Back
खरसिया में छट्ठी कार्यक्रम में वृद्ध की हत्या: आरोपी गिरफ्तार!
Raigarh, Chhattisgarh
एंकर:- खरसिया पुलिस की बड़ी कार्रवाई किया है छट्ठी कार्यक्रम में एक वृद्ध की हत्या के आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेजा है,खरसिया क्षेत्र के ग्राम तुरेकेला में छट्ठी कार्यक्रम के दौरान एक वृद्ध की हत्या का मामला सामने आया है। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी अर्जुन खड़िया को गिरफ्तार कर लिया है और हत्या में प्रयुक्त तलवार भी बरामद कर ली है।ग्राम तुरेकेला में 3 जुलाई 2025 को छट्ठी कार्यक्रम के दौरान अर्जुन खड़िया और जगन्नाथ खड़िया के बीच हंसी-मजाक में विवाद हो गया। कार्यक्रम में मौजूद केन्दाराम खड़िया ने दोनों को समझाइश देकर मामला शांत कराया, लेकिन अर्जुन खड़िया गुस्से में वहां से चला गया। कुछ देर बाद अर्जुन तलवार लेकर वापस लौटा और केन्दाराम खड़िया पर हमला कर दिया, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई।पुलिस ने आरोपी अर्जुन खड़िया को गिरफ्तार कर लिया है और हत्या में प्रयुक्त तलवार भी बरामद कर ली है। आरोपी को न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उसे न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया है।थाना प्रभारी निरीक्षक राजेश जांगड़े के नेतृत्व में पुलिस टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने हत्या के मामले में अपराध क्रमांक 366/2025 धारा 103 (1) भारतीय न्याय संहिता एवं 25, 27 आर्म्स एक्ट के तहत अपराध दर्ज किया है।
शॉट्स :- खरसिया थाना के शॉट्स, आरोपी के शॉट्स, फोटो वीडियो।
0
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement