Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Chandauli232104

बीजेपी उपाध्यक्ष के भाई की हत्या से चंदौली में मचा हड़कंप!

Santosh Jaiswal
Jul 05, 2025 08:37:07
Chandauli, Uttar Pradesh
बीजेपी जिला उपाध्यक्ष के भाई की गोली मारकर हत्या, घटना से इलाके में सनसनी Anchor: खबर यूपी के जनपद चंदौली से है …… चकिया कोतवाली क्षेत्र के सहदुल्लापुर में भाजपा जिला उपाध्यक्ष प्रदीप मौर्या के भाई संतोष कुमार मौर्या (46 वर्ष) की चकिया नगर पंचायत निवासी मनबढ़ प्रदीप जायसवाल ने गोली मारकर हत्या कर दी। घटना के बाद इलाके में सनसनी फैल गई। आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है और असलहा भी बरामद कर लिया गया है। मृतक के परिजनों की तहरीर पर पुलिस मुकदमा दर्ज कर अग्रिम कार्रवाई में जुट गई है। VO: 01:- जानकारी के अनुसार भाजपा के जिला उपाध्यक्ष प्रदीप मौर्या के भाई संतोष कुमार मौर्या का सहदुल्लापुर के वार्ड संख्या 7 में किराना की दुकान है। सुबह के वक्त लगभग 10 बजे जब वह अपनी दुकान खोलने गए थे, उसी समय चकिया नगर पंचायत निवासी प्रदीप जायसवाल मौके पर पहुंचा। आरोपी प्रकाश शराब के नशे में धुत्त था। मृतक से आरोपी बहस करने लगा। काफी समझाने के बाद आरोपी प्रकाश वापस चला गया। कुछ देर बाद वह अपने घर से दो नाली बंदूक लेकर वापस मृतक संतोष मौर्या की दुकान पर पहुंचा और संतोष मौर्या के ऊपर फायरिंग कर दी। संतोष मौर्या को सीने में गोली लगी और वह जमीन पर गिरकर छटपटाने लगे। जब तक लोग मौके पर भागते, तब तक हमलावर मौके से भाग निकला। हमलावर की गोली से घायल व्यवसायी संतोष कुमार मौर्या को परिजन संयुक्त जिला चिकित्सालय चकिया लेकर पहुंचे, जहाँ डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। Byte: डॉ विनोद बिंद, इमर्जेंसी मेडिकल ऑफिस, संयुक्त जिला चिकित्सालय चंदौली। VO: 02:- घटना की सूचना मिलते ही पुलिस सक्रिय हो गई और पहाड़ी की ओर भाग रहे हमलावर को गिरफ्तार करने के साथ ही घटना में प्रयुक्त हथियार भी बरामद कर लिया। घटना के बाद लोगों की भारी भीड़ मौके पर जुट गई। मामले की जानकारी होते ही चकिया बीजेपी विधायक कैलाश खरवार, बीजेपी जिलाध्यक्ष काशीनाथ सिंह समेत बड़ी संख्या में राजनीतिक दलों के लोग जिला अस्पताल पहुंच गए। घटनास्थल पर पहुंची पुलिस मौका मुआयना कर शव को कब्जे में लेकर जिला संयुक्त चिकित्सालय पहुंचाया तथा हमलावर को तत्काल गिरफ्तार कर अग्रिम कार्रवाई में जुट गई। वहीं अपर पुलिस अधीक्षक दिगंबर कुशवाहा ने बताया कि आरोपी ने शराब के नशे में दुकान पर पहुंचकर मृतक संतोष मौर्या से बहस की। इस दौरान उसने दो नाली बंदूक से फायर कर दिया, जिसमें संतोष मौर्या की मौत हो गई। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और असलहा भी बरामद कर लिया है। असलहे की जांच की जा रही है कि वह लाइसेंसी है या अवैध है। अग्रिम विधिक कार्रवाई की जा रही है। Byte: दिगंबर कुशवाहा, अपर पुलिस अधीक्षक ऑपरेशन, चंदौली।
0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
Advertisement