Back
कांग्रेस की आमसभा: उमेश पटेल ने भाजपा सरकार पर साधा निशाना!
Bilaspur, Chhattisgarh
बिलासपुर। रायपुर में 7 जुलाई को होने जा रही कांग्रेस की 'किसान-जवान-संविधान' आमसभा को लेकर पार्टी तैयारियों में जुट गई है। इसी सिलसिले में बिलासपुर कांग्रेस कार्यालय में पूर्व मंत्री और वर्तमान विधायक उमेश पटेल ने प्रेस वार्ता की। उन्होंने कार्यकर्ताओं के साथ बैठक कर कार्यक्रम की रूपरेखा साझा की और भाजपा सरकार पर तीखे शब्दों में हमला बोला। उमेश पटेल ने बेरोजगारी, किसानों की बदहाली, तमनार पेड़ कटाई विवाद, कवासी लखमा पर ईडी कार्रवाई और विकास कार्यों की ठप स्थिति को लेकर सरकार को कटघरे में खड़ा किया।प्रेस वार्ता के दौरान उमेश पटेल ने कहा कि प्रदेश में बेरोजगार युवा सरकार की नीतियों से परेशान हैं। युवतीयुक्तिकरण के नाम पर शिक्षकों के 40 हजार पद खत्म कर दिए गए हैं। किसानों को खाद की भारी किल्लत का सामना करना पड़ रहा है, डीएपी खाद कई जगहों पर उपलब्ध नहीं है। उन्होंने आरोप लगाया कि सरकार किसानों और युवाओं के साथ धोखा कर रही है....
बाइट·–उमेश पटेल
पूर्व मंत्री
तमनार प्रकरण को लेकर उमेश पटेल ने कहा कि अडानी समूह द्वारा फर्जी प्रस्ताव के आधार पर पेड़ काटे जा रहे हैं और इसका विरोध करने वाले कांग्रेस नेताओं को पुलिस डिटेन कर रही है। उन्होंने पूर्व सीएम भूपेश बघेल और प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज के बीच मतभेद की खबरों को अफवाह बताया। इसके साथ ही उन्होंने दावा किया कि कवासी लखमा को ईडी के जरिए फंसाया जा रहा है क्योंकि उन्होंने बस्तर में अडानी के खिलाफ आवाज उठाई थी। उमेश पटेल ने कहा पूरे राज्य में विकास ठप पड़ा है...
बाइट– उमेश पटेल
(पूर्व मंत्री)
0
Share
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement
Noida, Uttar Pradesh:
कोबरा के साथ मजाक करना पड़ा भारी, नाग ने मुंह पर उगला जहर, कहा जाता है कि सांप से दोस्ती इतनी आसान नहीं होती है. सोशल मीडिया पर एक पोस्ट वायरल हो रहा है जहां एक सोशल मीडिया पर इन्फ्लूएंसर शाहबत आलम एक जहरीले कोबरे के साथ अठखेलियां करता दिख रहा था लेकिन तभी उसने जहर की उल्टी उसके मुंह पर कर दी.
0
Share
Report
Siwan, Bihar:
एंकर
सीवान में आए दिन मामूली विवाद से लेकर बड़े झगड़े में खूनी संघर्ष जैसी वारदात हो जाती है। ऐसा एक मामला फिर सामने आया, जिसमें जमीनी विवाद को लेकर बीच सड़क पर दो पक्षों में जमकर मारपीट हुई है।जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।हालांकि ZEE मीडिया वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है। वायरल वीडियो सीवान जिले के पचरुखी प्रखंड के जसौली गांव का बताया जा रहा है।जहां जमीन विवाद का मामला धीरे-धीरे विशाल रूप ले लेता है और बात बहस से मारपीट तक पहुंच जाती है। जमीन विवाद को लेकर दोनों पक्षों में भी मारपीट शुरू हो जाती है।इसमें सड़क पर मारपीट होती दिख रही है। इसमें देख सकते हैं कि कैसे दो पक्ष आपस में भिड़ते नजर आ रहे हैं। बताया जा रहा है कि ये जमीन विवाद को लेकर ये मारपीट हुई।वहीं किसी राहगीर ने वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर डाल दिया।जो वीडियो सोशल मीडिया पर देखते ही देखते वायरल हो गया।
0
Share
Report
Bharatpur, Rajasthan:
भरतपुर के बयाना उपखंड के बंध बारैठा गांव का एक किसान द्वारा इन दिनों अपने दो से ढाई बीघा के निजी तालाब में कमल की खेती कर रहा है।
खास बात यह है कि इस खेती के लिए उन्होंने करौली जिले के सागर क्षेत्र से खास बीज मंगवाए थे।
तालाब को अच्छी तरह साफ कर उन्होंने कमल की खेती की शुरुआत की जो अब फल-फूल रही है।
किसान का कहना है कि इस तालाब में वह लंबे समय से कमल की खेती कर रहे हैं और इससे अच्छी आमदनी भी हो रही है।
उनका कमल दिल्ली और जयपुर जैसे बड़े शहरों तक सप्लाई किया जा रहा है।
साथ ही स्थानीय लोग भी इसे खूब पसंद करते हैं जहां इसकी मांग काफी अधिक है।
0
Share
Report
Khunti, Jharkhand:
रिपोर्ट - ब्रजेश कुमार।
क्षेत्र - खूँटी।
स्लग - टूटे पुल से बच्चों के पार होने की खबर के बाद प्रशासन ने की कार्रवाई, पर अब लोग नदी घुस कर होने लगे पार।
एंकर - खूँटी के बनई नदी में टूटे पुल पर सीढ़ी लगाकर पार हो रहे विद्यार्थियों की खबर चलने के बाद प्रशासन की निंद खुली और कार्रवाई कर पुल से बांस का बनाया पुल को हटवा दिया। वहीं आवागमन को रोकने के लिए पुलिस प्रशासन द्वारा तीन गार्ड को भी ड्यूटी पर लगा दिया गया है। ताकि फिर से कोई पुल पर सीढ़ी न लगा दे। इसलिए अब सुबह छह बजे से शाम छह बजे तक गार्ड ड्यूटी भी दे रहे हैं ताकि टूटे पुल से लोग पार न कर सके। लेकिन जिसको जरुरत है वो कहीं न कहीं से उपाय ढूंढ ही लेता है। इसलिए लोग नदी पार करके इंस्पायर से उस पार आवागमन कर रहे हैं। ये भी एक जान जोखिम मे डालने के जैसा है। कहीं कहीं पानी की गहराई भी ज्यादा है। जिसे पता नहीं है उसके लिए खतरा भी है। वहीं जहां इस नदी को पार करके जाने में स्कूल मात्र एक किमी दूर पड़ेगा जबकि अगर दूसरा रास्ता होकर जाने में छह किमी दूर पड़ जाएगा। ऐसे में विद्यार्थियों को उतना समय नहीं कि वो छह किमी दूर दो तीन गाँव घुमाकर स्कूल जाए। इसलिए जिसके पास साधन नहीं है वो नदी पार करके जाता है। ग्रामीण बतलाते हैं कि नदी पार करके उस पार से इस पार होकर घर जाते हैं। बच्ची पार नहीं हो पाएगी इसलिए पीटर लेकर उसे लेकर नदी पार किये। एक रास्ता और है पर काफी दूरी से होकर गुजरना पड़ेगा। सुरक्षा दे रहे गार्ड ने बतलाया कि यह पुल 19 जून कै टूट गया है। इससे आवागमन में काफी खतरा है। इसलिए उपायुक्त महोदया के निर्देश पर सुबह से शाम तक यहाँ तीन लोग प्रतिदिन ड्यूटी करते हैं। ताकि इधर से कोई पार नहीं कर सके। इसलिए सीढ़ी को भी फेंक दिये । ये सड़क अच्छा रहता तो एक किमी में ही स्कूल पहुँचा जा सकता है पर उधर दूसरे रास्ते से जाने पर छह किमी पड़ जाएगा। पर, लेकिन कुछ लोग तो नदी पार करके एक छोर से दूसरे छोर की ओर आवागमन कर रहे हैं। खूँटी के एलआरडीसी ने बताया कि बच्चों को भी आवागमन के लिए सुविधा हो ऐसा सुनिश्चित करने के लिए योजना बना रहे हैं। क्योंकि यह पल धस चुका है और सीधी सी आवागमन करना खतरा है।
बाईट - ग्रामीण।
बाईट - ग्रामीण।
बाईट - ड्यूटी गार्ड ।
बाईट - एलआरडीसी।
वाक् थ्रू - ब्रजेश कुमार जी मिडिया खूँटी।
0
Share
Report
Ambala, Haryana:
एंकर -- अंबाला से मुलाना तक महिलाओं के लिए अलग से बस चलाई जाएगी ताकि महिलाओं व कन्याओं को बस में सुगम सफर करने में आसानी हो ! ये बस सेवा जल्द ही शुरू होने जा रही है इसके लिए परिवहन मंत्री अनिल विज ने घोषणा कर दी है ! इस बस सेवा शुरू होने से महिलाओं में खुशी की लहर है खासकर जो कन्याएं पढ़ने और नौकरी करने जाती है अब उनको धक्के नहीं खाने पढ़ेंगे और आसानी से बस में सफर कर सकेंगी !
विओ -- हरियाणा के ऊर्जा, परिवहन एवं श्रम मंत्री अनिल विज ने आज परिवहन विभाग के अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि अंबाला से मुलाना तक महिलाओं के लिए अलग से बस चलाई जाए ताकि महिलाओं व कन्याओं को बस में सुगम सफर करने में आसानी हो। मीडिया से बात करते हुए परिवहन मंत्री अनिल विज ने कहा कि अंबाला से बहुत सारे लोग मुलाना यूनिवर्सिटी में या उसके आसपास की इंडस्ट्रीज में जाते है ! उन्होंने कहा कि उनमें महिलाओं की संख्या भी बहुत ज्यादा है इसलिए मांग हो रही थी कि महिलाओं के लिए एक्सक्लूसिव बस सेवा शुरू की जाए तो वो मैने आदेश देकर शुरू करवा दी है ! परिवहन मंत्री अनिल विज के इस फैसले से महिलाएं ही नहीं बल्कि उनके परिवार वाले भी काफी खुश नजर आ रहे है और उसके लिए परिवहन मंत्री अनिल विज का दिल से धन्यवाद भी कर रहे हैं !
बाइट -- 01 अनिल विज , कैबिनेट मंत्री हरियाणा सरकार !
विओ -- जैसे ही परिवहन मंत्री अनिल विज ने महिलाओं के लिए अंबाला से मुलाना के लिए एक्सक्लूसिव बस सेवा शुरू करने के आदेश दिए वैसे ही महिलाओं और युवतियों में खुशी की लहर दौड़ गई ! खुशी हो भी क्यों न क्योंकि अब उनके लिए बस में सफर करना आसान हो जाएगा और उनको भीड़ में धक्के भी नहीं खाने पढ़ेंगे और सबसे बड़ी बात जब उनके लिए एक्सक्लूसिव बस सेवा शुरू हो गई है तो उनको ओर उनके परिवार वालों को किसी भी प्रकार की चिंता नहीं होगी कि उनकी बेटी , बहन , पत्नी के साथ को अप्रिय घटना घट सकती है ! कुल मिलकर देखा जाए तो परिवहन मंत्री अनिल विज के इस फैसले से महिलाएं ही नहीं बल्कि उनके परिवार वाले भी काफी खुश नजर आ रहे है और उसके लिए परिवहन मंत्री अनिल विज का दिल से धन्यवाद भी कर रहे हैं !
बाइट -- 02 अनुषा शर्मा , स्थानीय निवासी !
बाइट -- 03 राज कुमार , स्थानीय निवासी !
0
Share
Report
Kaithal, Haryana:
Kaithal News
Reporter Vipin Sharma
0607ZDN_KTH_BARISH_R
कैथल में शुरू हुई झमाझम बारिश लोगों को मिली गर्मी से राहत
कैथल में शुरू हुई झमाझम बारिश गर्मी से मिली राहत दो दिनों से गर्मी और उमस से लोग काफी परेशान थे और लोगों का घरों से निकलना मुश्किल हो गया था, आज तापमान में गिरावट आई है और एक राहत मिली है दूसरी तरफ के खेतों में जो यह पानी बरस रहा है किसानों के लिए यह सोना है
PTC विपिन शर्मा
0
Share
Report
Aligarh, Uttar Pradesh:
*ब्रेकिंग अलीगढ़ --*
मोहर्रम पर अलीगढ़ का माहौल बिगाड़ने की कोशिश,
अराजक तत्वों ने जट्टारी कस्बे में मजार को किया क्षतिग्रस्त,
मजार क्षतिग्रस्त होने से समाज के लोगों में आक्रोश,
सूचना के बाद मौके पर आलाधिकारी इलाका पुलिस के साथ पहुँचे,
अज्ञात लोगों के विरुद्ध समाज के लोगों ने दी तहरीर,
मजार की मरम्मत, सीसीटीवी कैमरे लगवाने के आश्वासन पर लोग हुए शांत,
सीओ खैर ने घटना का जल्द ही आवरण का दिलाया भरोसा,
टप्पल थाना इलाके के जट्टारी कस्बा की घटना।
बाइट - शहजाद खान, स्थानीय निवासी.
बाइट - वरुण कुमार सिंह, सीओ खैर, अलीगढ़.
0
Share
Report
Baran, Rajasthan:
राजस्थान से ड्रैग करें
एंकर _इंट्रो। राष्ट्रीय राजमार्ग 27 पर देर रात एक सड़क हादसा हो गया जिसमें 3 लोगों की मौत हो गई और एक यू युवती को प्राथमिक उपचार के बाद कोटा रैफर किया गया था जहां ईलाज के दौरान उसकी भी मौत हो गई है।मृतकों के शवों बारां जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया हादसे की सूचना पर डीएसपी ओमेंद्र सिंह कोतवाली सीआई योगेश चौहान मय जाप्ता मौके पर पहुंचे और घायलों की अस्पताल में भर्ती कराया गया।
मौके पर पहुंचे डीएसपी ओमेंद्र सिंह ने बताया कि एक यूपी नंबर की कार थी जो की कोटा की तरफ जा रही थी, जहां हाडोती पैनोरमा के पास आगे चल रही एक पिकअप से टकरा गई जिसमें 3 लोगों की मौके पर मौत हो गई एक गम्भीर घायल युवती को कोटा रेफर किया गया था जहां ईलाज के दौरान उसकी भी मौत हो गई। कार में उत्तर प्रदेश के रहने वाले नमन चतुर्वेदी, दया शर्मा, अंशिका मिश्रा, व राहुल कुमार सवार थे कार सवार चारों नव युवक बताए जा रहे हैं। फिलहाल मामले की जांच की जा रही है।
बाइट _ओमेंद्र सिंह डीएसपी बारां।
0
Share
Report
Jodhpur, Rajasthan:
जोधपुर--जोधपुर के लूणी थाना पुलिस ने तस्करी को लेकर चलाए जा रहे अभियान के तहत अलग-अलग कार्रवाई की। इस दौरान 331 किलो डोडा पोस्त बरामद किया गया। अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत करीब 50 लाख रुपए आंकी गई।डीसीपी वेस्ट राजर्षि राज ने बताया- शहर को नशा मुक्त करने के अभियान के तहत लूणी, विवेक विहार थाना पुलिस की टीमों का गठन किया गया। टीम ने मादक पदार्थ तस्करी को लेकर 4 अलग-अलग कार्रवाई की। पहली कार्रवाई करते हुए रोहिचा कला गांव में एक संदिग्ध स्विफ्ट कार को रोकने का इशारा किया गया। इसके बाद भी चालक भगाकर ले गया। चालक ने कार को खेत की बाड़ में घुसा दिया और अपने साथियों के साथ भाग गया। कार की तलाशी में 45 किलो 300 ग्राम डोडा पोस्त बरामद किया गया। दूसरी कार्रवाई लूणी थाना क्षेत्र के पीसावास के पास की गई। यहां एक लोडिंग टैंपो संदिग्ध हालत में खड़ा मिला। टीम ने मौके पर पहुंचकर टेंपो से 58 किलो 790 ग्राम डोडा पोस्त बरामद किया।तीसरी कार्रवाई विवेक विहार थाना क्षेत्र में की गई। टीम ने एनडीपीएस एक्ट के मामले में फरार श्यामलाल विश्नोई के मकान पर दबिश दी। तलाशी के दौरान 26 किलो डोडा पोस्त बरामद किया गया। मौके से आरोपी श्यामलाल को पकड़ा गया। श्यामलाल पूर्व में विवेक विहार थाने में दर्ज मादक पदार्थ तस्करी के मामले में फरार चल रहा था।टीम ने चौथी कार्रवाई पिपरली गांव में की। यहां खिलेरियों की ढाणी में स्कॉर्पियो गाड़ी से डोडा पोस्त के कट्टे उतारे जा रहे थे। टीम को देखकर आरोपी स्कॉर्पियो गाड़ी लेकर मौके से फरार हो गए। कट्टों में तलाशी के दौरान 202 किलो डोडा बरामद किया गया।
0
Share
Report
New Tehri, Uttarakhand:
Name Saurabh Singh
Slug- टिहरी जिले में 108 सेवा की सुविधाओं को सुधारने के लिए किए जा रहे प्रयास।
Anchor- टिहरी जिले के सीमांत क्षेत्रों के लोगों को 108 सेवा का लाभ नहीं मिलने से कई बार मरीजों को खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है जिसको लेकर सीएमओ का कहना है कि अभी 22 एंबुलेंस 108 सेवा संचालित की जा रही और अब जल्द ही कुछ और एंबुलेंस मिल जाएगी जिन्हें चारधाम यात्रा रूट के साथ ही दूरस्थ क्षेत्रों में सुविधा के लिए रखा जाएगा वही विभाग की भी करीब 32 एंबुलेंस है लेकिन स्टाफ की कमी के चलते उनका पूरी तरह उपयोग नहीं हो पा रहा है जिसको लेकर उच्च अधिकारियों से वार्ता की जा रही है।
Byte- डा श्याम विजय,सी एम ओ।
0
Share
Report