Back
गोंडा में 14 वर्षीय विशाल की हत्या: पोस्टमार्टम रिपोर्ट ने खोला बड़ा राज!
AKAtul Kumar Yadav
FollowJul 15, 2025 16:34:25
Kanpur, Uttar Pradesh
एंकर- खबर गोंडा से है। जहां गोंडा जिले में देहात कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत टिकिरिया गांव के रहने वाले 14 वर्षीय मासूम बच्चे विशाल की गला घोट करके निर्मम तरीके से हत्या की गई थी और मृतक विशाल के शव को गन्ने के खेत में आरोपियों द्वारा फेंक दिया गया था। आज देर शाम आई पोस्टमार्टम रिपोर्ट में बड़ा खुलासा हुआ है जिसके बाद देहात कोतवाली पुलिस ने परिजनों द्वारा दी गई। तहरीर के आधार पर पांच लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करके पूरे मामले की जांच शुरू कर दी है। दरअसल कल दोपहर 12:00 बजे के करीब मृतक विशाल के पिता गोविंद बच्चों को ढूंढते हुए जा रहे थे जहां उनका एक गन्ने के खेत से दुर्गंध आई। जाकर के मौके पर पिता गोविंद ने देखा तो उनका 14 वर्षीय बेटा विशाल मृत अवस्था में पड़ा हुआ था। विशाल का शव पूरी तरीके से सड़ चुका था शरीर की कुछ हिस्से को जानवर भी खा चुके थे। जिसके बाद परिजनों ने गोंडा देहात कोतवाली पुलिस को फोन पर सूचना दी थी मौके पर अपर पुलिस अधीक्षक पूर्वी मनोज कुमार रावत,देहात कोतवाल संजय कुमार द्वारा घटनास्थल का निरीक्षण करके शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया था। 14 वर्षीय विशाल 12 जुलाई से घर से लापता था जिसकी लगातार परिजन तलाश कर रहे थे जिसका कल दोपहर 12:00 के करीब मृत अवस्था में शव मिला था। बताया जा रहा है कि तीन वर्ष पहले गांव के मुकेश ने उसके बेटे को मारा था जिसका मामला न्यायालय में विचाराधीन है। इसी मामले में 17 तारीख को उसी मामले में मृतक बेटे की गवाही थी लेकिन उसके पहले ही उसके बेटे की लाश मिली थी।
14
Share
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement
Uttar Pradesh:
आंवला बरेली : एंवलक में लेखपाल संगठन ने इकट्ठे होकर हापुड़ में संदिग्ध परिस्थितियों में हुई लेखपाल की मौत की जांच व परिवार को नौकरी और अन्य मांगों को लेकर एक ज्ञापन सौंपा और सभी के लिए सुरक्षा व्यवस्था की मांग की
11
Share
Report
Uttar Pradesh:
आंवला बरेली: आंवला के गौरीशंकर गुलडिया स्थित भगवान शिव के मंदिर पर जलाभिषेक करने के लिए हजारों की संख्या में शिव वक्त और कँवरिया जलाभिषेक करने पहुंचे यह सभी लोग कछला से जल भरकर लाए और भगवान शिव का जलाभिषेक किया
14
Share
Report
PSPrabhanjan Singh
FollowJul 16, 2025 01:33:23Masaurhi, Bihar:
Slug wine
Name...Prabhanjan kumar singh
Location..Masaurhi
डांक पार्सल गाड़ी में थी 199 कार्टून अंग्रेजी शराब। पुलिस ने दो लोगों को किया गिरफ्तार।
।।मसौढ़ी।। पटना गया एनएच 22 पर वाहन चेकिंग के दौरान पुलिस ने एक डांक पार्सल गाड़ी से भारी संख्या में अंग्रेजी शराब जप्त की है। मामले में चालक सहित दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है। पटना एसएसपी के निर्देश पर वाहन चेकिंग किया जा रहा था। इस दौरान पुलिस को देखकर एक डांक पार्सल गाड़ी का चालक वाहन को खड़ा कर चुपके से फरार होने लगा। पुलिस को शक हुआ। पुलिस पीछे लगी। गाड़ी पर सवार दो लोगों को गिरफ्तार किया गया। उनसे पूछताछ करने के दौरान दोनों ने कोई भी संतोषजनक जवाब नहीं दिया। पुलिस का शक गहराया। पुलिस ने गाड़ी की चाबी लेकर पार्सल वाहन को खोला। जिसमें 199 कार्टून में रखा अंग्रेजी शराब मिला।
बाइट कन्हैया सिंह डीएसपी 2 मसौढ़ी
11
Share
Report
MDMahendra Dubey
FollowJul 16, 2025 01:32:28Damoh, Madhya Pradesh:
पकड़े गए चनाचोर, जब्त हुआ चना और मूंग..
एंकर/ दमोह में बड़ी चोरी की वारदातों के साथ चोरों के निशाने पर अनाज भी है औऱ चोर मूंग चना को भी नही छोड़ रहे। दमोह की जबलपुर नाका चोकी पुलिस ने एक ऐसे ही चना चोर को पकड़ा है जिसने एक व्यापारी की गोदाम से मूंग और चना चोरी किया था। दरअसल इस क्षेत्र में एक अनाज व्यापारी ने 1 जुलाई को अपनी गोदाम से अनाज चोरी होने की रिपोर्ट दर्ज कराई थी जिसके बाद पुलिस चोर की तलाश में जुटी थी। पुलिस ने बीते दिनों एक चोर को पकड़ा तो पूँछतांछ में चोर ने बताया कि वो बेखोफ होकर बाकायदा ऑटो रिक्शा लगाकर अनाज की बोरिया उसमे लोड करता था और फिर उस अनाज को बेच देता था। ये काम लंबे समय से कर रहा था। पुलिस ने पकड़े गए चोर के ठिकानों पर छापा मार कर मूंग और चने की बोरिया बरामद की है वही बड़ी तादात में अनाज बेचा भी जा चुका है जिसके बारे मे पता लगाया जा रहा है।
बाईट- आंनद अहिरवाल ( प्रभारी जबलपुर नाका चोकी दमोह)
6
Share
Report
SJSubhash Jha
FollowJul 16, 2025 01:31:17Supal, Bihar:
रिपोर्ट= सुभाष चंद्रा, सुपौल।
स्लग= ट्रांसफॉर्मर का फ्यूज लगाने के दौरान बिजली करेंट लगने से बिजली मिस्त्री की मौत, परिजनों में कोहराम, विरोध में सड़क जाम।
एंकर= छातापुर थाना क्षेत्र के डहरिया वार्ड 11 में देर शाम बिजली ट्रांसफार्मर का फ्यूज ठीक करने के दौरान एक प्राइवेट बिजली मिस्त्री की हाई बोल्ट बिजली करंट लगने से मौत हो गई है। मृतक की पहचान छातापुर वार्ड 9 निवासी 30 वर्षीय प्रमोद कुमार के रूप में हुई है। घटना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया है, घटना के विरोध में देर शाम आक्रोशित लोगों ने छातापुर बिजली पावर स्टेशन के समीप SH 91 सड़क को जाम कर प्रदर्शन किया। आक्रोशित लोग दोषी के विरुद्ध कार्रवाई करने और मृतक के परिजन को समुचित मुआवजा देने की मांग की।
घटना को लेकर स्थानीय लोगों ने बताया कि छातापुर वार्ड 9 निवासी 30 वर्षीय प्रमोद कुमार सट डाउन लेकर ट्रांसफॉर्मर का फ्यूज ठीक कर रहा था इसी बीच बिजली करंट आ गई। जिसमें बिजली मिस्त्री प्रमोद कुमार बिजली करेंट लगने से गंभीर रूप से घायल हो गया। आनन फानन में स्थानीय लोगों ने घायल मिस्त्री प्रमोद कुमार को छातापुर CHC लाया गया। जहां चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया। बताया गया कि प्रमोद प्राइवेट मिस्त्री के रूप में कार्य करता था।
घटना के बाद परिजनों में कोहराम मचा हुआ है। आक्रोशित लोगों ने बिजली पावर स्टेशन पहुंच हंगामा भी किया। जिसके बाद आक्रोशित लोग छातापुर बिजली पावर स्टेशन के समीप SH 91 सड़क को जाम कर मुआवजे की मांग की।
जाम की सूचना पर छातापुर बीडीओ राकेश गुप्ता, सीओ राकेश कुमार, सहायक थानाध्यक्ष मो शाहिद जाम स्थल पर पहुंचे और स्थानीय जनप्रतिनिधियों के सहयोग से काफी मशक्कत से समुचित आश्वासन देने के बाद देर रात सड़क जाम को हटाया। बताया गया कि करीब दो घंटे तक सड़क जाम रही जिसके चलते दो घंटे सड़क पर आवाजाही प्रभावित रही।
बाइट = मृतक के परिजन।
बाइट= स्थानीय।
0
Share
Report
DRDivya Rani
FollowJul 16, 2025 01:30:24Panchkula, Haryana:
*पंचकूला के पिंजौर में शिवलोत्री मंदिर के पास मिला तेंदुए का बच्चा, वन विभाग ने किया रेस्क्यू।*
*कुत्तों के झुंड से बचाकर लोगों ने दिखाई जागरूकता....*
पंचकूला के पिंजौर में शिवलोत्री मंदिर के पास नदी किनारे एक तेंदुए का बच्चा दिखाई देने से इलाके में हड़कंप मच गया।
स्थानीय लोगों ने देखा कि एक छोटे तेंदुए के पीछे कुत्तों का झुंड पड़ा हुआ था।
मौके पर मौजूद कुछ जागरूक नागरिकों ने साहस दिखाते हुए नन्हे तेंदुए को कुत्तों से बचाया और उसे सुरक्षित पिंजौर गार्डन में ले आए।
इस घटना की सूचना तुरंत वन्यजीव विभाग के इंस्पेक्टर सुरजीत (पंचकूला) को दी गई, जिन्होंने तुरंत अपनी रेस्क्यू टीम को मौके पर भेजा।
टीम ने पहुंचकर तेंदुए के बच्चे को सकुशल रेस्क्यू किया।
वन्य अधिकारी के अनुसार यह बच्चा संभवतः अपनी मां और दूसरे बच्चे के साथ पानी पीने नदी किनारे आया होगा और वहां से भटक गया।
वन्य अधिकारी की मानें तो आमतौर पर मादा तेंदुआ दो बच्चे देती है, इसलिए संभावना है कि एक बच्चा आसपास ही कहीं और मौजूद हो।
वन विभाग की टीम अब आसपास के इलाके में सर्च ऑपरेशन चला रही है ताकि किसी अन्य तेंदुए के बच्चे की उपस्थिति की पुष्टि की जा सके।
इस घटनाक्रम के चलते पिंजौर क्षेत्र में वन्यजीवों की सक्रियता को लेकर लोगों से सतर्क रहने की अपील की गई है।
0
Share
Report
OTOP TIWARI
FollowJul 16, 2025 01:00:45Surajpur, Chhattisgarh:
एंकर - सूरजपुर में 6 दिन पहले एक अर्धविक्षिप्त महिला ने स्वस्थ बच्चे को जन्म दिया था, लेकिन आज अचानक नवजात की मौत हो गई,,इसके बाद परिजन बेहद आक्रोशित हैं,,और अस्पताल प्रबंधन पर लापरवाही का आरोप लगा रहे हैं,,वहीं अस्पताल प्रशासन ने सभी आरोपों को खारिज किया है, परिजनों का यह भी कहना है कि महिला मानसिक रूप से अस्वस्थ है और करीब 9 महीने पहले किसी अज्ञात ने उसके साथ दुष्कर्म किया था,,इस बात का उन्हें तब पता चला जब महिला का पेट बढ़ने लगा,,जब स्थिति स्पष्ट हुई तो वे महिला को अंबिकापुर स्थित एक अनाथ आश्रम ले गए, लेकिन अर्धविक्षिप्त होने के कारण वहां से उसे वापस भेज दिया गया,,तब परिवार ने बच्चे को जन्म देने का फैसला लिया ताकि आगे बड़े होकर वह विक्षिप्त मां का सहारा बन सके,,6 दिन पहले महिला ने जिला अस्पताल सूरजपुर में एक स्वस्थ लड़के को जन्म दिया,,परिजनों का आरोप है कि डॉक्टरों ने जन्म के बाद भी महिला और बच्चे को डिस्चार्ज नहीं किया और इलाज के नाम पर उन्हें रोके रखा,,इस दौरान उन्हें बच्चे से मिलने भी नहीं दिया गया,, जहां आज अचानक नवजात की मौत हो गई,, परिजनों ने इसे अस्पताल की लापरवाही बताया और सूरजपुर कोतवाली में शिकायत दर्ज कराई,,उनका यह भी आरोप है कि अस्पताल के कुछ डॉक्टरों और स्टॉफ के द्वारा नवजात को परिजन बेच देंगे कहकर डिस्चार्ज नहीं किया जा रहा था ,,वहीं इस पूरे मामले में अस्पताल प्रबंधन सभी आरोपों को सिरे से नकार दिया अस्पताल की ओर से कहा गया कि बच्चा पूरी तरह स्वस्थ नहीं था, उसे इंफेक्शन की समस्या हो गई थी, जिसका इलाज चल रहा था,,हालत बिगड़ने के कारण उसकी मौत हो गई,,फिलहाल पुलिस ने परिजनों की शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर लिया है और जांच शुरू कर दी है,, बहरहाल यह मामला कई सवाल खड़े कर रहा है,, न केवल अस्पताल की कार्यशैली पर, बल्कि समाज में मानसिक रूप से अस्वस्थ महिलाओं की सुरक्षा और देखभाल को लेकर भी,,,
बाइट -01- दीपेंद्र विक्षिप्त महिला के परिजन,,
बाइट -02- अजय मरकाम,,शिविल सर्जन जिला अस्पताल सूरजपुर
बाइट -03- संतोष कुमार महतो,, एडिशनल एसपी सूरजपुर
14
Share
Report
MDMahendra Dubey
FollowJul 16, 2025 01:00:37Damoh, Madhya Pradesh:
गोवंश के अवशेष मिलने के बाद एक्शन में आई पुलिस देर रात तक कसाई मंडी में दबिश..
एंकर/ एमपी के दमोह में सावन के महीने में भी गोकशी की वारदात ने चिंता बड़ा दी है वहीं हिंदूवादी सँगठनो के आक्रोश और हंगामे के बाद पुलिस एक्शन मोड़ में है। जिले के देहात थाना क्षेत्र के नरसिंहगढ़ में सुनार नदी के घाट पर शिव मंदिर के पास मिले गोवंश के अवशेषों ने हड़कम्प मचा दिया है और लोगों में खासी नाराजगी भी देखी जा रही है, पुलिस ने हिंदूवादी सँगठनो को पांच दिन का वक़्त दिया है और इस समय मे सुनार नदी में गोवंश मामले के आरोपियों को धर दबोचने का आश्वासन दिया है। हालात न बिगड़े इसके लिए एसपी में दमोह देहात औऱ कोतवाली थाना पुलिस को निर्देश जारी किए हैं कि जल्दी से जल्दी इस मामले के अज्ञात आरोपी पकड़ जाने चाहिए। एसपी के आदेश के बाद पुलिस एक्टिव मोड़ में आ गई है औऱ इसका असर भी देखने को मिलने लगा है। बीती रात दमोह की कसाई मंडी में पुलिस का बड़ा मूवमेंट देखने को मिला और बड़ी संख्या में पुलिस बल ने कसाई मंडी में जांच पड़ताल की। इस इलाके में रहने वाले पुराने गोकशी के आरोपियों के घरों में दबिश देकर उनसे पूंछतांछ की तो इस क्षेत्र के गुंडा बदमाशो और निगरानी बदमाशो की जानकारी भी ली। अचानक हुए पुलिस के मूवमेंट को देखकर यहां हड़कम्प फैल गया। इतना ही नही जांच के दौरान पुलिस को उत्तर प्रदेश के कुछ लोग भी मिले जो संदिग्ध हैं उनसे भी पूंछतांछ की जा रही है। सीएसपी एच आर पांडे के मुताबिक कसाई मंडी क्षेत्र में पहले से निगरानी रखी जा रही है और इस इलाके से गोकशी जैसी वारदातों की रिपोर्ट लंबे समय से नही आई है लेकिन हाल के घटनाक्रम के बाद इस क्षेत्र पर खास निगरानी रखी जा रही है। सीएसपी के अनुसार यहां लगातार पेट्रोलिंग के साथ बदमाशो और गोकशी के पुराने आरोपियों पर नजर रखने टीम बनाई गई है। कुल मिलाकर सावन में लोगो की आस्था पर चोट न हो और फ़िज़ा न बिगड़े इसे लेकर पुलिस ने कमर कस ली है।
बाईट- एच आर पांडे ( सीएसपी दमोह)
4
Share
Report
RSRAJEEV SHARMA
FollowJul 16, 2025 01:00:25Bahraich, Uttar Pradesh:
रिपोर्ट/राजीव शर्मा/बहराइच/
बहराइच में अतिक्रमण पर गरजा बुलडोजर,
बहराइच से बड़ी ख़बर,
बॉर्डर के जिले बहराइच में अतिक्रमण पर बुलडोजर एक्शन जारी,
सार्वजनिक रास्ते पर फैले अवैध अतिक्रमण पर गरजा जिला प्रशासन का बुलडोजर,
तहसीलदार की मौजूदगी में बुलडोजर चलवाकर हटाया गया अवैध अतिक्रमण,
रास्ते की जमीन पर कब्जा कर बना रक्खी थी बाउंड्री,
अवैध अतिक्रमण की शिकायत मिलने पर ऐक्शन में आया स्थानीय प्रशासन,
मौके पर पहुंची अफसरों की टीम ने बुलडोजर चलवाकर ध्वस्त करायी मौके पर खड़ी अवैध बाउंड्री,
बाउंड्री गिरा कर ध्वस्त किया गया अवैध अतिक्रमण
अतिक्रमण हटाकर रास्ते की जमीन हो कराया गया खाली,
बहराइच के तहसील नानपारा क्षेत्र के खैरनिया गांव का मामला,
*बाइट: अंबिका चौधरी, तहसीलदार नानपारा*
0
Share
Report
RSRAJEEV SHARMA
FollowJul 16, 2025 01:00:16Bahraich, Uttar Pradesh:
रिपोर्ट/राजीव शर्मा/बहराइच/
बहराइच से बड़ी ख़बर,
बहराइच में संदिग्ध परिस्थितियों में पुलिया से नहर में 20 वर्सीय युवती ने लगाई छलांग,
शौच के बहाने घर से निकली युवती नहर में कूदी,
पीछे से पहुंचे भाई सूरज को देख नहर में कूदी युवती,
एक माह पहले युवती के पिता का हुआ था देहांत,
पिता की मौत से सदमे में थी 20 वर्षीय युवती नीलू,
पूर्व में भी घर से भागने कर प्रयास कर चुकी है नीलू,
घटना की सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने शुरू करवाया रेस्क्यू
घंटों चले रेस्क्यू के बाद भी युवती का नहीं लगा पता,
तेज़ बहाव व रात होने के कारण रोका गया रेस्क्यू
पयागपुर निवासी बताई जा रही 20 वर्षीय नीलू,
बहराइच के थाना पयागपुर क्षेत्र स्थित नहर का मामला,
*बाइट: रामानंद कुशवाहा, एसपी सिटी बहराइच*
0
Share
Report
Sawaizpur, Uttar Pradesh:
हरदोई की सवायजपुर कोतवाली क्षेत्र के ग्राम शहाबुद्दीनपुर निवासी मंगलवार सुबह लगभग दस बजे एक दंपति बाइक से दवा लेने सवायजपुर जा रहा था की सवायजपुर बाजार में पीछे से आ रहे हैं ट्रक रे उसकी बाइक को टक्कर मार दी हादसे में बाइक सवार महिला की मौत हो गई जबकि पति घायल हो गया उसका उपचार सी एच सी में चल रहा है। सवायजपुर कोतवाली क्षेत्र के ग्राम शहाबुद्दीनपुर निवासी सुरेश( 5 4)अपनी पत्नी मंजू लता (52 )को बाइक से दवा दिलाने सवायजपुर कस्बा दवाई जा रहा कि था कि सवायजपुर कटरा बिल्हौर हाईवे के मुख्य बाजार में हरपालपुर की तरफ से रूपापुर जा रहे ट्रक चालक ने उनकी बाइक को पीछे से टक्कर मार दी । बाइक सवार महिला की मौत हो गई पुलिस ने ट्रक को मय चालक अपने कब्जे में ले लिया है।
14
Share
Report
Walipur, Bihar:
करेंट लगने से दो की मौत तथा एक घायल
हुलास गंज प्रखंड के तीरा पंचायत अंतर्गत जारू गांव में करेंट के चपेट में आने से सोमवार को दो लोगों की मौत घटनास्थल पर ही हो गई तथा एक व्यक्ति घायल हो गया। घटना लगभग दो बजे की बताई गई है। घटना की खबर से पुरे इलाके में शोक की लहर दौड़ गई है। घटना की जानकारी मिलते ही घटना स्थल पर बीडीओ स्वेता कुमारी, अंचलाधिकारी सदाब आलम थानाध्यक्ष पंकज कुमार के साथ एस डी ओ एवं एस डी पीओ 2संजीव कुमार पंहुच कर घटना की विस्तृत जानकारी ली।
14
Share
Report
Uttar Pradesh:
आँवला बरेली सीओ आँवला ने जानकारी देते हुए बताया कि चोरी के मामले में थाना कैंट पुलिस के द्वारा कार्यवाही करते हुए पांच को दबोचा गया है
14
Share
Report
Uttar Pradesh:
आँवला बरेली : आँवला के भूतेश्वर नाथ मंदिर पर वृक्षारोपण कार्यक्रम किया गया। जिसमें डॉ. संजय सक्सेना, नगेन्द्र सक्सेना, विशाल सक्सेना समेत अन्य मौजूद रहे
14
Share
Report
Uttar Pradesh:
आँवला बरेली : आँवला तहसील क्षेत्र के गांव में सड़क गड्ढा में तब्दील हो चुकी है। मगर जिम्मेदार इस ओर ऑंखें मूंदकर बैठे है
14
Share
Report