Back
करौली पुलिस ने 40 खोए मोबाइल फोन लौटाए, लोगों के चेहरे पर खुशी!
Karauli, Rajasthan
करौली कोतवाली पुलिस ने बरामद किए चोरी और खोए हुए 40 मोबाइल,
मोबाइल पाकर लोगों के खिले चेहरे,
जिला करौली
आशीष चतुर्वेदी
एंकर इंट्रो - जिला पुलिस अधीक्षक बृजेश ज्योति उपाध्याय के निर्देशन में चलाए जा रहे ऑपरेशन एंटी वायरस 2.0 अभियान के तहत करौली पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। अभियान के तहत थाना कोतवाली पुलिस ने करीब 7 लाख रुपये मूल्य के 40 मोबाइल फोन बरामद कर उन्हें उनके वास्तविक मालिकों को सौंपा है। चोरी या गुमशुदा मोबाइल फोन की बढ़ती शिकायतों को गंभीरता से लेते हुए जिला स्तर पर विशेष टीमें गठित की गईं।
करौली कोतवाली थानाधिकारी अध्यात्म गौतम के नेतृत्व में गठित टीम ने सीईआईआर पोर्टल पर दर्ज ऑनलाइन शिकायतों के आधार पर तकनीकी सहायता से मोबाइल फोन को ट्रेस कर रिकवरी की। इस पूरी प्रक्रिया में साइबर सेल के कॉन्स्टेबल हेमवीर सिंह की भूमिका उल्लेखनीय रही। कांस्टेबल ने तकनीकी समन्वय के माध्यम से मोबाइल ट्रैकिंग में विशेष योगदान दिया।
थाना परिसर में आयोजित एक कार्यक्रम में गुम हुए मोबाइल फोन उनके वास्तविक मालिकों को सौंपे गए। अपने खोए हुए फोन को वापस पाकर नागरिकों के चेहरे खुशी से खिल उठे। कई लोगों की आंखें भी नम हो गईं। उन्होंने करौली पुलिस के इस प्रयास की सराहना करते हुए हृदय से आभार प्रकट किया।
बाइट - आध्यात्म गौतम , थानाधिकारी , करौली कोतवाली
आशीष चतुर्वेदी
8769912378
0
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement