Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
193403
MLA Gulmarg ने Tangmarg-Khaipora रोड का मैकाडमाइज़ेशन शुरू किया, लंबा इंतजार खत्म
BABASHIR AHMED MIR (Sagar)
Sept 15, 2025 09:16:21
Gulmarg,
MLA Gulmarg inaugurated Macadamization of Tangmarg Khaipora Road Long Pending Demand Fulfilled Locals Happy Hon’ble MLA Gulmarg, Farooq Ahmad Shah, today kickstarted the long-awaited macadamization work of the Tangmarg Khaipora Road, fulfilling a long pending demand of the local residents. Speaking on the occasion Farooq Ahmad Shah said that addressing the genuine concerns of his constituents is his foremost duty. He reafirmed his commitment to resolve public issues on priority, emphasizing that improving road connectivity is key to socio economic development of the region. The residents of the area expressed heartfelt gratitude to the MLA for his personal intervention in ensuring that this vital road project sees the light of day. They hailed the efforts made by him, acknowledging that the macadamization will provide much needed relief to commuters and enhance overall accessibility in the area. Shah further assured the people that developmental works in Tangmarg and adjoining areas will continue with renewed focus and dedication, in line with the aspirations of the people. Visuals and Bytes local and Local And MLA Gulmarg
0
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
Sept 15, 2025 11:04:13
0
comment0
Report
Sept 15, 2025 11:04:09
Sandana, Uttar Pradesh:गोंदलामऊ क्षेत्र के बैसौली गांव की अस्थाई गौशाला में रविवार देर रात एक बार फिर तेंदुआ घुस आया। गौशाला में मौजूद 127 गौवंश इस दौरान खतरे में थे। यह इसी गौशाला में तेंदुए की तीसरी एंट्री है। अब तक की यह है तीसरी घटना है l इससे पहले 1 और 3 सितंबर को भी तेंदुआ यहां आया था। उन दो मौकों पर उसने दो बछड़ों को शिकार बनाया था। वन विभाग ने पिछली घटनाओं के बाद गौशाला के पास पिंजरा लगाया था।यह घटना बीते रविवार रात की है जहां गौशाला में लगे सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्ड हो गई। फुटेज देखकर ग्रामीणों ने शोर मचाया। इससे तेंदुआ घबराकर भाग गया।इस बार किसी गौवंश या ग्रामीण को नुकसान नहीं पहुंचा।ग्रामीणों ने तुरंत इसकी सूचना वनविभाग को दी वन दरोगा ऋषभसिंह तोमर ने बताया लगातार कांबिंग की जा रही है और ग्रामीणों को सतर्क रहने की सलाह दी
0
comment0
Report
MSMAYUR SHUKLA
Sept 15, 2025 11:03:14
Lucknow, Uttar Pradesh:ब्रेकिंग न्यूज। लखनऊ 11 सितम्बर को नगर निगम के द्वारा जोन 6 के अंतर्गत लाल जी टंडन वार्ड मे नगर निगम की टीम द्वारा पशु पकड़ते समय अत्यंत बेरहमी से एक गोवंश की बेरहमी से पिटाई की, जिसके कारण मासूम गोवंश की मृत्यु हो गई। जिसके चलते आज भारतीय किसान यूनियन के लोगों ने नगर निगम का किया घेराव किया। घेराव कर की मांग की उनके पकड़े गए जानवरों को छोड़ा जाए व पिटाई के कारण हुई बछड़े की मौत के आरोपियों के खिलाफ हो कारवाही। साथ ही प्रशासन को दी चेतावनी यदि प्रशासन का कोई भी अधिकारी हम लोगों की नहीं कर रहा सुनवाई। जिसके चले प्रशासन को दी चेतावनी नहीं हुई सुनवाई तो करेगे विधान सभा का घेराव। किसान लोग निकले विधानसभा का घेराव करने
0
comment0
Report
ADAbhijeet Dave
Sept 15, 2025 11:03:06
Ajmer, Rajasthan:विधानसभा- नसीराबाद जिला- अजमेर रिपोर्टर नाम- शैलेंद्र गोयल मोबाइल नंबर- 9982362222 9414380055 नसीराबाद के एसबीआई बैंक शाखा के विद्युत तारों में उठा धुंआ लेकिन बड़ा हादसा टल गया नसीराबाद के फ्रामजी चौक स्थित एसबीआई बैंक शाखा में विद्युत कनेक्शन के मैन बॉक्स में अचानक तेज धुंआ निकालने लगा। बैंक शाखा में तेजी से निकल रहे धुंआ के कारण अफरा तफरी मच गई। बैंक कर्मचारी सहित उपभोक्ता तेजी से बैंक के बाहर निकल गए। बैंक में मौजूद फायर एक्सटिंग्विशर से छिड़काव करके विद्युत मैन बॉक्स से उठ रही धुंआ पर काबू पाया गया। बैंक कर्मचारियों ने उपभोक्ताओं को निकट ही स्थित सुभाषगंज की एसबीआई बैंक शाखा में जाने का सुझाव दिया। जिसके चलते उपभोक्ता सुभाषगंज स्थित बैंक शाखा में चले गए और बैंक कर्मचारियों ने विद्युत मैंन बॉक्स व लाइटें आदि सुधरवाने की कवायद शुरू कर दी। मिली जानकारी के अनुसार एसबीआई बैंक के बाहर जनरेटर में तकनीकी खराबी के कारण मैन बॉक्स में स्पार्किंग होने से विद्युत तार जलने लगे। बैंक कर्मचारियों की सूझबूझ और तत्परता के कारण बड़ा हादसा टल गया।
0
comment0
Report
SASHAKIL AHMAD
Sept 15, 2025 11:02:52
Agra, Uttar Pradesh:रिपोर्ट :- सैय्यद शकील आगरा सुप्रीम कोर्ट ने आज वक्फ बोर्ड से जुड़े कुछ कानूनों पर महत्वपूर्ण फैसला सुनाया है। देश के मुख्य न्यायाधीश (CJI) ने वक्फ संपत्तियों और इसके प्रशासन से जुड़े कई प्रावधानों पर रोक लगा दी है।सुप्रीम कोर्ट ने वक्फ बोर्ड के कुछ नियमों पर अहम टिप्पणी करते हुए कहा है कि वक्फ संपत्ति के लिए इस्लाम की प्रैक्टिस करने की 5 साल की अनिवार्यता पर रोक लगाई जाएगी। मुख्य न्यायाधीश ने स्पष्ट किया कि कलेक्टर को संपत्ति के विवाद पर अंतिम फैसला लेने का अधिकार नहीं है। इसके साथ ही, कोर्ट ने यह भी कहा कि कमिश्नर को संपत्ति का मालिकाना हक तय करने का अधिकार नहीं दिया जा सकता। सुप्रीम कोर्ट ने वक्फ बोर्ड की संरचना को लेकर भी दिशा-निर्देश दिए। कोर्ट ने कहा कि वक्फ बोर्ड में तीन से अधिक गैर-मुस्लिम सदस्य नहीं हो सकते। यह फैसला वक्फ बोर्ड के प्रशासन को और पारदर्शी बनाने की दिशा में एक कदम माना जा रहा है। इस फैसले का मुस्लिम समाज ने व्यापक स्वागत किया है। समुदाय के नेताओं और संगठनों का कहना है कि यह फैसला न केवल वक्फ संपत्तियों की सुरक्षा सुनिश्चित करेगा, बल्कि यह भी दर्शाता है कि देश में कानून की ताकत अभी भी बरकरार है। बाईट :- हाजी असलम कुरैशी बाईट :- आरिफ तैमूरी बाईट :- मोहम्मद रईस उद्दीन कुरैशी
0
comment0
Report
ADAnkush Dhobal
Sept 15, 2025 11:02:37
Shimla, Himachal Pradesh: एंकर—- हिमाचल प्रदेश पावर कॉरपोरेशन लिमिटेड के चीफ़ इंजीनियर विमल नेगी मौत मामले में CBI ने आरोपी ASI पंकज शर्मा को गिरफ़्तार किया है. सोमवार को पंकज को CBI कोर्ट में पेश किया गया. CBI ने पंकज का पांच दिन का रिमांड मांगा था, लेकिन CBI ने एक दिन का ही रिमांड दिया है. मंगलवार दोपहर 3 बजे इस मामले पर दोबारा सुनवाई होगी. ग़ौर हो कि पंकज शर्मा को CBI ने रविवार दोपहर 12 बजे जिला बिलासपुर के घुमारवीं से गिरफ़्तार किया है. पंकज पर विमल नेगी की मौत मामले में सबूतों से छेड़छाड़ के आरोप हैं. VO—- आरोपी पंकज शर्मा के एडवोकेट पीयूष वर्मा ने कहा कि मंगलवार को मामले में दोपहर तीन बजे दोबारा सुनवाई होगी. उन्होंने कोर्ट के समक्ष पंकज की बेल एप्लिकेशन लगायी है. उन्होंने कहा कि पहले पंकज शर्मा की धर्मपत्नी की याचिका पर भी उच्च न्यायालय में सुनवाई हुई थी. उस समय CBI ने कहा था कि उन्हें मामले में पूछताछ के लिए फ़िलहाल पंकज शर्मा की आवश्यकता नहीं है. ऐसे में 14 सितंबर को अचानक ऐसा क्या हो गया कि उन्हें गिरफ़्तार कर लिया गया. इसी आधार पर उनकी बेल की मांग की गई है. बेल पिटीशन पर भी मंगलवार दोपहर 3 बजे ही सुनवाई होनी है. बाइट—- पीयूष वर्मा, एडवोकेट
0
comment0
Report
DKDAVESH KUMAR
Sept 15, 2025 11:01:49
Delhi, Delhi:BMW मामले पर आप नेता सौरभ भारद्वाज की प्रेस कॉन्फ्रेंस। सौरभ भारद्वाज- कल की एक दुर्घटना दिल्ली की सामने आई है। जिसमें केंद्र सरकार के वित्त मंत्रालय के अधिकारी अपनी पत्नी के साथ गुरुद्वारे जा रहे थे। एक BMW ने टक्कर मार दी। डेढ़ बजे के आसपास का समय है‌। सब देखते रहे वीडियो बनाते रहे लेकिन किसी ने दंपति की मदद नहीं की। फिर एक मुस्लिम युवक ने टेंपों में बिठाकर पति पत्नी और BMW चला रही महिला को अस्पताल पहुंचाया जहां बुजुर्ग की मौत हो गई। पत्नी गंभीर है। उनके बेटे ने कुछ गंभीर सवाल उठाए कि 22 किलोमीटर दूर अस्पताल में भेजा गया। वहां सरकारी एंबुलेंस क्यों नहीं पहूंची। बीजेपी की सरकार रिकोर्ड गायब कराने में लगी होगी‌। ये कैंट एरिया का मामला है। बहुत दूर दराज का मामला नहीं है। वहां जो लोग वीडियो बना रहे थे वो भले ही लेकर के नहीं ग‌ए लेकिन एंबुलेंस के लिए कॉल किया होगा। तो वहां कैट्स एंबुलेंस क्यों नहीं पहुंची? BMW वाले बड़े परिवार से हैं तो बचाने की कोशिश की जा रही है। MLC ठीक ना हो इसलिए ऐसे अस्पताल में लेकर के गए। कुछ समय पहले अरविंद केजरीवाल ने एक योजना शुरू की थी फरिशते स्कीम जहां किसी को भी इलाज मिलता था। सड़क पर किसी के साथ भी हादसा, दुर्घटना या मृत्यु हो सकती है। लेकिन भाजपा ने आते ही स्कीम के लिए बजट नहीं रखा। तो अब कौन अस्पताल लेकर के जाए। वहां 1 लाख रुपये कौन जमा करें। पता नहीं क्यों इस स्कीम को बंद किया गया। इस निर्दय सरकार ने ना जाने क्यों स्कीम को बंद कर दिया और ना जाने कितने लोगों की मौत जिम्मेदार बनेगी। भारत पाकिस्तान मैच पर सौरभ भारद्वाज की प्रेस कॉन्फ्रेंस। सौरभ भारद्वाज- कल दुबई के अंदर तमाम विरोध के बावजूद भारत की केंद्र सरकार ने इंडिया पाकिस्तान का क्रिकेट मैच कराया। हमें बताया गया कि दुबई के उस छोटे से स्टेडियम की सारी टिकट बिक ग‌ई लेकिन भारतीय टिकेट खरीदने के बावजूद देखने नहीं ग‌ए। मैं उनको धन्यवाद देना चाहूंगा कि महंगी टिकट खरीदकर भी मैच देखने नहीं ग‌ए। सोशल मीडिया पर भाजपा के समर्थक भी सरकार को गाली दे रहे थे। भारत पाकिस्तान के मैच के बावजूद दिल्ली में कहीं भी बड़ी स्क्रीन पर मैच नहीं दिखाया। जहां हमें पता चला। हमारे कार्यकर्ता उन बार और रेस्टोरेंट में ग‌ए और वहां उनको समझाया तो वो समझ ग‌ए। कहीं भी मैच को लेकर गर्मजोशी नहीं दिखी। भाजपा की सोशल मीडिया टीम ने एक स्क्रिप्ट भी बनाई गई कि भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान ने पाकिस्तान क्रिकेट टीम के कप्तान से हाथ नहीं मिलाया‌। तो ये तो सूर्य कुमार यादव इतने महान है तो उनको भारत रत्न दे दो। ये तो उन शहीदों से भी महान है। मैं गर्व के साथ कह सकता हूं कि दिल्ली ने संगठित होकर भाजपा को एक बड़ा संदेश दिया कि अगर आप देश के साथ गद्दारी करेंगे तो गद्दार ही कहलाएंगे। पूरी दिल्ली में कहीं भी पटाखें नहीं जलाए गए। ऑपरेशन सिंदूर में भारतीय सेना जीत रही थी लेकिन सीज फायर करके सेना का यू-टर्न करवा दिया। इतिहास कभी माफ नहीं करेगा। 52 सांसदों की टीम बनाई। 32 देशों में मीडिया को साथ भेजा ये बताने के लिए कि पाकिस्तान एक आतंकवादी देश है‌। ये किसी देश ने नहीं मानी। नेपाल, श्रीलंका, भूटान जैसे देशों ने नहीं माना। आप तो कह रहे थे कि पाकिस्तान को अलग थलग कर दो लेकिन खुद ही मैच खेलकर ये बता दिया कि सबकुछ सामान्य है। आप विदेश नीति को लेकर सीरियस नहीं है‌। अगर कोई देश आपके कहने पर पाकिस्तान को आतंकवादी देश घोषित कर देता तो उसका क्या होता? आपने तो मैच खेल लिया। देश शर्मसार और दुखी हैं। आज से पहले जब पाकिस्तान के साथ युद्ध और संघर्ष होता था और कांग्रेस की सरकार थी तो ये भाजपा वाले ही मांग करते थे। क्या उस वक्त अनुराग ठाकुर स्कुल में थे? भले ही अनुराग ठाकुर जी हम आपकी तरह विदेश ना ग‌ए हों अंग्रेजी हमें भी आती है। आप हमें ये बाइलेट्रल, मल्टीलेट्रल हमें ना सिखाओ। आप पाकिस्तान को बाहर नहीं करवा सकते थे। आप नहीं खेलते तो एशिया कप होता ही नहीं। आधा संसार तो आप ही हैं। अमेरिका जैसे विकसित देश तो क्रिकेट खेलते ही नही है। मैं सुर्य कुमार यादव से कहना चाहूंगा कि आप कह रहे तो कि ये जीत शहीदों को डेडिकेट है। तो आपने ब्रोड कास्टर से जो पैसा कमाया है वो उन 26 शहीदों के परिवारों को दे दो। शिवम दुबे की वाइफ ने भी कहा कि मैच नहीं होना चाहिए। बड़ी शर्म की बात है।
0
comment0
Report
VRVIJAY RANA
Sept 15, 2025 11:01:40
DMC, Chandigarh:*चंडीगढ़ ब्रेकिंग* *हरियाणा के कैबिनेट मंत्री अनिल विज का बयान* राहुल गांधी के बाढ़ ग्रस्त पंजाब क्षेत्र के दौर पर बोले अनिल विज बहुत देर कर दी हजूर आते-आते पानी आकर चला भी गया कांग्रेस का राहत भरा हाथ किसी की तरफ बढ़ा नही-- अनिल विज अब जब पानी उतर गया एक कार्रवाई डालने राहुल गांधी आए हैं *कांग्रेस के वोट चोरी के आरोप पर बोले अनिल* विज कांग्रेस को प्रजातांत्रिक संस्थाओं में भरोसा नही है कांग्रेस ईडी की रेड पर बोलती है और यही नही कोर्ट के फैसले पर भी टिप्पणी करती है वोटर लिस्ट पर चुनाव आयोग काम कर रहा है अगर कोई एतराज है तो अपनी आपत्ति दर्ज करवाई जा सकती है कांग्रेस को तकलीफ उन्हें वोट नही मिल रही उसकी है-- अनिल विज हिमाचल सरकार की तरफ से बीबीएमबी के पंजाब और हरियाणा से पैसे मांगे जाने पर बोले विज इस मामले में सुप्रीम कोर्ट का फैसला है उसे एग्जामिन करेंगे *हरियाणा के बिजली के डिफाल्टर पर अनिल विज का बयान* बिजली के डिफॉल्टर को लेकर पहले एक मीटिंग करके सभी जिलों के बिजली विभाग के SE को आदेश दिए थे इस मामले में जल्द बैठक करके जांच करेंगे और अगर किसी जगह की लापरवाही होगी तो कार्रवाई करेंगे *सेवा पखवाड़े के कार्यक्रम पर अनिल विज ने दी जानकारी* सेवा पखवाड़े में अंबाला में तमाम कार्यक्रम होंगे अंबाला के चारों मंडलों में रक्तदान ,बॉडी का पूर्ण चैकअप कैम्प लगाए जाएंगे इसी तरह चारों मंडलों में नमो वन के तहत पेड़ लगाए जाएंगे विज ने कहा सेवा पखवाड़े के तमाम कार्यक्रम होंगे सेवा पखवाड़े में विभाग के कार्यक्रम किए जाने पर अनिल विज का बयान संतुष्ट नही हूँ इसलिए मैंने दोबारा मीटिंग बुलाई है *इंडिया-पाकिस्तान के मैच पर बोले अनिल विज* फिर मारा ,फिर मारा ,फिर और पाकिस्तान को क्रिकेट के मैदान में भी हारा
0
comment0
Report
RKRajesh Kumar Sharma
Sept 15, 2025 11:01:18
Delhi, Delhi:दिल्ली हरीनगर कॉलोनी के लोग सीवर युक्त गंदा पानी पीने को मजबूर गंदे पानी की सप्लाई से हरीनगर के लोग परेशान गंदे पानी से लोग हो रहे है बीमार कई शिकायतों के बावजूद नहीं हुई सुनवाई विधायक और कई जनप्रतिनिधियों को कर चुके शिकायत राजेश शर्मा पश्चिमी जिला के हरीनगर में काफी महीनों से सीवर युक्त गंदे पानी की सप्लाई से लोग परेशान है।यही नहीं गंदे पानी से छोटे बच्चे बुजुर्ग बीमार हो रहे है।गंदे पानी से शरीर में खुजली और निशान तक बन रहे है।राजधानी में सरकार तो भले ही बदल गई लेकिन कई इलाकों में पानी जैसी बेसिक नीड्स को लेकर लोग बेहाल है बात हरि नगर विधानसभा इलाके की करें तो इस इलाके की कई कॉलोनी में गंदा और बदबूदार पानी आ रहा है कुछ इलाके में पानी दिखने में साफ भी लग रहा है तो उस पानी में बदबू इतना कि वह पीने की बात तो छोड़ दें किसी काम के लायक नहीं, और तो और जल बोर्ड की लाइन से सप्लाई होने वाला पानीगलती से भी पीना स्वास्थ्य के लिए काफी हानिकारक है इस बात को लेकर इलाके के लोग इलाके के विधायक के साथ-साथ दिल्ली सरकार से सवाल पूछ रहे हैं कि आखिर उनका क्या गुनाह है दिल्ली में जब पहले आप की सरकार थी आप के विधायक थे तब भी पानी के लिए लोग तरसते थे और अब जब सत्ता में बीजेपी आ गई है और विधायक भी बीजेपी के हैं तब भी लोगों को पीने का पानी साफ नहीं मिल रहा है। इस बात को लेकर लोगों में भारी नाराजगी है और उनका कहना है शिकायत के बावजूद कोई सुनवाई नहीं हो रही जो सरकार के कामकाज पर सवाल खड़ा करती है। हरीनगर के लोगो महिलाओं के साथ वाक थ्रू राजेश शर्मा जी मीडिया दिल्ली
0
comment0
Report
Sept 15, 2025 10:55:07
Biswan, Uttar Pradesh:बिसवां सीतापुर। कोतवाली बिसवां क्षेत्र के सिधौली मार्ग पर स्थित इटिया शहीद चौराहे पर सोमवार को हुए सड़क हादसे में ई-रिक्शा सवार एक व्यक्ति की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। मिली जानकारी के अनुसार, ई-रिक्शा और डीसीएम दोनों बिसवां की ओर आ रहे थे। इटिया शहीद चौराहे के पास डीसीएम ने ई-रिक्शा में जोरदार टक्कर मार दी, जिससे ई-रिक्शा पलट गया। हादसे में सवार मोहर्रम अली पुत्र गुलजार अली निवासी ग्राम कोडरा थाना मानपुर की मौके पर ही मौत हो गई। मृतक बेग धर्मकांटा बिसवां में मुंशी का कार्य करता था। ग्रामीणों ने घायल मोहर्रम अली को तत्काल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बिसवां पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला मुख्यालय भेज दिया है।
2
comment0
Report
RRRikeshwar Rana
Sept 15, 2025 10:50:14
Dantewada, Chhattisgarh:एंकर - एक दिवसीय प्रवास पर दंतेवाड़ा पहुंची भाजपा महिला मोर्चा की प्रदेश अध्यक्ष विभा अवस्थी। भाजपा महिला प्रदेश अध्यक्ष की कमान संभालने के बाद पहली बार दंतेवाड़ा प्रवास पर पहुंची। दंतेवाड़ा भाजपा कार्यालय में महिला कार्यकताओं ली बैठक। बैठक में दंतेवाड़ा विधायक चैतराम अट्टामी सहित, बीजापुर , जगदलपुर , और दंतेवाड़ा की महिला कार्यकता और भाजपा पदाधिकारी रहे मौजूद। मीडिया से चर्चा करते हुए प्रदेश भाजपा महिला मोर्चा की अध्यक्ष विभा अवस्थी ने कहा मुझे अब नयी कार्यसमिति बनानी है और नयी टीम बनानी है। रही बात कार्ययोजनों की तो मैं खुद संगठन की कार्यकर्ता हूं और संगठन कभी रुकता नहीं है और निश्चित ही आने वाले समय में मातृ शक्ति का विस्तार होगा और बड़ी संख्या में मातृशक्तियां बाहर निकलेगी, और आने वाले समय में हम बेहतर कार्य करके अपने संगठन को मजबूती देंगे। बाइट - विभा अवस्थी भाजपा महिला मोर्चा अध्यक्ष प्रदेश अध्यक्ष।
0
comment0
Report
PPPraveen Pandey
Sept 15, 2025 10:49:59
0
comment0
Report
Advertisement
Back to top