Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
192231

कश्मीर में दशकों के रक्तपात पर ओमर अब्दुल्ला ने केंद्र पर सवाल उठाए

KHKHALID HUSSAIN
Nov 19, 2025 10:24:16
Kulgam,
Omar Abdullah Condemns Decades of Bloodshed in Kashmir, Questions Centre’s Failure to Stop Terrorist Attacks in Jammu Kashmir Jammu and Kashmir Chief Minister Omar Abdullah on Wednesday emphatically stated that the region has endured enough bloodshed over the past 30 years and expressed a heartfelt desire for an end to the violence. Speaking to reporters ahead of his visit to the residence of Crime Branch photographer Arshid Ahmad, who was killed in the recent Naugam blast, Abdullah criticized the central government’s assurances post-2019 that such turmoil would cease, lamenting that the situation has not improved. “Why has it not happened? Those responsible for security should answer. We don’t have control over security,” he said, underscoring the persistent insecurity in the region. He further noted the cyclical nature of violence, saying, “If it is not exploding in Delhi, then it explodes in Kashmir.” In a deeply emotional visit to the village of Chansar in Kulgam district, the Chief Minister offered condolences to the family of Arshid Ahmad, who lost his life while on duty at the Nowgam Police Station in an accidental blast. Omar Abdullah expressed profound grief on behalf of the government, calling Arshid’s sacrifice noble and promising steadfast support to the bereaved family. “Arshid Ahmad’s commitment to duty will always be remembered. The entire government stands with you in this hour of grief,” Abdullah said. He directed local authorities to ensure that the martyr’s family receives all possible assistance and government benefits without difficulty, emphasizing the state’s responsibility toward families of martyred personnel.
98
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
Nov 19, 2025 11:41:58
0
comment0
Report
Nov 19, 2025 11:38:01
Sarai Ikdil, Uttar Pradesh:इकदिल। क्षेत्र में दिन रात मिट्टी खनन में चल रहे डंफर दे रहे हादसों को दवाद ग्रामीण परेशान। बुधवार दोपहर बाद गुसाये ग्रामीण लोग आक्रोश में आ गए जब गांव हविलिया तिराहे पर बाइक फिसलने से एक युवक घायल हो गया। ग्राम प्रधान योगराज उर्फ योगी मानिकपुर मोहन ने बताया क्षेत्र में होने वाले मिट्टी खनन के कारण हविलिया तिराहे के पास डंफरो के चलने से सड़क पूरी तरह खराब हो गई जगह जगह गड्ढे और गिट्टी उखड़ जाने से हर रोज बाइक फिसलने से लोग घायल हो जाते है। छह डंफरो की परमिशन और दर्जनों डंफरो के चलने से सड़क पर जाम की स्थिति बनी रहती है जिससे स्कूल आने जाने वाले बच्चों को भी डंफरो के चलने से खतरा बना रहता है। उन्होंने और अन्य ग्रामीणों ने दिन के समय डंफर न चलाये जाने की प्रशासन से मांग की है।
0
comment0
Report
Nov 19, 2025 11:37:46
0
comment0
Report
RRRakesh Ranjan
Nov 19, 2025 11:36:14
Noida, Uttar Pradesh:महिला आयोग के समक्ष एक बहुत गंभीर महिला उत्पीड़न और शोषण का मामला आज लखनऊ में महिला आयोग के समक्ष एक बहुत गंभीर महिला उत्पीड़न और शोषण के मामले प्रतिवेदन दिया जा रहा है। यह मामला चित्रकूट (उत्तरप्रदेश) के महंत के विरुद्ध संगीन आपराधिक शिकायत पर न्यायालय के विवेचना आदेश और कार्यवाही का है। मध्यप्रदेश के सतना जिले की एक महिला की दास्तान सुनकर किसी का भी दिल दहल सकता है—एक ऐसी महिला, जिसका अपराध केवल इतना था कि उसका पति एक आपराधिक मामले में आरोपी महंत के साथ जेल में बंद था। इसी रिश्ते ने उसकी जिंदगी को नर्क में बदल दिया। महिला का आरोप है कि वर्ष 2016 से लेकर जून 2024 तक वह लगातार साधु वेश में छिपे कुछ कथित प्रभावशाली व्यक्तियों की हैवानियत, डर और दबाव की शिकार होती रही।
0
comment0
Report
PSParmeshwar Singh
Nov 19, 2025 11:35:31
Sheopur, Madhya Pradesh:श्योपुर के दुर्गापुरी चौकी क्षेत्र के क्यारपुरा गाँव के पास कुछ दिन पहले हुए जमीनी विवाद से जुड़े मर्डर मामले को लेकर क्षत्रिय महासभा ने श्योपुर एस पी कार्यालय पर पहुंच कर प्रदर्शन किया ओर आरोपियों पर कड़ी कार्रवाई की मांग की, वही संबंधित चौकी दुर्गापुरी चौकी प्रभारी रामनरेश कंसाना पर भी सवाल उठाते हुए उनके खिलाफ तत्काल विभागीय कार्रवाई की मांग की ओर हत्या का मामला दर्ज करने की मांग की गई प्रदर्शन के दौरान चेतावनी दी गई कि अगर 10 दिनों के भीतर आरोपियों और लापरवाह अधिकारियों पर कड़ी कार्रवाई नहीं की गई,तो क्षत्रिय समाज आंदोलन का रूप लेकर बड़ा विरोध करेगा। समाज के इस रुख से प्रशासनिक हलकों में हलचल तेज हो गई है, वहीं मृतक के परिवार ने न्याय की जल्द से जल्द अपेक्षा की है।
0
comment0
Report
DKDeepesh Kumar
Nov 19, 2025 11:35:06
0
comment0
Report
DVDinesh Vishwakarma
Nov 19, 2025 11:34:39
Narsinghpur, Madhya Pradesh:नरसिंहपुर जिले के तेंदखेड़ा विधानसभा की वोहानी के निवासी म.प्र. हॉक फोर्स के निरीक्षक आशीष शर्मा का नक्सलियों से मुठभेड़ में वीरगति को प्राप्त हुए, मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने फेसबुक पर शोक संवेदनाएं व्यक्त कीं और लिखा कि मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़ और महाराष्ट्र की संयुक्त टीम द्वारा छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव के जंगलों में नक्सल विरोधी ऑपरेशन के दौरान उन्होंने अभूतपूर्व वीरता और साहस का प्रदर्शन किया। नक्सल उन्मूलन के राष्ट्रीय अभियान में उनका सर्वोच्च बलिदान सदैव अविस्मरणीय रहेगा। उन्हें पूर्व में कर्तव्य के दौरान अदम्य साहस, असाधारण बहादुरी प्रदर्शित करने के लिए दो बार भारत सरकार द्वारा वीरता पदक से सम्मानित किया गया था。
0
comment0
Report
AYAmit Yadav
Nov 19, 2025 11:34:29
Jaipur, Rajasthan:कोटपूतली जिले के कोटपूतली विधानसभा क्षेत्र में रेजांगला शौर्य दिवस के अवसर पर यादव छात्रावास में स्वैच्छिक रक्तदान शिविर लगाया गया। शिविर में युवाओं ने बढ़कर हिस्सा लिया और करीब सौ से सवा सौ यूनिट रक्त एकत्रित किया गया। रक्तदान करने पहुंचे युवाओं ने कहा कि आपातकालीन स्थिति में दिया गया रक्त किसी की जान बचाने में बड़ी भूमिका निभाता है और इसे सबसे बड़ा महादान मानते हैं। आयोजक रवि यादव ने बताया कि रेजांगला में शहीद हुए जवानों की शौर्यगाथा को याद करते हुए कहा कि 120 सैनिकों ने चीन से लड़ते हुए देश के लिए जो शहादत दी वह शिविर उन्हीं की याद में आयोजित किया गया ताकि समाज में सेवा और त्याग की भावना को मजबूत किया जा सके। शिविर में पहुंचे सभी रक्तदाताओं को प्रशस्ति पत्र और पानी की बोतल देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के दौरान युवाओं में खासा उत्साह रहा और दिनभर रक्तदान करने वालों का सिलसिला चलता रहा।
0
comment0
Report
MKManitosh Kumar
Nov 19, 2025 11:33:53
Muzaffarpur, Bihar:मुजफ्फरपुर जिले के अहियापुर थाना क्षेत्र में जदयू कि जिला महानगर अध्यक्ष महिला प्रकोष्ठ, बिन्ते जहेरा को मंगलवार शाम को राजद समर्थकों द्वारा जानलेवा हमला किए जाने का मामला सामने आया है.पीड़िता बिन्ते जहेरा, जो जदयू महिला मोर्चा की महानगर अध्यक्ष हैं, उन्होंने अहियापुर थाने में आवेदन देकर सात राजद समर्थकों को नामजद करते हुए मारपीट, लूटपाट और कपड़े फाड़कर अपमानित करने का आरोप लगाया है पीड़िता बिन्ते जहेरा ने बताया कि 18 नवंबर 2025 की शाम करीब 6:30 बजे वह अपने मायके सिपाहपुर NDA कि जीत कि खुशी मना कर स्कूटी से वापस घर लौट रही थीं.जैसे ही वह लोहा फैक्ट्री के पास एनएच पर पहुंचीं,तभी सिपाहपुर निवासी सात लोग जो राजद के समर्थक है, ने घेर लिया और सभी लाठी-डंडा से लैस थे.उनका आरोप है कि अपराधियों ने पहले उनके साथ गाली-गलौज किया, फिर स्कूटी से धक्का देकर गिरा दिया और एक साथ हमला कर दिया.इसी दौरान मो. आफताब ने चाकू से वार किया, जिससे उनका हाथ कट गया.मारपीट के दौरान उनका कपड़ा फाड़कर उन्हें अपमानित भी किया गया. पीड़िता ने हमले के पीछे राजनीतिक रंजिश का आरोप लगाया है.उनके अनुसार हाल ही में उनकी विधानसभा क्षेत्र बोचहां में बेबी कुमारी की जीत पर उन्होंने मायके में जश्न मनाया, मिठाई बांटी और बाजा बजवाया था, जिससे आरोपी नाराज़ थे और इसी नाराजगी में उन्होंने हमला किया.पीड़िता ने आरोपियों के खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई की मांग सिटी एसपी से मिलकर की है. वहीं पूरे मामले पर सिटी एसपी कोटा किरण कुमार ने बताया कि ये मामला राजनीतिक रंजिश का नहीं है, बल्कि जमीनी विवाद से जुड़ा हुआ है. जमीन विवाद मे दोनों पक्ष का पहले भी झगड़ा हुआ है, फिलहाल दोनों पक्ष से केस दर्ज कराया गया है, मामले की जाँच कर आगे की कार्रवाई की जाएगी. बाइट - बिन्ते जहेरा, जदयू नेत्री बाइट - अमित रंजन, अधिवक्ता बाइट - कोटा किरण कुमार, सिटी एसपी, मुजफ्फरपुर इनपुट - मणितोष कुमार
0
comment0
Report
RKRohit Kumar
Nov 19, 2025 11:33:35
0
comment0
Report
GYGAUKARAN YADU
Nov 19, 2025 11:33:20
Dhamtari, Chhattisgarh:प्रधानमंत्री किसान सम्मान योजनान्तर्गत प्रदेश के कृषकों को एक और बड़ी सौगात मिली है जहाँ प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 19 नवम्बर को पीएम सम्मान निधि योजना की राष्ट्रव्यापी 21 वीं किश्त की राशि जारी की है ..प्रदेश स्तरीय मुख्य समारोह का आयोजन धमतरी जिला मुख्यालय में आयोजित हुआ जिसमें प्रदेश के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय विधानसभा अध्यक्ष डाक्टर रमन सिंह उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा एवं प्रदेश के मंत्रीगण शामिल हुए .. कार्यक्रम के दौरान छत्तीसगढ़ के 24 लाख 17 हजार 640 किसानों के खाते 494 करोड़ से अधिक की राशि उनके बैंक खाते में जारी किया है... छत्तीसगढ़ राज्य में प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजनान्तर्गत 100 से अधिक आबादी वाले 780 बसाहटों को जोड़ने हेतु प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना 4-क के तहत 2242 करोड़ से अधिक की लागत से लगभग 2442 किलोमीटर की 774 सड़कों के निर्माण कार्य का शुभारम्भ भी किया है. समारोह में कृषि से जुड़े विभागों द्वारा केन्द्र और राज्य सरकार की विभिन्न योजनाओं आधारित स्टॉल भी लगाए जाएंगे। इस मौके पर वॉटरशेड का भी प्रदर्शन किया गया कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सीएम विष्णुदेव साय ने कहा,की छत्तीसगढ़ के 24.17 लाख किसानों को मिलेगी 494 करोड़ की राशि आज मिलने वाली है. हमने सभी किसानों को बहुत-बहुत बधाई देते हैं छत्तीसगढ़ के विकास के लिए तो आशा से ज्यादा केंद्र सरकार देते हैं...
0
comment0
Report
ADAnkush Dhobal
Nov 19, 2025 11:33:04
0
comment0
Report
Advertisement
Back to top