Back
जयपुर में मोहर्रम: ताजियों का भव्य जुलूस, सुरक्षा चाक चौबंद!
Jaipur, Rajasthan
दामोदर प्रसाद
जयपुर
एंकर— पैगंबर साहब के नवासे हजरत इमाम हुसैन की याद में मनाया जाने वाला मोहर्रम का त्योहार आज प्रदेशभर में मनाया जाएगा,,,, इस मौके पर सुबह से मोहर्रम के कई धार्मिक कार्यक्रमों का आयोजन भी किया जा रहा है,,,,,, वही आज देर रात को ताजियों का जुलूस अलग-अलग रास्तों से होता हुआ कर्बला पहुंचेगा,,,,, जहां पर ताजियों को सुपुर्द ए खाक करने की रसम अदा की जाएगी,,,,,,
देर रात ताजियों का जुलूस निकले—
बीती रात शनिवार को सभी ताज़िए अपने मुकाम स्थान पर बाहर निकले,,,,,, जयपुर शहर के छोटे बड़े ताजिए बड़ी चौपड़ और चांदपोल इलाके में भ्रमण के लिए निकाले गए,,,, इस दौरान बड़ी संख्या में मुस्लिम समुदाय के लोग देर रात जुलूस में शामिल रहे,,,,,, बीती देर रात को जुलूस में या हुसैन के नारों के साथ निकाला गया,,,, मातमी धुनों से पूरा जयपुर शहर गूंज उठा,,,,, जयपुर में इस बार करीब 400 छोटे बड़े ताजिये बनाए गए हैं,,,,, अभ्रक,पन्नी,लकड़ी आदि से बने इन ताजियो में आकर्षक कारीगरी की गई है,,,, इन ताजियों मे विभिन्न मस्जिदों की छवि अंकित की गई है,,,,, उर्दू भाषा में लिखी गई लिपि का भी नजारा देखने को मिल रहा है,,,,, जयपुर के कई इलाकों में सोने चांदी की ताज़िए भी बनाए,,,,,, राजधानी जयपुर की चप्पे चप्पे पर पुलिस व्यवस्था चाक चौबंद नजर आई,,,,, खुद एडिशनल कमिश्नर डॉ.रामेश्वर सिंह और डीसीपी नॉर्थ राशि डोगरा देर रात सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लेते हुए जवानों को दिशा निर्देश देते दिखाई दिए,,,,,, अति संवेदनशील इलाकों में एसटीएफ बटालियन भी तैनात की गई,,,,,
ताजियों का पर्व अच्छाई और सच्चाई का संदेश देता—
मुस्लिम धर्मगुरु और मीरजी बाग दरगाह के सज्जादनीशन डॉ हबीबुर्रहमान नियाजी के बताया कि मोहर्रम का यह त्यौहार हम लोगों को अच्छाई और सच्चाई का पैगाम देता है,,,,, जिस तरह से सच्चाई के लिए जंग के मैदान में हजरत इमाम हुसैन ने अपनी जान को कुर्बान कर दिया इसलिए हम लोगों को चाहिए कि हम हमेशा अच्छाई और सच्चाई राह पर चले,,,,,,इस बड़े दिन के मौके पर हम लोग यह शपथ ले की हम गलत और झूठ का साथ कभी नहीं देंगे,,,,,
डीसीपी नॉर्थ राशि डोगरा ने बताया कि जयपुर में ताजिए देर रात को भ्रमण के लिए निकले हैं इसलिए पुलिस व्यवस्था चाक चौबंद की गई है,,,,, अलग-अलग इलाकों में विशेष जाब्ता तैनात किया गया है,,,,,, अति संवेदनशील इलाकों में अलग से बटालियन तैनात की गई है,,,,, ट्रैफिक इंचार्ज अशोक यादव ने बताया कि यातायात की वजह से लोगों को परेशानी का सामना नहीं करना पड़े इसलिए ट्रैफिक पुलिस के जवान भी अलग-अलग इलाकों में तैनात किए गए हैं,,,,, कई इलाकों में बैरिकेटिंग करके रास्ते को बंद किया गया है,,,,,
बाइट - राशि डोगरा, डीसीपी नॉर्थ,
बाइट - डॉ हबीबुर्रहमान नियाजी, मुस्लिम धर्मगुरु
बाइट - अशोक यादव, ट्रैफिक इंचार्ज
0
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement