Back
डूंगरपुर में कार की टक्कर से युवती की मौत, चालक फरार!
Dungarpur, Rajasthan
जिला डूंगरपुर
विधानसभा-डूंगरपुर
अखिलेश शर्मा
लोकेशन-डूंगरपुर
हेडलाइन- कार की टक्कर से बाइक सवार युवती की मौत, दो लोग हुए घायल
एंकर इंट्रो- डूंगरपुर जिले के सदर थाना क्षेत्र के वागदारी गांव में कार की टक्कर से बाइक सवार युवती की मौत हो गई वहीं बाइक चला रहा युवक तथा एक अन्य किशोरी घायल हो गए। हादसे के बाद कार चालक मौके से फरार हो गया। घायलों का डूंगरपुर जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है वही मृतक युवती के के शव को मोर्चरी में रखवाया गया है।
बॉडी- मामले के अनुसार बीजुड़ा गांव निवासी 25 वर्षीय सुनील पिता रणछोड़ परमार अपनी महिला मित्र दोवड़ा थाना क्षेत्र निवासी पायल ननोमा को बाइक पर बिठाकर शिशोद से डूंगरपुर की तरफ आ रहे थे। उनके साथ बाइक पर ढेलाना निवासी 14 वर्षीय किंजल परमार भी थी। इस दौरान वागदारी गांव के पास सामने से आ रही तेज रफ्तार कार ने सुनील की बाइक को टक्कर मार दी। हादसे में सुनील ओर पायल को गंभीर चोटे लगी वही किंजल को मामूली चोट आई। हादसे के बाद कार चालक मौके से फरार हो गया। इधर एंबुलेंस के जरिए तीनों घायलों को डूंगरपुर जिला अस्पताल लाया गया जहां डॉक्टर्सन पायल को मृत घोषित कर दिया। वही गंभीर घायल सुनील का इलाज शुरू किया। सूचना मिलने पर सदर थाना पुलिस मौके पर पहुंची ओर शव को मोर्चरी में शिफ्ट करवाया । फिलहाल पुलिस ने मृतका के परिजनों को सूचना दे दी है वही फरार कार चालक की तलाश शुरू कर दी है।
बाइट - राज कुमार , एएसआई
अखिलेश शर्मा जी मीडिया डूंगरपुर
0
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement