Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Shahdol484001

एमपी का 'ऑयल पेंट घोटाला': 24 लीटर में 3 लाख का खर्च!

PUSHPENDRA CHATURVEDI
Jul 04, 2025 05:30:42
Shahdol, Madhya Pradesh
एमपी का "ऑयल पेंट घोटाला": 24 लीटर पेंट में 3 लाख का खर्च! शहडोल जिले में दो स्कूलों के बिल सोशल मीडिया पर वायरल, शिक्षा विभाग की कार्यशैली पर सवाल एंकर - "एमपी अजब है, गजब है"—यह कहावत एक बार फिर पूरी तरह से चरितार्थ हो गई है। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एक नहीं बल्कि दो शासकीय विद्यालयों के बिल ने शिक्षा विभाग की कार्यप्रणाली और भ्रष्टाचार की परतें खोल दी हैं। पहला मामला: हाई स्कूल सक्कन्दी, व्यौहारी इस स्कूल में सिर्फ 4 लीटर ऑयल पेंट खरीदा गया जिसकी कीमत महज ₹784 बताई गई है (₹196 प्रति लीटर)। लेकिन इस पेंट को लगाने में जो मजदूर और मिस्त्री लगाए गए उनकी संख्या और भुगतान सुनकर आप हैरान रह जाएंगे। 168 मजदूर लगाए गए, जिन्हें ₹400 प्रतिदिन के हिसाब से कुल ₹67,200 का भुगतान किया गया। 65 मिस्त्री लगाए गए, जिन्हें ₹600 प्रति दिन के हिसाब से ₹39,000 भुगतान किया गया। यानी ₹106,984 खर्च सिर्फ 4 लीटर पेंट लगाने में कर दिए गए! सवाल उठता है कि 4 लीटर पेंट में आखिर क्या रंग दिया गया? पूरे गांव की दीवारें? दूसरा मामला: उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, निपानिया यहां स्थिति और ज्यादा चौंकाने वाली है। कुल 20 लीटर ऑयल पेंट की खरीदी दिखाई गई है, लेकिन: 275 मजदूर लगाए गए (₹400 प्रति मजदूर) = ₹1,10,000 150 मिस्त्री (₹600 प्रति मिस्त्री) = ₹90,000 10 खिड़कियां रंगी गईं ₹170 प्रति नग दरवाजे रंगाई (नाग) ₹2,300 प्रति दरवाजा इस स्कूल में कुल बिल बना ₹2,31,650! जबकि पेंट केवल 20 लीटर ही था! एक ही कांट्रेक्टर, एक ही तरीका दोनों मामलों में ठेकेदार का नाम "सुधाकर कंस्ट्रक्शन" सामने आया है, जो इन कार्यों के लिए भुगतान पा चुका है। यही नहीं, दोनों बिलों में संबंधित विद्यालयों के प्रधानाचार्य और जिला शिक्षा अधिकारी के हस्ताक्षर और सरकारी सील भी लगी है। बड़े सवाल, जो प्रशासन से पूछे जाने चाहिए: 1. क्या 4 या 20 लीटर पेंट में वास्तव में इतनी बड़ी संख्या में मजदूर और मिस्त्री काम कर सकते हैं? 2. क्या यह सब कागजों में ही रंगाई-पुताई हुई है? 3. प्रशासन, विशेषकर जिला शिक्षा अधिकारी, इस पर अब तक चुप क्यों हैं? 4. क्या इस "पेंट घोटाले" की जांच होगी या फाइलें दबा दी जाएंगी? बाइट 01- सुग्रीव शुक्ला (प्राचार्य शासकीय हाई स्कूल सक्कन्दी) बाइट 02-फूल सिंह मारपाची( जिला शिक्षा अधिकारी शहडोल)
0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
Advertisement