Back
मोनी बाबा ने 31 वर्षों बाद खोला मौन व्रत, जानिए क्या कहा!
JRJAIDEEP RATHEE
FollowJul 10, 2025 11:03:34
Sonipat, Haryana
सोनीपत न्यूज़
शहर के जाहरी चौक पर स्थित मोनी बाबा पारेख धाम में गद्दीसीन महंत मोनी बाबा ने 31 वर्षों के बाद खोला अपना मौन व्रत
मोनी बाबा ने दावा किया कि उन्हें पहले से ही पता है किसकी बनेगी सरकार कौन बनेगा सरपंच और विधायक एवं सांसद
पाखंडी बाबा के ऊपर बोलते हुए उन्होंने कहा कि पैसे और अन्य लालच में बनते हैं बाबा
31 वर्ष बाद मौन व्रत खोलने पर उन्होंने की सब के सुख और समृद्धि की कामना
इस अवसर पर सैकड़ो की संख्या में ग्रामीण एवं अन्य शहरवासी मौजूद
सोनीपत न्यूज़
एंकर - आज शहर के जाहरी चौक पर स्थित पवित्र मोनी बाबा पारेख धाम में एक ऐतिहासिक एवं आध्यात्मिक क्षण का साक्षी बनने के लिए सैकड़ों श्रद्धालु, ग्रामीण और शहरवासी उपस्थित हुए। इस अवसर पर धाम के गद्दीसीन संत,म मोनी बाबा ने पूरे 30 वर्षों के मौन व्रत को तोड़ते हुए पहली बार सार्वजनिक रूप से लोगों को संबोधित किया।
मोनी बाबा, जो अपनी तपस्या, साधना और मौन व्रत के लिए पूरे क्षेत्र में प्रसिद्ध हैं, उन्होंने अपने वक्तव्य में लोगों को सुख, समृद्धि, शांति और आध्यात्मिक उत्थान का संदेश दिया। उन्होंने कहा कि वर्षों की साधना के दौरान उन्हें सत्य और आत्मज्ञान प्राप्त हुआ और वे अब जनकल्याण के कार्यों में सक्रिय योगदान देने का संकल्प लेते हैं।
अपनी दिव्य दृष्टि का उल्लेख करते हुए मोनी बाबा ने दावा किया कि उन्हें पूर्व से ही यह ज्ञान होता है कि आने वाले समय में कौन सरकार बनाएगा, कौन सरपंच, विधायक और सांसद बनेगा। उन्होंने स्पष्ट किया कि यह ज्ञान कोई चमत्कार नहीं, बल्कि साधना और आत्मबल की शक्ति का परिणाम है।
देश और समाज में बढ़ते पाखंड पर बोलते हुए मोनी बाबा ने कुछ तथाकथित बाबाओं की आलोचना करते हुए कहा कि आजकल कई लोग सिर्फ पैसे, प्रसिद्धि और अन्य स्वार्थों के लिए बाबा का रूप धारण कर रहे हैं। उन्होंने आम जन से आग्रह किया कि वे सच्चे संत और साधकों की पहचान करें और केवल आस्था के नाम पर अंधविश्वास में न उलझें।
अपने संबोधन के अंत में मोनी बाबा ने समस्त उपस्थित श्रद्धालुओं, ग्रामीणों और भक्तों के लिए मंगल कामनाएं कीं और उनके सुख-शांति तथा समृद्ध जीवन की प्रार्थना की। उन्होंने युवाओं को भी आत्मचिंतन और सेवा भाव अपनाने की प्रेरणा दी।
बाइट - मोनी बाबा
12
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement