Back
व्यापारियों से ठगी का मुख्य आरोपी मिथलेश साहू गिरफ्तार!
Kere, Chhattisgarh
ब्रेकिंग जशपुर -
व्यापारियों से ठगी का मुख्य आरोपी मिथलेश साहू गिरफ्तार,
झारखण्ड के निरशा से हुआ आरोपी गिरफ्तार,
अपने साथियों के साथ मिलकर सन्ना और पत्थलगांव के 2 व्यवसायियों से की थी लाखों की ठगी,
सन्ना के व्यवसायी से चावल दिलाने के नाम पर की थी 80 हजार रुपये की ठगी,
पत्थलगांव के व्यवसायी विकास अग्रवाल से मक्के का अच्छा दाम दिलाने के नाम पर की थी 38 लाख रुपये से अधिक की ठगी,
व्यवसायी से मक्का लेकर बेचने के बाद व्यवसायी को पैसा न देकर आरोपी ने स्वयं रख लिया था पैसा,
पीड़ितों की शिकायत पर थाना सन्ना और पत्थलगांव में मामला दर्ज,
मुख्य आरोपी मिथलेश साहू को गिरफ्तार कर पुलिस ने न्यायिक रिमांड पर भेजा जेल,
ठगी के अन्य आरोपियों की तलाश में जुटी पुलिस।
0
Share
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement
Munger, Bihar:
प्रशांत कुमार मुंगेर
मोहर्रम को लेकर 330 जवानों के साथ पुलिस पदाधिकारी सड़कों पर किया फ्लैग मार्च। मोहर्रम को लेकर पुलिस प्रशासन ने की तैयारी पूरी।
मुंगेर मोहर्रम से पहले पुलिस अधीक्षक सैयद इमरान मसूद के उपस्थिति में जमालपुर में सदर एसडीपीओ अभिषेक आनंद के नेतृत्व में फ्लैग मार्च निकालकर पुलिस ने कानून व्यवस्था करने बहाल करने का संदेश दिए। फ्लैग मार्च के दौरान पुलिस अधीक्षक ने कहा कि 330 जवान के साथ शहर के सड़कों पर पुलिस पदाधिकारी मोहर्रम पर्व पर विधि व्यवस्था बहाल हो इसको लेकर फ्लैग मार्च की पुलिस का एक ही उद्देश्य है शांति सद्भावना एवं भाईचारे के साथ पर्व को मनाया जाए। पर्व में किसी भी तरह का व्यवधान उत्पन्न नहीं हो इसको लेकर हर चौक चौराहे पर पुलिस बल की प्रतिनिधि की गई है। जनता के भरोसे पर पुलिस हमेशा से खड़े उतारने का कार्य करती रही है और आगे भी इनका विश्वास जीते हुए हम लोग हर पर्व त्यौहार को भाईचारा एवं शांति के साथ संपन्न करवाने का काम करेंगे। पुलिस अधीक्षक ने यह भी कहा कि मोहर्रम पर्व को लेकर ड्रोन कैमरे से निगरानी किया जाएगा पर्व में किसी भी तरह का कोई व्यवधान उत्पन्न करेगा तो कानून की भाषा में समझने के लिए पुलिस तैयार रहेगी।
बाईट - सैयद इमरान मसूद,पुलिस अधीक्षक मुंगेर
0
Share
Report
Banka, Bihar:
Script
Bihar desk-9931437813
Birendra banka-4-7-25
Skug-Muharram
Anchor- जिला पदाधिकारी श्री नवदीप शुक्ला के निर्देश पर आगामी मोहर्रम पर्व को लेकर बांका प्रशासन पूरी तरह से सतर्क है।
Vo- विधि व्यवस्था एवं सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित करने के उद्देश्य से आज अनुमंडल पदाधिकारी, बांका एवं अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, बांका के नेतृत्व में शहर में फ्लैग मार्च निकाला गया।
फ्लैग मार्च का उद्देश्य क्षेत्र में शांति, सौहार्द एवं अमन-चैन का वातावरण बनाए रखना था। इस दौरान अंचल अधिकारी, बांका, थानाध्यक्ष, पुलिस बल, एवं अन्य सुरक्षाबल के जवान बड़ी संख्या में मौजूद रहे।
अधिकारियों ने आमजन से त्योहार को शांतिपूर्वक एवं पारंपरिक ढंग से मनाने की अपील की। साथ ही यह भी कहा गया कि किसी भी अफवाह से बचें और किसी भी अप्रिय स्थिति की सूचना तत्काल प्रशासन को दें।
Report-Birendra banka
0
Share
Report
Sasaram, Bihar:
खबर रोहतास जिला के बिक्रमगंज अनुमंडल क्षेत्र से है। जहां नटवार थाना क्षेत्र के धनकुटिया में करंट लगने से एक व्यक्ति की मौत हो गई। मृतक का नाम सुदर्शन चौधरी था। बताया जाता है कि जब सुदर्शन चौधरी अपने खेत में काम कर रहे थे, इसी दौरान बिजली के खंभे में करंट प्रभावित हो रही थी। जिसे संपर्क में वह आ गए और करंट लगने से सुदर्शन चौधरी की मौत हो गई। जिसके बाद परिजनों में हाहाकार मच गया। नटवार पुलिस मौके पर पहुंची तथा मृतक सुदर्शन के शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेजा है।
0
Share
Report
Misrikh-cum-Neemsar, Uttar Pradesh:
मिश्रिख बिजली कटौती व लोवोल्टेज से परेशान कई गांव के ग्रामीणों ने विद्युत उपखंड मिश्रिख का पहले घेराव किया बाद में तहसील पहुंचकर उपजिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा। जानकारी के अनुसार मिश्रिख उपखंड के अंतर्गत आने वाले ग्रामों अरबापुर,फूलपुर,झरिया, झबरा, इमलिया आदि ग्रामों में बीते कई दिनों से बिजली की समस्या बनी हुई है जिसके चलते ग्रामीणों ने बड़ी संख्या में उपखंड का घेराव किया व बताया कि इन दिनों धान की रोपाई खेतों में चल रही है लेकिन बिजली न आने से किसानों को समस्या का सामना करना पड़ रहा है जबकि नया फिडर फूलपुर झरिया बनकर चालू हो गया है जिसमें केवल एक गांव चंदूपुर की सप्लाई की जाती है।
0
Share
Report
Mahka, Chhattisgarh:
नक्सल प्रभावित नारायणपुर जिले में भगवान जगन्नाथ, बड़े भाई बलभद्र और बहन सुभद्रा जी की गुंडिचा यात्रा का समापन हुआ। भगवान अपने घर वापस लौट आए। इस अवसर पर आयोजित रथयात्रा में भक्तों की भारी भीड़ उमड़ी। पुराना बस स्टैंड हनुमान मंदिर से जगदीश मंदिर तक रथ खींचकर भक्त "हरि बोल, हरि बोल" के नारे लगाते हुए पहुंचे। इस दौरान सड़क के दोनों किनारे भक्तों की भीड़ भगवान के दर्शन करने के लिए लगी हुई थी।
भगवान जगन्नाथ की वापसी यात्रा को बहुदा यात्रा कहा जाता है, जो रथ यात्रा के नौवें दिन आयोजित की जाती है। इस यात्रा के दौरान भगवान जगन्नाथ, बलभद्र और सुभद्रा अपने रथों पर सवार होकर अपने घर वापस लौटते हैं।
रथयात्रा के दौरान भक्तों की भारी भीड़ को देखते हुए सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए थे।
0
Share
Report
Lalitpur, Uttar Pradesh:
ललितपुर - उफनाते हुये नाले के पुल को पार करते समय टैक्सी ड्राइवर और उसका साथी टेक्सी सहित पानी के तेज बहाव में बहा , लोडिंग टेक्सी डूबी , ड्राइवर और उसके साथी को लोगों ने बचाया । ट्रेक्टर की सहायता से टैक्सी को नाले से बाहर निकाला , सदर कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत वार्ड नं 2 में विष्णुपुरा मोहल्ला की घटना ।
0
Share
Report
Ajmer, Rajasthan:
अजमेर शरीफ में जंगे कर्बला का मज़ार हर तरफ नज़र आ रहा है। अकीदतमंदों ने यादे हुसैन में ताजिये की सवारी निकाली और या हुसैन के नारे बुलन्द किये। सुल्तानुल हिन्द हज़रत ख्वाजा गरीब नवाज रहमतुल्लाह अलैहि के शहर में मानो कर्बला ही नज़र आ गई। दरगाह के निज़ाम गेट से शहर के सबसे बड़े ताजिये की सवारी निकाली गई। अकीदतमंदों ने शोहदाये कर्बला की शान में मर्सिया पेश की और ताज़िया को अपने कंधों पर उठा कर बा अदब इमाम बारगाह पहुंचाया। इस मंज़र को देखने के लिए कसीर तादाद में आशिके हुसैन जमा हुए और ज़िक्रे कर्बला सुन कर रो पड़े। आंखों में आंसू और दिल मे इमाम और 72 शहीदों की तड़प ने मानो जंगे कर्बला का ही नक्शा खींच दिया हो। ताज़िया की सवारी निज़ाम गेट से शुरू हुई जो लंगर खाना होते हुए अंजुमन दफ़्तर के पास इमाम बारगाह पहुंच कर मुक़म्मल हुई। अजमेर में ताजियेदारी और अज़ादारी 12 मौहर्रम तक जारी रहेगी। जिसमे अक़ीदत मंद इमाम हुसैन और उनके 72 जांनिसारों को याद करते हुए नज़रो नियाज़ का भी अहतमाम करेंगे। अंजुमन यादगार की जानिब से दरगाह शरीफ में रोज़ेदारों के लिए लंगर का भी अहतमाम किया गया है। अंजुमन यादगार के सैकेट्री एडवोकेट शैख़ज़ादा इज़हार चिश्ती के मुताबिक 9 और 10 मौहर्रम के रोज़े रखने की बेहद अहमियत है। आशूरा का रोज़ा रखना नबी पाक की सुन्नत है इसी लिए शोहदाये कर्बला की याद में भी आशूरा का रोज़ा रखा जा जाता है।
बाईट, शैख़ज़ादा इज़हार चिश्ती, सैकेट्री, अंजुमन यादगार शैख़ज़ादगान, दरगाह अजमेर (हरे कपड़े सफेद दाढ़ी,काली टोपी)
बाईट,मोहम्मद सिराज शैख़,अंदर कोट पंचायत,अजमेर ( गले मे कत्थई गमछा,हाथ मे तलवार)
0
Share
Report
Ambala, Haryana:
एंकर- सतयुग दर्शन ट्रस्ट फरीदाबाद और महाबीर सत्संग सभा द्वारा अंबाला शहर में जरूरतमंद लोगों की मदद के लिए एक विशाल कार्यक्रम का आयोजन किया। जिसमें हरियाणा के पूर्व मंत्री असीम गोयल ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की। कार्यक्रम में अंबाला शहर के अलग अलग क्षेत्रों से चिह्नित की गई 1100 से अधिक महिलाओं को संस्था ने नकद राशि,कपड़े व खाना देकर उनकी मदद की।
वीओ- सतयुग दर्शन ट्रस्ट फरीदाबाद और महाबीर सत्संग सभा द्वारा अंबाला शहर में आज जरूरतमंद महिलाओं की मदद के लिए विशाल कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम के तहत संस्था से जुड़े सदस्यों ने अपने एक माह का वेतन इस मदद के कार्य में दिया है। जिसके फलस्वरूप 1100 से अधिक महिलाओं को आज संस्था द्वारा नकद राशि,कपड़े और खाना दिया गया। इस कार्यक्रम में पूर्व मंत्री असीम गोयल ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की। कार्यक्रम में पहुंचने पर संस्था के पदाधिकारियों ने पूर्व मंत्री असीम गोयल का गर्मजोशी के साथ स्वागत किया। इस दौरान अंबाला नगर निगम की सीनियर डिप्टी मेयर मीना ढींगरा व भाजपा के कई पार्षद भी इस सेवा के कार्यक्रम में मौजूद रहे। मंच से अपने संबोधन में असीम गोयल ने संस्था द्वारा किए गए इस कार्य की सराहना की। उन्होंने कहा कि व्यक्ति के जीवन की असल पूंजी सेवा ही है। मीडिया से बात करते हुए गोयल ने कहा कि सेवा का यह कार्य निश्चित रूप से अद्भुत है।
बता दें कि पूर्व मंत्री असीम गोयल ने भी अपनी एक माह की पेंशन इस सेवा के कार्य में देने की घोषणा मौके पर की।
बाईट- असीम गोयल, पूर्व मंत्री
वीओ- संस्था के पदाधिकारी सुंदर ढींगरा ने बताया कि सतयुग दर्शन ट्रस्ट के निर्देशानुसार इस सेवा के कार्य का आयोजन किया गया है। जिसमें 1100 से अधिक महिलाओं की मदद की जा रही है। उन्होंने बताया कि यह सेवा का कार्य निरन्तर जारी रहेगा।
बाईट- सुंदर ढींगरा, संस्था पदाधिकारी
0
Share
Report
Barh, Bihar:
बाढ़ अनुमंडल में मोकामा के बरहपुर गांव के रहने वाले दो युवकों ने रील बनाने के चक्कर में अपना हाथ पैर तुड़वा लिया। इनके रील बनाने की सनक में ऑटो पर सवार तीन अन्य लोग घायल हो गए। वे दोनों युवक मिथुन और मोहन लहरिया कट बाइक चलाते हुए अपनी दीदी के यहां बख्तियारपुर जा रहे थे। तभी NH- 31 पर अचुवारा गांव के पास पीछे बैठे युवक ने लहरिया कट बाइक का मोबाइल से रील बनाना शुरू किया। इसी दौरान बाइक चला रहे युवक का बैलेंस गड़बड़ाया और उसने रॉन्ग साइड जाकर सड़क किनारे खड़े ऑटो में टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि ऑटो सड़क पर पलट गई, जिसमें सवार दो महिलाओं समेत तीन लोग घायल हो गए। आवाज सुनकर आस पास के लोगों की भीड़ घटनास्थल पर जमा हो गई। सभी ने घायलों को बाढ़ अनुमंडल अस्पताल पहुंचा दिया। दोनों रील बना रहे बाइक सवार हाथ पैर तुड़वा कर अस्पताल में इलाज करा रहे हैं। साथ ही ऑटो में सवार तीनों लोगों का भी इलाज चल रहा है।
बाइट रील बना रहे घायल युवक
स्थानीय ग्रामीण
श्रवण कुमार,सबइंस्पेक्टर, बाढ़ थाना
0
Share
Report
Sasaram, Bihar:
खबर सासाराम से है। जहां शिवसागर थाना क्षेत्र के कुम्हऊ में सासाराम-डीडीयू मुगलसराय रेल खंड में कुम्हऊ रेलवे स्टेशन के पास ट्रेन से कटकर एक महिला की मौत हो गई। महिला की पहचान नहीं हो सकी है। बताया जाता है कि महिला बुरी तरह से कट गई है। उसके बाद किसी तरह स्थानीय पुलिस रेल पुलिस के सहयोग से शव अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सासाराम के सदर अस्पताल भेजा है। शव की हालत बेहद खराब है। वही मृतक के पहचान की कोशिश की जा रही है। घटना स्थल के आसपास के गांव में चौकीदार के माध्यम से भी जानकारी इकट्ठा की जा रही है। फिलहाल शव का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है।
0
Share
Report