Back
बगहा में मानसून की तबाही: गंडक नदी का जलस्तर बढ़ा!
Bagaha, Bihar
BIHAR DESK...
LOCATION- BAGAHA
REPORT- IMRAN AZIZ
FORMAT- WT VISUAL BYTE
0407ZBJ_BAGA_GANDAK_WT_R
ANCHOR- मानसून की शुरुआत के बाद बगहा में मौसम की आँख मिचौली जारी है। कभी धूप तो कभी बदरी औऱ कभी रुक-रुक कर हो रहीं बरसात के बाद इलाके की नदियों के जलस्तर बढ़ने लगें हैं। इंडो नेपाल सीमा पर स्थित वाल्मीकिनगर गंडक बराज़ से आज 70 हज़ार क्यूसेक से अधिक पानी छोड़ा गया है हालांकि डिस्चार्ज 50 हज़ार से 1 लाख के बीच औसतन जारी है। वहीं नेपाल के तराई क्षेत्र में वर्षा के कारण नदीयों का जलस्तर बढ़ रहा है लिहाजा दियारा के निचले इलाकों समेत मैदानी क्षेत्र में धीरे- धीरे गंडक नदी का पानी फ़ैलने लगा है। जबकि नदी तट पर सुरक्षात्मक कार्यों की बात करें तो बचाव रोधी कार्य क़र बालू की बोरियां स्टॉक की गईं हैं ताकि आपदा की घड़ी में कटाव पर काबू पाया जा सकें।
इधर जल संसाधन विभाग औऱ ज़िला प्रशासन की ओर से तटबंधों की सतत निगरानी के निर्देश दिये गए हैं। यहीं वज़ह है की बराज नियंत्रण कक्ष से 24 घंटे नदी के जलस्तर की मॉनिटरिंग की जा रहीं है।
वहीं शहर के वार्ड नं 4 स्थित नारायणापुर गोलाघाट में बांध ऊँचा करने की मांग हो रहीं है हालांकि जो तैयारियां की गईं हैं उसे लोग संतोषजनक बता रहें हैं बावजूद इसके नदी तट पर रिहायशी इलाकों में पक्के बाँध की ऊंचाई औऱ अधिक बढ़ाने की मांग कर रहें हैं क्योंकि नदी का जलस्तर ज़ब 2 लाख क्यूसेक पार कर 3-4 लाख के करीब पहुंचेगा तो ओवर फ्लो होकर नदी का पानी सीधा शहर के कई वार्डों में तबाही मचाएगा क्योंकि पिछले साल की तबाही से गंडक नदी किनारे तट पर बसे लोग डरे सहमे हुए हैं ज़ब शहर के कैलाशनगर, नारायनापुर समेत पटखौली के वार्ड नं 4 से लेकर 8 तक भारी तबाही मची थी जबकि पुअर हाउस औऱ चंडी स्थान मलपुरवा में सैलाब के सितम से हजारों लोगों को दो चार होना पड़ा था जिसका लाइव कवरेज ज़ी मीडिया ने ग्राउंड ज़िरो से दिखाया था उस वक़्त नगर पालिका परिषद की चेयरमैन पुष्पा देवी का आशियाना भी बाढ़ की जद में आया था बावजूद इसके मुक़म्मल तैयारी नहीं की जा सकी है यहीं वज़ह है की लोगों की चिंता बढ़ रहीं है.
ऐसे में देखने वाली बात होंगी की मानसून आगे क्या रंग दिखाता है औऱ नेपाल में बारिश के बाद गंडक बराज़ से औऱ अधिक कितना डिस्चार्ज किया जाता है जिसके लिए कुछ दिनों का इंतजार है फ़िलहाल स्थिति सामान्य है जो राहत भरी ख़बर जरूर है।
गंडक नदी तट से गोला घाट का जायजा लिया हमारे संवाददाता ने,
Wt इमरान अज़ीज़ ज़ी मीडिया बगहा
बाइट - शर्मा यादव, किसान
बाइट - नागेंद्र यादव, ग्रामीण
0
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement