गई। हमने शोर मचाया और कुछ लड़कों ने तुरंत उसे बाहर निकाला। बहुत दुख की बात है कि उसकी जान नहीं बच सकी।”
फिलहाल पुलिस मृतका के परिजनों से संपर्क करने की कोशिश कर रही है ताकि घटना की पृष्ठभूमि को समझा जा सके।
rakesh chawla
north east delhi
9999186003
इस मामले में पुलिस द्वारा दी गई जानकारी
Today, i.e., on 05.07.2025, in the afternoon, information was received at PS Seelampur regarding a woman who had jumped into a drain. She was immediately rescued by the public and taken to Jag Pravesh Chandra Hospital for treatment.
Thereafter she was shifted to GTB hospital for treatment, where she succumbed to her injuries.
Further inquiry into the matter is subject to post mortem report of deceased.
Inquiry is going on.
0
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement