Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
182204
JK के किश्तवाड़ में CASO का दूसरा दिन, आतंकियों के खुफिया ठिकाने पर नजर
RRRAJA REHBER JAMAL
Dec 20, 2025 08:08:08
Kishtwar,
Continuing their efforts to neutralise the threat posed by terrorists, security forces on Saturday continued a massive Cordon and Search Operation (CASO) for the second consecutive day in the Passerkote area of Chatroo sub-division in Jammu and Kashmir’s Kishtwar district. The operation was launched after security agencies received credible intelligence inputs about the possible presence of terrorists who were reportedly planning to carry out attacks on civilians in the area. Acting swiftly on the information, security forces successfully foiled a potential terror attempt. The joint operation, which began on Friday, is being conducted by the Indian Army, Jammu and Kashmir Police, Special Operations Group (SOG), Para Commandos and other security agencies. Security forces have cordoned off the dense forest region as well as nearby inhabited areas and are carrying out systematic searches to eliminate any potential threat. Special caution is being exercised due to the difficult terrain and thick forest cover. According to reports, around 7 to 8 terrorists belonging to the proscribed Jaish-e-Mohammed (JeM) outfit are believed to be hiding in the area. In addition to forest searches, security forces are also conducting extensive house-to-house searches in the surrounding villages. The operation is ongoing and further details are awaited.
0
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
Dec 20, 2025 09:45:37
0
comment0
Report
Dec 20, 2025 09:44:26
0
comment0
Report
NBNARAYAN BEHERA
Dec 20, 2025 09:41:33
0
comment0
Report
AYAmit Yadav
Dec 20, 2025 09:41:22
Jaipur, Rajasthan:खबर ...TV व हाइपर खबर ... जिला-KOTPUTLI_BAHROR विधानसभा-VIRATNAGAR... लोकेशन.......PAOTA.... इंट्रो:-- पावटा(कोटपूतली-बहरोड़)....जिला कोटपूतली बहरोड के पावटा उपखंड के मुख्य बाजार में सुभाष चौक के पास चोरों ने देर रात्रि एक साथ चार दुकानों में चोरी की वारदात को अंजाम दिया। चोरों ने छत पर बने गेट को तोड़कर सीढ़ी के सहारे दुकान में उतरकर चोरी की वारदात को अंजाम दिया। प्रागपुरा थाना अधिकारी भजना राम मौके पर पहुंचे और FSL की टीम ने मौके पर से फिंगरप्रिंट सहित अन्य सबूत जुटाए। थानाधिकारी ने बताया कि आसपास के क्षेत्र की CCTV फुटेज के आधार पर जल्द ही मामले का खुलासा किया जाएगा चोरों ने इन दुकानों मे की चोरी की वारदात...... पावटा कस्बे के मुख्य बाजार मे केदारमल गोविंदराम जनरल स्टोर, केशव कुमार अनूप कुमार गर्ग कपड़ा व्यापारी साथ ही प्रमोद वस्त्र भंडार व ज्वेलर शॉप को चोरो ने निशाना बनाया जहाँ चोरो ने जमकर चोरी कर उत्पात मचाया।
0
comment0
Report
BSBHUPENDAR SINGH SOLANKI
Dec 20, 2025 09:40:56
Tonk, Rajasthan:टोंक कोटड़ी में मोबाइल शॉप में आग, पूरा सामान जलकर खाक, परिवार सदमे में कोटड़ी गांव में शुक्रवार रात मोबाइल दुकान में लगी आग से दुकानदार को भारी नुकसान उठाना पड़ा। शॉर्ट-सर्किट से लगी आग ने कुछ ही देर में दुकान में रखा सारा कीमती सामान अपनी चपेट में ले लिया। दुकान संचालक शंकर लाल बैरवा रात के समय घर पर थे। देर रात करीब 11 बजे पुलिस गश्त के दौरान दुकान से धुंआ निकलता दिखाई दिया। पुलिस और स्थानीय लोगों ने दुकानदार को सूचना दी। शटर खोलते ही आग तेज हो गई। पानी की व्यवस्था नहीं होने से ट्यूबवेल से पानी लाकर काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। हादसे में मोबाइल फोन, लैपटॉप, कैमरे, प्रिंटर, इन्वर्टर-बैटरी सहित दुकान का सारा फर्नीचर और रिपेयरिंग का सामान जल गया। अनुमानित नुकसान करीब 6 लाख रुपये बताया गया है।
0
comment0
Report
ASABHISHEK SHARMA1
Dec 20, 2025 09:40:28
Chittorgarh, Rajasthan:चित्तौड़गढ़ जिले के बेगू नगर में अरावली पर्वतमाला को बचाने के लिए युवाओं ने एकजुट होकर सेव अरावली मिशन की शुरुआत की। परशुराम मित्र मंडल के कार्यकर्ताओं के नेतृत्व में केसरिया चौक पर विरोध प्रदर्शन किया गया, जहां युवाओं ने जोरदार नारेबाजी के जरिए अपनी आवाज बुलंद की। प्रदर्शन के दौरान अरावली बचाना है, राजस्थान बचाना है जैसे नारों से पूरा क्षेत्र गूंज उठा। युवाओं ने अरावली पर्वतमाला के संरक्षण की मांग करते हुए कहा कि अरावली केवल पहाड़ नहीं, बल्कि पर्यावरण, जल संरक्षण और आने वाली पीढ़ियों के भविष्य से जुड़ी है। उन्होंने सरकार से अरावली क्षेत्र में हो रहे अतिक्रमण और खनन पर सख्त रोक लगाने की मांग की।
0
comment0
Report
ASABHISHEK SHARMA1
Dec 20, 2025 09:40:08
Chittorgarh, Rajasthan:#बेगूं, चित्तौड़गढ़ - एंकर - चित्तौड़गढ़ जिले के बेगूं एसबीआई बैंक शाखा की ओर से जीवन ज्योति बीमा योजना के तहत एक परिवार को आर्थिक संबल प्रदान किया गया। आंवलहेड़ा निवासी काली बाई के निधन के बाद बैंक द्वारा बीमा राशि کا भुगतान किया गया। एसबीआई बैंक शाखा बेगूं के ब्रांच मैनेजर ने बताया कि मृतका ने एसबीआई की प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना के अंतर्गत मात्र 436 रुपये का बीमा कराया था, जो ग्राहक सेवा केंद्र सहयोगी कैलाश चंद्र धाकड़ के माध्यम से किया गया था। हाल ही में काली बाई के निधन के बाद योजना के तहत दो लाख रुपये की बीमा राशि का चेक उनके पति शंकर लाल कुम्हार, निवासी आंवलहेड़ा तहसील बेगूं, को बैंक परिसर में प्रदान किया गया। बैंक ने बीमा योजनाओं को आमजन के लिए सुरक्षा कवच बताया।
0
comment0
Report
KCKashiram Choudhary
Dec 20, 2025 09:39:09
Jaipur, Rajasthan:नववर्ष पर ट्रेन फुल, किराया आसमान में! - नववर्ष मनाने के लिए घूमना जाना पड़ेगा महंगा, गोवा के लिए हवाई किराए में सर्वाधिक बढ़ोतरी - ट्रेनें चल रही फुल, कई ट्रेनों में टिकट बुकिंग बंद, जम्मूतवी, हरिद्वार, वाराणसी की ट्रेनों में सीट नहीं जयपुर। नववर्ष को लेकर बड़ी संख्या में शहरवासी घूमने जाने का प्लान बना रहे हैं। क्रिसमस के बाद से नववर्ष तक स्कूलों की छुट्टियां होने से पेरेंट्स बच्चों के साथ टूर प्लान कर रहे हैं। नववर्ष को देखते हुए हवाई किराए की दरें काफी अधिक हो गई हैं। वहीं ट्रेनों में भी सीट उपलब्ध नहीं हैं। ऐसे में यात्रियों के लिए परेशानी खड़ी हो गई है। उल्लेखनीय है कि 3 से 8 दिसंबर तक चले इंडिगो एयरलाइन के क्राइसिस के दौरान डीजीसीए ने निर्देश जारी किए थे कि एयरलाइंस मनमर्जी से हवाई किराया नहीं वसूल सकेंगी। दूरी और फ्लाइट ड्यूरेशन के लिहाज से हवाई किराए की अधिकतम दरें निर्धारित की गई थीं। लेकिन महज 15 दिन बाद ही एयरलाइंस ने हवाई किराए की दरें बढ़ा दी हैं। नववर्ष पर जब यात्रियों की डिमांड अधिक है, तो एयरलाइंस ने भी किराए की दरें बढ़ा दी हैं। हालांकि पिछले सालों की तरह बहुत ज्यादा बढ़ोतरी तो नहीं की गई है, लेकिन कुछेक शहरों के लिए किराया अधिक लग रहा है। सर्वाधिक बढ़ोतरी जयपुर से गोवा रूट पर देखने को मिल रही है। गोवा के लिए जयपुर से 2 फ्लाइट संचालित होती हैं। दोनों ही फ्लाइट्स में किराया 17 से 18 हजार रुपए लग रहा है। इसी तरह जयपुर से जैसलमेर के लिए भी किराया अधिक लिया जा रहा है। वहीं मुम्बई, पुणे, उदयपुर, भुवनेश्वर, इंदौर आदि शहरों के लिए भी अधिक किराया वसूल किया जा रहा है। हालांकि जयपुर से धार्मिक शहरों जैसे कि वाराणसी, जम्मू के लिए सीधी फ्लाइट्स नहीं है, ऐसे में यात्रियों के पास इन शहरों के लिए केवल ट्रेन से यात्रा का विकल्प है। गोवा का किराया सबसे ज्यादा, जैसलमेर की भारी डिमांड - जयपुर से गोवा के लिए 2 फ्लाइट, किराया 18 हजार रुपए तक - 30 दिसंबर को गोवा की सुबह की फ्लाइट में किराया 17444 रुपए - इसी दिन गोवा की शाम की फ्लाइट में किराया 17019 रुपए - जयपुर से मुम्बई के लिए रोज 13 फ्लाइट, किराया फिर भी ज्यादा - 29 दिसंबर को स्पाइसजेट की 2 फ्लाइट में किराया 8445 से 9051 रुपए - इंडिगो की 5 फ्लाइट्स में किराया 9023 से लेकर 11543 रुपए - एयर इंडिया एक्सप्रेस की 2 फ्लाइट में किराया 10831 से 11579 रुपए - एयर इंडिया की 4 फ्लाइट्स में किराया 11255 से लेकर 13958 रुपए - जयपुर से पुणे के लिए 3 फ्लाइट, इंडिगो में किराया 10857 रुपए - एयर इंडिया एक्सप्रेस में 14047, स्पाइसजेट में 14052 रुपए - जयपुर से जैसलमेर के लिए इंडिगो की एक फ्लाइट, किराया 9144 रुपए - जयपुर से उदयपुर के लिए इंडिगो की एक फ्लाइट, किराया 9039 रुपए - जयपुर से भुवनेश्वर के लिए एयर इंडिया एक्सप्रेस की एक फ्लाइट, किराया 12488 रुपए - जयपुर से इंदौर के लिए इंडिगो एयरलाइन की 3 फ्लाइट उपलब्ध - इंदौर के लिए किराया 7013 से लेकर 8798 रुपए तक मुम्बई की ट्रेनों में वेटिंग 100 के पार - हवाई किराया तो बढ़ा ही है, ट्रेनों में सबसे ज्यादा बुरे हाल हैं। क्रिसमस से नववर्ष तक ज्यादातर ट्रेनों में सीट उपलब्ध नहीं हैं। जयपुर से मां वैष्णो देवी के दर्शनार्थ जम्मूतवी जाने वाली ट्रेन में टिकट बुकिंग बंद हो चुकी है। वाराणसी और हरिद्वार की ट्रेनों में भी कमोबेश यही स्थिति है। जम्मूतवी(कटरा) के लिए 12413 गलता धाम पूजा एक्सप्रेस में टिकट बुकिंग नहीं - 29 से 31 दिसंबर तक स्लीपर, थर्ड एसी इकोनॉमी और थर्ड एसी में दिखा रहा रिग्रेट - सैकंड एसी में 27 वेटिंग, फर्स्ट एसी में भी रिग्रेट दिखा रहा - 14661 शालीमार मालानी में 29 से 2 जनवरी तक स्लीपर में बुकिंग नहीं - थर्ड एसी और फर्स्ट एसी में भी रिग्रेट, सैकंड एसी में 13 वेटिंग - वाराणसी के लिए दर्शनार्थियों की भीड़, एक ट्रेन, लम्बी वेटिंग - 14854 मरुधर में स्लीपर में रिग्रेट, थर्ड एसी इकोनॉमी में 38 वेटिंग - थर्ड एसी में 55 और सैकंड एसी में बुकिंग के बजाय रिग्रेट दिख रहा - 30 दिसंबर को हरिद्वार के लिए श्रद्धालुओं की भीड़, लेकिन नहीं मिलेगी सीट - एकमात्र ट्रेन 19031 योगा एक्सप्रेस में स्लीपर में रिग्रेट - थर्ड एसी इकोनॉमी, थर्ड एसी, सैकंड एसी सभी क्लास में रिग्रेट - फर्स्ट एसी में 30 दिसंबर को दिख रही 3 वेटिंग
0
comment0
Report
ASABHISHEK SHARMA1
Dec 20, 2025 09:38:54
Chittorgarh, Rajasthan:चित्तौड़गढ़ जिले के कपासन में स्वतंत्रता सेनानी व राजस्थान सरकार के पूर्व उप मंत्री स्वर्गीय भवानीशंकर नंदवाना की पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि कार्यक्रम आयोजित किया गया। विधायक अर्जुन लाल जीनगर के नेतृत्व में भाजपा पदाधिकारीयों और कार्यकर्ताओं ने नगर पालिका कार्यालय परिसर में लगी उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धासुमन अर्पित किए। इस अवसर पर नगर पालिका अध्यक्ष मंजू देवी सोनी, भाजपा नगर मंडल अध्यक्ष राज विजयवर्गीय सहित बड़ी संख्या में जनप्रतिनिधि व कार्यकर्ता मौजूद रहे। वक्ताओं ने स्व. नंदवाना के स्वतंत्रता संग्राम और जनसेवा में दिए योगदान को याद किया। पूर्व मंडल अध्यक्ष नंदकिशोर टेलर ने बताया कि उनकी प्रतिमा की स्थापना 3 जून 2019 को सांसद सीपी जोशी और विधायक अर्जुन लाल जीनगर के करकमलों से की गई थी।
0
comment0
Report
Dec 20, 2025 09:38:14
1
comment0
Report
KCKashiram Choudhary
Dec 20, 2025 09:38:09
Jaipur, Rajasthan:लोकेशन- जयपुर फीड- 2सी नववर्ष पर ट्रेन फुल, किराया आसमान में! नववर्ष मनाने के लिए घूमना जाना पड़ेगा महंगा गोवा के लिए हवाई किराए में सर्वाधिक बढ़ोतरी मुम्बई, जैसलमेर के लिए भी किराया ज्यादा नववर्ष से पूर्व ट्रेनें चल रही फुल, टिकट बुकिंग बंद जम्मूतवी, हरिद्वार, वाराणसी की ट्रेनों में सीट नहीं नववर्ष को लेकर बड़ी संख्या में शहरवासी घूमने जाने का प्लान बना रहे हैं। क्रिसमस के बाद से नववर्ष तक स्कूलों की छुट्टियां होने से पेरेंट्स बच्चों के साथ टूर प्लान कर रहे हैं। नववर्ष को देखते हुए हवाई किराए की दरें काफी अधिक हो गई हैं। वहीं ट्रेनों में भी सीट उपलब्ध नहीं हैं। ऐसे में यात्रियों के लिए परेशानी खड़ी हो गई है। यह रिपोर्ट देखिए- वीओ- 1 3 से 8 दिसंबर तक चले इंडिगो एयरलाइन के क्राइसिस के दौरान डीजीसीए ने निर्देश जारी किए थे कि एयरलाइंस मनमर्जी से हवाई किराया नहीं वसूल सकेंगी। दूरी और फ्लाइट ड्यूरेशन के लिहाज से हवाई किराए की अधिकतम दरें निर्धारित की गई थी। लेकिन महज 15 दिन बाद ही एयरलाइंस ने हवाई किराए की दरें बढ़ा दी हैं। नववर्ष पर जब यात्रियों की डिमांड अधिक है, तो एयरलाइंस ने भी किराए की दरें बढ़ा दी हैं। हालांकि पिछले सालों की तरह बहुत ज्यादा बढ़ोतरी तो नहीं की गई है, लेकिन कुछेक शहरों के लिए किराया अधिक लग रहा है। सर्वाधिक बढ़ोतरी जयपुर से गोवा रूट पर देखने को मिल रही है। गोवा के लिए जयपुर से 2 फ्लाइट संचालित होती हैं। दोनों ही फ्लाइट्स में किराया 17 से 18 हजार रुपए लग रहा है। इसी तरह जयपुर से जैसलमेर के लिए भी किराया अधिक लिया जा रहा है। वहीं मुम्बई, पुणे, उदयपुर, भुवनेश्वर, इंदौर आदि शहरों के लिए भी अधिक किराया वसूल किया जा रहा है। हालांकि जयपुर से धार्मिक शहरों जैसे कि वाराणसी, जम्मू के लिए सीधी फ्लाइट्स नहीं है, ऐसे में यात्रियों के पास इन शहरों के लिए केवल ट्रेन से यात्रा का विकल्प है। सार- जयपुर से गोवा के लिए 2 फ्लाइट, किराया 18 हजार रुपए तक ... जयपुर से मुम्बई के लिए रोज 13 फ्लाइट, किराया फिर भी ज्यादा ... - 29 दिसंबर को स्पाइसजेट की 2 फ्लाइट में किराया 8445 से 9051 रुपए - इंडिगो की 5 फ्लाइट्स में किराया 9023 से लेकर 11543 रुपए - एयर इंडिया एक्सप्रेस की 2 फ्लाइट में किराया 10831 से 11579 रुपए - एयर इंडिया की 4 फ्लाइट्स में किराया 11255 से लेकर 13958 रुपए जयपुर से पुणे के लिए 3 फ्लाइट, इंडिगो में किराया 10857 रुपए एयर इंडिया एक्सप्रेस में 14047, स्पाइसजेट में 14052 रुपए जयपुर से जैसलमेर के लिए इंडिगो की एक फ्लाइट, किराया 9144 रुपए जयपुर से उदयपुर के लिए इंडिगो की एक फ्लाइट, किराया 9039 रुपए जयपुर से भुवनेश्वर के लिए एयर इंडिया एक्सप्रेस की एक फ्लाइट, किराया 12488 रुपए जयपुर से इंदौर के लिए इंडिगो एयरलाइन की 3 फ्लाइट उपलब्ध इंदौर के लिए किराया 7013 से लेकर 8798 रुपए तक वीओ- 2 हवाई किराया तो बढ़ा ही है, ट्रेनों में सबसे ज्यादा बुरे हाल हैं। क्रिसमस से नववर्ष तक ज्यादातर ट्रेनों में सीट उपलब्ध नहीं हैं। मुम्बई के लिए भ्रमण पर जाने वाले पर्यटकों को 100 से ज्यादा वेटिंग दिख रही है। वहीं धार्मिक शहरों के लिए यात्रा करने जाने वालों के लिए भी सीट की बहुत ज्यादा मारामारी है। जयपुर से मां वैष्णो देवी के दर्शनार्थ जम्मूतवी जाने वाली ट्रेन में टिकट बुकिंग बंद हो चुकी है। वाराणसी और हरिद्वार की ट्रेनों में भी कमोबेश यही स्थिति है。 29 दिसंबर को मुम्बई के लिए ट्रेनों में बुरे हाल ... ट्रेन 12956 जयपुर बॉम्बे सुपर में 29 दिसंबर को चल रही लम्बी वेटिंग स्लीपर और सैकंड एसी में बुकिंग के बजाय रिग्रेट दिखा रहा 3 एसी में 105, फर्स्ट एसी में 16 वेटिंग आ रही ट्रेन 12980 जयपुर-बांद्रा टर्मिनस एक्सप्रेस में 29 दिसंबर को लम्बी वेटिंग स्लीपर और थर्ड एसी इकोनॉमी में टिकट बुकिंग बंद, रिग्रेट दिखा रहा थर्ड एसी में 110, सैकंड एसी में 53 और फर्स्ट एसी में 9 वेटिंग 12215 बांद्रा टर्मिनटस गरीब रथ में थर्ड एसी में 105 वेटिंग जम्मूतवी(कटरा) के लिए 12413 गलता धाम पूजा एक्सप्रेस में टिकट बुकिंग नहीं 29 से 31 दिसंबर तक स्लीपर, थर्ड एसी इकोनॉमी और थर्ड एसी में दिखा रहा रिग्रेट सैकंड एसी में 27 वेटिंग, फर्स्ट एसी में भी रिग्रेट दिखा रहा वाराणसी के लिए दर्शनार्थियों की भीड़, एक ट्रेन, लम्बी वेटिंग 14854 मरुधर में स्लीपर में रिग्रेट, थर्ड एसी इकोनॉमी में 38 वेटिंग थर्ड एसी में 55 और सैकंड एसी में बुकिंग के बजाय रिग्रेट दिख रहा 30 दिसंबर को हरिद्वार के लिए श्रद्धालुओं की भीड़, लेकिन नहीं मिलेगी सीट एकमात्र ट्रेन 19031 योगा एक्सप्रेस में स्लीपर में 4 जनवरी तक रिग्रेट थर्ड एसी इकोनॉमी, थर्ड एसी, सैकंड एसी सभी क्लास में रिग्रेट फर्स्ट एसी में 30 दिसंबर को दिख रही 3 वेटिंग Note: bylines and graphic captions removed.
0
comment0
Report
Dec 20, 2025 09:35:06
Chandausi, Uttar Pradesh:संभल जिले में मुस्लिम ग्राम प्रधान की लैंड जिहाद की साजिश का चौंकाने वाला मामला सामने आया है ... मुस्लिम ग्राम प्रधान सलीम ने बे औलाद विधवा हिंदू महिला की 12 बीघा जमीन हासिल करने के लिए विधवा महिला की मौत से डेढ़ महीने ही पहले मृत्यु प्रमाण पत्र जारी कराकर विधवा के रिश्तेदारों के मदद से विधवा की 12बीघा जमीन अपने नाम करा ली . फर्जीवाड़े के आरोप में FIR दर्ज होने के बाद आरोपी ग्राम प्रधान फरार है ..कोर्ट ने सलीम की गिरफ्तारी के लिए वारंट जारी किए है ...पुलिस फर्जीवाड़े के आरोपी ग्राम प्रधान सलीम की तलाश में जुटी है ..मृतक विधवा के भाइयों ने फरार चल रहे सलीम की गिरफ्तारी के लिए सी एम योगी से गुहार लगाई है ।
0
comment0
Report
Advertisement
Back to top