Back
दिल्ली के गांव में तेंदुए का आतंक: ग्रामीणों का प्रदर्शन!
NANasim Ahmad
FollowJul 12, 2025 05:33:38
Delhi, Delhi
दिल्ली देहात स्टोरी
स्लग :- उत्तरी दिल्ली में तेंदुए के आतंक से ग्रामीण परेशान: पंचायत और विरोध प्रदर्शन
एंकर
उत्तरी दिल्ली के जगतपुर बायोडायवर्सिटी पार्क फेस 2 में आये तेंदुए को लेकर ग्रामीण वासियों ने की पंचायत और बायोडायवर्सिटी पार्क के उच्च अधिकारियों से की बैठक लेकिन समस्या का कोई नही निकला निष्कर्ष तो आखिरकार स्थानीय लोगों ने बायोडायवर्सिटी पार्क के पास खड़े होकर वन विभाग और DDA के खिलाफ जमकर की नारेबाजी। किया विरोध प्रदर्शन तेंदुआ पकड़ने की मांग हुई तेज।
वीओ 1
उत्तरी दिल्ली के शांत जगतपुर गांव में पिछले कुछ दिनों से एक अनचाहे मेहमान ने लोगों की नींद हराम कर दी है। यह मेहमान और कोई नहीं, बल्कि जगतपुर बायोडायवर्सिटी पार्क फेस 2 में देखा गया एक तेंदुआ है। ग्रामीणों का कहना है कि तेंदुए के आने से उनके बच्चों और पशुधन की सुरक्षा खतरे में पड़ गई है। हालांकि संबंधित विभाग द्वारा तेंदुए को पकड़ने का प्रयास किया गया। ग्रामीणवासियो का आरोप है की तेंदुए को पकड़ने की खानापूर्ति की गई।
वाकथरु / नसीम अहमद
वीओ 2
आपको बता दे बीती 3 दिन पहले इस गंभीर स्थिति से निपटने के लिए जंगतपुर गांव के बुजुर्गों और युवाओं ने मिलकर एक पंचायत बुलाई। इस पंचायत में सभी ग्रामीणों ने अपनी चिंताएं व्यक्त कीं और सर्वसम्मति से इस मुद्दे पर कार्रवाई की मांग की। पंचायत के बाद, ग्रामीणों का एक प्रतिनिधिमंडल बायोडायवर्सिटी पार्क के वरिष्ठ अधिकारियों से मिलने पहुंचा। बैठक में ग्रामीणों ने अपनी आपबीती सुनाई और तत्काल तेंदुए को पकड़ने की अपील की। उन्होंने अधिकारियों को बताया कि कैसे तेंदुए के डर से लोग शाम को घरों से निकलने में भी डर रहे हैं।
बाईट / ग्रामीनवासी
बाईट / ग्रामीनवासी
वीओ 3
हालांकि, अधिकारियों के साथ हुई इस बैठक से भी ग्रामीणों को निराशा ही हाथ लगी। ग्रामीनवासियो के अनुसार, अधिकारियों ने ग्रामीणों को आश्वासन तो दिया, लेकिन कोई ठोस कार्य योजना या समय-बद्ध समाधान पेश नहीं किया। इससे ग्रामीणों में गुस्सा और बढ़ गया। जब सभी प्रयास विफल रहे, तो आज सुबह दर्जनों स्थानीय लोग बायोडायवर्सिटी पार्क फेस 2 के प्रवेश द्वार पर जमा हो गए और "तेंदुआ पकड़ो!", "वन विभाग होश में आओ!" और "DDA जवाब दो!"ग्रामीणों ने जोर-जोर से नारेबाजी करते हुए वन विभाग और DDA के खिलाफ अपना विरोध दर्ज कराया।
बाईट / ग्रामीनवासी
बाईट / ग्रामीनवासी
वीओ 4
हालांकि इस पूरे मुद्दे पर बुराड़ी से विधायक संजीव झा से Zee मीडिया की टीम में बात की उन्होंने बताया कि तेंदुआ पकड़ने के लिए उन्होंने वन विभाग , बायोडायवर्सिटी पार्क और DDA को एक चिट्ठी लिखी है और उन्हें सम्बंधित विभाग की तरफ से जल्द तेंदुए पकड़ने की बात कही है।वहीं विधायक संजीव झा ने दिल्ली पर्यावरण मंत्री मनजिंदर सिंह सिरसा पर भी टंच केस्ट हुए कहा कि पर्यावरण मंत्री इस गंभीर समस्या पर जरूर संज्ञान ले।
बाईट /संजीव झा , विधायक बुराड़ी विधानसभा।
वीओ 5
फिलहाल आपको बता दें अब लगातार तेंदुए को पकड़ने में संबंधित विभाग की लापरवाही को देखते हुए ग्रामीणवासी की आरोप है कि जगतपुर के पास बायोडायवर्सिटी पार्क में तेंदुए कहि न कहीं संबंधित विभाग के द्वारा छोड़ा गया है और अब उसे पकड़ने की बात पर प्रशासनिक अधिकारी सिर्फ आश्वासन दे रहे हैं। फिलहाल यह तो जांच का विषय है यह तेंदुआ आया कहां से लेकिन तेंदुए की वजह से ग्रामीण वासी डर के आये में जी रहे हैं।
वाकथरु से क्लोजिंग काटे.....
रिपोर्ट / नसीम अहमद
Zee मीडिया
जगतपुर, बुराड़ी दिल्ली
11
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement