Back
बगहा में तेंदुए का आतंक, ग्रामीणों में दहशत का माहौल!
IAImran Ajij
FollowJul 09, 2025 08:07:33
Bagaha, Bihar
BIHAR DESK...
LOCATION- BAGAHA
REPORT- IMRAN AZIZ
FORMAT- PKG
VISUAL BYTE
0907ZBJ_BAGA_LEOPARD_R
ANCHOR- बड़ी ख़बर बगहा से है जहाँ रामनगर के गुदगुद्दी पचांयत में खूंखार तेंदुआ का आतंक जारी है।
वाल्मीकि टाइगर रिज़र्व से भटके तेंदुआ की खौफ़ में ग्रामीणों औऱ किसानों का खेतों की ओर निकलना मुश्किल हो गया है हालांकि सूचना के बाद वन विभाग की टीम पगमार्ग के आधार पर तेंदुआ की ट्रेकिंग में जुटी है लेकिन गन्ना की खेतों में छिपकर ठिकाना बदलने के कारण वनकर्मियों को दिक्क़तें हो रहीं हैं।
दरअसल VTR से बाहर निकलकर एक तेंदुआ रिहायशी इलाकों में पहुंच गया है जो सप्ताह दिनों से रामनगर के संतपुर बलुअहवा में लगातार जान माल का नुकसान पंहुचा रहा है। क्योंकि महज़ पांच दिनों के भीतर आज दूसरी बार तेंदुआ एक किसान के घर में घुसकर बकरे का दबोच ले गया। जिसके बाद ग्रामीणों में दहशत का माहौल है।
बताया जा रहा है की गुदगुद्दी गांव के आस पास करीब 7 दिन से एक तेंदुआ चहलकदमी कर रहा है। जो लगातार दूसरी बार घर में घुसकर मेमने को अपना शिकार बनाने में कामयाब रहा। अब तेंदुआ के गांव में घुसकर शिकार करने के बाद ग्रामीण और किसान दहशत में आ गए हैं। लिहाजा मुखिया प्रमोद के साथ ग्रामीणों ने वन विभाग प्रशासन से जल्दी तेंदुआ को पकड़कर जंगल में छोड़ने की मांग किया है ताकि खेती किसानी के कार्य प्रभावित न हों औऱ किसी जान माल का नुकसान नहीं पहुँचे।
इधर VTR के चिंउटाहा रेंज के वनकर्मी अभी तक सिर्फ पग मार्क को ही खोज रहे हैं । जबकी कइ बार उन्हें पगमार्ग भी मिला है फ़िर भी दावा किया जा रहा है की जल्द हीं तेंदुआ को ट्रेक कर लिया जायेगा।
बता दें की बीती रात जब लोग घर में आराम कर रहें थे उसी दौरान शातिर तेंदुआ दबे पांव आया और एक बकरी को अपना शिकार बना लिया। यहीं वज़ह है की बीती रात से हीं गांव में काफी ज्यादा दहशत का माहौल बन गया है क्योंकि यह दूसरी घटना है ज़ब तेंदुआ गाँव में घुसकर किसान के घर से बकरे को पकड़कर मार दिया हालांकि वह बकरे को खा नहीं सका है लिहाजा लोगों को डर सता रहीं है की अपने भोजन की तलाश में तेंदुआ फ़िर आएगा औऱ किसी जान माल का नुकसान होगा ।
अब पीड़ितों में सीता देवी, मोतीलाल यादव, भुना देवी ने वन विभाग से तत्काल मुआवजे देने की मांग किया है जबकि मुखिया प्रमोद ने ड्रोन कैमरे की मदद लेकर VTR प्रशासन द्वारा अविलम्ब विशेष टीम गठित कर जाल में तेंदुआ को पकड़ने या ट्रेंगूलाइज़ कर उसे जंगल में छोड़ने की मांग किया है जबकि वन विभाग की ओर से वनकर्मी आदित्य कुमार के नेतृत्व में तेंदुआ को ट्रेक किया जा रहा लेकिन गन्ना की खेत में छिपकर बड़ी हीं चालाकी से वह अपना ठिकाना बदल रहा है लिहाजा वन कर्मियों के पसीने छूट रहें हैं क्योंकि रेस्क्यू के दौरान राजकुमार उरांव नामक वनकर्मी पर तेंदुआ हमला कर उन्हें बुरी तरह जख़्मी कर दिया है।
ऐसे में देखने वाली बात होंगी की तेंदुआ कब तक वन कर्मियों की पकड़ में आता है या उसे सुरक्षित जंगल की ओर भगाने में वन विभाग की टीम को कामयाबी मिलती है या नहीं...!
बाइट - सीता देवी, पीड़िता
बाइट - भुना देवी, चश्मदीद
बाइट - प्रमोद कुमार, मुखिया गुदगुद्दी पंचायत रामनगर, सफ़ेद शर्ट पहने
बाइट - आदित्य कुमार, वनकर्मी VTR, टी शर्ट पहने
13
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement